*शासकीय उचित मूल्य दुकान में खुला भ्रष्टाचार का खेल छह वार्डों के गरीबों से लूट, प्रशासनिक संरक्षण के आरोप* *जिला प्रशासन चुप गरीबों के साथ अन्याय, मंत्री के नाम की धौस* कटनी – विजयराघवगढ़ नगर में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान गरीबों के हक पर डाका डालने का अड्डा बनती जा रही है। छह वार्डों का राशन वितरण करने वाली इस दुकान में नियम-कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। न दुकान का स्पष्ट पता, न रेट लिस्ट चस्पा और न ही पारदर्शिता। आरोप है कि प्रशासनिक तंत्र की नाक के नीचे या कहें उसकी मूक सहमति से जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। सबसे चिंताजनक तथ्य यह है कि इस कथित अंधेरगर्दी का संचालन एक महिला के नाम पर पंजीकृत दुकान से किया जा रहा है। जबकि व्यवहारिक रूप से संचालन कोई और कर रहा है। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि अधिकारियों को खुश करना और गरीबों को लूटना इस दुकान का रिवाज बन चुका है। वर्षों से गरीबों के निवाले पर डाका डाला जा रहा है और जवाबदेही शून्य है।शिकायत के बाद मामले ने तब और गंभीर मोड़ लिया जब आरोप सामने आया कि कुलदीप तिवारी जो स्वयं को दुकान का संचालक बताता है शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहा है। आरोप है कि वह *भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व संगठन मंत्री जितेन्द्र लोरियाँ के नाम का दुरुपयोग करते हुए फोन पर बात कराने की धमकी देता है*। जबकि दुकान महिला के नाम पर पंजीकृत है ऐसे में संचालन और जिम्मेदारी को लेकर सवाल और गहरे हो जाते हैं। शिकायतकर्ता का कहना है कि गरीबों का अनाज पचा कर प्रभावशाली लोगों की जेबें भरी जा रही हैं और इसी वजह से लंबे समय से इस भ्रष्टाचार को प्रशासनिक संरक्षण मिलता रहा। यदि सब कुछ ठीक था तो फिर शिकायतों के बाद ही लगातार दो दिनों से अनाज वितरण क्यों शुरू हुआ क्या यह पहली बार है जब नियमों के मुताबिक वितरण किया जा रहा है। यह मामला सिर्फ एक दुकान का नहीं, बल्कि पूरी प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है। सवाल साफ हैं बिना रेट लिस्ट और सूचना के दुकान कैसे चल रही थी। किसके संरक्षण में वर्षों तक नियमों का उल्लंघन होता रहा प्रभावशाली नामों की धौंस देकर शिकायत दबाने की कोशिश क्यों अब आवश्यकता है कि स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच हो स्टॉक रजिस्टर वितरण पर्ची ई-पॉस मशीन और लाभार्थी सूची का भौतिक सत्यापन कराया जाए और दोषियों पर कठोर कार्रवाई हो।क्योंकि गरीबों के निवाले पर हाथ डालने वालों के लिए नरमी नहीं सख्ती ही न्याय है।
*शासकीय उचित मूल्य दुकान में खुला भ्रष्टाचार का खेल छह वार्डों के गरीबों से लूट, प्रशासनिक संरक्षण के आरोप* *जिला प्रशासन चुप गरीबों के साथ अन्याय, मंत्री के नाम की धौस* कटनी – विजयराघवगढ़ नगर में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान गरीबों के हक पर डाका डालने का अड्डा बनती जा रही है। छह वार्डों का राशन वितरण करने वाली इस दुकान में नियम-कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। न दुकान का स्पष्ट पता, न रेट लिस्ट चस्पा और न ही पारदर्शिता। आरोप है कि प्रशासनिक तंत्र की नाक के नीचे या कहें उसकी मूक सहमति से जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। सबसे चिंताजनक तथ्य यह है कि इस कथित अंधेरगर्दी का संचालन एक महिला के नाम पर पंजीकृत दुकान से किया जा रहा है। जबकि व्यवहारिक रूप से संचालन कोई और कर रहा है। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि अधिकारियों को खुश करना और गरीबों को लूटना इस दुकान का रिवाज बन चुका है। वर्षों से गरीबों के निवाले पर डाका डाला जा रहा है और जवाबदेही शून्य है।शिकायत के बाद मामले ने तब और गंभीर मोड़ लिया जब आरोप सामने आया कि कुलदीप तिवारी जो स्वयं को दुकान का संचालक बताता है शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहा है। आरोप है कि वह
*भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व संगठन मंत्री जितेन्द्र लोरियाँ के नाम का दुरुपयोग करते हुए फोन पर बात कराने की धमकी देता है*। जबकि दुकान महिला के नाम पर पंजीकृत है ऐसे में संचालन और जिम्मेदारी को लेकर सवाल और गहरे हो जाते हैं। शिकायतकर्ता का कहना है कि गरीबों का अनाज पचा कर प्रभावशाली लोगों की जेबें भरी जा रही हैं और इसी वजह से लंबे समय से इस भ्रष्टाचार को प्रशासनिक संरक्षण मिलता रहा। यदि सब कुछ ठीक था तो फिर शिकायतों के बाद ही लगातार दो दिनों से अनाज वितरण क्यों शुरू हुआ क्या यह पहली बार है जब नियमों के मुताबिक वितरण किया जा रहा है। यह मामला सिर्फ एक दुकान का नहीं, बल्कि पूरी प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है। सवाल साफ हैं बिना रेट लिस्ट और सूचना के दुकान कैसे चल रही थी। किसके संरक्षण में वर्षों तक नियमों का उल्लंघन होता रहा प्रभावशाली नामों की धौंस देकर शिकायत दबाने की कोशिश क्यों अब आवश्यकता है कि स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच हो स्टॉक रजिस्टर वितरण पर्ची ई-पॉस मशीन और लाभार्थी सूची का भौतिक सत्यापन कराया जाए और दोषियों पर कठोर कार्रवाई हो।क्योंकि गरीबों के निवाले पर हाथ डालने वालों के लिए नरमी नहीं सख्ती ही न्याय है।
- Post by Ankit Raikwar1
- *आंध्र प्रदेश में बड़ा ट्रेन हादसा, टाटानगर एर्नाकुलम एक्सप्रेस के कोच में लगी आग, एक यात्री की मौत।* टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस में अचानक आग लग गई। इस घटना से पूरी ट्रेन में अफरा- तफरी मच गई। वहीं, हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह हादसा आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से लगभग 66 किलोमीटर दूर यलमंचिली में देखने को मिला। लोको पायलट ने तुरंत ट्रेन रोक दी और सभी 158 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। हादसे में एक यात्री की मौत हुई।अधिकारियों का कहना है, "जब ट्रेन में आग लगी, तब एक कोच में 82 यात्री और दूसरे कोच में 76 यात्री सवार थे। हालांकि, आग में बी1 कोच से शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान चंद्रशेखर सुंदरम के रूप में हुई है।" एम 1 और बी 2 कोच आग की चपेट में आकर पूरी तरह जल गए। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, रेलवे अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है।1
- 🔴 जबलपुर के आधारताल क्षेत्र में युवक को निर्वस्त्र कर मारपीट की गंभीर घटना, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल। - 📍 जबलपुर | आधारताल - 🚨 गंभीर घटना सामने आई ➡️ आधारताल क्षेत्र में युवक को निर्वस्त्र कर मारपीट की घटना - 🎥 वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल ➡️ घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से फैल रहा है - 👥 4 युवकों का दिख रहा समूह ➡️ वीडियो में 4 युवकों द्वारा मारपीट किए जाने की बात सामने आ रही है - 📱 इंस्टाग्राम आईडी से पोस्ट ➡️ बताया जा रहा है कि वीडियो एक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया - 👮 पुलिस के संज्ञान में मामला ➡️ पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लिया है - 📄 अब तक शिकायत दर्ज नहीं ➡️ फिलहाल किसी पक्ष की ओर से औपचारिक शिकायत नहीं - 🔍 जांच जारी ➡️ वीडियो की सत्यता, स्थान और लोगों की पहचान की जांच - ⚖️ कानूनी पहलुओं की पड़ताल ➡️ पुलिस सभी तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की तैयारी में - 🗣️ संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा जबलपुर 👉 "सच तक पत्रिका न्यूज़ 📰 SachTakPatrikaNews1
