ब्रेकिंग अयोध्या. भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी आज अयोध्या पहुंचेंगे। अयोध्या जिले में प्रथम आगमन पर जिले की सीमा से हनुमानगढ़ी तक 41 स्वागत पॉइंट बनाए गए हैं। पंकज चौधरी राम लला और हनुमानगढ़ का दर्शन पूजन करेंगे दर्शन के बाद वो पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। अवध क्षेत्र के 14 जिलों से भाजपा कार्यकर्ता और नेता स्वागत में शामिल होंगे। अयोध्या शहर में जगह-जगह होर्डिंग और बैनर लगाए गए हैं। प्रदेश अध्यक्ष वाहनों के बड़े काफिले के साथ दोपहर 12 बजे जिले की सीमा में प्रवेश करेंगे। हर स्वागत बिंदु पर तोरण द्वार, शंखनाद, पुष्प वर्षा और स्वस्ति वाचन होगा। स्वागत मार्ग पर मानव श्रृंखला बनाई जाएगी, हर पॉइंट पर करीब 5000 कार्यकर्ताओं की मौजूदगी का लक्ष्य है। रामसनेही घाट, रौनाही टोल प्लाजा, चौधरी चरण सिंह द्वार और गरुड़ द्वार सहित कई स्थानों पर स्वागत पॉइंट तय किए गए हैं।
ब्रेकिंग अयोध्या. भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी आज अयोध्या पहुंचेंगे। अयोध्या जिले में प्रथम आगमन पर जिले की सीमा से हनुमानगढ़ी तक 41 स्वागत पॉइंट बनाए गए हैं। पंकज चौधरी राम लला और हनुमानगढ़ का दर्शन
पूजन करेंगे दर्शन के बाद वो पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। अवध क्षेत्र के 14 जिलों से भाजपा कार्यकर्ता और नेता स्वागत में शामिल होंगे। अयोध्या शहर में जगह-जगह होर्डिंग और बैनर लगाए
गए हैं। प्रदेश अध्यक्ष वाहनों के बड़े काफिले के साथ दोपहर 12 बजे जिले की सीमा में प्रवेश करेंगे। हर स्वागत बिंदु पर तोरण द्वार, शंखनाद, पुष्प वर्षा और स्वस्ति वाचन होगा। स्वागत मार्ग पर मानव श्रृंखला
बनाई जाएगी, हर पॉइंट पर करीब 5000 कार्यकर्ताओं की मौजूदगी का लक्ष्य है। रामसनेही घाट, रौनाही टोल प्लाजा, चौधरी चरण सिंह द्वार और गरुड़ द्वार सहित कई स्थानों पर स्वागत पॉइंट तय किए गए हैं।
- #अमेठी रेलवे क्रॉसिंग पर तैनात गेट मैन की लापरवाही रेलवे गेट मैन की लापरवाही से घंटों लगा जाम ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में मिला गेट मैन राहगीरों ने गेटमैन की लापरवाही का वीडियो वायरल जगदीशपुर के बड़े गांव रेलवे क्रासिंग का है वीडियो #amethi #Railway1
- जायस पुलिस ने हत्या का किया खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार Slug – सिर कटी लाश (हत्या) का खुलासा अमेठी जिले के थाना जायस पुलिस ने बहुचर्चित हत्या कांड का सफल अनावरण करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मारुति वैन, मृतक का कटा हुआ सिर, आलाकत्ल गड़ासा, मृतक व उसकी पत्नी के मोबाइल फोन, आधार कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र, ताबीज, कलाई घड़ी, धागा सहित अन्य अहम साक्ष्य बरामद किए हैं। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से दिया। विगत घटना 8 जनवरी 2026 की है। थाना जायस क्षेत्र की रहने वाली पूजा सिंह पत्नी नितिन कुमार ने अपने देवर विजय सिंह की हत्या की सूचना पुलिस को दी थी। सूचना के आधार पर थाना जायस में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच में सामने आया कि पारिवारिक विवाद और पैसों के लेनदेन को लेकर साजिश रची गई थी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मृतक विजय सिंह से उसका ही रिश्तेदार राजन सोनकर उर्फ निस्सू पैसों की मांग कर रहा था। पैसे न देने पर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। 7 जनवरी की रात विजय सिंह को बहाने से घर से बुलाया गया और सुनसान स्थान पर ले जाकर मारुति वैन में उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। पहचान छिपाने के लिए मृतक का सिर धड़ से अलग कर फेंक दिया गया और शव को अलग स्थान पर छिपाया गया। