Shuru
Apke Nagar Ki App…
केंद्रीय मंत्री एवं कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी के आवास पर चूड़ा–दही सह मिलन समारोह का आयोजन
JANATA 1 NEWS
केंद्रीय मंत्री एवं कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी के आवास पर चूड़ा–दही सह मिलन समारोह का आयोजन
More news from झारखंड and nearby areas
- केंद्रीय मंत्री एवं कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी के आवास पर चूड़ा–दही सह मिलन समारोह का आयोजन1
- नवादा के महावर पहाड़ के कोलवा जंगल में शराब माफियाओं पर पुलिस का करारा प्रहार, पुलिस की सख्त कार्रवाई से अवैध धंधे में मचा हड़कंप नवादा : नवादा जिले रजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत महावर पहाड़ के कोलवा जंगल में अवैध शराब के विरुद्ध रजौली पुलिस ने बड़ी और प्रभावी कार्रवाई करते हुए शराब माफियाओं की कमर तोड़ दी। दुर्गम और जंगली इलाके में संचालित करीब आधा दर्जन अवैध महुआ शराब भट्टियों को पुलिस ने चिन्हित कर पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। इस दौरान लगभग 15 हजार लीटर महुआ घोल को मौके पर ही चौकीदारों और सशस्त्र बलों के सहयोग से विनष्ट किया गया। यह कार्रवाई न सिर्फ अवैध शराब के नेटवर्क पर सीधा प्रहार है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि रजौली पुलिस किसी भी परिस्थिति में कानून-व्यवस्था से समझौता करने के मूड में नहीं है। घने जंगल, पहाड़ी रास्ते और जोखिम भरे हालात के बावजूद पुलिस टीम ने साहस और सूझबूझ के साथ अभियान को अंजाम दिया, जिससे शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। जब इस संबंध में थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार से जानकारी लेने का प्रयास किया गया, तो सब इंस्पेक्टर सचिन कुमार ने बताया कि मौके से किसी प्रकार की कोई जप्ती नहीं की गई है। सभी भट्टियों, महुआ घोल और अवैध निर्माण को वहीं पर पूरी तरह विनष्ट कर दिया गया। किसी भी तरह का सामान थाना नहीं लाया गया, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि अवैध शराब का एक भी अंश बाजार तक न पहुंचे। थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार के नेतृत्व में रजौली पुलिस लगातार शराबबंदी कानून को प्रभावी ढंग से लागू कर रही है। उनकी सख्त कार्यशैली, स्पष्ट निर्देश और जमीनी स्तर पर निगरानी के कारण थाना क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबारियों पर लगातार दबाव बना हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे अभियान से न केवल समाज में सकारात्मक संदेश जाता है, बल्कि युवाओं को नशे से बचाने में भी मदद मिलती है। रजौली पुलिस की यह कार्रवाई यह साबित करती है कि शराबबंदी को लेकर प्रशासन पूरी तरह गंभीर है और आने वाले दिनों में भी ऐसे अभियान और तेज किए जाएंगे।1
- Post by Pato Devi makhari Sama pachrukhi1
- पटना स्थित शम्भु गर्ल्स होस्टल मे एक जहानाबाद की नवालिक लडकी के साथ गैंग रेप का मामला सामने आई है। पिङित लङकी के माता पिता न्याय का गोहार लगा रही हैं। इस घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया हैं। पिङित के परिजनो का मांग हैं, की सभी आरोपीयो को बीच रोड पर फासी दी जाए। तभी उसकी आत्मा को शांति मिलेगी।1
- Kuch to samjho na Bhai ki Bharat me nafrat Apni charam par hai1
- वायरल वीडियो1
- *चौपारण थाना क्षेत्र में अवैध अफीम की खेती का विनष्टीकरण, लगभग 40 एकड़ में लगी फसल नष्ट* दिनांक 16.01.2026 को प्राप्त सूचना के आधार पर चौपारण थाना अंतर्गत ग्राम सिलोदर में वन विभाग एवं चौपरण पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान लगभग 40 एकड़ में अवैध रूप से लगी अफीम की खेती को चिन्हित करते हुए मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया। *बरामदगी :* घटनास्थल से निम्नलिखित वस्तुएँ बरामद कर मौके पर ही नष्ट की गईं 1. 3 डिलीवरी पाइप अवैध रूप से अफीम की खेती करने वाले व्यक्तियों के नाम-पता का सत्यापन किया जा रहा है। दोषियों की पहचान के उपरान्त उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मामले को लेकर अग्रतर कार्रवाई जारी है। *संयुक्त अभियान में शामिल अधिकारी/कर्मी :* 1. श्री अजित कुमार बिमल sdpo बरही 2. श्री चंद्रशेखर पु0नि0 बरही अंचल 3. सरोज सिंह चौधरी थाना प्रभारी चौपरण 7. Si सुबिन्दर राम 8. SI सरवन कुमार पासवान 7. Asi बदल महतो एवं सशत्र बल 8. बनपाल सरवन कुमार अवैध मादक पदार्थों की खेती एवं तस्करी के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। *उल्लेखनीय है कि खेती से पहले चौपरण थाना अंतर्गत खेती से पूर्व जागरूकता अभियान चलाया गया था जिसके आलोक में आज दिनांक-16/01/26 को ग्राम अहरी में अफीम विनिष्टिकरण अभियान चलाया गया जिसमें यह पाया गया कि पूर्व में जिस स्थानों में अफीम की खेती की गई थी उसमें सरसो एवं मूंगफली की खेती की गई है । हज़ारीबाग पुलिस की लगातार जागरूकता अभियान एवं विनिष्टिकरण अभियान के फलस्वरूप अफीम की खेती में अंकुश पाया गया है । लगातार आगे भी अफीम की खेती की विनिष्टिकरण को लेकर अभियान जारी रहेगा* *पुलिस अधीक्षक,* *हज़ारीबाग*3
- आज का सबसे बड़ी घटना सामने निकलकर आ रही है कि गोबिंदपुर ब्रेव पथ लोधा गांव के बधार में में का किसान का दस बिगहा धान का फसल खलिहान में रखा था जो बिजली का तार खलिहान के बगल से गुजरा था तो शॉट सर्किट से आग लगने से खलिहान में लगा पुंज में आग लग गया और धान जलकर राख हो गया लेकिन बाद में दमकल की गाड़ी आया भी तो उस वक्त सब जलकर राख होगया था1