Shuru
Apke Nagar Ki App…
Ilaaj karvane ke liye gaye the Ilaaj Nahin Ho Paya 12:00 baje se 4:00 baj gaye aarogya Swasthya Kendra Rai
Puspraj sahu
Ilaaj karvane ke liye gaye the Ilaaj Nahin Ho Paya 12:00 baje se 4:00 baj gaye aarogya Swasthya Kendra Rai
- Puspraj sahuDindori, Madhya Pradesh😍on 31 August
More news from Madhya Pradesh and nearby areas
- जब सरकार सोती रही, तब ग्रामीणों ने पुल बना लिया मवई क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांग पर मध्य प्रदेश सरकार ने सिर्फ़ चुप्पी साधे रखी। नतीजा यह हुआ कि जनहित में ग्रामीणों को खुद ही अस्थाई पुल बनाना पड़ा। यह विकास नहीं, सरकार की विफलता की तस्वीर है। अगर समय रहते स्थायी पुल बनता, तो आज लोग जान जोखिम में डालकर अस्थाई पुल से गुजरने को मजबूर नहीं होते। टीवी पर चल रही यह खबर मध्य प्रदेश सरकार से सीधा सवाल है — आख़िर मवई की उपेक्षा क्यों? जनहित में सच्चाई दिखाने वाली बेहद ज़रूरी रिपोर्ट — विजय भाई हैशटैग #सरकारफेल #ग्रामीणोंनेबनायापुल #मध्यप्रदेशसरकार #मवईकीउपेक्षा #विकासनहींमजबूरी #टीवीपरसच #जनहितकीआवाज़1
- डीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 2 का भव्य शुभारंभ,फिजिकल कॉलेज ग्राउंड पेंड्रा में आयोजित हुआ,कलेक्टर की बॉल पर एसपी हुए क्लीन बोल्ड।।1
- ग्राम टेढ़ी में आदिवासी समाज के साथ जातिगत अपमान का आरोप, गांव छोड़ने की चेतावनी कटनी। ग्राम टेढ़ी में एक महिला द्वारा आदिवासी समाज के सदस्यों के साथ कथित रूप से जातिगत अपमान और अभद्र गालियां देने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित पक्ष के अनुसार, फूलाबाई नामक महिला द्वारा लगातार आदिवासी समाज को अपमानित किया जा रहा है, जिससे समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है। आदिवासी समाज के वरिष्ठ सदस्य प्रहलाद सिंह ठाकुर ने प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष विरोध दर्ज कराते हुए बताया कि उक्त महिला द्वारा उनकी जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है। इसी भूमि विवाद को लेकर शुक्रवार को पटवारी ग्राम टेढ़ी पहुंचे थे और नपाई की प्रक्रिया चल रही थी। उसी दौरान संबंधित महिला मौके पर पहुंची और आदिवासी समाज के लोगों के साथ जातिगत शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज की। प्रहलाद सिंह ठाकुर ने कहा कि इस तरह की घटनाओं से आदिवासी समाज स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहा है और हालात ऐसे बन गए हैं कि उन्हें गांव छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस मामले में शीघ्र उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो वे इसकी शिकायत आदिवासी कल्याण बोर्ड, दिल्ली तक करेंगे। आदिवासी समाज ने प्रशासन से मांग की है कि दोषी महिला के विरुद्ध अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाए और पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए।1
- 🟥 Jabalpur Monu Murder Case: मोनू हत्याकांड का खुलासा: बेटे को बचाने पिता ने दी जान 》 📍 जबलपुर | संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा 📰 Sach Tak Patrika News 》 जबलपुर में सामने आए मोनू चक्रवर्ती हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस सनसनीखेज मामले में गढ़ा थाना पुलिस ने 2 नाबालिग सहित कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने मोनू चक्रवर्ती के सीने पर चार बार चाकू से वार कर उनकी निर्मम हत्या कर दी थी। --- 🔴 क्या है पूरा मामला? मृतक मोनू चक्रवर्ती, गोरखपुर क्षेत्र के निवासी थे और जबलपुर के शक्ति नगर चौपाटी में चाइनीज़ फूड का ठेला लगाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। मदद के लिए उनका बेटा नितिन भी कई बार उनके साथ ठेले पर मौजूद रहता था। 