Shuru
Apke Nagar Ki App…
I am Ravi Kumar
Ravi Kumar
I am Ravi Kumar
More news from Mathura and nearby areas
- ➡️ एडीजी एंटी करप्शन ने मथुरा चौकी का किया निरीक्षण ➡️ भ्रष्टाचार की जानकारी? अब सीधे इस नंबर पर करें शिकायत: 94544024841
- अविनाश कुमार ब्लॉक रिपोर्टर गोंडा के गांव ढांटौली में करवन नदी में अधिक पानी आ रहा है आज. मोखे पर जल विभाग के अधिकारी SDO नानक चंद ओर JE बाबू सिंह आय उनको नीरज चौधरी ने बताया की किसानों की फसल में बहुत नुकसान हुआ है आलू और गेहूं में हुआ है शिकायत करने पर भी आज तक नदी की सफाई नहीं हुई करीब 25 साल पहले जेसीबी द्वारा सफाई हुई थी SDO नानक चंद और jE बाबू सिंह से कहा की सफाई कराई जाए किसानों के खेत में बहुत नुकसान हुआ है उन्होंने कहा कि बारिश से पहले सफाई करादी जाएगी मोखे पर मौजूद रहे देवेन्द्र सिंह, पुष्कर सिंह राकेश,राजवीर,विनोद, हरेन्द्र, हरवीर, आदि लोग मौजूद रहे1
- Post by मुकेश1
- Post by Ashik sonkar1
- आगरा में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़, केबिन में ऐसे हाल में मिलीं चार युवतियां… क्राइम रिपोर्टर-सचिन सिंह आगरा: उत्तर प्रदेश की ताजनगरी में पुलिस ने गंदे धंधे में संलिप्त गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने स्पा सेंटर के नाम पर चल रहे देह व्यापार का खुलासा किया है। पुलिस ने अनैतिक कार्य में संलिप्त चार युवतियों को गिरफ्तार किया है। आगरा के थाना न्यू आगरा से 100 मीटर से दूरी पर स्पा सेंटर में देह व्यापार चल रहा था। एक एनजीओ की शिकायत पर बृहस्पतिवार देर रात पुलिस ने छापा मार कर चार युवतियां को हिरासत में लिया है। एसीपी सुकन्या शर्मा ने बताया कि भगवान टॉकीज चौराहा की सर्विस रोड पर बैंक ऑफ बड़ौदा के ऊपर के तल पर ब्लॉसम थाई स्पा एंड सैलून नाम से चल रहे स्पा सेंटर पर देह व्यापार की सूचना एक एनजीओ के द्वारा मिली थी। एनजीओ की सूचना पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के साथ कार्रवाई की गई है। सर्विस रोड पर बैंक ऑफ बड़ौदा की इमारत के ऊपर स्थित तल पर ‘बॉडी स्पा एंड सैलून’ के नाम से यह केंद्र संचालित हो रहा था. यहां मसाज की आड़ में देह व्यापार कराए जाने की सूचना मिली थी। सूचना की पुष्टि के बाद एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को साथ लेकर छापा मारा गया। स्पा सेंटर में आपत्तिजनक सामग्री बरामद पुलिस के अनुसार, मौके से स्पा सेंटर में आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। स्पा सेंटर में मौजूद लोगों से पूछताछ के बाद चार बालिग और एक नाबालिग को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस मामले में गोविंद कुशवाह, विष्णु कुमार, पवन जाटव और एक महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश करने की प्रक्रिया जारी है। मौके पर काफी मात्रा में आपत्तिजनक समान मिला है। प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा। शहर में 100 से ज्यादा स्पा सेंटर संचालित शहर में ताजगंज,हरिपर्वत,सदर,एकता ,शाहगंज,सिकंदरा ट्रांसयमुना ,छत्ता समेत अधिकांश थाना क्षेत्रों में स्पा सेंटर संचालित हो रहे हैं। किसी पर लाइसेंस नहीं हैं। स्पा सेंटर या पंचकर्म के क्या हैं नियम स्पा सेंटर या पंचकर्म के लिए यूनानी चिकित्साधिकारी से लाइसेंस लेना आवश्यक है। वर्षों से किसी भी पंचकर्म सेंटर को अनुमति नहीं दी गई है। पंचकर्म के लिए फिजियोथैरेपिस्ट का मौजूद होना जरूरी है। कमरे में प्रॉपर लाइट होनी चाहिए और पंचकर्म करने वाले को छह माह का डिप्लोमा होना चाहिए। इसके साथ ही विपरीत लिंग की मसाज नहीं करने का प्रावधान है। सेंटर संचालक दुकान का जीएसटी रजिस्ट्रेशन दिखा कर सभी को सेंटर वैध बताते है,और बिना अनुमति के संचालन करते है। न्यू आगरा में हुई इस कार्रवाई के बाद उम्मीद जताई जा रही है,कि प्रशासन शहर भर में चल रहे ऐसे स्पा सेंटरों की जांच तेज करेगा। पुलिस का कहना है,कि अनैतिक गतिविधियों में लिप्त किसी भी केंद्र के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।1
- भीषण सर्दी में अलाव न जलने से आमजन परेशान स्थानीय लोग खुद कर रहे इंतजाम मौदहा हमीरपुर इस समय प्रदेश भीषण शीत लहर की चपेट में है पूरे क्षेत्र में ठंड नें अपने कदम जमा लिए हैं और बर्फ की सफेद चादर में कस्बे को ढक दिया है मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विपक्षो के चलते आने वाले कुछ दिनों तक पारा लगातार गिरने का अनुमान है जिससे ठंड और बढ़ सकती है ऐसे में आमजन और राहगीरों की सुरक्षा और राहत के लिए नगर पालिका की जिम्मेदारी बनती है लेकिन मौदहा कस्बे में नगर पालिका द्वारा अलाव जलाने की व्यवस्था केवल कुछ गिने-चुने स्थान तक सीमित है1
- अनिरुद्धाचार्य को नवीन पेड़े वाले ने सुनाई खरी खोटी,कहा क्रीम लगा जनता को बनाता है मूर्ख1
- Post by मुकेश1
- अविनाश कुमार गोण्डा ब्लॉक रिपोर्टर गोंडा, कस्बा के ढांटोली गांव में करबर नदी में अधिक पानी आने से गांव वालो ने नदी के पुल पर जाम लगा दिया। जल विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाबुझाकर जाम खुलवाया। इस घटना से ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है। इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि खेतों में तैयार आलू व गेहूं की फसल को काफी नुकसान हुआ है। अधिकारियों ने कई बार शिकायत करने के बावजजूद आज तक नदी की सफाई नहीं हुई। करीब 25 साल पहले जेसीबी द्वारा सफाई हुई थी। किसानों का कहना है कि सफाई कराई जाए जिन किसानों के खेत में नुकसान हुआ है उनमें राकेश चौधरी, देवी सिंह, जितेंद्र चौधरी, गजेंद्र सिंह, हरिंदर सिंह, महेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, नरेंद्र सिंह, सुरेश सिंह, मलखान सिंह आदि लोगों के खेतों में नुकसान हुआ। हैरानी के बात यह है कि इतने सब के बाद फिर से नदी में पानी छोड़ दिया था जिस पर आज ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर कार्यवाहक थाना प्रभारी शांति शरण यादव पहुंचे। ब्रिभाग के लोग भी आ गए। किसानो को आश्वाशन दिया कि पानी को बंद करा दिया है। जल्द ही नदी की सफाई करा दी जाएगी। इस पर किसानों ने जाम खोल1