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर चारों आरोपियों—राजन सोनकर उर्फ निस्सू, सौरभ सोनकर, प्रदीप उर्फ तूफानी सोनकर और अर्जुन सोनकर—को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना जुर्म कबूल किया। आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त वाहन और हत्या से जुड़े सभी साक्ष्य बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक अमेठी ने टीम को इस सफल अनावरण के लिए सराहना की है। फिलहाल चारों अभियुक्तों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। बाइट – अपर्णा रजत कौशिक (SP)1
- अमेठी - हत्या का खुलासा - अंधविश्वास और झाड़-फूंक के नाम पर तांत्रिक की नृशंस हत्या कर सिर कुएँ में फेंक दिया गया। जायस पुलिस ने सराहनीय कार्रवाई करते हुए हत्या का खुलासा कर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से आलाकत्ल व अन्य साक्ष्य बरामद हुए।1
- एसडीएम ने सीएचसी का किया अचौक निरीक्षण हैदरगढ़ बाराबंकी। दिनांक 11- 01- 2026 को राजेश विश्वकर्मा एसडीएम हैदरगढ़ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ का अचौक निरीक्षण किया। मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक इंचार्ज जयशंकर पांडे व सहयोगी अम्बरीष मिश्रा सहित अन्य स्टाफ इमरजेंसी वार्ड में तैनात मिला। एसडीएम विश्वकर्मा ने स्वास्थ्य विभाग की समस्याओं की जानकारी ली वार्ड सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कई स्थानों का निरीक्षण किया पाया गया की सभी स्थानों पर साफ सफाई व्यवस्था चाक चौबंद दिखी एसडीएम ने मौजूद मरीजों का भी हाल-चाल जाना तथा इमरजेंसी वार्ड की दवाई व वैक्सीनेशन अर्थात इंजेक्शन की एक्सपायरी की भी जांच की। ठंड से बचने के लिए नगर पंचायत की ओर से जलवायी जा रही अलाव व्यवस्था का भी जायजा लिया। एसडीम ने डॉक्टर जयशंकर पांडे से वार्ता की की क्या यहां पर ट्रामा सेंटर जैसी कुछ आपातकालीन व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं या ट्रामा सेंटर वाले मरीजों का इलाज यहां पर होता है डॉक्टर पांडे जी ने बताया कि हां मरीज के प्रथम उपचार में पूरी कोशिश इलाज ट्रामा जैसे ही की जाती है। कोशिश यहां तक की जाती है कि मरीज यहीं से स्वस्थ होकर अपने गंतव्य स्थान को जाए। गंभीर अवस्थाओं में रेफर किया जाता है। इसी क्रम में देखा गया कि स्वास्थ्य परिसर में काफी हद तक साफ सफाई व्यवस्था हुई है जो कि ऐसा पहले नहीं था। मौके पर तैनात अधीक्षक इंचार्ज जयशंकर पांडे से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि लगभग उपरोक्त स्वास्थ्य परिसर से 8 - 10 ट्राली से ज्यादा गंदगी निकलवा कर नष्ट करवाया गया है। डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया के मददेनजर स्वास्थ्य परिसर में फॉगिंग कम हो पाती जिसकी सूचना नगर पंचायत अध्यक्ष हैदरगढ़ को दी जा चुकी है आश्वासन मिला है डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया से बचने के लिए फागिंग करवाई जाएगी। डॉ पांडे ने यह भी बताया कि ठंडी के कारण अभी संक्रामक बीमारियों का प्रकोप भी कम है। मॉडर्न इमरजेंसी के रूप में विस्तार हो इसकी भी चर्चा की गई।3
- रामलीला मैदान की जमीन बना मौत का कारण, अरिया बाजार में युवक की हत्या #ambedkar_nagar1
- *बरगद के पेड़ पर लटका मिला व्यक्ति का शव* *अम्बेडकरनगर* आलापुर थाना क्षेत्र के महेशपुर मंडप गांव में जयप्रकाश निषाद (45 वर्ष)का शव बरगद के पेड़ में फंदे से लटकता हुआ मिला। जयप्रकाश निषाद तालाब की रखवाली करने के लिए प्रतिदिन जाते थे, आज रविवार को जयप्रकाश का शव मिला।जांच में जुटी पुलिस टीम नें शव को कब्जे में लिया। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अतुल श्रीवास्तव नें बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। *ब्यूरो रिपोर्ट वैभव सिंह*✍️1
