नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष व मंडल प्रतिनिधि का किया स्वागत सातलखेड़ी से मिला पहला मंडल अध्यक्ष भाजपा देहात जिला अध्यक्ष प्रेम गोचर द्वारा सुकेत मंडल में मंडल अध्यक्ष व मंडल प्रतिनिधि की घोषणा के बाद आज सातलखेड़ी में बधाइयों का दौर जारी रहा।वही इस घोषणा के बाद सातलखेड़ी और सुकेत मंडल में खुशी की लहर दौड़ गई इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्ष शांतिबाई और मंडल प्रतिनिधि विकास चौहान का मालाएं पहना कर स्वागत किया । ढोल नगाड़ों के साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष और मंडल प्रतिनिधि का जुलूस बड़े धूमधाम से निकाला गया। पूर्व एस सी जिला महामंत्री राजेश मेहरा व युवा नेता निर्मल कुमार के तत्वाधान में आज दोनों मंडल प्रतिनिधियों का स्वागत किया गया। मंडल अध्यक्ष शांतिबाई व मंडल प्रतिनिधि विकास चौहान ने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। वही मंडल अध्यक्ष शांति बाई ने सुकेत मंडल के कार्यकर्ताओं को एक माला में पिरोकर रखने का संदेश दिया दूसरी ओर मंडल प्रतिनिधि विकास चौहान ने सभी कार्यकर्ताओं को साथ रखकर कंधे से कंधा मिलाकर काम करने का संदेश दिया इस मौके पर मदनलाल प्रजापत, मनोहर सोनी ,अशोक गोमे,कमल गोमे, दीपक मेहरा, धनराज , भानु, दीपक राठौर, रिंकू सोनी, राहुल खटीक, राजकुमार वर्मा, रामदेव लीलावत , सविता लक्ष्कार रेखा वर्मा, सुगना बाई कमला बाई आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष व मंडल प्रतिनिधि का किया स्वागत सातलखेड़ी से मिला पहला मंडल अध्यक्ष भाजपा देहात जिला अध्यक्ष प्रेम गोचर द्वारा सुकेत मंडल में मंडल अध्यक्ष व मंडल प्रतिनिधि की घोषणा के बाद आज सातलखेड़ी में बधाइयों का दौर जारी रहा।वही इस घोषणा के बाद सातलखेड़ी और सुकेत मंडल में खुशी की लहर दौड़ गई इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्ष शांतिबाई और मंडल प्रतिनिधि विकास चौहान का
मालाएं पहना कर स्वागत किया । ढोल नगाड़ों के साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष और मंडल प्रतिनिधि का जुलूस बड़े धूमधाम से निकाला गया। पूर्व एस सी जिला महामंत्री राजेश मेहरा व युवा नेता निर्मल कुमार के तत्वाधान में आज दोनों मंडल प्रतिनिधियों का स्वागत किया गया। मंडल अध्यक्ष शांतिबाई व मंडल प्रतिनिधि विकास चौहान ने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। वही मंडल अध्यक्ष शांति बाई ने सुकेत मंडल के कार्यकर्ताओं
को एक माला में पिरोकर रखने का संदेश दिया दूसरी ओर मंडल प्रतिनिधि विकास चौहान ने सभी कार्यकर्ताओं को साथ रखकर कंधे से कंधा मिलाकर काम करने का संदेश दिया इस मौके पर मदनलाल प्रजापत, मनोहर सोनी ,अशोक गोमे,कमल गोमे, दीपक मेहरा, धनराज , भानु, दीपक राठौर, रिंकू सोनी, राहुल खटीक, राजकुमार वर्मा, रामदेव लीलावत , सविता लक्ष्कार रेखा वर्मा, सुगना बाई कमला बाई आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
- रॉयल क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ सातलखेड़ी सातलखेड़ी दशहरा मैदान स्थित क्रिकेट मैदान पर रॉयल क्रिकेट क्लब द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ। सरपंच प्रतिनिधि मुकेश कुमार गोठवाल ने पूजा अर्चना कर फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। शुभारंभ के दौरान लक्ष्मण सिंह नयागांव, रोशन मंसूरी, बंटी यादव, बीनू यादव, नवीन यादव ,कमल महावर, दीपक मेहरा , मांगीलाल चारण आदि सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।शुभारंभ मैच मोड़क व रॉयल क्रिकेट क्लब सातलखेड़ी के बीच हुआ। मोड़क टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया। वही पहले बल्लेबाजी करते हुए मोड़क की टीम ने 87 रन बनाए। जवाब में रॉयल क्रिकेट क्लब सातल खेड़ी 10 रन से पराजित हो गई। मैच के हीरो मोड़क की टीम से धीरज रहे जिन्होंने चार विकेट अपने नाम किए। सरपंच प्रतिनिधि मुकेश कुमार गोठवाल ने बताया कि अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेलकूद अपने जीवन का अंग होना चाहिए ताकि हमारे शारीरिक और मानसिक क्षमता बड़े उन्होंने सभी युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि शारीरिक क्षमता बढ़ाने के लिए हमें खेल की और अग्रसर होना चाहिए सरपंच प्रतिनिधि ने सभी खिलाड़ियों से परिचय कर मैच का शुभारंभ किया और सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।2
