लोकेशन राजगढ़ सिरमौर नौहराधार में दिल दहला देने वाला अग्निकांड, एक ही परिवार के 6 लोगों की जिंदा जलकर मौत अंगीठी की आग से भड़की लपटें, दो गैस सिलेंडर ब्लास्ट… तीन मासूमों समेत महिला की मौत, एक व्यक्ति गंभीर एंकर : सिरमौर जिले के नौहराधार क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां देर रात गांव तलांगना में हुए भीषण अग्निकांड ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। इस दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। हादसे में चार बेजुबान पशु भी जिंदा जल गए। प्रशासन की ओर से राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी है। वीओ यह भयावह हादसा नौहराधार क्षेत्र की घंडूरी पंचायत के गांव तलांगना में देर रात पेश आया। बताया जा रहा है कि कड़ाके की ठंड से बचने के लिए परिवार के लोग रसोईघर में अंगीठी जलाकर सो गए थे। देर रात अंगीठी से निकली आग ने अचानक विकराल रूप धारण कर लिया। आग इतनी तेजी से फैली कि रसोईघर में रखे दो गैस सिलेंडर भी धमाके के साथ फट गए। सिलेंडर ब्लास्ट के बाद पूरा मकान आग की चपेट में आ गया और कुछ ही मिनटों में जलकर राख हो गया। वीओ हादसे के वक्त मकान के अंदर कुल सात लोग मौजूद थे। आग लगने के दौरान एक व्यक्ति को खिड़की के रास्ते बड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला गया, जिसे गंभीर हालत में सोलन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस दर्दनाक अग्निकांड में एक महिला और एक ही परिवार के तीन मासूम बच्चों समेत कुल छह लोगों की मौत हो गई। अब तक चार शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि दो लोगों के शवों की तलाश के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है। वीओ (प्रशासनिक कार्रवाई) : घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन पूरी तरह हरकत में आ गया। उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक समेत प्रशासनिक अधिकारी मौके पर डटे हुए हैं। फॉरेंसिक टीम और चिकित्सकों का विशेष दल भी घटनास्थल पर तैनात किया गया है, ताकि हादसे के कारणों की गहन जांच की जा सके। बाइट : विनय कुमार, स्थानीय विधायक एवं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष “देर रात गांव तलांगना में हुए इस दर्दनाक अग्निकांड में एक ही परिवार के छह लोगों की दुखद मृत्यु हुई है। प्रशासन द्वारा चार शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि दो अभी लापता हैं। रेस्क्यू अभियान लगातार जारी है। यह हादसा अंगीठी से लगी आग और गैस सिलेंडर ब्लास्ट के कारण हुआ। प्रशासन पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध करवा रहा है।” एंकर नौहराधार का यह हादसा एक बार फिर पहाड़ी क्षेत्रों में ठंड के दौरान आग से बचाव को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है। प्रशासन जहां राहत और जांच में जुटा है, वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। हिमाचल में ‘काल’ बनकर आई आग, एक रात में उजड़ गये दो परिवार सिरमौर जिला के नौहराधार तंलागना गांव में दर्दनाक अग्निकांड, तीन मासूमों सहित 6 जिंदगियां राख, पिता जिंदा बचा लेकिन सब कुछ हार गया सिरमौर जिले के गिरी पार नौहराधार क्षेत्र के दूर दराज तेलांगना गांव में कल रात दो परिवारों के कुछ सदस्यों के लिए अंतिम रात्रि बन गई । इन लोगों को मौत अपने घरों से दूर रिश्तेदारी में ले आई । पहाड़ों की ठंडी और खामोश रात में भड़की आग ने सिर्फ एक मकान नहीं, बल्कि दो परिवार की दुनिया को राख में बदल दिया। यह दर्दनाक हादसा सिरमौर जिले के गिरी पार के नौहराधार क्षेत्र की घंडूरी पंचायत के तलंगना गांव में एक भीषण अग्निकांड ने छह जिंदगियों को लील लिया। चौपाल उपमंडल के नेरवा क्षेत्र के रहने वाले 42 वर्षीय लोकेंद्र कुछ दिन पहले ही अपने परिवार के साथ ससुराल आए थे। यह एक सामान्य पारिवारिक मुलाकात थी, लेकिन किसी को अंदेशा नहीं था कि यही घर मौत का घर बन जाएगा। रात के