- जबलपुर। जबलपुर के आधारताल क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में 4 से 5 युवक एक युवक के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं। आरोप है कि पीड़ित को निर्वस्त्र कर लात-जूतों से पीटा गया। - जानकारी के अनुसार, यह वीडियो Nikki Thakur81 नाम की इंस्टाग्राम आईडी से पोस्ट किया गया था, जिसे स्टोरी पर भी साझा किया गया। वीडियो के कमेंट सेक्शन में “लाला गैंग आधारताल” और “पीयूष लाला गैंग हाउसिंग बोर्ड” जैसे शब्द लिखे गए थे। - बताया गया है कि संबंधित इंस्टाग्राम प्रोफाइल प्राइवेट है, लेकिन उसके बायो और प्रोफाइल फोटो में आपत्तिजनक सामग्री दिखाई देती है। वीडियो सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म्स पर भी तेजी से शेयर किया गया। - 🛑 अब तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं - इस मामले में प्रवीण कुमार कमरे, थाना प्रभारी आधारताल ने बताया कि वीडियो उनके संज्ञान में आया है। फिलहाल यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि वीडियो आधारताल थाना क्षेत्र का ही है या किसी अन्य क्षेत्र का। अभी तक कोई पीड़ित या शिकायतकर्ता सामने नहीं आया है। जांच जारी है। - 🔍 अन्य थानों में भी दर्ज हैं मामले - वहीं नितिन कमल, थाना प्रभारी गोरखपुर ने बताया कि जिस इंस्टाग्राम आईडी से वीडियो वायरल हुआ है, वह निक्की ठाकुर की बताई जा रही है। आरोपी कभी आधारताल तो कभी गोरखपुर क्षेत्र में रहता है। लगभग 10 दिन पहले ही उस पर चाकूबाजी के एक मामले में केस दर्ज किया गया था। आरोपी फिलहाल फरार है। - ⚖️ पहले से दर्ज हैं कई मामले - पुलिस जांच में सामने आया है कि निक्की ठाकुर के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। 26 दिसंबर 2025 को प्रदीप साहू नामक व्यक्ति ने आधारताल थाने में मारपीट, तोड़फोड़ और सूअरमार बम फेंकने की शिकायत दर्ज कराई थी। - शिकायतकर्ता के अनुसार, पैसे की वसूली को लेकर पहले मारपीट हुई, फिर वाहन में तोड़फोड़ और बाद में घर पर सूअरमार बम फेंका गया। इस मामले में भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। - 👶 नाबालिग से जुड़ा होने का दावा - प्रदीप साहू ने यह भी दावा किया है कि वायरल वीडियो में दिख रही मारपीट की घटना भी उसी गिरोह से जुड़ी है और पीड़ित नाबालिग हो सकता है। हालांकि, डर के कारण परिजन सामने नहीं आए हैं। पुलिस इस बिंदु की भी जांच कर रही है। - फिलहाल पुलिस वीडियो की सत्यता, स्थान और आरोपियों की पहचान की पुष्टि में जुटी है। - 📍 स्थान: जबलपुर (आधारताल क्षेत्र) 🗣️ संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा जबलपुर, 📰 SachTakPatrikaNews1
- नगर के धार्मिक स्थलों में ही मनाए अंग्रेजी नया वर्ष समिति1
- यूपी के रामपुर में भूंसे से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर बोलेरो पर पलट गया। बोलेरो बिजली विभाग के एसडीओ की थी। हादसा इतना भीषण था कि चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है1
- गक्कड़ भर्ता का आयोजन मुक्ति धाम समाजसेवी द्वारा किया गया1
