भगवती मानव कल्याण संगठन के तत्वाधान में ग्राम छेवला दुबे हुआ नशामुक्त पटेरा से अमर सेन नशामुक्त ग्राम निर्माण के उद्देश्य से हस्ताक्षर अभियान के बाद आज पूर्णतः नशामुक्ति बैठक का आयोजन किया गया। अभियान में ग्रामवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए नशामुक्त जीवन का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने नशे से होने वाले सामाजिक, पारिवारिक एवं स्वास्थ्यगत दुष्परिणामों पर प्रकाश डाला। संगठन की संभागीय प्रचार मंत्री पूर्व सरपंच श्रीमती ओमवती अठ्या ने कहा कि अब हमारा गांव नशामुक्त हो गया है संगठन के प्रयास से गांव के गांव नशामुक्त हो रहे हैं। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि नशे के विरुद्ध एकजुट होकर इस अभियान को सफल बनाएं। नशामुक्ति बैठक में शराब बेचने वालों पर 21 हजार का जुर्माना, पीने व पीकर उपद्रव करने वाले को 11 हजार का जुर्माना सर्वसम्मति से निर्णय पास किया गया। छेवला दुबे में नशामुक्त ग्राम हेतु हस्ताक्षर अभियान के बाद आज नशामुक्ति बैठक हुई नशे के खिलाफ एकजुट हुआ छेवला दुबे गांव भगवती मानव कल्याण संगठन का नशामुक्त ग्राम अभियान नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो का संदेश लेकर निकला हस्ताक्षर अभियान ग्राम छेवला दुबे में भगवती मानव कल्याण संगठन द्वारा आयोजित नशामुक्ति बैठक में समस्त ग्रामवासी,व भगवती मानव कल्याण संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे
भगवती मानव कल्याण संगठन के तत्वाधान में ग्राम छेवला दुबे हुआ नशामुक्त पटेरा से अमर सेन नशामुक्त ग्राम निर्माण के उद्देश्य से हस्ताक्षर अभियान के बाद आज पूर्णतः नशामुक्ति बैठक का आयोजन किया गया। अभियान में ग्रामवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए नशामुक्त जीवन का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने नशे से होने वाले सामाजिक, पारिवारिक एवं स्वास्थ्यगत दुष्परिणामों पर प्रकाश डाला। संगठन की संभागीय प्रचार मंत्री पूर्व सरपंच श्रीमती ओमवती अठ्या ने कहा कि अब हमारा गांव नशामुक्त हो गया है संगठन के प्रयास से गांव के गांव नशामुक्त हो रहे हैं। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि नशे के विरुद्ध एकजुट होकर इस अभियान को सफल बनाएं। नशामुक्ति बैठक में शराब बेचने वालों पर 21 हजार का जुर्माना, पीने व पीकर उपद्रव करने वाले को 11 हजार का जुर्माना सर्वसम्मति से निर्णय पास किया गया। छेवला दुबे में नशामुक्त ग्राम हेतु हस्ताक्षर अभियान के बाद आज नशामुक्ति बैठक हुई नशे के खिलाफ एकजुट हुआ छेवला दुबे गांव भगवती मानव कल्याण संगठन का नशामुक्त ग्राम अभियान नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो का संदेश लेकर निकला हस्ताक्षर अभियान ग्राम छेवला दुबे में भगवती मानव कल्याण संगठन द्वारा आयोजित नशामुक्ति बैठक में समस्त ग्रामवासी,व भगवती मानव कल्याण संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे
- हटा कृषि उपज मंडी के बाहर भावांतर के भंवर में फंसे कई किसान खाता में राशि ना आने पर बैठे धरना पर1
- ग्राम नारायणपुर तहसील शाहगढ़ जिला सागर मौज बागरोही पटवारी हल्कानंबर 12 है 7 0 साल हमारा कब्जा रहा जमीन पर डॉक्टर महोदय से निवेदन है कलेक्टर सागर से निवेदन है कि हमारी जमीन दिलाने का कष्ट करें 1962 में रजिस्ट्री हुई थी हमारे दादाजी को तहसील में कैसे चल रहा है कलेक्टर महोदय से निवेदन है कि हमारा कष्ट करें हमारी जमीन दिलवाले हमारे लिए1