- भटवाड़ा अमझार सड़क पर बड़ा हादसा टला दिल्ली से इंदौर जा रही निजी बस रोग साइट से 8 लेने पर जाने के लिए जा रहीं तभी शनिवार सुबह 6 बजे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वें सीधे आ रहा ट्रक नयागांव निर्माणधीन टनल के पास सड़क पर हों रहें किचड़ से बस चालक का संतुलन बिगड़ गया और बस पुणा से दिल्ली जा रहें ट्रक से जा टकराई बस में 15-20 यात्री सवार थें हादसे के बाद यातीयो में चिक पुकार मच गई,सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों कि मदद से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, गनीमत रही कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ घटना में चालक को हल्की-फुल्की चोटी आईं,10
- भारतीय किसान संघ तहसील रायपुर द्वारा विस्तारक अभियान के तहत ग्राम समितियों का गठन, दो सत्रों में कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग संपन्न। रायपुर।8 जनवरी, भारतीय किसान संघ तहसील रायपुर द्वारा संगठन के विस्तारक अभियान के अंतर्गत तहसील क्षेत्र के प्रत्येक गांव में ग्राम समितियों के गठन को लेकर व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रायपुर कृषि उपज मंडी परिसर में कर्ताकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जो दो सत्रों में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष रामगोपाल पाटीदार ने की। प्रशिक्षण शिविर में भारतीय किसान संघ कोटा संभाग के उपाध्यक्ष धन सिंह गुर्जर, कोटा संभाग कार्यालय मंत्री मनोहर लाल डांगी एवं कोटा संभाग सहमंत्री मुकेश मेहर उपस्थित रहे। अतिथियों ने भारतीय किसान संघ की रीति-नीति, उद्देश्य, संगठनात्मक संरचना एवं संगठनात्मक गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वक्ताओं ने कहा कि ग्राम समिति संगठन की आधार इकाई है, जिसके माध्यम से गांव-गांव तक संगठन को मजबूत किया जा सकता है। प्रशिक्षण शिविर के उपरांत भारतीय किसान संघ तहसील रायपुर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार हरिशंकर जांगिड़ को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में खरीफ 2025 का मुआवजा, फसल बीमा भुगतान, सिंचाई व्यवस्था, कृषि विद्युत आपूर्ति, न्यूनतम समर्थन मूल्य, खाद-बीज की कालाबाजारी एवं उपजाऊ कृषि भूमि के अधिग्रहण जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राधेश्याम गुर्जर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों की ज्वलंत समस्याओं के समाधान हेतु शीघ्र ही जिला केंद्र पर बैठक आयोजित कर प्रशासन से संवाद किया जाएगा। कार्यक्रम में जिला मंत्री कालूराम दांगी, जिला कार्यालय मंत्री रामलाल डांगी, जिला उपाध्यक्ष रामचंद्र पाटीदार, कैलाश सेन,जिला प्रचार प्रमुख महेश मेहर, जिला कोषाध्यक्ष शोभाराम डांगी, बकानी तहसील अध्यक्ष रामबाबू पाटीदार, सुनेल तहसील अध्यक्ष श्याम सिंह सोनगरा, झालरापाटन तहसील अध्यक्ष घनश्याम डांगी सहित रायपुर तहसील से बालमुकुंद गुर्जर, घनश्याम डांगी, राधेश्याम दांगी, कैलाश शर्मा ,तहसील कार्यालय मंत्री भेरूलाल पाटीदार, बजरंग टेलर, बनकट सुथार, कैलाश पटेल, मुकेश दांगी, सांवरलाल गुर्जर, शंकर लाल डांगी, रामगोपाल पाटीदार बद्री लाल कड़ोदिया सहित अनेक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन तहसील मंत्री बालचंद डांगी ने किया।4
