Shuru
Apke Nagar Ki App…
स्टेज पर पारंपरिक ड्रम बजाते समय एक लड़के से ऐसी चूक हो गई, जिसने पल भर में माहौल बदल दिया। ड्रम बजाते हुए वह गलती से गलत जगह स्टिक मार बैठा। चेहरे पर दर्द साफ दिखा, लेकिन उसने परफॉर्मेंस नहीं रोकी और बजाना जारी रखा। यही मज़ेदार और चौंकाने वाला पल अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। Media : zandomstuffz #viral #funny #oops #drum #unexpected #trendingreels #comedy #reels #shortvideo #lol
द संक्षेप
स्टेज पर पारंपरिक ड्रम बजाते समय एक लड़के से ऐसी चूक हो गई, जिसने पल भर में माहौल बदल दिया। ड्रम बजाते हुए वह गलती से गलत जगह स्टिक मार बैठा। चेहरे पर दर्द साफ दिखा, लेकिन उसने परफॉर्मेंस नहीं रोकी और बजाना जारी रखा। यही मज़ेदार और चौंकाने वाला पल अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। Media : zandomstuffz #viral #funny #oops #drum #unexpected #trendingreels #comedy #reels #shortvideo #lol
More news from Banka and nearby areas
- बुधवार 21-01-2026 को कन्या मध्य विद्यालय चान्दन के द्वारा सप्तम और अष्टम वर्ग के छात्र-छात्राओं को चान्दन डैम, मंदार पर्वत, ओढ़नी डैम आदि का मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना के तहत भ्रमण कराया गया। बच्चों ने इन स्थानों का ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, धार्मिक आदि के महत्व को देखते हुए पूरा आनंद उठाया। रिपोर्ट:उमाकांत पोद्दार1
- चांदन (बांका)थाना क्षेत्र के कोरिया पंचायत के लठाने तुरी से एक अनोखा और दिलचस्प मामला सामने आया है, जहां प्यार पर पहरे के बजाय मुकाम तक पहुंचाने का जिम्मा ग्रामीणों ने उठाया।लगाने तुरी टोला के ग्रामीणों ने देर-रात एक प्रेमी युगल को चोरी-छिपे मिलते हुए पकड़ लिया।इसके बाद जो हुआ वह पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्रामीणों ने सामाजिक रजामंदी दिखाते हुए न केवल पुलिस को बुलाया, बल्कि दो की शिव मंदिर पांडेयडीह में उनकी शादी भी संपन्न करा दी। जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात लगाने हरिजन टोला में एक युवक व एक युवती एकांत में बातचीत कर रहा था। दोनों को संगिग्ध स्थिति में उन्हें देखकर स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और पुछताछ शुरू की। पुछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि लड़की हठाने हरिजन टोला गांव निवासी राजीव तुरी की पुत्री अन्नु कुमारी के रहने वाले हैं। जबकि अजय दास उर्फ कांग्रेस दास पिता कामदेव दास सा०बरमसिया थाना सरैयाहाट जिला दुमका निवासी के बीच दो साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। पकड़ें जाने के बाद मामला बिगाड़ने के बजाय ग्रामीणों ने सुझबुझ से काम लिया। तत्काल दोनों को सुरक्षित करने हेतु पुलिस बुलाकर थाना पहुंचाया। शुरुआत में थोड़ी झिझक के बाद युवक शादी करने के लिए तैयार हो गए।इसके बाद पांडेयडीह स्थित शिव मंदिर में पंडित को बुलाकर शादी करा दी गई। उपस्थित ग्रामीणों में से आधे बराती व आधे सराती बन गए। हिन्दू रीति रिवाज और मंत्रों उच्चारण के साथ कांग्रेस और अन्नु परिणय सूत्र में बंध गए।इस संबंध में थानाध्यक्ष श्रीकांत भारती ने बताया लड़का व लड़की बालिग होने पर दोनों के परिजनों ने आपसी सहमति से विवाह कराया है। रिपोर्ट -पंकज कुमार ठाकुर1
- सरस्वती पूजा मे bj बेन1
- निरसा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर आज बुधवार को निरसा प्रखंड परिसर से वीडियो इंद्रलाल ओहदार सीओ विक्रम आनंद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया यह पूरे प्रखंड में 3 दिन घूम घूम कर सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी लोगों को देंगे एवं सड़क पर बाइक सवार दो से अधिक ना चले दोनों हेलमेट पहन के चले बिना हेलमेट के बाइक ना चलाएं चार चक्का वाहन भी अत्यधिक तेजी से ना चलाएं एवं सुरक्षा नियमों का पालन करें संबंधित जानकारी लोगों को देंगे एवं लोगों को सुरक्षित सड़क पर चलना एवं सुरक्षित अपने घर पहुंचना यही इनका मकसद है1
- Post by प्रेम कुमार साव1
- जिप अध्यक्ष शारदा सिंह व भाजपा जिला उपाध्यक्ष शैखर सिंह के द्वारा महुदा क्षेत्र के पत्रकारों को अपने आवासीय कार्यालय राधानगर महुदा में चाय पार्टी आयोजित कर शॉल एवं डायरी भेंट कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान न केवल हमारे लिए गौरव का विषय है, बल्कि पत्रकारिता के प्रति उनके सम्मान और संवेदनशीलता को भी दर्शाता है। इस स्नेहिल सम्मान हेतु महुदा के समस्त पत्रकारगण हृदय से उनका आभार एवं कृतज्ञता प्रकट किया हैं। मौके पर राजिव कुमार सिंह, अविनाश कुमार पाठक, रोमियो राज, सहदेव रजक, भागीरथ सिंह, सुभाष चन्द्र मिश्रा, रोशन जमील, ज्ञान प्रकाश पप्पु, अजय कुमार तिवारी, तिलकधारी रवानी, शमशेर खान, सामिद खान, एहशान फैज, अब्दुल हमीद अन्सारी, सहित अन्य सामील थे ।1
- Post by Is bahan ke liye share Karen jyada Se jyada1
- कमल फाइनेंस पर परिवार ने लगाए कथित ठगी के आरोप, माइक्रोफाइनेंस से रहें सतर्क”#satyasahitya1
- सरस्वती पूजा की तैयारी अंतिम चरण में प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे कलाकार देखिए पूरी रिपोर्ट1