- *ठगी से बचने के लिए जागरूकता जरूरी* *ढीमरखेडा पुलिस ग्राम चौपाल अभियान* अपराध नियंत्रण एवं सुरक्षित समाज निर्माण के उद्देश्य से कटनी जिले की पुलिस द्वारा व्यापक जन जागरूकता के लिए ग्राम चौपाल की शुरुआत की गई। इसका मुख्य उद्देश्य नागरिकों में सुरक्षा, कानून पालन तथा अपराध रोकथाम के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। अभियान के अंतर्गत पुलिस टीम द्वारा विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं इसी के चलते आज ग्राम बंधी कला में क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान थाना प्रभारी ढीमरखेड़ा अभिषेक चौबे के द्वारा क्रिकेट के मैदान पर ही ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। थाना प्रभारी ढीमरखेड़ा द्वारा अपने उद्बोधन में आम लोगों को बताया कि साइबर से साइबर ठगी से बचने के लिए जागरुकता जरूरी है इसके अलावा यातायात जागरूकता और नशा मुक्ति के संबंध में उपस्थित जनों को आवश्यक जानकारियां दी गई थाना प्रभारी द्वारा अपना मोबाइल नंबर देते हुए जनता से अपील की गई कि उनके गांव में होने वाली अवैधानिक गतिविधियों की जानकारी गोपनीय रूप से वे पर्सनल मोबाइल नंबर पर फोन करके दे सकते हैं उनकी पहचान गोपनीय रहेगी। पुलिस टीम द्वारा मुख्य रूप से निम्न विषयों पर जानकारीयां दी गई — ✔ नशा मुक्ति और ड्रग्स विरोधी संदेश ✔ महिलाओं एवं बालिका सुरक्षा, हेल्पलाइन 112 का प्रचार ✔ साइबर अपराध से बचाव, हेल्पलाइन 1930 की जानकारी ✔ ट्रैफिक नियमों का पालन, हेलमेट व सीट बेल्ट के प्रति प्रेरणा ✔ फेक न्यूज़ और अफवाहों से बचने की सलाह अभियान के दौरान पुलिस अधिकारी आमजन से संवाद कर सुझाव प्राप्त करेंगे तथा यह संदेश देंगे कि “अपराध रोकथाम में पुलिस और जनता दोनों की समान भागीदारी आवश्यक है।” जिला पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिनय विश्वकर्मा जी ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, गतिविधि या अपराध की सूचना तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम 100/112 अथवा निकटतम थाने में दें। उन्होंने कहा कि “पुलिस-जन सहयोग से ही सुरक्षित वातावरण और अपराध मुक्त समाज का निर्माण संभव है।” अभियान अगले कई दिनों तक विभिन्न क्षेत्रों में जारी रहेगा।1
- ककरहटी प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल महामुकाबला के ककरहटी स्टार प्लेयर शाईद मोहम्मद ने खेल के संबंध में विधिवत जानकारी दी1
- ऐसा भी होता है1
- आइए देखिए यह बुजुर्ग अस्पताल में इलाजरत है और इस उम्र में सेवा सिर्फ इनकी पत्नी(यह अम्मा)ही कर रही हैं ...1
- Muktidham Seva samiti sramdan aapki bhi bhagidari Sandesh sabse bada Dan Dekhna na bhule1
- क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल महा मुकाबला में ककरहटी टीम रही बिजेता मुख्य अतिथि रहे गुनौर विधानसभा विधायक डॉ राजेश वर्मा ककरहटी टीम ने किया शानदार प्रदर्शन ककरहटी प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में 16 टीमों ने लिया था भाग इसी महा मुकाबला के संबंध में ककरहटी टीम के कप्तान विनय पांडे ने दी जानकारी1
- सागर में dog lover (कुत्ता प्रेमियों)का जोरदार प्रदर्शन1