Shuru
Apke Nagar Ki App…
*मुख्यमंत्री को आगमन को लेकर डीएम एवं एसपी ने लिया सुरक्षा का जाएगा* शिवहर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 19 जनवरी को शिवहर में आगमन को लेकर जिला पदाधिकारी प्रतिभा रानी,एवं पुलिस अधीक्षक सुभाक मिश्रा, के द्वारा मुख्यमंत्री के प्रस्तावित समृद्धि यात्रा कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से सभी बिन्दुओं का गहन अवलोकन किया गया एवं पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा -निर्देश दिए।मुख्यमंत्री शिवहर में कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे, साथ ही एक जनसभा को भी संबोधित भी करेंगे
News Bagmati Live 24,Arun kumar Sah
*मुख्यमंत्री को आगमन को लेकर डीएम एवं एसपी ने लिया सुरक्षा का जाएगा* शिवहर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 19 जनवरी को शिवहर में आगमन को लेकर जिला पदाधिकारी प्रतिभा रानी,एवं पुलिस अधीक्षक सुभाक मिश्रा, के द्वारा मुख्यमंत्री के प्रस्तावित समृद्धि यात्रा कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से सभी बिन्दुओं का गहन अवलोकन किया गया एवं पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा -निर्देश दिए।मुख्यमंत्री शिवहर में कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे, साथ ही एक जनसभा को भी संबोधित भी करेंगे
More news from बिहार and nearby areas
- शिक्षक ने जिस सांप को पकड़ा उसी ने काटा हुआ मौत,शिक्षक नवल किशोर सिंह,बराही जगदीश1
- Post by UTKARSH KUMAR1
- भाजपा के नेता मरगेली का1
- सड़क हादसा में बेलसंड के युवक की मौ/त, शिवहर के तरियानी छपरा की हैं घटना #RoadAccident #accident #bikers #roadaccidentnews #police #news #sheoharjila #SheoharNews #road #Sheohar #tariyani #chapra #fb #live4bihar #news #trendingvideo #belsand #belsand_vidhansabha #belsand_sitamarhi #belsandlocal #belsandtrend #belsandviral #dead #belsandvideo #BelsandNews #trend #bikeride #sitamarhi #trendingnow #belsandvidhansabha #viralpost1
- *सिरहा से मठिया होते पकड़ी दयाल जाने वाली सड़क महावीर प्रसाद कुशवाहा के नीजी जमीन में होने को लेकर,अनुमंडल दंडाधिकारी के न्यायालय में प्रक्रियाधीन, सड़क निर्माण अभिकर्ता के द्वारा कराई जा रहे कार्य पर जेई राम बिहारी कुमार ने मापी होने तक लगाई रोक।* *--महावीर प्रसाद ने अनुमंडल दंडाधिकारी पकड़ीदयाल के न्यायालय में दिये गए आवेदन पत्र में स्पष्ट रूप से सड़क की जमीन को अपना निजी जमीन में निर्माण कराए जाने की बात को दर्शाते हुए सड़क की हो रहे कार्य को रोकने की की गई है अनुरोध।* *--महावीर प्रसाद एवं डॉ रतन कुमार सिंह कुशवाहा ने कहा कि हम लोगों पर पूर्व में हत्या का मुकदमा दर्ज था जिसके वजह से हम लोग को गांव छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा उसी क्रम में सत्ता के कुर्सी धारी के द्वारा सत्ता का दुरुयोग करते हुए हमारे निजी जमीन होते हुए सोलिंग करवा दी गई है।* (रवि कुमार भार्गव संपादक दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार) सिरहाकोठी 14 जनवरी 2026 सिरहाकोठी:-सिरहा पंचायत के निवासी महावीर प्रसाद पिता स्वर्गीय बादल महतो ग्राम पोस्ट सिरहा प्रखंड+अंचल पकड़ीदयाल, जिला पूर्वीचंपारण का स्थाई निवासी ने दिनांक 17 दिसंबर 2025 को अंचल अधिकारी महोदय पकड़ीदयाल के नाम आवेदन देते हुए अपने आवेदन में दर्शाया है कि सिरहा शिव बालक सहनी के घर से पकरी दयाल ब्लॉक तक ठेकेदार के द्वारा रोड बनवाया जा रहा है, जिसमें मेरा जमीन है। जिसका खाता नंबर 49 खेसरा नंबर 5532 है। जिसका मापी मैं अंचल अमीन से करा चुका हूं। मेरा जमीन रोड में ही निकल रहा है। मैं अमीन के द्वारा माफी का रिपोर्ट साथ में संलग्न कर रहा हूं। अतः श्रीमान से निवेदन है कि अपने स्तर से जांच करवा कर बगल में सरकारी भूमि है उसमें रोड बनवाने का आदेश ठेकेदार को देने की कृपा की जाए। अंचल अमीन अपने मापी