सन्नाटे में लकड़ी से बने पहाड़ी मकान में अचानक आग भड़क उठी। आग इतनी तेज़ थी कि कुछ ही पलों में पूरा मकान उसकी चपेट में आ गया। घर के भीतर लोकेंद्र की पत्नी, उनके तीन मासूम बच्चे व उसकी साली व उसका पति शामिल थे । और जब आग लगी तो बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं बच पाया। इस दर्दनाक अग्निकांड में तीन मासूम बच्चों समेत कुल छह लोगों की जलकर मौत हो गई। आग की भयावहता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शवों की पहचान करना भी बेहद मुश्किल हो गया। इस हादसे में लोकेंद्र स्वयं तो जीवित बच गए, लेकिन एक ही रात में उनका पूरा परिवार, उनका संसार और उनके सपने राख हो गए। अब उनका जीवन एक ऐसे दर्द के साथ आगे बढ़ेगा, जिसे शब्दों में बयान करना मुश्किल है। इस हादसे ने दो सगी बहनें तीन सगे भाई बहन व एक दंपति को सुला दिया मौत की नींद यहां काबिले जिक्र है कि दौ बहने तृप्ता देवी व व कविता देवी माघी का त्यौहार मनाने अपने परिवार सहित अपने मायके आई थी । जिसमें तृप्ता देवी व उसका पति नरेश कुमार निवासी जदोल टपरोली राजगढ़ सिरमौर व कविता व उसका पति लोकेंद्र उनके तीन बच्चे कृतिका,सारिका व उनका भाई कार्तिक शामिल निवासी नेरवा चौपाल शामिल हैं । इसमें से टपरोली गांव के पति पत्नि नरेश कुमार व तृप्ता देवी तथा कविता व उसके तीन बच्चे कृतिका,सारिका,व कार्तिक जिंदा जल गए। और केवल लोकेंद्र सिंह ही जिंदा बच पाया । कल रात्रि में सभी खाना खा कर सो गये मगर उन्हें क्या पता था कि लोकेंद्र सिंह को छोड़कर सभी की यह अंतिम रात्रि होगी इन छंह लोगों सात लोगों में से केवल लोकेंद्र सिंह ही जीवित बच पाया बाकि सभी की इस हादसे में मौत हो गई। यहां काबिले जिक्र है यह गांव काफी दूर दराज क्षेत्र में घटना की सुचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन से तहसील नौहराधार व पुलिस दल व सैकड़ों स्थानीय लोग मौका पर पंहुचा व राहत कार्य आरंभ कर दिया । उसके बाद जिला प्रशासन भी मौका पर पंहुचा और मौका का निरिक्षण किया । उसके बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष विनय कुमार भी मौका पर पहुंचे । और मलबे से शवों को निकालने का काम आरंभ किया यहां मलबे से शवों को निकालने का काम भी काफी मुश्किल था । मगर भी प्रशासन व पुलिस के साथ स्थानीय लोग इस कार्य में लगे रहे खबर लिखे जाने तक यह कार्य जारी था ।
लोकेशन राजगढ़ सिरमौर नौहराधार में दिल दहला देने वाला अग्निकांड, एक ही परिवार के 6 लोगों की जिंदा जलकर मौत अंगीठी की आग से भड़की लपटें, दो गैस सिलेंडर ब्लास्ट… तीन मासूमों समेत महिला की मौत, एक व्यक्ति गंभीर एंकर : सिरमौर जिले के नौहराधार क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां देर रात गांव तलांगना में हुए भीषण अग्निकांड ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। इस दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। हादसे में चार बेजुबान पशु भी जिंदा जल गए। प्रशासन की ओर से राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी है। वीओ यह भयावह हादसा नौहराधार क्षेत्र की घंडूरी पंचायत के गांव तलांगना में देर रात पेश आया। बताया जा रहा है कि कड़ाके की ठंड से बचने के लिए परिवार के लोग रसोईघर में अंगीठी जलाकर सो गए थे। देर रात अंगीठी से निकली आग ने अचानक विकराल रूप धारण कर लिया। आग इतनी तेजी से फैली कि रसोईघर में रखे दो गैस सिलेंडर भी धमाके के साथ फट गए। सिलेंडर ब्लास्ट के बाद पूरा मकान आग की चपेट में आ गया और कुछ ही मिनटों में जलकर राख हो गया। वीओ हादसे के वक्त मकान के अंदर कुल सात लोग मौजूद थे। आग लगने के दौरान एक व्यक्ति को खिड़की के रास्ते बड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला गया, जिसे गंभीर हालत में सोलन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस दर्दनाक अग्निकांड में एक महिला और एक ही परिवार के तीन मासूम बच्चों समेत
