Shuru
Apke Nagar Ki App…
चित्रकूट में 13 साल के बच्चे का अपहरण कर उसकी हत्या करने वाले दूसरे आरोपी को भी यूपी पुलिस ने किया छलनी,
MAKKI TV NEWS
चित्रकूट में 13 साल के बच्चे का अपहरण कर उसकी हत्या करने वाले दूसरे आरोपी को भी यूपी पुलिस ने किया छलनी,
More news from Chitrakoot and nearby areas
- चित्रकूट में 13 साल के बच्चे का अपहरण कर उसकी हत्या करने वाले दूसरे आरोपी को भी यूपी पुलिस ने किया छलनी,1
- #santrampaljimahraj1
- चित्रकूट एसओजी एवं थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कस्बा बरगढ़ में व्यापारी के बेटे का अपहरण करने, फिरौती की मांग के बाद हत्या कारित करने वाले 02 आरोपी अभियुक्तों में से एक को पुलिस मुठभेड़ में किया ढेर व एक घायल♦️।*1
- हां, मैं हूं भाजपा का एक छोटा-सा कार्यकर्ता। मैं ज़रूरत पड़ने पर ही दिखाई देती हूं। जब कमल को मेरी आवश्यकता होती है, तो मैं भीड़ से निकलकर सामने आ जाती हूं। और काम पूरा होते ही फिर उसी भीड़ में खो जाती हूं। कमल खिलता है तो मेरा मन खिल उठता है, कमल मुरझाता है तो दिल उदास हो जाता है। मुझे नहीं पता प्रत्याशी कौन है, मैं सिर्फ कमल को खिलते देखना चाहती हूं। क्योंकि मुझे भरोसा है। जब कमल खिलता है, तब देश, सुरक्षित हाथों में होता है। निस्वार्थ भाव से कमल खिलाने में जुटी रहती हूं। मैं न जीतने वाले प्रत्याशी का नाम चाहती हूं, न अपनी सूरत दिखाना। बस यही चाहती हूं कि कमल खिलता रहे। और इसी संकल्प के साथ तन-मन से लगी रहती हूं। हां, मैं हूं भाजपा का एक कार्यकर्ता। मेरी निष्ठा बार-बार मुझे कमल की ओर ले जाती है, क्योंकि मुझे पता है। कमल की असली ताकत मैं ही हूं। इसीलिए मैं 24 घंटे भाजपा के लिए समर्पित रहती हूं। हां, मैं हूं भाजपा का एक #असामान्य कार्यकर्ता। 🙏1
- सतना न्यायालय परिसर में अड़ीबाजी कर गुंडा टैक्स मांगने वाले सात आरोपी गिरफ्तार। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सतना श्री हंसराज सिंह के निर्देशन,श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिवेश सिंह बघेल एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री डी.पी. सिंह चौहान के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक योगेन्द्र सिंह परिहार के नेतृत्व में की गई कार्यवाही – *विवरण –* थाना सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली कि न्यायालय परिसर में गुंडागर्दी कर मारपीट कर गुंडा टैक्स वसूली करने वाले आरोपी गण आपस में मारपीट कर रहे हैं जिस पर पुलिस द्वारा गंभीरता दिखाते हुए थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा तत्काल न्यायालय परिसर में पहुंचकर मारपीट करने वाले आरोपी गण मन्नू उर्फ मृगेंद्र सिंह, साहिल सिंह उर्फ किशु , नारायण सिंह,आदित्य मिश्रा , विपुल द्विवेदी उर्फ तुषार,देव पटरिया, कान्हा उर्फ आर्यन कुशवाहा को मौके से अभिरक्षा में लिया गया थाना सिविल लाइन में धारा 119 (१) व अन्य धारा का कायम कर पुलिस अभीरक्षा में लिया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है *गिरफ्तार शुदा आरोपी* – 1. मन्नू उर्फ मृगेंद्र1
- इस वीडियो में ब्रह्मांड की विशालता को ऐसे दिखाया गया है कि इंसान की मौजूदगी एक बिंदु से भी छोटी महसूस होती है। पृथ्वी, आकाशगंगा और अनंत अंतरिक्ष के सामने मानव जीवन कितना क्षणिक है, यह दृश्य साफ़ करता है। यह वीडियो सिर्फ़ विज्ञान नहीं, बल्कि इंसान को उसकी वास्तविक हैसियत का एहसास भी कराता है। #Universe #Cosmos #HumanExistence #RealityCheck #SpaceFacts #Astronomy #ScienceReels #ViralVideo #MindBlowing #Explore #Perspective1
- बेटे की गलती ने ली पिता की जान | मध्यप्रदेश के सतना में बेटे की ड्रिंक एंड ड्राइव की कार्रवाई की खबर सुनकर एक शिक्षक पिता को हार्ट अटैक आ गया, जिससे उनकी मौत हो गई। मृतक रामप्रसाद वर्मा अमिलिया प्राथमिक शाला में शिक्षक थे और बीएलओ की जिम्मेदारी भी निभा रहे थे।1
- #santrampaljimahraj1