रिपोर्ट में अंचल अधिकारी पकड़ीदयाल को लिखा है कि आवेदक महावीर प्रसाद पिता स्वर्गीय बदल महतो के ऑनलाइन आवेदन के आलोक में मौज सिरहा थाना नंबर 141 खाता नंबर 49 क्षेत्र नंबर 5532 अंश रकबा एक एकड़ 87.53 डिसमिल का सर्वे नक्शा के आधार पर नापी किया। नवी उपरांत आयुर्वेदिक रकबा की चौहद्दी उत्तर में सड़क दक्षिण में महेंद्र सैनी वह अजय प्रसाद (नंबर हाजा) पूर्व सड़क पश्चिम सड़क है। आवेदित रकबा में जानिब पश्चिम से उत्तर माथ 11 कड़ी, दक्षिण माथ 5 कड़ी, पूर्व पश्चिम माथ दो जरीब 5 कड़ी,0-2 डिसमिल रकबा पर एट शिवलिंग का निर्माण कर गसबन कर लिया गया है। शेष एक एकड़ 85.53 डेसिमल रकबा पर आवेदक का खेत के रूप में दखल कब्जा है। प्रतिवेदन के साथ संलग्न ट्रेस नक्शा में आवेदक के दखल कब्जा को हरे रंग के दौड़ से तथा इट सोलिंग द्वारा किए गए गसबन को लाल रंग से दर्शाया गया है। उपस्थित व्यक्तियों के हस्ताक्षर समेत प्रतिवेदन सादर समर्पित किया जा रहा है। नापी अंचल अमीन के द्वारा दिनांक 13 दिसंबर 2025 को मौज सिरहा थाना नंबर 141 खाता 49 खेसरा नंबर 5532 रकबा 1 एकड़ 87.53 डेसिमल की जमीन को महावीर प्रसाद, योगी पासवान, मनीराम प्रसाद, विनोद कुमार, मुन्द्रिका प्रसाद, अजय कुमार के उपस्थिति में अंचल अमीन अवध बिहारी पासवान पकड़ीदयाल के द्वारा जमीन का मापी कर अंचल अधिकारी महोदय को प्रतिवेदन के साथ संलग्न करते हुए दाखिल कर दी गई है। उक्त प्रतिवेदन पर अंचल अधिकारी महोदय पकड़ीदयाल के द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई होते नहीं देखकर, सड़क निर्माण करने वाले अभिकर्ता के द्वारा खेत में लगे फसल आलू की क्षति को लेकर एवं हो रहे कार्य को स्थगित करने की बातों को नहीं सुनने पर महावीर प्रसाद ने अनुमंडल दंडाधिकारी न्यायालय पकड़ीदयाल मैं वाद संख्या 683 दिनांक 20.12.2025 दर्ज कराई है। सड़क निर्माण कर्ता अभिकर्ता संदीप कुमार सिंह पिता सतेंद्र कुमार सिंह ग्राम बड़का बलुआ के द्वारा सड़क निर्माण कार्य में जेसीपी से मीट्टी कटाई का कार्य शुरू किया गया। जहां पर आवेदक महावीर प्रसाद अपने पुत्र डॉक्टर रतन कुमार सिंह कुशवाहा आदि के साथ जाकर कार्य रोकने की अनुरोध किया। उसके उपरांत अभिकर्ता के द्वारा यह कहते हुए कि हम किसी सूरत में कार्य नहीं रोकेंगे जब तक कि हमारे अधिकारी जाकर नहीं रोक लगाते हैं। इस बीच दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार के संपादक श्री रवि कुमार भार्गव घटनास्थल पर पहुंचकर समाचार संकलन करने लगे। जिसमें अभिकर्ता के द्वारा जो शब्द बोला गया वह दर्शाया गया है।सिरहा पंचायत के माननीय सरपंच डॉ मुकेश कुमार कुशवाहा के हस्तक्षेप करने एवं जेई साहब को सूचना देकर विवादित स्थल पर बुलवाया गया। सूचना पर पहुंचे पकड़ीदयाल के जेई राम बिहारी कुमार अपने सहायक कर्मियों के साथ पहुंचे और वस्तु स्थिति को अध्ययन किये। उन्होंने भूमि स्वामी महावीर प्रसाद एवं अगल-बगल के जमीन के स्वामी को भी अपने माध्यम से अमीन रखने की बात कहते हुए तीन से चार दिनों में समस्या सुलझाने का अनुरोध किया। इसके साथ ही सड़क निर्माण करता के अभिकर्ता संदीप कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से कार्य रोकने का आदेश दिया। पकड़ीदयाल की धरती पर आज पहली बार यह देखने को मिला ऑन द स्पॉट टीएस पकड़ीदयाल डिविजन एवं जेई राम बिहारी कुमार ने जो अपने सूझबूझ का परिचय बना, वह सराहनीय है। टीएस डीवीजन पकड़ीदयाल का मधुर व्यवहार उपस्थित जनों को काफी अच्छा लगा। महावीर प्रसाद डॉक्टर रतन कुमार सिंह ने दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार को बताया कि पूर्व में सिरहा पंचायत में हमारे परिवार से मुखिया परिवार से विवाद चला आ रहा था। जिसके क्रम में गोली कांड हुआ था और उसमें हम लोगों पर प्राथमिक की दर्ज हुई थी जिसके वजह से उपद्रव से गांव को छोड़ना पड़ा था। उसी क्रम में हमारे निजी जमीन होते हुए सत्ता पर बैठे व्यक्ति के द्वारा सड़क का सोलिंग कार्य करवाई गई है। उन्होंने आगे बताया कि