166 करोड़ 68 लाख की कुल 78 योजनाओं का संन्यास और उद्घाटन किया गया। डॉ मनीष कुमार सिंह दैनिक अयोध्या टाइम्स जिला ब्यूरो चीफ मोतिहारी पूर्वी चम्पारण। मंत्री नगर विकास एवं आवास विभाग जीवेश मिश्रा ने समाहरणालय स्थित राजेन्द्र सभागार में कई याजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। योजनाओं में 11 करोड़ 87 लाख की मोतीझील पर मिस्कॉट से बेलबनवा होते हुए गायत्री नगर, 6 करोड़ 26 लाख की मोतिहारी नगर की 19 योजनाएँ, 11 करोड़ 64 लाख की मुख्यमंत्री समग्र शहरी योजना के तहत 14 सड़कों एवं नाला का शिलान्यास हुआ। वहीं 29 करोड़ 77 लाख की पॉलिटेक्निक कॉलेज से मजूराहां फायरिंग रेंज के पीछे धनौती के लेफ्ट बैंक पर मजूराहां उच्चस्तरीय पुल के पहुंच पथ तक सड़क निर्माण का शिलान्यास, 26 करोड़ 27 लाख की रोविंग क्लब से मिस्कॉट तक अटल पथ का उद्घाटन, 36 करोड़ 60 लाख की मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना (अवशेष) के तहत 18 सड़कों का शिलान्यास, 24 करोड़ की ग्रामीण कार्य विभाग NIR के तहत 17 प्रमुख सड़कों का कार्यारम्भ हुआ।नगर विकास एवं आवास विभाग की 1 करोड़ 63 लाख के सम्राट अशोक भवन, 2 करोड़ 53 लाख की 18 वार्डों में स्ट्रीट लाइट का कार्यारम्भ, 3 करोड़ 36 लाख के लागत का एनएच मठिया से धर्मसमाज चौक तक नाला, 11 करोड़ब12 लाख के 50 TDP का एमआरएफ प्लांट का निर्माण कार्य, 2 करोड़ 4 लाख के गांधी चौक से जानपुल चौक से जानपुल चौक तक पेभर ब्लॉक फुटपाथ का शिलान्यास हुआ। कुल 166 करोड़ 68 लाख की कुल 78 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन हुआ।उक्त अवसर पर कृष्णनंदन पासवान,मंत्री, गन्ना उद्योग, बिहार सरकार, मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार, महापौर प्रीति कुमारी, डा० लाल बाबू प्रसाद, उपमहापौर, नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव, अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्वेता भारती, जिलाध्यक्ष भाजपा पवन राज सहित निगम पार्षदगण उपास्थि थे।
166 करोड़ 68 लाख की कुल 78 योजनाओं का संन्यास और उद्घाटन किया गया। डॉ मनीष कुमार सिंह दैनिक अयोध्या टाइम्स जिला ब्यूरो चीफ मोतिहारी पूर्वी चम्पारण। मंत्री नगर विकास एवं आवास विभाग जीवेश मिश्रा ने समाहरणालय स्थित राजेन्द्र सभागार में कई याजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। योजनाओं में 11 करोड़ 87 लाख की मोतीझील पर मिस्कॉट से बेलबनवा होते हुए गायत्री नगर, 6 करोड़ 26 लाख की मोतिहारी नगर की 19 योजनाएँ, 11 करोड़ 64 लाख की मुख्यमंत्री समग्र शहरी योजना के तहत 14 सड़कों एवं नाला का शिलान्यास हुआ। वहीं 29 करोड़ 77 लाख की पॉलिटेक्निक कॉलेज से मजूराहां फायरिंग रेंज के पीछे धनौती के लेफ्ट बैंक पर मजूराहां उच्चस्तरीय पुल के पहुंच पथ तक सड़क निर्माण का शिलान्यास, 26 करोड़ 27 लाख की रोविंग क्लब से मिस्कॉट तक अटल पथ का उद्घाटन, 36 करोड़ 60 लाख की मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना (अवशेष)
