Shuru
Apke Nagar Ki App…
13 September New jaisalmer
User6627
13 September New jaisalmer
More news from राजस्थान and nearby areas
- जालौर शुक्रवार को शहर के गायत्री मंदिर में नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन हुआ, गायत्री मंदिर के व्यवस्थापक हनुमान सिंह ने बताया कि आयोजित गायत्री महायज्ञ में श्रद्धालुओं ने आहुति देकर शहर प्रदेश देश विदेश में विश्व कल्याण की प्रार्थना की इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे1
- भीनमाल में विधायक रविंद्र सिंह भाटी का माहेश्वरी समाज अध्यक्ष राठी से आत्मीय संवाद भीनमाल (विक्रम राठी) शिव विधानसभा क्षेत्र से विधायक रविंद्र सिंह भाटी भीनमाल पहुंचे। अपने भीनमाल प्रवास के दौरान वे माहेश्वरी समाज तहसील अध्यक्ष महादेव राठी से भेंट करने पहुंचे। इस अवसर पर माहेश्वरी समाज के सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे और विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। विधायक भाटी ने समाजजनों से आत्मीय संवाद करते हुए कहा कि “अपने वतन के लोगों से मिलकर जो खुशी मिलती है, वह दुगुनी हो जाती है। वतन के लोगों के बीच आकर हमेशा अपनापन और ऊर्जा का अनुभव होता है।” उनके इस कथन पर उपस्थित समाजबंधुओं ने तालियों के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर माहेश्वरी समाज के वरिष्ठजनों एवं युवाओं ने विधायक से सामाजिक, शैक्षणिक एवं क्षेत्रीय विकास से जुड़े विषयों पर चर्चा की। विधायक भाटी ने समाज की एकजुटता, सामाजिक योगदान एवं क्षेत्र के विकास में माहेश्वरी समाज की भूमिका की सराहना की। कार्यक्रम में भगवान दास राठी, आनंद भूतड़ा, ओमप्रकाश गिगल, अर्जुन राठी, दुर्गेश राठी, रमेश राठी, दिनेश चांडक, सुरेश राठी, विनोद राठी, अमृत राठी, भंवरलाल भूतड़ा, मीडिया प्रभारी ललित होंडा, मंगलाराम जांगिड़ सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु मौजूद रहे। सभी ने विधायक भाटी का माल्यार्पण कर स्वागत किया और उनके प्रति आभार व्यक्त किया।2
- वार्ड नंबर 24 में विकास की मिसाल | जनता बोली – ऐसा पार्षद पहले नहीं देखा | बात मुद्दे की1
- वार्ड नंबर 24 में विकास की मिसाल | जनता बोली – ऐसा पार्षद पहले नहीं देखा | बात मुद्दे की #बात_मुद्दे_की वार्ड नंबर 24 के पार्षद मुकेश पंवार से क्षेत्र की जनता बेहद खुश नजर आ रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि “आज तक हमारे वार्ड में ऐसा पार्षद नहीं देखा, जो हर समस्या को गंभीरता से सुने और समय पर समाधान करे। #Bikaner #Ward24 #विकास_की_मिसाल #बात_मुद्दे_की #BikanerNews #RajasthanNews #LocalNews #PublicVoice #GroundReport #sssonews #news1
- सोशल मीडिया ने क्या से क्या सिखा दिया घरवाली रहती है मुझसे बात करनी हो तो मैं फुरसत का टाइम नहीं है जब भी आते हो मोबाइल लेकर बैठ जाते हो पाल 2 मिनट की मेरे साथ भी बात कर लो ऐसा क्या रखा जो मोबाइल के अंदर जो मुझ में नहीं है आपके हाथ में मोबाइल को देखते हुए मेरे बच्चे ही मुझे बिगड़ने लगे जब आप मोबाइल बंद कर दोगे जब आप मोबाइल घर में दाखिल हो तो स्विच ऑफ रहना चाहिए बच्चों के सामने अपने मोबाइल देखना बंद करें मेरे बच्चे बिगड़ने लगे हैं आए रे दुनिया यह ऐसा सोशल मीडिया मोबाइल आया है अनलिमिटेड डाटा देना लग गया कुछ समय था हम पोस्ट ऑफिस लिक में पैसा इकट्ठा करते थे आज का समय ऐसा आ गया हम 399 अनलिमिटेड रिचार्ज करते हैं मेरे बच्चे बिगड़ रहे हैं कुछ तो मेरे पति देव अब तो समझ जाओ दुनिया की बातों में मत आओ अपना घर बताओ जब भी दफ्तर से या डिप्टी से आते हो घर के अंदर घुसते मोबाइल स्विच ऑफ करके रखा करो बच्चों के सामने मोबाइल मत निकाला करो अन्यथा बच्चे मोबाइल लेकर बैठ जाते हैं बड़ी मेहरबानी होगी अगर यह सोच चलोगे तो मैं तो कर आंसू काट लूंगी फिर यह मत कहना आपके बच्चे बिगड़ गए क्यों वह भी चाहेंगे की टच वाला मोबाइल मम्मी मुझे भी दिलाओ पापा से तो वह मैं कैसे दिलाऊंगी मेरे मन करने के बाद फिर वह ढाका डालेंगे कोरिया करेंगे उनका काम करेंगे तो मेरे पति देव मैं आपको कुछ चीज समझ रही हूं जब भी आओ आप मोबाइल स्विच ऑफ करो और अनीता नहीं तो बटन वाला मोबाइल रखें जिससे पहले आता था टाटा का जिओ का रिलायंस का वाइट वाला मोबाइल आता था बटन वाला अभी भी वह बटन वाला मोबाइल रखें तो आपका परिवार सुधर जाएगा बड़ी मेहरबानी होगी शुक्रिया1
- Post by District.reporter.babulaljogawat1
- जालौर शुक्रवार को तिलक द्वार के बाहर स्थित लक्ष्मी उद्यान में बच्चों के लिए लगाए गए झूले ताले में लटकते हुए नजर आए, वही उद्यान में फिसल पट्टी भी टूटी हुई पड़ी है इसी तरह शहर के सूरजपाल के बाहर सोनगरा बाल उद्यान वह रेलवे स्टेशन रोड स्थित नेहरू पार्क में भी शहर वासियों के लिए बैठने के लिए लगाई गई कुर्सियां व व्यायाम करने के लिए लगाई के उपकरण भी धूल चाटते हुए टूटे हुए पड़े हैं नगर परिषद की अनदेखी के चलते शहर वासी को पार्क में दो पल सुकून के निकलने पर मुश्किल हो रहे हैं शहर वासी दिनेश सोलंकी ने बताया नगर परिषद को शहर के उद्यानों की स्थितियों में सुधार लाना होगा1
- Post by District.reporter.babulaljogawat1
- गुजरात रोडवेज बस की डंपर से टक्कर बस का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त1