सिरहा पंचायत में मेरा जहां-जहां जमीन है जहां सड़क के होकर गुजरती है वहां पर आप सरकार से नापी करवा कर देख लीजिए हमारे खेत के डरेर को पकड़ कर,कहीं-कहीं पर हमारे पूर्वज के नाम पर पट्टा जमीन को सड़क में लेते हुए सोलिंग करवाया गया है और सड़क को पीचिंग भी करवा दी गई है। आज जब यह सड़क निर्माण कार्य शुरू करवाया गया है तो हमने इस पर रोक लगाने के लिए अंचल अमीन से नापी करवा कर, रिपोर्ट दाखिल करवा करके,अनुमंडल न्यायालय में परिवाद पत्र दाखिल करके, स्टे- आर्डर जारी करने का अनुरोध किया है। इसके बीच सड़क निर्माण कर्ता के अभिकर्ता संदीप कुमार सिंह के द्वारा जब आज हमारे जमीन में जेसीबी लगाया गया,तो हमने रोक लगाने का कार्य किया है। डॉ रतन कुमार सिंह ने पकड़ीदयाल प्रखंड से आए हुए जेई,टीएस डीवीजन पकड़ीदयाल के द्वारा नापी होने तक कार्य स्थगित करने का आदेश जारी करने के आलोक में आभार प्रकट किया है। साथ ही अभिकर्ता की ओर से पक्षपात कर रहे कटास निवासी स्वर्गीय लखिंदर राम के पुत्र बबलू कुमार राम को डॉक्टर रतन कुमार सिंह एवं दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार के संपादक श्री रवि कुमार भार्गव ने समझाते हुए कहा कि जिस विषय के संबंध में नहीं जानकारी हो उसमें हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। बबलू कुमार राम को यह भी जानकारी नहीं है की जो सड़क निर्माण हो रहा है उसका पक्कीकरण जब होना शुरू होगा,उस वक्त जब उनके मोहल्ले से होकर जो सड़क गुजर रही है उसमें कितने गरीब परिवार का ओसारा, आंगन दरवाजा भी पड़ने की आशंका देखी जा रही है। यही अभिकर्ता जिस दिन वहां मिट्टीकरण का कार्य शुरू करेंगे,तो यही लोग चिल्लाना शुरू करेंगे,कि हम गरीबों को उजाड़ रहा है। बाद में बबलू कुमार जी को समझाने से हस्तक्षेप करना बंद कर दिए।2
- दरभंगा महाराज की तीसरी पत्नी अंतिम महारानी कामसुंदरी देवी का निधन शोक के बीच रिश्तेदार संपत्ति के लिए आपस में उलझे- VIDEO वायरल....1
- #विराट_रामायण_मंदिर #सहस्त्र_लिंगम #विराट_शिवलिंग #17_जनवरी_2026 #केसरिया #मोतिहारी #बिहार #HarHarMahadev #JaiShivShankar #JaySiyaram #SanatanDharma #विश्व_का_सबसे_बड़ा_मंदिर #ऐतिहासिक_क्षण #निष्पक्ष_ख़बरें_अब_तक_बिहार #Ankesh_Thakur1
- राजगीर तैयार है भव्य मकर मेले के लिए, कुश्ती से महाआरती तक, राजगीर मकर मेला में दिखेगा संस्कृति का महासंगम। (शंकर कुमार सिन्हा, जिला ब्यूरो चीफ, दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार, नालंदा बिहार।) नालंदा 13 जनवरी 2026-राजगीर (नालंदा) : नालंदा जिले के अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर में राजगीर मकर मेला का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन कल किया जाएगा। मेला को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं और प्रशासन द्वारा युद्धस्तर पर सभी व्यवस्थाएं पूरी की जा रही हैं।राजगीर मकर मेला का आयोजन मेला थाना परिसर में किया जाता है, जहां श्रद्धालुओं और पर्यटकों के मनोरंजन एवं सुविधा के लिए विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है। मेले के दौरान कुश्ती एवं सजी-सजी तांगा प्रतियोगिता, एथलेटिक्स प्रतियोगिता, प्रसिद्ध कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, वॉलीबॉल प्रतियोगिता, फुटबॉल और क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।इसके अलावा संत समागम यात्रा, ब्रह्मकुंड में महाआरती, पतंग प्रतियोगिता, कृषि मेला, व्यंजन मेला तथा विभिन्न विभागों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे। इन आयोजनों को लेकर मेला परिसर में व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।प्रशासन की ओर से साफ-सफाई, सुरक्षा, यातायात और अन्य मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं, ताकि मकर मेला के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।राजगीर मकर मेला को लेकर स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है।2