Shuru
Apke Nagar Ki App…
मिडिया में देने के बाद भी इस सड़क पे कोई कार्यवाही नहीं हुई है सरकार इस पे संज्ञान ले
Yusuf Khan
मिडिया में देने के बाद भी इस सड़क पे कोई कार्यवाही नहीं हुई है सरकार इस पे संज्ञान ले
More news from राजस्थान and nearby areas
- मिडिया में देने के बाद भी इस सड़क पे कोई कार्यवाही नहीं हुई है सरकार इस पे संज्ञान ले1
- यह सब विधानसभा सिवाना की है कुछ काम नहीं होता है यहां पर खाली पॉकेट के बैठे हैं विधायक1
- जिला जालोर 🙏 बाल विवाह मुक्त भारत अभियान अंतर्गत 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत आभियान के तहत आज दिनांक 16.01.2026 को महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक लक्ष्मण सिंह राजपुरोहित व बाल आधिकारिता विभाग के उपनिदेशक राजीव सुथार के संयुक्त तत्वावधान में विवेकानंद सेकेंडरी पब्लिक स्कूल शिवाजी नगर कॉलोनी जालोर में बालिकाओं को बाल विवाह के प्रति किया जागरूक जिसमें पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान केंद्र से केंद्र प्रबंधक तरुणा दवे ने उपस्थित बालिकओ को बाल विवाह के बारे में विस्तृत जानकारी दी जिसमे बालिकाओ को यह बताया कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई है व बाल विवाह के दुष्परिणाम की जानकारी दी गई विवाह कि सही उम्र *लड़की की आयु 18 वर्ष एवं लड़के की आयु 21 वर्ष* निर्धारित है एवं बाल विवाह *प्रतिषेध अधिनियम 2006* के अतर्गत *बाल विवाह अपराध है जिसका दण्ड का प्रावधान 2 साल* का कठोर कारावास *एक लाख रुपये* जुर्माना है बाल विवाह कि शिकायत बाल प्रतिषेध अधिकारी को कि जानी चाहिए इसके बारे मे विस्तृत जानकारी दि गई, साथ ही तेरे मेरे सपने विवाह पूर्व संवाद केंद्र के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा विभागीय योजना की जानकारी दी जैसे लाडो प्रोत्साहन योजना , कालीबाई भील उड़ान योजना, शिक्षा सेतु योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना तथा मुख्यमंत्री नारी शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजनाओं की जानकारी दी व बाल विवाह की शपथ दिलाई गई बाल अधिकारिता विभाग के सुपरवाइज़र खेताराम ने गुड टच बेड टच के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी व चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 साझा किए कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के प्रधानाचार्य संजू दवे आभार व्यक्त किया कायेक्रम में एमटीएस रेखा कुमार व विद्यालय के अध्यापक निर्मल कुमार चोहान ,अशोक कुमार अधियापिका ऋचा शर्मा ,निकिता कवर ,अरुणा पटेल ,नोहसीन ,पार्वती ,यशोदा ,मुस्कानव सपना आदि उपस्थित रहे।1
- देवीकोट /जैसलमेर == देवीकोट कस्बे के खेल मैदान के पास पिछले कई दिनों से पाइप लाईन टूटने से हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है जिससे पूरा खेल मैदान तालाब का रुप ले रखा है इस बारे मे कई बार अधिकारियों को सूचित करने के बाद भी कोई अधिकारी इस ओर नहीं ध्यान दे रहा! जहां एक तरफ से शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी अपने ही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम वासियों की पानी की समस्या को लेकर अधिकारीयों के आगे धरने पर बैठे थे वही जैसलमेर जिले के देवीकोट कस्बे मे पिछले कई दिनों से जगह-जगह पाइपलाइन टूटी होने के कारण हजारों लीटर पानी वैसे ही वर्ष बह रहा है इस बारे में जलदाय विभाग व जेजेएम के अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दी गई मगर अभी तक कोई इस की शुद्ध लेने नहीं पहुंचा, पानी इतना बड़ा है कि खेल मैदान पूरी तरह तालाब बन गया है!1
- #जैसलमेर में #मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर बड़ा #राजनीतिक विवाद सामने आया है। #कांग्रेस ने भाजपा नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि फर्जी शिकायतों के ज़रिये मतदाताओं के नाम जानबूझकर काटे जा रहे हैं। कांग्रेस #जिलाध्यक्ष अमरदीन फ़कीर के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। कांग्रेस का आरोप है कि अल्पसंख्यक समुदाय, SC-ST वर्ग और ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं को खास तौर पर टारगेट किया जा रहा है। पीड़ित मतदाताओं का कहना है कि उनके नाम मतदाता सूची से हटाए जाने के बाद वे दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर हैं। कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि फर्जी शिकायतों पर तुरंत रोक नहीं लगी, तो पार्टी सड़क से लेकर निर्वाचन कार्यालय तक उग्र आंदोलन करेगी। यह मामला अब सिर्फ राजनीति नहीं, बल्कि लोकतंत्र और मतदाता के अधिकारों से जुड़ा सवाल बन गया है। 📌 आप क्या सोचते हैं? क्या मतदाता सूची से नाम काटना साजिश है या प्रशासनिक प्रक्रिया? कमेंट में अपनी राय ज़रूर दें। JaisalmerNews VoterListControversy Democracy Congress BJP ElectionCommission MinorityVotes RajasthanPolitics BreakingNews viralreelschallenge2025viralreelschallengejaiviralreelschallengeviralreelschallengechallenge rajathanin newsupdate2025 newsupdate2025 reelsfbシ viralphoto1
- ईको और बाइक के बीच हुई जोरदार भिड़ंत, 2 की मौत, 1 घायल। मूंगथला गांव के समीप मधुसुदन मंदिर एवं धामसरा के बीच हुई सड़क दुर्घटना। बाइक सवार तीन युवक हुए गंभीर घायल। दो की हुई मौके पर ही मौत। सूचना पर 108 एम्बुलेंस एवं गिरवर चौकी पुलिस पहुंची मौके पर। तीनों युवको को आबूरोड के आकरा भट्टा स्थित उप जिला अस्पताल लाया गया। तीनों बाइक सवार युवक बताये जा रहे हैं मूंगथला के समीप भमरीया के निवासी। भमरीया निवासी लालाराम एवं छगन की हुई मौत, कानाराम गंभीर रूप से हुआ घायल। घायल कानाराम को अन्यत्र किया रेफर। सदर थाने से सहायक उप निरीक्षक हरीदास पुलिस टीम के साथ पहुंचे राजकीय अस्पताल। आवश्यक कार्यवाही कर मृतकों के शव रखवाये अस्पताल की मोर्चरी में।2
- निर्माण किया जा रहा है सीमेंट को मात्र खानापूर्ति के हिसाब से 20+30 प्रतिशत डाला जा रहा है दिवारो का ये हाल है वो कीसी भी वक्त गिर सकती है एवं हादसे को न्योता दे रही हूं सीमेंट को अवैध रूप से ग्रीफ की खुद की गाड़ी में भर कर आस पास के इलाकों में बेचा जा रहा है6
- मोहनगढ़ से सुथार मंडी रोड का वायरल वीडियो सिस्टम की पोल खोल रहा है—यह सड़क नहीं, मौत का रास्ता बन चुकी है!1