Shuru
Apke Nagar Ki App…
सतना। ABVP द्वारा बस स्टैंड समीप गार्जियन गाइड हायर सेकंडरी विद्यालय की मूल समस्याओं को लेकर किया जा रहा प्रदर्शन* ABVP के कार्यकर्ताओं का कहना है कि स्कूल प्रबंधक जबरन स्कूल के ड्रेस व किताबों को अपने विद्यालय से ही बेचता है किसी प्रकार की कोई भी लैब संचालित नहीं है लेकिन फीस लगातार वसूली जाती है विद्यालय के पास ना पार्किंग ना मैदान की व्यवस्था है
प्रखर प्रवक्ता समाचार पत्र
सतना। ABVP द्वारा बस स्टैंड समीप गार्जियन गाइड हायर सेकंडरी विद्यालय की मूल समस्याओं को लेकर किया जा रहा प्रदर्शन* ABVP के कार्यकर्ताओं का कहना है कि स्कूल प्रबंधक जबरन स्कूल के ड्रेस व किताबों को अपने विद्यालय से ही बेचता है किसी प्रकार की कोई भी लैब संचालित नहीं है लेकिन फीस लगातार वसूली जाती है विद्यालय के पास ना पार्किंग ना मैदान की व्यवस्था है
More news from Kothi and nearby areas
- Fully Automatic Hydraulic Dona Making Machine ( kothi Satna M.P.)1
- Hydraulic Dona Machine Installation ( Kothi Satna M.P.) ) Machine,1
- रामपुर बाघेलान-31 छात्रों के लिए 5 शिक्षक नियुक्त,कभी काल ही पहुँचते हैं विद्यालय1
- सूबेदार पूनम रावत ने बाइक में बैठे व्यक्ति को बाइक सहित उठाया, गर्ल्स कॉलेज के सामने चल रही थी चालानी कार्यवाही, सतना। आज दोपहर के वक्त यातायात थाना पुलिस चालानी कार्यवाही कर रही थी, गर्ल्स कॉलेज के सामने किए गए अतिक्रमण को लेकर आज सुबह से ही कार्यवाही चल रही थी, इसी दौरान एक बाइक सवार व्यक्ति को जबरन चार से छ लोग मिलकर जबरदस्ती बाइक से उतार कर गाड़ी की चलानी कार्रवाई कर दी, जिसमें सूबेदार पूनम रावत की ज़्यादती देखने को मिली है, गर्ल्स कॉलेज के सामने किए गए अतिक्रमण को हटाने में इतना ध्यान नहीं लगा रही हैं, और राह चलते बाइक सवारों को जबरदस्ती उतार कर चालान करने की होड़ लगी है।1
- official_jaykhairuasarkar1
- Post by Amol Barde1
- Majhgawan जैसे जीवंत गांवों में ढोल सिर्फ़ एक वाद्य यंत्र से कहीं ज़्यादा है; यह एक सांस्कृतिक धड़कन है। यह दो मुंह वाला ढोल, अपनी गूंजती हुई बास और तीखी आवाज़ के साथ, विभिन्न समारोहों, अनुष्ठानों और त्योहारों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। डीजे सबको पसंद है, लेकिन दिल और मन में वसंत ऋतु का लय ढोल ही लाता है।1
- देश में न्यायालय के अंदर किसी भी सीधे व्यक्ति और साधारण व्यक्ति को न्याय मिलना संभव नहीं है❓️ सतना भारत की न्यायपालिका में सीधी और सरल व्यक्ति के लिए न्याय मिलना ही मुश्किल है क्योंकि हमने यह देखा है कि इतनी ज्यादा कंडीशन न्यायालय में लगी हुई है की साधारण व्यक्ति उसकी पूर्ति ही नहीं कर सकते है। हमारे न्यायपालिका में वकीलों को कोई भी गलत बात लिखने की छूट प्रदान की गई है ❓️वह कुछ भी लिख सकते है, न्यायालय द्वारा उसे पर किसी प्रकार से कोई संज्ञान नहीं लिया जाता है जिस कारण से एक सही व्यक्ति के लिए न्याय मिलना मुमकिन नहीं है। हमने देखा है कि दशमी का छात्र भी कागज के आधार पर बता सकता है की क्या सही है क्या गलत है लेकिन कटनी के मजिस्ट्रेट दिलीप कुमार दुबे को समझ में नहीं आया की सही क्या है गलत किया है और गलत तत्वों पर आदेश दे देते हैं। जब उनसे पूछा जाता है कि मान्यवर यह गलत आदेश है सारे दस्तावेज उसके विरुद्ध होने के बाद भी आपने उसके पक्ष में जो आदेश दिया है ऐसा क्यों किया❓️ उनका केवल कहना रहता है कि हमने आदेश दे दिया है आदेश देना हमारे अधिकार क्षेत्र का है। क्या दूगा यह मेरे अधिकार में है आपको दिक्कत हो तो आप ऊपर चले जाइए । जब इस तरह के मजिस्ट्रेट हो जिनको दसवीं की छात्रो को कागज दिखा देने के बाद भी वह भी सही फैसला कर सकता है ❓️कौन सही कौन गलत और ऐसे में मजिस्ट्रेट को समझ में ना आए कि सही कौन है गलत कौन है तो वह क्या न्याय करेंगे ❓️ उनके इस अन्याय के कारण ही मजबूर होकर ऊपरी अदालत में आदमी आवेदन लगता है और गलत ना होने के बाद भी मजबूरन लोक अदालत में जाकर सामने वाले से समझौता कर कर किसी तरह से न्यायालय के बाहर आता है क्योंकि न्यायालय उसके खिलाफ खड़ी है जो यह दिखाता है कि न्याय के खिलाफ खड़ी है ऐसे स्थिति में सामने वाले के पास कोई रास्ता नहीं बचता केवल एक रास्ता बचता है कि किसी तरह सामने वाले से गलत होने के बावजूद इस से समझौता करके किसी तरह से अपने आप को मुक्त हो। लोक अदालत की शरण में जाकर समझौता कर ले । देश के न्यायालय से न्याय ना मिलने के कारण अन्याय को शहन कर पुनः एक बार फिर अन्याय करने वाले के सामने झुककर समझोता करने के लिए मजबूर है। सरकार और सुप्रीम कोर्ट संज्ञान लेकर चिंतन करके न्याय के लिए मजिस्ट्रेट को भी कानून बनाए कि जनता को न्याय मिल सके ।मजबूर होकर समझौता ना करना पडे।1