Shuru
Apke Nagar Ki App…
Samaj seva
More news from झारखंड and nearby areas
- भक्ति और उल्लास के बीच डंडई में मां सरस्वती को दी गई भावभीनी विदाई हेमंत कुमार की रिपोर्ट डंडई प्रखंड क्षेत्र में मां सरस्वती पूजा के दूसरे दिन शनिवार देर शाम 6: 00 बजे तक प्रतिमा विसर्जन श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। डंडई, जर्दे, करके, सोनेहारा, लवाही, रारो, जरही, झोतर, पचौर व तसरार सहित विभिन्न गांवों, स्कूलों और शिक्षण संस्थानों में स्थापित प्रतिमाओं का विधिवत विसर्जन किया गया। विसर्जन से पूर्व वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना और हवन कर मां को भोग अर्पित किया गया, इसके बाद प्रसाद वितरण हुआ। गाजे-बाजे व गीतों की धुन पर निकले जुलूस में छात्राएं और श्रद्धालु अबीर-गुलाल उड़ाते हुए शामिल हुए। जयकारों और भजनों के बीच श्रद्धालु प्रतिमाओं को लेकर तालाब व नदी पहुंचे, जहां विधिपूर्वक विसर्जन किया गया। कई स्थानों पर नम आंखों से मां सरस्वती को विदाई दी गई, जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में डूबा रहा।1
- सोनभद्र में निष्पक्ष पत्रकारिता को डराने-धमकाने का एक और निंदनीय प्रयास सामने आया है। हाल ही में एक ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल हुई है, जिसमें समग्र मानवाधिकार एसोसिएशन के जिला प्रभारी इस्तियाक अली अंसारी, मिर्ज़ापुर के पूर्व ब्लॉक उपाध्यक्ष नितेश उपाध्याय से बात करते हुए 'दैनिक अयोध्या टाइम्स' के ब्यूरो चीफ को सरेआम धमकी दे रहे हैं। ⚠️ रिकॉर्डिंग के कुछ अंश: • पत्रकार को "फर्जी" बताना और झूठे मामलों में फंसाने की साजिश। • "मार देने" और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी। • सच्चाई लिखने से रोकने के लिए मानसिक और शारीरिक दबाव बनाने की कोशिश। जब मानवाधिकारों की रक्षा का दावा करने वाले लोग ही कानून को अपने हाथ में लेने और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ (मीडिया) को कुचलने की बात करने लगें, तो समाज में न्याय की उम्मीद किससे की जाए? 📍 हम मांग करते हैं: 1. सोनभद्र पुलिस ( SP Sonbhadra ) इस मामले का तत्काल संज्ञान ले। 2. धमकी देने वाले दोषियों पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई हो। 3. पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए ताकि वे बिना डरे सच सामने ला सकें। #JournalismUnderAttack #JusticeForJournalist #SonbhadraPolice #UPPolice #DainikAyodhyaTimes #HumanRightsViolation #FreedomOfPress1
- Post by Ramashankar sharma1
- Post by @PappuKumar-ky6qb you tube my channel1
- सोनभद्र *सोनभद्र विंध्य की पहाड़ियाँ और सोनांचल की माटी प्रदेश की असली शान-रविंद्र जायसवाल* *कलेक्ट्रेट में उत्तर प्रदेश दिवस का भव्य आयोजन, प्रभारी मंत्री ने गिनाईं सोनभद्र की विशेषताएँ* *गरीबों को मिले आवास, दिव्यांगों को ट्राई-साइकिल और मत्स्य पालकों को मिलीं आइसकिट, आयुष्मान कार्ड, निराश्रित महिलाओं को पेंशन, पी0एम0 विश्वकर्मा योजनाओं के लाभार्थियों को टूलकिट, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को ऋण स्वीकृति प्रमाण-पत्र* *प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी उपलब्धियों पर आधार तीन दिवसीय प्रदर्शनी का मा0 प्रभारी मंत्री जी ने फीता काटकर किये शुभारंभ* *प्रदर्शनी के माध्यम से जनमानस प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से होंगें रूबरू* *करमा नृत्य, शैला नृत्य व देशभक्ति गीतों की, की गयी सुन्दर प्रस्तुति* जनपद सोनभद्र के कलेक्ट्रेट परिसर में आज उत्तर प्रदेश दिवस को गरिमामयी व भव्य तरीके से मनाया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और जनपद के प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने सोनभद्र की प्राकृतिक सुंदरता और इसके भौगोलिक महत्व को रेखांकित करते हुए इसे प्रदेश का सबसे अनमोल जिला बताया। विंध्य पर्वत और गंगा का सानिध्य हमारी पहचान है, जनसभा को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि हमें गर्व के साथ कहना चाहिए कि हम सोनभद्र के निवासी हैं। राष्ट्रगान का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, विंध्य हिमाचल यमुना गंगा... यानी देश की गाथा में विंध्य का नाम स्वर्ण अक्षरों में है। जहाँ विंध्य पर्वत की चोटियाँ हों और माँ गंगा का आशीर्वाद हो, वह हमारा सोनभद्र है। उन्होंने आगे कहा कि उत्तराखंड के अलग होने के बाद भी उत्तर प्रदेश के पास जो पर्वतीय वैभव बचा है, वह सोनभद्र और मिर्जापुर की पहचान है, यह सोनांचल जिला उत्तर प्रदेश की शान है। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाअेां से लाभार्थियों के जीवन स्तर में व्यापक सुधार हो रहा है, उन्होंने कहा कि बेटियों के जन्म होने पर कन्या सुमंगला योजना से लाभान्वित किया जाता है, उसके बाद शिक्षा ग्रहण करने के दौरान उन्हें छात्रवृत्ति की सुविधा उपलब्ध होती है, उसके बाद प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के माध्यम से विवाह भी कराया जाता है, जिसमें प्रति जोड़ों पर 1 लाख रूपये सरकार द्वारा उपलब्ध कराये जाते हैं, उन्होंने कहा कि प्राईवेट नौकरियों के माध्यम से 2 करोड़ नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराये गये हैं और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजनान्तर्गत युवाओं को रोजगार से जोड़ने हेतु 5 लाख रूपये तक ऋण सुविधा सब्सिडी के साथ उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आवास, प्रधानमंत्री आवास, निराश्रित महिला पेंशन योजना के माध्यम से लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत देश विश्व के पटल पर चैथे अर्थव्यवस्था बन गया है, उन्होंने कहा कि लोकल फाॅर वोकल को बढ़ावा देने के लिए आज यहां पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाये गये हैं, उन्होंने कहा कि अर्जून के पेड़ पर किट के माध्यम से रेशम के टसर बनाने का कार्य जनपद सोनभद्र में किया जा रहा है, रेशम के टसर का प्रयोग यदि सेल्फ के रूप में हुआ तो, जनपद सोनभद्र में रेशम के माध्यम से भी लोगों को आय में बेहतर वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि आकांक्षीय जनपदों की जो देश में श्रेणी बनी है, जिसमें 112 जनपद सम्मिलित है, उसमें से जनपद सोनभद्र विकास के मामले में जनपद सोनभद्र देश में चैथे स्थान पर है, शीघ्र ही यह जनपद आकांशीय जनपदों की श्रेणी से बाहर होगा। इस जनपद में इन्वेस्टर्स द्वारा भारी संख्या में इन्वेस्ट कर उद्योग लगाकर लोगों को रोजगार से जोड़ने का भी कार्य किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर मा0 प्रभारी मंत्री जी ने प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियों पर आधारित कलेक्ट्रेट परिसर में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किये, इस दौरान मा0 प्रभारी मंत्री जी ने कहा कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से जनमानस प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस दौरान जनपद के स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा करमा नृत्य, शैला नृत्य व देशभक्ति गीतों की सुन्दर प्रस्तुति की गयी। स्थापना दिवस के अवसर पर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का पिटारा खुला, मा0 प्रभारी मंत्री, मा0 विधायक सदर श्री भूपेश चैबे, मा0 विधायक घोरावल डाॅ0 अनिल कुमार मौर्या ने मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को उनके घरों की चाबियाँ सौंपी। ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक सशक्तिकरण के लिए चेक प्रदान किए। दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु ट्राई-साइकिल का वितरण किया। मत्स्य विभाग की ओर से मछुआरों को आइस-किट युक्त मोटरसाइकिलें दीं, ताकि वे अपने उत्पाद को सुरक्षित बाजार तक पहुँचा सकें। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नंदलाल गुप्ता, पूर्व सांसद राम सकल ने भी अपने विचार रखें। इस दौरान मा0 प्रभारी मंत्री जी ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का निरीक्षण किये तथा विभिन्न उत्पादों की खरीद भी किये और बनाये गये विभिन्न व्यंजनों का स्वाद भी चखें। इस अवसर पर जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह, पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा और मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद, सदर ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत, भाजपा जिला प्रभारी अनिल सिंह सहित भारी संख्या में ग्रामीण व लाभार्थी उपस्थित रहे।3