के तहत 18 सड़कों का शिलान्यास, 24 करोड़ की ग्रामीण कार्य विभाग NIR के तहत 17 प्रमुख सड़कों का कार्यारम्भ हुआ।नगर विकास एवं आवास विभाग की 1 करोड़ 63 लाख के सम्राट अशोक भवन, 2 करोड़ 53 लाख की 18 वार्डों में स्ट्रीट लाइट का कार्यारम्भ, 3 करोड़ 36 लाख के लागत का एनएच मठिया से धर्मसमाज चौक तक नाला, 11 करोड़ब12 लाख के 50 TDP का एमआरएफ प्लांट का निर्माण कार्य, 2 करोड़ 4 लाख के गांधी चौक से जानपुल चौक से जानपुल चौक तक पेभर ब्लॉक फुटपाथ का शिलान्यास हुआ। कुल 166 करोड़ 68 लाख की कुल 78 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन हुआ।उक्त अवसर पर कृष्णनंदन पासवान,मंत्री, गन्ना उद्योग, बिहार सरकार, मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार, महापौर प्रीति कुमारी, डा० लाल बाबू प्रसाद, उपमहापौर, नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव, अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्वेता भारती, जिलाध्यक्ष भाजपा पवन राज सहित निगम पार्षदगण उपास्थि थे।
- User5939Sheohar, Bihar🙏on 9 October
- महेंद्र पाल सिंह नयागांवNarwar, Shivpuri👏on 7 October
- Post by Abodh Kumar1
- *महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिनांक 27 नवंबर 2025 से 08 मार्च 2026 तक बाल विवाह को समाप्त कराने बालिकाओं एवं महिलाओं के बीच शिक्षा, कौशल, उद्यमिता को बढ़ावा देने हेतु चलाया जा रहा है विशेष जागरूकता अभियान।* (रवि कुमार भार्गव संपादक दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार) किशनगंज 24 दिसंबर 2025 किशनगंज:-महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिनांक 27 नवंबर 2025 से 08 मार्च 2026 तक बाल विवाह को समाप्त कराने बालिकाओं एवं महिलाओं के बीच शिक्षा, कौशल, उद्यमिता को बढ़ावा देने हेतु पूरे देश में 100 दिवसीय गहन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, उक्त के आलोक में किशनगंज ज़िले में 100 दिवसीय गहन जागरूकता अभियान चलाने हेतु चरणबद्ध रूप से कार्ययोजना जिला पदाधिकारी महोदय, किशनगंज के द्वारा बनाया गया है। बाल विवाह जैसे कुरीतियों को समाप्त करने हेतु किशनगंज ज़िले के सभी उच्च विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम चलायी जा रही है। जिला पदाधिकारी, किशनगंज ने बताया कि हमारे देश में लड़कियों के लिए विवाह की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और लड़कों के लिए 21 वर्ष निर्धारित है। इसके बावजूद आज भी हमारे समाज में बाल विवाह जैसी कुप्रथा देखने को मिलती है। बाल विवाह बच्चों के बचपन, शिक्षा और सपनों को छीन लेता है। विशेषकर लड़कियों के लिए यह बहुत ही घातक सिद्ध होता है। कम उम्र में विवाह से उनका शारीरिक और मानसिक विकास रुक जाता है, स्वास्थ्य संबंधी समस्याएँ बढ़ती हैं और वे अपने अधिकारों से वंचित रह जाती हैं। बाल विवाह का मुख्य कारण अशिक्षा, गरीबी, सामाजिक दबाव और पुरानी परंपराएँ हैं। लेकिन हमें यह समझना होगा कि परंपराएँ वही अच्छी होती हैं जो समाज को आगे बढ़ाएँ, न कि उसे पीछे धकेलें।भारत सरकार ने बाल विवाह को रोकने के लिए कड़े कानून बनाए हैं, फिर भी जब तक समाज जागरूक नहीं होगा, तब तक इस कुप्रथा को पूरी तरह समाप्त नहीं किया जा सकता।हम सभी का कर्तव्य है कि हम बाल विवाह के खिलाफ आवाज़ उठाएँ, बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में समझाएँ और अपने आसपास होने वाले बाल विवाह को रोकने में सहयोग करें। आइए हम सब मिलकर यह संकल्प लें कि हम न केवल स्वयं बाल विवाह का विरोध करेंगे, बल्कि दूसरों को भी इसके दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करेंगे।3
