Shuru
Apke Nagar Ki App…
प्रयागराज बहरिया ब्लाक अंतर्गत बड़ी खबर ग्राम सभा चक श्यामपुर पूरे हिंछा में एक लावारिस गाय आ गई है लावारिस गाए घायल है और बहुत जोरों से दुर्गंध आ रहा है पटेल बस्ती में दुर्गंध की वजह से लोग बहुत हो रहे हैं परेशान इनकी सूचना ग्राम प्रधान शिव बाबू गुप्ता को दिया गया लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई प्रशासन को सभी को सूचित कर दिया गया है कि गोवंश का इलाज किया जाए और गोवंश को गौशाला ले जाया जाए छेदीलाल पटेल के सहन दरवाजे पर घायल हुई गाय।पड़ी है ग्राम प्रधान की मनमानी से ग्रामीण है परेशान रिपोर्ट राम भजन गौतम
शुरू शुरू पब्लिक न्यूज़
प्रयागराज बहरिया ब्लाक अंतर्गत बड़ी खबर ग्राम सभा चक श्यामपुर पूरे हिंछा में एक लावारिस गाय आ गई है लावारिस गाए घायल है और बहुत जोरों से दुर्गंध आ रहा है पटेल बस्ती में दुर्गंध की वजह से लोग बहुत हो रहे हैं परेशान इनकी सूचना ग्राम प्रधान शिव बाबू गुप्ता को दिया गया लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई प्रशासन को सभी को सूचित कर दिया गया है कि गोवंश का इलाज किया जाए और गोवंश को गौशाला ले जाया जाए छेदीलाल पटेल के सहन दरवाजे पर घायल हुई गाय।पड़ी है ग्राम प्रधान की मनमानी से ग्रामीण है परेशान रिपोर्ट राम भजन गौतम
- Kp VishBanda, Uttar Pradesh👏on 7 August
More news from Banda and nearby areas
- बांदा में लगेगा आस्था का महाकुंभ बांदा आगमन परम पूज्य पंडित धीरेन्द्र शास्त्री 16जनवरी से 20जनवरी 2026 तक हनुमान कथा का आयोजन बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन के संस्थापक प्रवीण सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी1
- अचानक मौसम ने ली करवट घने कोहरे और कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्त व्यस्त मौदहा नगर में बुधवार शाम से मौसम में अचानक करवट ली जिससे क्षेत्र में ठंड का प्रकोप तेजी से बढ़ गया शाम ढलते ही ठंडी हवाओं के साथ कोहरा छाने लगा और रात होते-होते कोहरा इतना घना हो गया कि लोगों की मुश्किलें बढ़ गई जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ गुरुवार को दिनभर सूरज कोहरे की चादर में छिपा रहा सुबह से ही सड़कों पर धुंध का असर बना रहा जिसके चलते वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा दुकानदार फुर्सत के समय अपनी दुकानों के सामने अलाओ जलाकर ठंड से राहत लेते नजर आए1
- ससुराल ने दामाद का जूते-चप्पलों से किया स्वागत - औरैया के फफूंद थाना क्षेत्र में कई घंटे तक युवक के साथ अमानवीय तांडव चलता रहा, प्रेम विवाह के बाद पत्नी को ननिहाल से लेने आए युवक को जूतों की मा/ला पहनाकर पेड़ से बां/धा गया, पी/टा गया और गांव में घुमाया गया।1
- काकोरी कांड के शहीदों को नमन कर दी श्रृद्धांजलि हमीरपुर। देशभक्तों की देश के प्रति भूमिका के मद्देनजर सुमेरपुर कस्बे में वर्णिता संस्था के तत्वावधान में विमर्श विविधा के अन्तर्गत जिनका देश ऋणी है के तहत संस्था के अध्यक्ष डा. भवानीदीन ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां और रोशन सिंह सही मायने में मातृभूमि के मतवाले थे। आजादी के संघर्ष के लिए धन की आवश्यकता पर काकोरी में ट्रेन में लूटने का दस देशभक्तों ने प्लान बनाया था, और 9 अगस्त 1925 को काकोरी स्टेशन में ट्रेन को लूटने में क्रांतिकारियों को लगभग छः हजार रुपए मिले। बाद में सभी क्रांतिकारी अलग अलग स्थानों से पकड़े गए। 