- यह सच है गुंडो की सरकार थी गुंडे या तो मंत्री थे या गुंडे के पाटीदार मंत्री थे अब जमाना चला गया है जनता ने ऊब करके निकाल दिया था भाजपा को ला दिया। माघ मेले में संतों पर हुए निंदनीय कर को लेकर राज्य मंत्री ने कहा कि सब आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का कमाल है। योय रामायण काल में भी एक व्यक्ति गेरुआ वस्त्र पहनकर के हनुमान जी गुमराह किया था जब हनुमान जी जड़ी बूटी लाने जा रहे थे तो उन्हें गेरुआ वस्त्र पहनकर गुमराह किया था ऐसा ही कुछ लोग हैं जो पहने हैं तो गेरुआ लेकिन गुमराह कर रहे हैं1
- उड़ीसा मैं सांसद चंद्रशेखर के काफिले पर फिर हमला बाल बाल बचे हैं1
- कर्पूरी मैदान में गूंजा जननायक का नाम, श्रद्धा से मनी 102वीं जयंती Hemant Kumar ki report हुसैनाबाद अनुमंडल कार्यालय स्थित कर्पूरी मैदान में शनिवार सुबह 11 बजे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय नाई महासभा, हुसैनाबाद इकाई द्वारा किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे। सामाजिक न्याय के मसीहा थे कर्पूरी ठाकुर : विधायक संजय सिंह यादव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर शोषित, पीड़ित, दलित एवं पिछड़े वर्गों के सच्चे मसीहा थे। सादगी, ईमानदारी और सामाजिक न्याय उनके जीवन के मूल मंत्र रहे। आरक्षण नीति लागू कर उन्होंने वंचित वर्गों को शिक्षा और रोजगार की मुख्यधारा से जोड़ने का ऐतिहासिक कार्य किया। विशिष्ट अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी गौरांग महतो ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर द्वारा रखी गई सामाजिक न्याय की नींव आज भी लोकतंत्र को दिशा दे रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय नाई महासभा हुसैनाबाद के सचिव संतोष ठाकुर ने की। इस मौके पर नगर प्रशासक शशि शेखर सुमन, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष शशि कुमार, महासभा अध्यक्ष कृष्णा ठाकुर सहित कई समाजसेवी एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।1
- चेहरा बेनकाब! सोनभद्र: क्या अब गुंडे तय करेंगे कि पत्रकार शहर में रहेगा या नहीं? खुद को समग्र मानव अधिकार एसोसिएशन का 'पूर्वांचल अध्यक्ष' बताने वाले व्यक्ति की गुंडागर्दी और गीदड़ भभकी अब जगजाहिर हो चुकी है। दैनिक अयोध्या टाइम्स के ब्यूरो चीफ अमान खान को फोन पर धमकाकर अपनी औकात दिखाने वाले इस स्वयंभू नेता को शायद ये गलतफहमी हो गई है कि वह कानून से ऊपर है। सत्ता और पद का नशा या भ्रष्टाचार का डर? • RTI का डर: जब संगठन के भीतर के काले कारनामों पर सवाल उठा, तो अध्यक्ष महोदय की जमीन खिसक गई। • खुली धमकी: ऑडियो में जिस तरह की सड़क छाप भाषा का इस्तेमाल किया गया है, क्या यही एक 'मानवाधिकार' संगठन के संस्कार हैं? • पत्रकारिता पर हमला: शहर छोड़ने और काम न करने देने की धमकी देना तुम्हारी हताशा को दर्शाता है। कान खोलकर सुन लो पूर्वांचल अध्यक्ष महोदय! तुम्हारी ये खोखली धमकियां अमान खान या दैनिक अयोध्या टाइम्स की कलम को नहीं रोक पाएंगी। तुम जैसे लोग 'मानवाधिकार' शब्द पर एक कलंक हो। अगर तुम्हारे अंदर इतनी ही हिम्मत है, तो RTI का जवाब तथ्यों से दो, धमकियों से नहीं। दैनिक अयोध्या टाइम्स इस मामले को लेकर न केवल कानूनी लड़ाई लड़ेगा, बल्कि तुम्हारे संगठन के हर उस काले पन्ने को पलटेगा जिसे तुम छिपाना चाहते हो। प्रशासन सो रहा है क्या? हम UP Police और MYogiAdityanath SP Sonbhadra जिला सूचना विभाग सोनभद्र Anti Corruption Organisation Uttar Pradesh से मांग करते हैं कि इस 'फर्जी रक्षक' के खिलाफ तत्काल FIR दर्ज हो। एक पत्रकार को जान से मारने और धमकाने की जुर्रत करने वाले सलाखों के पीछे होने चाहिए। कलम की धार, तुम्हारी धमकियों से कहीं ज्यादा तेज है! #PressFreedom #SonbhadraNews #Exposed #Corruption #HumanRightsFraud #DainikAyodhyaTimes #PoliceAction #JusticeForJournalists1