- सुनील क्षेत्र ग्राम गुराडिया कि कि यह घटना पिछड़ी जाति गरीब लोग को दबाया जा रहा है इसी कारण कलेक्टर को देने पहुंचे विज्ञापन1
- Post by Mukesh Bheel Bheel1
- Bangladesh mein Hindu per atyachar1
- अवैध हफ्ता वसूली व तोड़फोड़ मामले में आठ आरोपी गिरफ्तार। पुलिस ने आरोपीयों का जूलूस निकाल कर ठेले व्यापारियों से माफ़ी मंगवाई। आरोपी तीन दिन के पुलिस रिमांड पर। 10 जनवरी 2026 चित्तौड़गढ़ शहर के सेंती इलाके में 6 जनवरी शाम को हाथ ठेले व्यापारी से अवैध वसूली करने, धमकाने व हाथ ठेले में तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने सदर थाने के एचएस सहित अब तक आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकाल कर ठेले व्यापारियों से माफी मंगवाई। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर तीन दिन का पुलिस रिमांड लिया है। चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि 6 जनवरी को शाम को चितोड़गढ़ शहर के सेंती इलाके में राजीव गांधी पार्क के पास पानीपुरी व पाव भाजी के हाथ ठेले पर काम करने वाले व्यापारी को 200,200 रुपये रोजाना देने के नाम पर कुछ बदमाश लोगों ने धमकाया और रुपए की वसूली की। हफ्ता वसूली नहीं देने पर आरोपियों ने शंकर लाल डांगी के हाथ ठेले में तोड़फोड़ कर सामान सड़क पर बिखेर दिया। प्रार्थी शंकर लाल डांगी द्वारा दी गई रिपोर्ट एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना करने वाले आरोपियों को नामजद किया गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना के अगले ही दिन 7 जनवरी को आरोपी 32 वर्षीय उदयलाल पुत्र नारायण लाल गुर्जर निवासी गुर्जर मौहल्ला सैती, 26 वर्षीय घनश्याम गोस्वामी पुत्र कैलाश गिरी निवासी रूपाहेली थाना गुलाबपुरा जिला भीलवाडा हाल बिरला हॉस्पीटल के पास सैती चितौडगढ, 25 वर्षीय ईश्वर जायसवाल पुत्र दीपक जायसवाल निवासी पंचवटी सैती थाना सदर चितौडगढ व 23 वर्षीय दीपेश गमेती पुत्र किशनलाल गमेती भील निवासी सैती चितौडगढ थाना सदर चितौडगढ़ को गिरफ्तार किया था। जिनसे सेंती चौकी से घटना स्थल राजीव गांधी पार्क तक पैदल जुलूस निकाला जाकर हाथ ठेला व्यापारियों से मांफी मंगवाई। मामले में एक आरोपी सेंथी निवासी उदयलाल पुत्र नारायण गुर्जर सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उदयलाल के खिलाफ पहले से ही 11 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने शनिवार को चार और आरोपियों 22 वर्षीय धनराज गुर्जर पुत्र नारायण गुर्जर निवासी गुर्जर मौहल्ला सेंती चित्तौडगढ थाना सदर चित्तौडगढ, 19 वर्षीय सुदर्शन उर्फ बजरंग पुत्र राकेश वैष्णव निवासी शनि मंदिर के पास सेती थाना सदर चित्तौडगढ, 19 वर्षीय देवी लाल गमेती पुत्र किशन लाल गमेती भील निवासी चामुण्डा माता मन्दिर के पास सेंती थाना सदर चितौडगढ जिला चित्तौडगढ व 20 वर्षीय यश गिरी उर्फ शानु पुत्र हरिश गिरी गोस्वामी निवासी सेक्टर नं 5 गांधीनगर चित्तौडगढ थाना कोतवाली चित्तौडगढ को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सभी आठो आरोपियों को शनिवार को न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उनका तीन दिन का पुलिस रिमांड लिया गया।1
- रिपोर्टर पवन मेहर भैंसरोड़गढ़ भैंसरोड़गढ़ के समाजसेवीयो ने मानव धर्म निभाते हुए भैंसरोड़गढ़ स्थित मामा बस्ती में जरूरतमंद 25 महिलाओं को गर्म कंबल किए वितरित। भैंसरोड़गढ़ से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तेजमल रैगर ने बताया कि सर्दी के मोसम में जरूरतमंद परिवारों को राहत पहुंचाना ही हमारी पुरी टिम का उद्देश्य है। साथ ही जो ऐसे सेवा कार्य करने में सक्षम हो उन सबसे अपील करके हर जरूरतमंद की मदद करने के लिए निवेदन किया। इस सेवा कार्य में, अंजुम शैख,शिवम् बेरागी, तनवीर हुसैन, पंकज आमेटा,कुलदीप सिंह चौहान शाबीर भाई एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।1