Shuru
Apke Nagar Ki App…
Admission Open 9570719625
विशाल कम्प्यूटर एजूकेशन
Admission Open 9570719625
More news from बिहार and nearby areas
- Post by Anilpaswan pair k1
- तारापुर थाना क्षेत्र में मारपीट के एक मामले में दो माह से फरार चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई तारापुर अपर पुलिस अधीक्षक संकेत कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष छापेमारी अभियान के तहत की गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए कांड के अनुसंधानकर्ता एएसआई इरफान खान ने बताया कि करीब दो माह पूर्व लखनपुर निवासी राजू कुमार पोद्दार ने गांव के ही मोहम्मद छोटू उर्फ जमुना के खिलाफ मारपीट कर हाथ तोड़ देने एवं जेब से रुपये छीन लेने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अभियुक्त अपने घर पर ही मौजूद है। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लखनपुर स्थित उसके आवास से अभियुक्त मोहम्मद छोटू उर्फ जमुना को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।1
- आप भी अपना इंगेजमेंट को हरा भरा और दमदार बनाएं ✈️💯 #fbreelsfypシ゚ #viralreelsシ #nonfollower #engagement Madan Sumit1
- Post by Nuzhat Perween1
- बुधवार 21-01-2026 को कन्या मध्य विद्यालय चान्दन के द्वारा सप्तम और अष्टम वर्ग के छात्र-छात्राओं को चान्दन डैम, मंदार पर्वत, ओढ़नी डैम आदि का मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना के तहत भ्रमण कराया गया। बच्चों ने इन स्थानों का ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, धार्मिक आदि के महत्व को देखते हुए पूरा आनंद उठाया। रिपोर्ट:उमाकांत पोद्दार1
- चांदन (बांका)थाना क्षेत्र के कोरिया पंचायत के लठाने तुरी से एक अनोखा और दिलचस्प मामला सामने आया है, जहां प्यार पर पहरे के बजाय मुकाम तक पहुंचाने का जिम्मा ग्रामीणों ने उठाया।लगाने तुरी टोला के ग्रामीणों ने देर-रात एक प्रेमी युगल को चोरी-छिपे मिलते हुए पकड़ लिया।इसके बाद जो हुआ वह पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्रामीणों ने सामाजिक रजामंदी दिखाते हुए न केवल पुलिस को बुलाया, बल्कि दो की शिव मंदिर पांडेयडीह में उनकी शादी भी संपन्न करा दी। जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात लगाने हरिजन टोला में एक युवक व एक युवती एकांत में बातचीत कर रहा था। दोनों को संगिग्ध स्थिति में उन्हें देखकर स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और पुछताछ शुरू की। पुछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि लड़की हठाने हरिजन टोला गांव निवासी राजीव तुरी की पुत्री अन्नु कुमारी के रहने वाले हैं। जबकि अजय दास उर्फ कांग्रेस दास पिता कामदेव दास सा०बरमसिया थाना सरैयाहाट जिला दुमका निवासी के बीच दो साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। पकड़ें जाने के बाद मामला बिगाड़ने के बजाय ग्रामीणों ने सुझबुझ से काम लिया। तत्काल दोनों को सुरक्षित करने हेतु पुलिस बुलाकर थाना पहुंचाया। शुरुआत में थोड़ी झिझक के बाद युवक शादी करने के लिए तैयार हो गए।इसके बाद पांडेयडीह स्थित शिव मंदिर में पंडित को बुलाकर शादी करा दी गई। उपस्थित ग्रामीणों में से आधे बराती व आधे सराती बन गए। हिन्दू रीति रिवाज और मंत्रों उच्चारण के साथ कांग्रेस और अन्नु परिणय सूत्र में बंध गए।इस संबंध में थानाध्यक्ष श्रीकांत भारती ने बताया लड़का व लड़की बालिग होने पर दोनों के परिजनों ने आपसी सहमति से विवाह कराया है। रिपोर्ट -पंकज कुमार ठाकुर1
- सन्हौला घोघा मुख्य मार्ग स्थित एस एच 84 पर बड़ा हादसा देखिए पूरी रिपोर्ट "Jan ki Awaz"अम्बिका आनंद के साथ. ( स्थानीय खबर के लिए लाइक,सस्क्राईव ओर शेयर जरूर करें :-)1
- Post by Nuzhat Perween1
- झारखंड में भीषण रेल हादसा हुआ है। देवघर में हावड़ा-जसीडीह मुख्य रेल मार्ग पर बड़ा हादसा हुआ। रोहिणी-नावाडीह रेल फाटक पर एक बेकाबू ट्रक और ट्रेन के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इस घटना में ट्रक की चपेट में एक बाइक भी आ गई, जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। फिलहाल रेल और सड़क मार्ग बाधित है।1