Shuru
Apke Nagar Ki App…
Devil's Jatav
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- Post by Devil's Jatav1
- मकर संक्रांति के पावन पर्व पर शहर के प्राचीन नीलकंठ महादेव मंदिर पर जनपद के एसएसपी श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ भोले बाबा की पूजा अर्चना कर आने जाने भक्तों को खिचड़ी भोग व मिष्ठान का वितरण कराया तथा मंदिर के बाहर बैठे गरीब भीख मांगने वाले लोगों को कम्बल व रुपये देकर दान किया। इस बीच काफी पुलिस फोर्स तैनात रहा। हर वर्ष की भांति इस बार भी भोले बाबा का फूलों से सजाकर भव्य श्रृंगार किया तथा जनपद से आये हजारों भक्तों ने तिलके लड्डू, गजक व खिचड़ी का भोग चढ़ाकर पूजा कर दान किए। रजत यादव पत्रकार नव भारत संवाद इटावा4
- jay mata di 🙏🚩1
- *(SD) UP: अलीगढ़ में दो लड़कियां सड़क पर मारपीट कर रही थीं, पुलिस मौके पर पहुंची, दोनों को कस्टडी में लिया तो पता चला कि मामला सेक्स रैकेट से जुड़ा है.....!!* फिर 2 होटलों पर छापेमारी हुई, यहां से कुल 7 लड़की, 8 लड़कों की गिरफ्तारी हुई। होटल मालिक रविन्द्र सिंह, राहुल वार्ष्णेय, शुभम शर्मा सेक्स रैकेट चलवा रहे थे। झारखंड, दिल्ली की महिलाएं भी सेक्स रैकेट में शामिल थीं।1
- जसवंतनगर में बसंत महोत्सव शुरू, कलश यात्रा में उमड़ी भीड़: बाबा खटखटा आश्रम परिसर में 10 दिवसीय आयोजन का शुभारंभ जसवंतनगर स्थित बाबा खटखटा आश्रम परिसर में बुधवार को बसंत महोत्सव का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। इस अवसर पर सैकड़ों महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर बैंड-बाजों के साथ नगर भ्रमण किया। नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। कलश यात्रा बाबा खटखटा आश्रम परिसर से शुरू होकर होमगंज, बड़ा चौराहा, सदर बाजार, पंसारी बाजार, कैला गमा देवी मंदिर, लोहा मंडी, जैन बाजार, कटरा बिल्लोचियान होते हुए बिलैया मठ पहुंची। इसके बाद फक्कड़पुरा, कटरा पुख्ता, कटरा बुलाकीदास से होते हुए यह पुनः आश्रम परिसर में समाप्त हुई। इस दौरान श्री माधव कुंज वृंदावन से पधारे कथा व्यास कोकिल पुष्प महाराज रथ पर सवार थीं। उनके साथ कलश धारण किए महिलाओं की चार कतारें चल रही थीं। इस वर्ष कलशधारी महिलाओं की संख्या काफी अधिक रही, जिससे नगर में भक्तिपूर्ण माहौल बन गया। आश्रम के महंत मोहन गिरि महाराज ने बताया कि बसंत महोत्सव 10 दिवसीय होगा। महोत्सव के दौरान प्रतिदिन सुबह 7 से 10 बजे तक यज्ञशाला में आहुतियां दी जाएंगी। 15 जनवरी से 21 जनवरी तक प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होगा, जिसके बाद भजन-कीर्तन किए जाएंगे। महोत्सव का समापन 23 जनवरी को साधु भोज और प्रसाद वितरण के साथ होगा। महंत ने यह भी बताया कि संत बाबा खटखटा की कुटिया पर आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान में प्रदेशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। बाबा खटखटा के भक्त और अनुयायी यहां आकर उनकी मूर्ति के समक्ष नतमस्तक होकर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करते हैं।1
- दलीप नगर मढैयन तहसील चकर नगर इटावा उ प्र1
- श्री केशवानंद महाराज रजपुरा धाम के जीर्णोंद्धार के लिये विधायक श्री हेमन्त कटारे ने 10 लाख रूपये किये स्वीकृत। ‘‘ आपका बेटा आपके द्वार’’ कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय के क्षेत्र में दौरे के दौरान कई ग्राम पंचायतों में लाखों रूपये के विकास कार्यों को किया स्वीकृत1
- Post by Devil's Jatav1