Shuru
Apke Nagar Ki App…
बुधवार 21-01-2026 को कन्या मध्य विद्यालय चान्दन के द्वारा सप्तम और अष्टम वर्ग के छात्र-छात्राओं को चान्दन डैम, मंदार पर्वत, ओढ़नी डैम आदि का मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना के तहत भ्रमण कराया गया। बच्चों ने इन स्थानों का ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, धार्मिक आदि के महत्व को देखते हुए पूरा आनंद उठाया। रिपोर्ट:उमाकांत पोद्दार
Umakant poddar
बुधवार 21-01-2026 को कन्या मध्य विद्यालय चान्दन के द्वारा सप्तम और अष्टम वर्ग के छात्र-छात्राओं को चान्दन डैम, मंदार पर्वत, ओढ़नी डैम आदि का मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना के तहत भ्रमण कराया गया। बच्चों ने इन स्थानों का ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, धार्मिक आदि के महत्व को देखते हुए पूरा आनंद उठाया। रिपोर्ट:उमाकांत पोद्दार
More news from Banka and nearby areas
- बुधवार 21-01-2026 को कन्या मध्य विद्यालय चान्दन के द्वारा सप्तम और अष्टम वर्ग के छात्र-छात्राओं को चान्दन डैम, मंदार पर्वत, ओढ़नी डैम आदि का मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना के तहत भ्रमण कराया गया। बच्चों ने इन स्थानों का ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, धार्मिक आदि के महत्व को देखते हुए पूरा आनंद उठाया। रिपोर्ट:उमाकांत पोद्दार1
- चांदन (बांका)थाना क्षेत्र के कोरिया पंचायत के लठाने तुरी से एक अनोखा और दिलचस्प मामला सामने आया है, जहां प्यार पर पहरे के बजाय मुकाम तक पहुंचाने का जिम्मा ग्रामीणों ने उठाया।लगाने तुरी टोला के ग्रामीणों ने देर-रात एक प्रेमी युगल को चोरी-छिपे मिलते हुए पकड़ लिया।इसके बाद जो हुआ वह पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्रामीणों ने सामाजिक रजामंदी दिखाते हुए न केवल पुलिस को बुलाया, बल्कि दो की शिव मंदिर पांडेयडीह में उनकी शादी भी संपन्न करा दी। जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात लगाने हरिजन टोला में एक युवक व एक युवती एकांत में बातचीत कर रहा था। दोनों को संगिग्ध स्थिति में उन्हें देखकर स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और पुछताछ शुरू की। पुछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि लड़की हठाने हरिजन टोला गांव निवासी राजीव तुरी की पुत्री अन्नु कुमारी के रहने वाले हैं। जबकि अजय दास उर्फ कांग्रेस दास पिता कामदेव दास सा०बरमसिया थाना सरैयाहाट जिला दुमका निवासी के बीच दो साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। पकड़ें जाने के बाद मामला बिगाड़ने के बजाय ग्रामीणों ने सुझबुझ से काम लिया। तत्काल दोनों को सुरक्षित करने हेतु पुलिस बुलाकर थाना पहुंचाया। शुरुआत में थोड़ी झिझक के बाद युवक शादी करने के लिए तैयार हो गए।इसके बाद पांडेयडीह स्थित शिव मंदिर में पंडित को बुलाकर शादी करा दी गई। उपस्थित ग्रामीणों में से आधे बराती व आधे सराती बन गए। हिन्दू रीति रिवाज और मंत्रों उच्चारण के साथ कांग्रेस और अन्नु परिणय सूत्र में बंध गए।इस संबंध में थानाध्यक्ष श्रीकांत भारती ने बताया लड़का व लड़की बालिग होने पर दोनों के परिजनों ने आपसी सहमति से विवाह कराया है। रिपोर्ट -पंकज कुमार ठाकुर1
- झारखंड में भीषण रेल हादसा हुआ है। देवघर में हावड़ा-जसीडीह मुख्य रेल मार्ग पर बड़ा हादसा हुआ। रोहिणी-नावाडीह रेल फाटक पर एक बेकाबू ट्रक और ट्रेन के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इस घटना में ट्रक की चपेट में एक बाइक भी आ गई, जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। फिलहाल रेल और सड़क मार्ग बाधित है।1
- देवघर: रोहिणी नावाडीह रेलवे फाटक पर बड़ा हादसा टला, ट्रेन से ट्रक और बाइक की टक्कर देवघर। जिले के रोहिणी नावाडीह रेलवे फाटक के समीप गुरुवार को एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। जसीडीह से आसनसोल की ओर जा रही एक ट्रेन के इंजन की टक्कर फाटक पार कर रहे एक ट्रक और दो मोटरसाइकिलों से हो गई। गनीमत रही कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई और ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रेलवे फाटक पार करने के दौरान ट्रक और मोटरसाइकिल अचानक रेल इंजन की चपेट में आ गए। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों मोटरसाइकिल ट्रक के नीचे दब गईं, जबकि ट्रक और ट्रेन का इंजन आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद देवघर–गिरिडीह को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पूरी तरह जाम हो गई, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। हालांकि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन कुछ देर तक इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। प्रशासन द्वारा सड़क और रेल यातायात को सामान्य करने की प्रक्रिया जारी है।1
- सरस्वती पूजा को लेकर सोनारायठाड़ी थाना में थाना प्रभारी रोहित कुमार दांगी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई जिसमें में पूर्व मंत्री हरिनारायण राय ने क्या कहा ....!2
- dhokade school ha1
- स्टेज पर पारंपरिक ड्रम बजाते समय एक लड़के से ऐसी चूक हो गई, जिसने पल भर में माहौल बदल दिया। ड्रम बजाते हुए वह गलती से गलत जगह स्टिक मार बैठा। चेहरे पर दर्द साफ दिखा, लेकिन उसने परफॉर्मेंस नहीं रोकी और बजाना जारी रखा। यही मज़ेदार और चौंकाने वाला पल अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। Media : zandomstuffz #viral #funny #oops #drum #unexpected #trendingreels #comedy #reels #shortvideo #lol1
- महिला की नौकरी की उम्मीदें टूटीं, दर्दनाक हादसे में बदल गईं हाईवे से महिला को खींच ले गए दरिंदे, ढाबे पर रातभर की दरिंदगी उत्तरप्रदेश बहादुरगढ़ से1