- आज से उतर भारत वर्ष में ठंड तेज हवा।। उत्तर प्रदेश के सभी आम जनता जो SIR फार्म जमा किया था वह अब आप अपने मोबाइल पर देख सकते हैं1
- गांधी चौक पर शर्मनाक हालात, मरा गोवंश पड़ा प्रशासन बेखबर अमेठी (अमृत विचार)। शहर के सबसे व्यस्त इलाके गांधी चौक पर प्रशासन की लापरवाही खुलकर सामने आ गई है। यहां बीती रात से एक गोवंश मरा पड़ा है, लेकिन उसे हटाने के लिए अब तक कोई जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुंचा। हालात ऐसे हैं कि आने-जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मरे गोवंश की सूचना प्रशासन को समय रहते दे दी गई थी, फिर भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। चौक पर बदबू फैलने से आसपास की दुकानों में बैठना तक मुश्किल हो गया है। दुकानदारों और राहगीरों में इस बात को लेकर खासा रोष देखा जा रहा है। गांधी चौक पर स्थित प्रदीप गारमेंट्स के दुकानदार प्रदीप ने बताया कि उन्होंने खुद प्रशासन से शिकायत की, लेकिन न तो कोई कर्मचारी मौके पर पहुंचा और न ही मृत गोवंश को हटाने की व्यवस्था की गई। उन्होंने कहा कि बदबू के कारण ग्राहक भी दुकान में आने से कतरा रहे हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि शहर के बीचों-बीच मृत पड़ा गोवंश , फिर भी जिम्मेदार आंख मूंदे बैठे हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन कब जागता है और आम जनता को इस समस्या से राहत मिलती है।1
- एसआईआर फॉर्म भरवाने के नाम पर नाबालिग का अपहरण करने वाले 03 अपहरण कर्ता गिरफ्तार पुलिस टीम मैन्युअल इंटेलिजेंस द्वारा हुआ सफल अनावरण ओमप्रकाश श्रीवास्तव हैदरगढ़ बाराबंकी। जनपद के कोतवाली क्षेत्र हैदरगढ़ वादी राकेश कुमार पांडेय पुत्र रामजस पांडेय निवासी बैसनपुर मजरे जैतपुर थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी द्वारा थाना हैदरगढ़ पर सूचना दी गयी कि विपक्षीगण द्वारा वादी के भतीजे कार्तिक पाण्डेय उम्र 13 वर्ष को एस0आई0आर0 फार्म संशोधन कराने को लेकर अपनी गाड़ी में बैठाकर बंधक बनाकर हैदरगढ़ टोल प्लाजा के पास एक कमरे में बन्द कर दिया था। जहां से कार्तिक पाण्डेय मौका पाकर वहां से भाग आया। उक्त के सम्बन्ध में थाना हैदरगढ़ पर मु0अ0सं0- 08/26 धारा 127(2)/137(2)/140(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री अर्पित विजयवर्गीय द्वारा घटना का अनावरण कर एवं संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । इसी क्रम में हैदरगढ़ पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस की मदद से घटना का सफल अनावरण करते हुए दिनांक 11.01.2026 को अभियुक्तगण 1. नूरेन पुत्र सादिक अली निवासी फरीदगढ़ मजरे आजादपुर थाना इन्हौना जनपद अमेठी 2. फैजल पुत्र फारुख अहमद निवासी पूरे भट्ठा मजरे आजादपुर थाना इन्हौना जनपद अमेठी 3. शिवम शुक्ला पुत्र स्व0 घनश्याम शुक्ला निवासी पूरे बैसन मजरे जैतपुर थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी को गिरफ्तार कर कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अदद बोलेरो वाहन सं0 UP 32 DG 0932 बरामद किया गया। पूछताछ में अभियुक्तगणों ने बताया कि दिनाँक 10.01.2026 को हम लोगों द्वारा वादी के घर पर एसआईआर फार्म (SIR) को सही कराने के लिए फोन कर बारात घर के पास बुलाया। अभियुक्तगणों ने वही से कार्तिक पाण्डेय का अपहरण कर उसको बन्द मकान मे रखा था, जहां से मौका पाकर अपहृत कार्तिक पाण्डेय भाग निकला और पास मौजूद ग्रामीणों की मदद से डॉयल 112 को जानकारी दी ।2