Shuru
Apke Nagar Ki App…
https://youtu.be/A6fkLHdi4EE?si=AZsgaZEOdd1hpoTl
S D M Sumit pratap
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- https://youtu.be/A6fkLHdi4EE?si=AZsgaZEOdd1hpoTl2
- Post by Shivam yadav1
- वीर बिरसा मुंडा की साइकिल यात्रा का इटावा में हुआ भव्य स्वागतः शौर्य और अनुशासन का दिखा संगम1
- *इटावा ब्रेकिंग :--* *वीर बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में 28 दिसंबर को रांची से दिल्ली के लिए रवाना हुयी साइक्लोथॉन रैली पहुंची इटावा_* *_रांची से चली साइक्लोथॉन रैली का इटावा पहुंचने पर 4 UP NCC बटालियन ने किया जोरदार स्वागत_* ___________________________________ ⏩यह साइक्लोथॉन रैली वीर बिरसा मुंडा की स्मृतियों उनके त्याग व समर्पण हेतु रांची से दिल्ली तक कूच कर रहीं है ⏩इस रैली का मुख्य उद्देश्य युवाओं में स्वास्थ,अनुशासन, राष्ट्रप्रेम एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता उतपन्न करना है ⏩इटावा पहुंचे साइक्लोथॉन दल का प्रशासनिक ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल सूर्य प्रकाश ने स्वागत करते हुए कहा कि महान आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी भगवान वीर बिरसा मुंडा का जीवन संघर्ष, साहस और नेतृत्व का अद्भुत उदाहरण है। ⏩वीर बिरसा मुंडा साइक्लोथॉन रैली का शुभारंभ 26 दिसंबर 2025 को रांची (झारखंड) से टीम लीडर कर्नल अनिल कुमार एवं लेफ्टिनेंट कर्नल पी.बी. शर्मा की अगुवाई में हुआ ⏩यह रैली वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर एवं औरैया जैसे प्रमुख शहरों से होते हुए आज इटावा पहुँची ⏩4 BN UP NCC ने रैली को शिकोहाबाद के लिए प्रस्थान कराते हुए उन्हें ससम्मान विदाई दी ⏩यह रैली आगरा से होते हुए 16 जनवरी 2026 को नई दिल्ली पहुंचेगी। ⏩इस साइक्लोथॉन रैली में कुल 2 अधिकारी, 2 पी.आई. स्टाफ, 8 बालिका एवं 8 बालक एनसीसी कैडेट्स शामिल हैं। ⏩उक्त रैली का नेतृत्व कर्नल अनिल यादव, 4 झारखंड गर्ल्स बटालियन एनसीसी, दुमका कर रहे हैं। ⏩उनके साथ लेफ्टिनेंट कर्नल पी.बी. शर्मा, सूबेदार लालेश कुमार एवं हवलदार इमना नाक्शुंग, 46 झारखंड बटालियन एनसीसी, गुमला भी शामिल हैं। ⏩कार्यक्रम का कुशल संचालन 4 BN UP NCC के लेफ्टीनेन्ट प्रशांत कमल द्वारा किया गया ⏩कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट इटावा राजेंद्र बहादुर, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कमांडर हयातुल्लाह की गरिमामयी उपस्थिति रही ⏩इस दौरान कर्नल अनिल यादव ने Raftaar Media से Exclusive बातचीत की,,आप भी सुनिए-----1
- ब्रेकिंग मैनपुरी न्यूज पत्रकार मोहित गुप्ता ब्यूरो चीफ जनपद मैनपुरी मैनपुरी के थाना कुरावली क्षेत्र की घटना,, निर्माणाधीन सड़क की मिट्टी में दबकर किशोर की मौत आपको बताते चले बच्चों के साथ खेलते समय गड्ढे में जा गिरा था किशोर जेसीबी से मिट्टी डालते समय हुआ हादसा हादसे के बाद जेसीबी चालक मौके से हुआ फरार परिजनों ने गड्ढा खोदकर किशोर के शव को निकाला बाहर घटना के बाद से परिवार में मचा कोहराम घटना की सूचना पर पहुंचे CO और थाना ने की जांच पड़ताल कुरावली थाना क्षेत्र के ग्राम बीकापुर से रामनगर जाने वाले मार्ग पर हुआ हादसा। मैनपुरी से पत्रकार मोहित गुप्ता की रिपोर्ट2
- Post by Anish Yadav1
- आज दि010/1/2026दिन शनिवार को महाकालेश्वर देवकली मंदिर औरैया में गौ रक्षा से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई जिसमें गौ रक्षा दल के राष्ट्रीय पदाधिकारी उपस्थित रहे क्रमशः राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा रविंद्र दास ठाकुर जी राष्ट्रीय महामंत्री पंडित आशीष मिश्रा राष्ट्रीय प्रवक्ता भाई सूरज पाठक ने गौ रक्षों को गौ माता के संरक्षण के लिए कौन से ठोस कदम उठाए जाएं और गौ माता को किस प्रकार राष्ट्र माता बनाया जाए बैठक में आई बहन गौ गौ रक्षिका गोपाल परिवार सेवा समिति राजस्थान के माध्यम से गौ सम्मान आवाहन अभियान के तहत यह बैठक संपन्न हुई जिसमें जनपद औरैया की सदर और अजीतमल तहसील के तमाम गौ रक्षक उपस्थित रहे बैठक के उपरांत देवकली मंदिर परिसर में चल रही आश्रित गौशाला में समस्त पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया जिसमें पाया गया गौशाला की व्यवस्था सुचारू रूप से संपन्न है गौ रक्षक अक्षय ठाकुर गौ रक्षक कुनाल राजपूत गौ रक्षक रितिक सेंगर गौ रक्षक शनि कुमार गौ रक्षक जानू कुमार गौ रक्षक देवराज गुर्जर गौ रक्षक रितिक राजपूत गौ रक्षक बृजेंद्र कुमार गौ रक्षक योगेंद्र कुमार गौ रक्षक दलवीर कुमार ओर अन्य गौ रक्षक उपस्थित रहे जय गौ माता जय श्री सीता राम जय गिरनारी 🙏🙏4
- *सीओ भर्थना रामदबन मौर्य द्वारा दी गयी बाइट*1