Shuru
Apke Nagar Ki App…
केंद्रीय एजेंसियों का थांवला में डेरा, थांवला थाने में आरोपी सुलेमान से पूछताछ नागौर/रियांबड़ी,,केंद्रीय एजेंसियों का थांवला में डेरा, थांवला थाने में आरोपी सुलेमान से पूछताछ के बाद आरोपी को डेगाना ले जाया जा रहा है , थोड़ी देर पहले आरोपी सुलेमान का अजमेर से लाया गया था थांवला पुलिस थाने में, आरोपी 3 दिन रहा था अस्पताल में भर्ती, आरोपी के 45 बीघा खेत में बने फार्महाउस में पुलिस ने की थी कार्रवाई, 10 हजार किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद, आरोपी पिछले 12 साल से कर रहा था अवैध विस्फोटक का काम ।
प्रदीप कुमार डागा
केंद्रीय एजेंसियों का थांवला में डेरा, थांवला थाने में आरोपी सुलेमान से पूछताछ नागौर/रियांबड़ी,,केंद्रीय एजेंसियों का थांवला में डेरा, थांवला थाने में आरोपी सुलेमान से पूछताछ के बाद आरोपी को डेगाना ले जाया जा रहा है , थोड़ी देर पहले आरोपी सुलेमान का अजमेर से लाया गया था थांवला पुलिस थाने में, आरोपी 3 दिन रहा था अस्पताल में भर्ती, आरोपी के 45 बीघा खेत में बने फार्महाउस में पुलिस ने की थी कार्रवाई, 10 हजार किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद, आरोपी पिछले 12 साल से कर रहा था अवैध विस्फोटक का काम ।
More news from राजस्थान and nearby areas
- नागौर/ थांवला,,नाबालिग बालिका को सरहद कनोई, सम जैसलमेर से किया दस्तयाब। उक्त बालिका को दस्तयाब करने हेतु पूर्व में इस कार्यालय द्वारा 5000/- रूपये का ईनाम घोषित था। दिनांक 24.08.2025 की रात्रि में बालिका अपने घरवालों को बिना बताये घर से कहीं चली गई थी। पुलिस टीम द्वारा जैसलमेर, जोधपुर, पाली के अतिरिक्त पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, गुजरात आदि अलग-अलग स्थानों पर तलाश की गई।1
- एस ए आर को लेकर प्रहलाद गुर्जर ने तीखा हमला बोला मास्टर साहब छोटे भाई साहब हरि कृष्ण बाला पर और कहा कि संसदीय कार्यालय में अधिकारियों को बिठाकर कटवा रहे हैं। नाम यह कलेक्टर के सामने उन्होंने आरोप लगाया। प्रहलाद गुंजल ने अखबार वालों की बेइज्जती की। तब रमेश गांधी ने उन पर तीखा प्रश्न दाग और कहा कि उन पत्रकारों के अखबारों के नाम बताओ वह तो भाग गए। कलेक्टर पीयूष सांवरिया ने हमसे चर्चा करते हुए कहा। कि कोई धधलीग नहीं हुई है।SiR में सब निष्पक्षता से हुआ है.। स्वयं मीडिया के सामने प्रहलाद गुंजल ने यह स्वीकार किया है । उन्होंने अपनी आमसभा में स्पीकर ओम बिरला पर भी तीखा हमला वोला और कहा कि हवाई जहाज कागज का पिछले कई वर्षों से उड़ा था। अब देखना यह है कि 2029 तक हवाई जहाज ओरिजनल उड़ पाएगा या नहीं।1
- NH-48 पर शाहपुरा ब्रिज का निर्माण कार्य में समय बाकी,में अब सड़क बनने की प्रक्रिया भी शुरू 1 फरवरी या 10 फरवरी को देखते है,निर्माणाधीन कंपनी की ओर से जयपुर-दिल्ली लेन पर प्राइम कोट का कार्य शुरू कब होगा, प्राइम कोट सड़क निर्माण की अहम प्रक्रिया मानी जाती है, जिसके बाद डामरीकरण किया जाता1
- मेड़ता सिटी, नागौर | 27 जनवरी 2026 मेड़ता सिटी में मंगलवार को किसानों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद व्यवस्था में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया। दोपहर करीब 2 बजे बड़ी संख्या में किसान शहर पहुंचे और समर्थन मूल्य खरीद केंद्र पर नारेबाजी कर विरोध जताया।1
- shree Ganganagar se karj mukti abhiyan devkaran nayak1
- बीकानेर में साइबर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां दो महिलाओं को डिजिटल अरेस्ट कर 48 लाख रुपए की ठगी की गई है। ठगों ने खुद को एनआईए अधिकारी बताकर महिलाओं को डराया और उनके बैंक खातों से पैसे ट्रांसफर करवा लिए। पीड़ित महिलाओं में से एक कांता शर्मा ने बताया कि उन्हें 21, 22 और 23 जनवरी को अलग-अलग मोबाइल नंबरों से कॉल आए थे। ठगों ने उन्हें बताया कि उनके खिलाफ एक गंभीर मामला दर्ज है और उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। ठगों ने महिलाओं को वीडियो कॉल पर एक फर्जी ऑफिस दिखाया, जिसमें एनआईए का लोगो लगा था और कुछ लोग अधिकारी बनकर खड़े थे। ठगों ने महिलाओं से 40 लाख रुपए की मांग की और कहा कि अगर वे पैसे नहीं देते हैं, तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। डर के कारण महिलाओं ने अपने बैंक खातों से 48 लाख रुपए ट्रांसफर करवा दिए ¹ ² ³। साइबर थाना प्रभारी रमेश सर्वटा ने बताया कि इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अनजाने कॉल या डिजिटल अरेस्ट के नाम पर डरें नहीं और तुरंत साइबर थाने को सूचना दें। एक अन्य मामले में, 2024 में तिलकनगर के अजीत कुमार शर्मा के परिवार को भी डिजिटल अरेस्ट कर 1,65,000 रुपए ठग लिए गए थे। शर्मा परिवार ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई, लेकिन उन्हें पैसे वापस नहीं मिले1
- आचार्य राजेन्द्र जोशी के द्वारा कोलायत में महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानेश्वर पुरी से कि गयी बात और कोलायत के बारे में बताया गया l1
- नागौर/रियांबड़ी,,केंद्रीय एजेंसियों का थांवला में डेरा, थांवला थाने में आरोपी सुलेमान से पूछताछ के बाद आरोपी को डेगाना ले जाया जा रहा है , थोड़ी देर पहले आरोपी सुलेमान का अजमेर से लाया गया था थांवला पुलिस थाने में, आरोपी 3 दिन रहा था अस्पताल में भर्ती, आरोपी के 45 बीघा खेत में बने फार्महाउस में पुलिस ने की थी कार्रवाई, 10 हजार किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद, आरोपी पिछले 12 साल से कर रहा था अवैध विस्फोटक का काम ।2