ग्राम पंचायत गणका के गांव तलवारों का नाका में कुछ महिनो से राशन की दुकान पर राशन डीलर गेहूं कम दे रहा था तो स्थानीय जागरूक युवा ने पता किया तो वास्त में लोगों को गेहूं कम दे रहा था उसकी शिकायत आगे तक गई और उसको निलंबित किया गया था और गांव में अभी तक राशन डीलर नया नहीं लगाया इसलिए गांव से तीन चार किलोमीटर दूर मुंगथला राशन दुकान जाने के लिए लोग निर्भर है और वहां पर समय पर क्यों नहीं मिलते हैं तो लोग परेशान हो रहे हैं और लोग सुबह से लाइन में लगेकर नंबर आता है तो ,आज नेट नहीं चल रहा आज यह नहीं हो रहा करके लोगों को खाली हाथ आना पड़ता है इसलिए जिला रसीद अधिकारी से निवेदन है कि जल्दी से जल्दी तलवारों का नाका में पुणे राशन की दुकान को चालू करवाना का कष्ट करें इससे गरीब लोगों को आने-जाने में गेहूं लेने में असुविधा नहीं हो रिपोर्टर :- कला राम गरासिया
ग्राम पंचायत गणका के गांव तलवारों का नाका में कुछ महिनो से राशन की दुकान पर राशन डीलर गेहूं कम दे रहा था तो स्थानीय जागरूक युवा ने पता किया तो वास्त में लोगों को गेहूं कम दे रहा था उसकी शिकायत आगे तक गई और उसको निलंबित किया गया था और गांव में अभी तक राशन डीलर नया नहीं लगाया इसलिए गांव से तीन चार किलोमीटर दूर मुंगथला राशन दुकान जाने के लिए लोग निर्भर है और वहां पर समय पर क्यों नहीं मिलते हैं तो लोग परेशान हो रहे हैं और लोग सुबह से लाइन में लगेकर नंबर आता है तो ,आज नेट नहीं चल रहा आज यह नहीं हो रहा करके लोगों को खाली हाथ आना पड़ता है इसलिए जिला रसीद अधिकारी से निवेदन है कि जल्दी से जल्दी तलवारों का नाका में पुणे राशन की दुकान को चालू करवाना का कष्ट करें इससे गरीब लोगों को आने-जाने में गेहूं लेने में असुविधा नहीं हो रिपोर्टर :- कला राम गरासिया
- आबूरोड, सिरोही। जिला भाजपा महामंत्री ने आबूरोड शहर थाना पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप। रामलाल रनोरा है सिरोही भाजपा जिला महामंत्री। जिला महामंत्री रनोरा ने वीडियो जारी कर लगाए आबूरोड शहर थाना पुलिस पर वसूली करने के गंभीर आरोप लगाए है। अब देखना यह है की सत्ताधारी पार्टी के जिला महामंत्री के आरोप के बाद होगी कोई कार्यवाही? पुलिस पर लगे आरोप के बाद जिला पुलिस कप्तान लेंगे कोई एक्शन? करवाएंगे जांच????1
- रानीवाड़ा। क्षेत्रीय विधायक रतन देवासी गुन्दाऊ गाँव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने श्री श्री 1008 प्रेमदासजी महाराज की समाधि पर पहुँचकर श्रद्धासुमन अर्पित किए और पुष्पचक्र चढ़ाकर नमन किया। विधायक देवासी ने महाराज के आध्यात्मिक योगदान को याद करते हुए क्षेत्र की खुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर उनके साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे, जिनसे विधायक ने जनसंपर्क कर क्षेत्र के विकास कार्यों पर चर्चा भी की।1
- कोल्यारी बाईपास स्थित देवडावास के पास शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और मानवता का परिचय देते हुए तत्काल 108 एम्बुलेंस को सूचना दी।1
- सिरोही के शिवगंज से खबर 108-104 एंबुलेंस ड्राइवरों की मांगें फिर उठीं, मुख्यमंत्री के नाम सौंपेंगे ज्ञापन 108 व 104 एंबुलेंस कर्मचारियों (ड्राइवर) ने एकजुट होकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने का लिया निर्णय, यह ज्ञापन ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कौशल औहरी को सौंपा जाएगा, कर्मचारियों ने स्कैनिंग प्रक्रिया व 2022 नियमों में शामिल किए जाने की उठाई मांग, ड्राइवरों ने बताया कि वे पिछले 15 से 17 वर्षों से आपातकालीन सेवाएं दे रहे, सेवाएं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत GVK-EMRI द्वारा संचालित, वर्ष 2022 में जोधपुर हाईकोर्ट का फैसला ड्राइवरों के पक्ष में आ चुका, इसके बावजूद अब तक न तो नियमों में शामिल किया गया और न आदेश की पालना हुई, कर्मचारियों ने स्कैनिंग प्रक्रिया से बाहर रखने पर भेदभाव का लगाया आरोप, बताया गया कि मामला वित्त मंत्री के वित्त विभाग तक भी पहुंच चुका, कर्मचारियों ने शीघ्र निर्णय नहीं होने पर रोष बढ़ने की चेतावनी दीं2
- karaj2
- सुमेरपुर । परिवहन विभाग की ओर से 1 से 31 जनवरी 2026 तक संचालित सड़क सुरक्षा माह के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुमेरपुर के विद्यार्थियों ने साइकिल रैली निकाल जागरूकता का संदेश दिया। रैली को जिला परिवहन अधिकारी अनूप चौधरी एवं विद्यालय के व्याख्याता बाबू सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।1
- जालौर शुक्रवार को भीनमाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लूट व हत्या के मामले में दूसरे आरोपी पन्नाराम बागरी को जोधपुर शहर से गिरफ्तार किया1
- आबूरोड, सिरोही। अतिक्रमण हटाने आया दस्ता, ग्रामीणों ने जताया आक्रोश। आबूरोड शहर के माउंट आबू मार्ग पर आकराभट्टा एवं मानपुर क्षेत्र में मुख्य सड़क पर हो रहे अतिक्रमण को चिन्हित कर हटाने की कार्यवाही नगर सुधार न्यास एवं पालिका के कर्मचारियों की मौजूदगी में की जा रही थी, उस दौरान अतिक्रमण हटाने आया दस्ता आकरा भट्टा पहुंचा, जब आकरा भट्टा के ग्रामीण व आगेवानो ने अतिक्रमण हटाने आए अधिकारीयो से भेदभाव की नीति अपना रहे होने समेत कई आरोप लगाते हुए विरोध जताया, जिसको लेकर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही रोकी गई और अधिकारियों ने अतिक्रमण स्वयं हटाने के लिए समय दिया।3