- आज भी लोग सवाल कर रहे हैं— कौन है आशुतोष कुमार और कौन है आलोक कुमार? और भाजपा के लिए उनकी क्या भूमिका रही है? और भाजपा की भूमिका उनके लिए कितनी रही?? आलोक कुमार वही हैं, जिन्होंने आख़िरी बार भाजपा के चुनाव प्रचार के लिए ही भाषण दिए थे— पूर्वी चंपारण के कल्याणपुर, हरसिद्धि और केसरिया विधानसभा क्षेत्र में। आशुतोष कुमार, आलोक कुमार के बड़े भाई हैं, जिन्हें भाजपा ने पूरे चुनाव प्रचार के दौरान फायर ब्रांड नेता के रूप में आगे रखा। कभी रवि किशन, कभी मनोज तिवारी, कभी विजय सिंह, कभी सम्राट चौधरी, कभी गिरिराज सिंह, कभी ललन सिंह, कभी बाबूलाल शौर्य के मंच से— आशुतोष कुमार पूरे चुनाव भर भाजपा के लिए प्रचार करते रहे। आज आलोक कुमार की हत्या हो चुकी है, और आशुतोष कुमार लाचार खड़े हैं— जबकि भाजपा की सरकार बिहार में भी है और केंद्र में भी। तो सवाल सीधा है— 👉 न्याय क्यों नहीं मिल पा रहा? 👉 और आखिर न्याय करेगा कौन? पूरा वीडियो देखें और अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें। जय सियाराम। #JusticeForAlokKumar #आलोक_कुमार_को_न्याय #AshutoshKumar #पूर्वी_चंपारण #कल्याणपुर #हरसिद्धि #केसरिया #भाजपा_स्टार_प्रचारक #रवि_किशन #मनोज_तिवारी #सम्राट_चौधरी #गिरिराज_सिंह #ललन_सिंह #बाबूलाल_शौर्य #बिहार_राजनीति #चुनावी_हकीकत #निष्पक्ष_ख़बरें_अब_तक_बिहार #Ankesh_Thakur1
- Post by Santosh kumar1
- सुगौली में मना बड़ा दिन का त्योहार।नगर के रेलवे ओवरब्रिज के समीप डॉ प्रमोद स्टीफन के आवास पर 25 दिसम्बर को मनाया गया क्रिसमस डे।1
- बाइक #चोरों का आतंक,#बैंक के बाहर से #ग्लैमर बाइक चोरी, #पीड़ित ने थाने में दिया #आवेदन ***************************** शिवहर/तरियानी थाना क्षेत्र के विशुनपुर फकीरा गांव निवासी आनंद मोहन की ग्लैमर मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई। इस संबंध में पीड़ित ने मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित आनंद मोहन ने बताया कि दिनांक 22 दिसंबर 2025 को दोपहर करीब 12:45 बजे वे अपने गांव विशुनपुर फकीरा से जीरोमाइल पेट्रोल पंप के सामने स्थित बैंक ऑफ इंडिया पहुंचे थे। बैंक के बाहर अपनी ग्लैमर मोटरसाइकिल खड़ी कर वे आवश्यक कार्य से बैंक के अंदर चले गए। करीब 1:35 बजे जब वे बाहर लौटे, तो देखा कि उनकी बाइक वहां से गायब थी। काफी खोजबीन करने के बावजूद बाइक का कोई पता नहीं चल सका। इसके बाद पीड़ित को आशंका हुई कि अज्ञात चोरों ने उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को देते हुए उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है। द वॉयस ऑफ़ बिहार न्यूज़ डेस्क के लिए जिला #संवाददाता विनोद सिंह #राजपूत की रिपोर्ट1
- ट्रक पलट जाने से मचा हरकंप सुप्पी सीतामढ़ी बिहार1
- Post by Santosh kumar1