》 📅 7 दिसंबर की रात करीब 11:30 बजे, मोनू अपने बेटे के साथ ठेले पर काम कर रहे थे। इसी दौरान अमन चक्रवर्ती, अपने साथी रोहित झरिया और तीन अन्य युवकों के साथ वहां पहुंचा और पुराने विवाद को लेकर गाली-गलौज शुरू कर दी। --- ⚠️ बेटे को बचाने में गई पिता की जान जब आरोपियों ने नितिन से झगड़ा शुरू किया तो मोनू चक्रवर्ती बेटे को बचाने के लिए लाठी लेकर बीच-बचाव करने पहुंचे। इसी दौरान पांचों आरोपियों ने उन्हें घेर लिया। 》 👉 मुख्य आरोपी अमन चक्रवर्ती ने नितिन के सामने ही मोनू के सीने में ताबड़तोड़ चार चाकू के वार कर दिए। गंभीर रूप से घायल मोनू की मौके पर ही मौत हो गई। --- 🧩 पुलिस को गुमराह करने की साजिश 》 हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। भागते समय अमन ने अपने ही साथी रोहित झरिया को भी चाकू मारकर घायल कर दिया और उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचने को कहा। 》 👉 पुलिस पूछताछ में रोहित ने शुरुआत में दावा किया कि उसे मोनू के बेटे नितिन और उसके साथी ने घायल किया है। 》 🔍 जांच में बड़ा खुलासा हुआ कि यह सब पुलिस को गुमराह करने और काउंटर केस दर्ज कराने की साजिश थी, ताकि बाद में कोर्ट में समझौते का रास्ता बनाया जा सके। --- 👮♂️ पुलिस की कार्रवाई गढ़ा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी अमन चक्रवर्ती, रोहित झरिया, आकाश रजक सहित अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 》 ✔ अमन चक्रवर्ती आदतन बदमाश है, जिसके खिलाफ गढ़ा सहित अन्य थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। ✔ रोहित झरिया के खिलाफ हत्या के प्रयास का अलग मामला भी दर्ज किया गया है। 》 🚨 शुक्रवार को पुलिस ने आरोपियों को वारदात स्थल पर ले जाकर जुलूस भी निकाला। --- ❓ उठते सवाल 1️⃣ इस घटना ने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं — 》 2️⃣ क्या मामूली विवाद इतना बड़ा अपराध बन सकता है? 》 3️⃣ क्या अपराधियों में कानून का डर खत्म हो चुका है? 》 4️⃣ क्या मेहनतकश और आम नागरिक अब सुरक्षित नहीं? --- 🕯️ परिवार में मातम मोनू चक्रवर्ती की हत्या से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बेटे नितिन ने अपनी आंखों के सामने पिता को खो दिया। इलाके में घटना को लेकर आक्रोश और शोक का माहौल बना हुआ है। --- 📡 Sach Tak Patrika News “हमारी सबसे बड़ी ताकत — सच ही हमारी ताकत है।” 》 📍 रिपोर्ट: दीपक विश्वकर्मा 📰 Sach Tak Patrika News, जबलपुर,1
- खुद को शेर समझने वाला चूहे की तरह डर कर माफी मांगने लगा।1
- गणित की दुनिया में 0 से अनंत तक की यात्रा कभी समाप्त नहीं होती। हर संख्या के बाद एक और बड़ी संख्या मौजूद होती है। यही कारण है कि गणित में “आख़िरी नंबर” जैसा कोई सिद्धांत नहीं है। संख्या रेखा सकारात्मक और नकारात्मक दोनों दिशाओं में अनंत तक फैली होती है। यह अवधारणा हमें सिखाती है कि संख्याएँ बिना किसी सीमा के बढ़ती और घटती रह सकती हैं। #Infinity #MindBlowingFacts #MathFacts #DidYouKnow #KnowledgeReels #ExploreMore1
- Bhau Dada khanwar tahsil lanji jila Balaghat10
- *मवई ब्लॉक की 52 पंचायत—एक भी जगह सुचारू नल-जल व्यवस्था नही* *एक किलोमीटर दूर झिरिया से पानी लाने मजबूर ग्रामीण—बारिश में पानी पूरी तरह गंदा #pro #मंडला #facebookreel #mandala #FacebookPage #news PRO Jansampark Mandla1