40 क्रांतिकारियों पर मुकदमा चलाकर अंग्रेजों ने कई देशभक्तों को अलग अलग तरह की सजायें दी। इसी क्रम में 19 दिसम्बर 1927 को बिस्मिल, अशफाक और रोशन सिंह को फांसी पर लटका दिया गया। इनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। इस कार्यक्रम में अशोक अवस्थी, सिद्धा, महावीर प्रजापति इलेक्ट्रीशियन, रिचा, रामनरायन सोनकर, विकास, प्रेम, सागर, सतेन्द्र, राहुल प्रजापति आदि शामिल रहे।1
- हमारे साथ जुड़े रहें और हमेशा सही और समय पर जानकारी पाएं। **अभय टीवी** पर सब्सक्राइब करें और हमेशा अपडेटेड रहें! तेरह सूत्री मांगों को लेकर ड्राइवर महासंघ ने जिलाधिकारी को सोपा ज्ञापन यूट्यूब लिंक https://youtu.be/s9dkMJwGDC4 अभय टी0 वी0 में ताजा खबरें देखने के लिए हमारे चैनल को शेयर और सब्सक्राइब करें, साथ ही सुझाव के लिए कमेंट जरुर से जरूर करे, नई-नई खबरें देखने के लिए बैल आइकन दबाना ना भूले1
- एक्सपोज़र विजिट मे गए अजयगढ़ के सरपंच,सचिव,व रोजगार सहायक अजयगढ़:-शासन के द्वारा दूसरी जिलों की ग्राम पंचायतो मे हो रहे अच्छे कार्यों की प्रगति को जनपद पंचायत राजनगर की ग्राम पंचायत धवाड़ व बमीठा का विजिट किया गया।अजयगढ़ से गए दल के द्वारा सबसे पहले ग्राम पंचायत बमीठा पहुंचकर वहाँ बने हुए पंचायत भवन का निरिक्षण कराया गया।इसके बाद सभी को ग्राम धवाड़ का भ्रमण कराया गया। जहाँ पर पंचायत के द्वारा बनाये गए रेन वाटर हार्बेस्टर का निरीक्षण कराया गया। पंचायत मे पदस्थ अधिकारियो के द्वारा किये गए कार्यों के बारे मे विस्तार से बताते हुए विभिन्न चर्चाये भी की गई।इस दौरान जनपद पंचायत से पीसीओ नवल पटेल व प्रीती मिश्रा के साथ साथ लगभग 20 ग्राम पंचायतो के सरपंच, सचिव,रोजगार सहायक साथ मे रहे।3
- “बाँदा : शादी का वादा बना शोषण का हथियार! बांदा में भरोसे के नाम पर दुष्कर्म, फिर दहेज में 5 लाख की मांग—न देने पर शादी तोड़ने की धमकी, एसपी दफ्तर पहुंची पीड़िता”1
- पांच किलो से अधिक गांजा के साथ बाहरी राज्यों के तस्कर गिरफ्तार मौदहा हमीरपुर। कोतवाली पुलिस की सक्रियता के चलते क्षेत्र के गांजा तस्करों में हडकंप मचा हुआ है जिसका लाभ लेकर बाहरी राज्यों के तस्करों द्वारा क्षेत्र में गांजा तस्करी की जा रही है। इसी सिलसिले में कोतवाली पुलिस ने दो बाहरी महिलाओ सहित एक पुरुष को तीन झोलों में पांच किलो से अधिक गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि नेशनल कालेज से इंगोहटा जाने वाले मार्ग पर बाहरी महिलाएं मौजूद हैं जो संदिग्ध लग रही हैं जिसपर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इंगोहटा रोड पर गौशाला से कुछ आगे तीनो को रोक कर पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम नीतेश उर्फ़ नीतू थाना सकीट जिला एटा,काजल पत्नी नीतेश जिला एटा और नीलम पत्नी प्रीतम निवासी वल्लभ गढ फरीदाबाद हरियाणा बताया पुलिस ने सभी की तलाशी ली तो उनके पास तीन झोलों में पांच किलो से अधिक गांजा बरामद हुआ सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया है। बताते चलें कि एक महीने में पुलिस ने तीसरी गांजा की खेप पकडी है जिसमे एक महिला कस्बे निवासी रही है एक महिला एवं पुरुष बाहरी पकडे गए हैं जिससे प्रतीत होता है कि बाहरी तस्करों द्वारा क्षेत्र में गांजा तस्करी की जा रही है1