Shuru
Apke Nagar Ki App…
Midia
More news from Jalaun and nearby areas
- जालौन: कुठोंद थाना प्रभारी ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारी, उपचार के दौरान मृत्यु स्थान: जालौन जनपद, कुठोंद थाना क्षेत्र रिपोर्ट: शिवम पत्रकार उरई एवं हरिशंकर वर्मा, रामपुरा जालौन शाक्यसंदेश भारत दर्शन नेशनल न्यूज़ लीड इंडिया, उत्तर प्रदेश जालौन जिले से एक अत्यंत दुखद और संवेदनशील घटना सामने आई है। कुठोंद थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। गंभीर अवस्था में उन्हें उरई के राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। कारण अभी अज्ञात, पुलिस ने जांच शुरू की सूत्रों के अनुसार, आत्मघाती कदम के पीछे के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। पुलिस प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सभी संभावित पहलुओं की पड़ताल की जा रही है। अधिकारी का मोबाइल, कॉल डिटेल, घटना स्थल से बरामद साक्ष्य और अंतिम बातचीत भी जांच का हिस्सा होंगे। अनुभवी और लोकप्रिय अधिकारी थे राय अरुण कुमार राय उरई, कोंच सहित जालौन के विभिन्न थानों में प्रभारी निरीक्षक रह चुके थे। वे अपने हंसमुख, व्यवहारिक और कर्तव्यनिष्ठ स्वभाव के लिए जाने जाते थे। उनकी छवि एक कर्तव्यपरायण और मिलनसार अधिकारी की रही है। ऐसे अधिकारी का अचानक आत्मघाती कदम उठाना प्रशासनिक और सामाजिक स्तर पर कई प्रश्न खड़े करता है, जिनका उत्तर जांच से मिलेगा। मानसिक स्वास्थ्य पर उठे सवाल पुलिस सेवा अत्यधिक दबाव और तनाव भरा कार्यक्षेत्र है। लगातार संवेदनशील मामलों से जुड़ाव, ड्यूटी का दबाव और निजी परिस्थितियाँ कभी-कभी मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकती हैं। हालांकि इस मामले में कोई कारण अभी सामने नहीं आया है, फिर भी यह घटना सुरक्षा बलों में मानसिक स्वास्थ्य सहायता व्यवस्था को मजबूत करने की ज़रूरत की ओर संकेत करती है। पत्रकारिता में सावधानी आवश्यक इस प्रकार की संवेदनशील घटनाओं में: तथ्यों पर आधारित रिपोर्टिंग अफवाहों या अटकलों से दूरी मृतक अधिकारी और परिवार की गरिमा का सम्मान जांच पूरी होने तक निष्कर्ष न निकालना जिम्मेदार पत्रकारिता की मूल भावना है। शिवपाल सिंह न्यूज़ ऑनर।जालौन2
- जालौन...... सरकार की योजना बिजली बिल माफी के तहत आज ग्राम औरेखी मे जालौन बिजली विभाग द्वारा बिल माफी के लिए कैंप लगाया गया जिसे जिसमें 20 लोगों को लाभ मिला है1
- #जालौन में मेले के पास खुला नाच और जुआ का धंधा! बावन परी खुलेआम मंच पर करती रहीं थिरकन, लोगों का लगा ताँता। पुलिस की नाक के नीचे जुआ खेलते देख रहे लोग चौंके। जुआड़ियों का खेलते वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल। कदौरा थाना क्षेत्र के गोहना गाँव का मामला उजागर। लोगों ने पुलिस से तुरंत कार्रवाई की मांग की। वीडियो में साफ दिख रहा जुआ खेलते लोगों का घेरा। मेला देखने आए लोग रहे हैरान और असमंजस में। स्थानीय प्रशासन पर बढ़ा जनता का गुस्सा और सवाल। आगे की कार्रवाई को लेकर इलाके में मची सनसनी।1
- वीडियो में दिखता है— लड़का एक हाथ से बैलेंस बनाकर ट्रेन की छत पर स्केटिंग जैसा स्टंट करता है। हवा तेज़ चल रही है, ट्रेन और तेज़ भाग रही है… और अचानक लड़का ट्रेन के अगले डिब्बे पर छलांग लगाने की कोशिश करता है! लेकिन… उसे अंदाज़ा नहीं था कि स्पीड उससे कहीं ज्यादा है। जैसे ही वह छलांग लगाता है— उसका पैर फिसल जाता है… वह संतुलन खो देता है… और पूरी रफ्तार से ट्रेन के किनारे लुढ़कने लगता है। 🎥 वीडियो में लोग चिल्लाते नजर आते हैं—1
- घाटमपुर मिट्टी खनन माफिया अधिकारियों को दे रहें चकमा#पंचायत भवन बना#जानवर व लोगों का बसेरा1
- *मौदहा नगर में मेडिकल स्टोर पर छापे मेरी से मचा हड़काम* *सैकड़ो कफ सिरप की खाली सीसी बरामद गोदाम किया सीज* *मेडिकल स्टोर मालिक को नोटिस मालिकुआ चौराहा स्थित श्री नारायण मेडिकल स्टोर में शुक्रवार को* *उप जिला अधिकारी करणवीर सिंह,ड्रग इंस्पेक्टर मनोज कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजकुमार पांडे,व कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार सिंह की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की* *टीम ने स्टोर से आधा दर्जन से अधिक दावों के सैंपल भी लिए हैं* *अधिकारियों ने मेडिकल स्टोर मालिक को 3 दिन के भीतर सभी आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने का नोटिस दिया है* *टीम की इस कार्रवाई के बाद नगर के कई मेडिकल स्टोर्स ने एहतियातन अपने शटर बंद कर लिए* *जिस कारण स्थानीय मरीज को दवा न मिलने से दिक्कतों का सामना करना पड़ा*1
- Post by Midia1
- जालौन... के ऊमरी मे बारात मे आयी बस मे लगी आग कोई हटाहत नहीं1
- ब्रेकिंग न्यूज जालौन #उरई के पूर्व #कोतवाल इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय ने अपने आप को मारी गोली । 👉 वर्तमान में बतौर कुठौंद थानाध्यक्ष के पद पर थे तैनात। 👉 अभी तक गोली मारने के कारणों का नहीं है चला पता। मौके पर पहुंचे डीएम व एसपी। #उरई #जालौन #Orai #Jalaun2