- 🚨 जबलपुर STF ने 152 KM पीछा कर ₹1.8 करोड़ का गांजा पकड़ा - 📍 जबलपुर | मध्यप्रदेश - 🚨 STF की बड़ी कार्रवाई ➡️ जबलपुर STF ने नशे की तस्करी पर बड़ा वार किया - 🚛 152 KM तक पीछा ➡️ उड़ीसा से MP आ रहे ट्रक का 152 किलोमीटर तक पीछा - 🛣️ MP–CG बॉर्डर पर ऑपरेशन ➡️ छत्तीसगढ़–मध्यप्रदेश सीमा पर बढ़ाई गई निगरानी - 🌲 अनूपपुर के जंगल में नाकाबंदी ➡️ जेसीबी लगाकर ट्रक को रोका गया - 🔍 गुप्त चैंबर का खुलासा ➡️ ट्रक के पीछे बने सीक्रेट चैंबर से गांजा बरामद - 🌿 599 KG गांजा जब्त ➡️ बाजार कीमत करीब ₹1.8 करोड़ - 👮 दो तस्कर गिरफ्तार ➡️ सपोर्ट कार मौके से फरार, तलाश जारी - 🎉 न्यू ईयर सप्लाई का प्लान ➡️ गांजा कई जिलों और राज्यों में खपाने की तैयारी थी - ⚖️ कानूनी कार्रवाई जारी ➡️ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज, नेटवर्क की जांच - 🗣️ संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा 📰 SachTakPatrikaNews1
- 📍जबलपुर। न्यू ईयर से पहले अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने उड़ीसा से मध्यप्रदेश लाई जा रही गांजे की बड़ी खेप पकड़ी है। इस कार्रवाई में कुल 599 किलो गांजा बरामद किया गया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमत करीब 1 करोड़ 80 लाख रुपये बताई जा रही है। मामले में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक सपोर्ट कार की तलाश जारी है। - ↪️ मुखबिर की सूचना से शुरू हुआ ऑपरेशन - बुधवार सुबह जबलपुर STF को सूचना मिली थी कि एक ट्रक में गांजा उड़ीसा से छत्तीसगढ़ होते हुए मध्यप्रदेश लाया जा रहा है। सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर STF की टीम गठित की गई और छत्तीसगढ़–मध्यप्रदेश बॉर्डर पर निगरानी बढ़ा दी गई। - ↪️ 152 किलोमीटर तक चला फिल्मी पीछा - सूचना के आधार पर जब ट्रक छत्तीसगढ़ के रास्ते मध्यप्रदेश की ओर बढ़ा, तो STF की टीम लगातार उसके पीछे लगी रही। तस्करों ने पुलिस को चकमा देने के लिए ट्रक को पीछे से खाली दिखाया था, जिससे यह मालवाहक खाली प्रतीत हो रहा था। हालांकि शक के आधार पर STF ने ट्रक का पीछा जारी रखा और करीब 152 किलोमीटर तक हाईवे और जंगल के रास्तों पर ट्रक को फॉलो किया। - ↪️ अनूपपुर में जेसीबी लगाकर रोका गया ट्रक - जैसे ही ट्रक मध्यप्रदेश में अनूपपुर जिले के घने जंगल क्षेत्र में पहुंचा, STF ने पहले से तैयार योजना के तहत सड़क पर जेसीबी लगाकर ट्रक को रोका। ट्रक में सवार दो व्यक्तियों से पूछताछ की गई, लेकिन उनके जवाब संदिग्ध पाए गए। - ↪️ गुप्त चैंबर से बरामद हुआ गांजा - तलाशी के दौरान ट्रक के पीछे बने गुप्त चैंबर को खोला गया, जहां भारी मात्रा में गांजा छुपाकर रखा गया था। जांच में कुल 599 किलो गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में सामने आया कि ट्रक को खासतौर पर तस्करी के लिए डिजाइन कराया गया था, ताकि बाहर से वह खाली नजर आए। - ↪️ दो तस्कर गिरफ्तार, सपोर्ट कार फरार - STF ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में यह भी सामने आया है कि ट्रक के पीछे एक सपोर्ट कार चल रही थी, जो पुलिस कार्रवाई के दौरान मौके से फरार हो गई। उसकी तलाश के लिए अलग से टीम गठित की गई है। - ↪️ न्यू ईयर पार्टी के लिए थी सप्लाई - STF अधिकारियों के अनुसार, बरामद किया गया गांजा न्यू ईयर पार्टी के दौरान मध्यप्रदेश के महाकौशल, बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र सहित अन्य राज्यों में सप्लाई किया जाना था। समय रहते कार्रवाई होने से तस्करों की बड़ी योजना नाकाम हो गई। - ↪️ जांच जारी, नेटवर्क खंगाल रही STF - फिलहाल STF तस्करी से जुड़े पूरे नेटवर्क, ट्रक मालिक और फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है और आगे और गिरफ्तारियां भी संभव बताई जा रही हैं। --- 📍 स्थान: जबलपुर / अनूपपुर, मध्यप्रदेश 🗣️ संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा जबलपुर, 📰 SachTakPatrikaNews1