कुल छह लोगों की मौत हो गई। अब तक चार शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि दो लोगों के शवों की तलाश के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है। वीओ (प्रशासनिक कार्रवाई) : घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन पूरी तरह हरकत में आ गया। उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक समेत प्रशासनिक अधिकारी मौके पर डटे हुए हैं। फॉरेंसिक टीम और चिकित्सकों का विशेष दल भी घटनास्थल पर तैनात किया गया है, ताकि हादसे के कारणों की गहन जांच की जा सके। बाइट : विनय कुमार, स्थानीय विधायक एवं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष “देर रात गांव तलांगना में हुए इस दर्दनाक अग्निकांड में एक ही परिवार के छह लोगों की दुखद मृत्यु हुई है। प्रशासन द्वारा चार शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि दो अभी लापता हैं। रेस्क्यू अभियान लगातार जारी है। यह हादसा अंगीठी से लगी आग और गैस सिलेंडर ब्लास्ट के कारण हुआ। प्रशासन पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध करवा रहा है।” एंकर नौहराधार का यह हादसा एक बार फिर पहाड़ी क्षेत्रों में ठंड के दौरान आग से बचाव को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है। प्रशासन जहां राहत और जांच में जुटा है, वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। हिमाचल में ‘काल’ बनकर आई आग, एक रात में उजड़ गये दो परिवार सिरमौर जिला के नौहराधार तंलागना गांव में दर्दनाक अग्निकांड, तीन मासूमों सहित 6 जिंदगियां राख, पिता जिंदा बचा लेकिन सब कुछ हार गया सिरमौर जिले के गिरी पार नौहराधार क्षेत्र के दूर दराज तेलांगना गांव में कल रात दो परिवारों के कुछ सदस्यों के लिए अंतिम रात्रि बन गई । इन लोगों को मौत अपने
घरों से दूर रिश्तेदारी में ले आई । पहाड़ों की ठंडी और खामोश रात में भड़की आग ने सिर्फ एक मकान नहीं, बल्कि दो परिवार की दुनिया को राख में बदल दिया। यह दर्दनाक हादसा सिरमौर जिले के गिरी पार के नौहराधार क्षेत्र की घंडूरी पंचायत के तलंगना गांव में एक भीषण अग्निकांड ने छह जिंदगियों को लील लिया। चौपाल उपमंडल के नेरवा क्षेत्र के रहने वाले 42 वर्षीय लोकेंद्र कुछ दिन पहले ही अपने परिवार के साथ ससुराल आए थे। यह एक सामान्य पारिवारिक मुलाकात थी, लेकिन किसी को अंदेशा नहीं था कि यही घर मौत का घर बन जाएगा। रात के सन्नाटे में लकड़ी से बने पहाड़ी मकान में अचानक आग भड़क उठी। आग इतनी तेज़ थी कि कुछ ही पलों में पूरा मकान उसकी चपेट में आ गया। घर के भीतर लोकेंद्र की पत्नी, उनके तीन मासूम बच्चे व उसकी साली व उसका पति शामिल थे । और जब आग लगी तो बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं बच पाया। इस दर्दनाक अग्निकांड में तीन मासूम बच्चों समेत कुल छह लोगों की जलकर मौत हो गई। आग की भयावहता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शवों की पहचान करना भी बेहद मुश्किल हो गया। इस हादसे में लोकेंद्र स्वयं तो जीवित बच गए, लेकिन एक ही रात में उनका पूरा परिवार, उनका संसार और उनके सपने राख हो गए। अब उनका जीवन एक ऐसे दर्द के साथ आगे बढ़ेगा, जिसे शब्दों में बयान करना मुश्किल है। इस हादसे ने दो सगी बहनें तीन सगे भाई बहन व एक दंपति को सुला दिया
मौत की नींद यहां काबिले जिक्र है कि दौ बहने तृप्ता देवी व व कविता देवी माघी का त्यौहार मनाने अपने परिवार सहित अपने मायके आई थी । जिसमें तृप्ता देवी व उसका पति नरेश कुमार निवासी जदोल टपरोली राजगढ़ सिरमौर व कविता व उसका पति लोकेंद्र उनके तीन बच्चे कृतिका,सारिका व उनका भाई कार्तिक शामिल निवासी नेरवा चौपाल शामिल हैं । इसमें से टपरोली गांव के पति पत्नि नरेश कुमार व तृप्ता देवी तथा कविता व उसके तीन बच्चे कृतिका,सारिका,व कार्तिक जिंदा जल गए। और केवल लोकेंद्र सिंह ही जिंदा बच पाया । कल रात्रि में सभी खाना खा कर सो गये मगर उन्हें क्या पता था कि लोकेंद्र सिंह को छोड़कर सभी की यह अंतिम रात्रि होगी इन छंह लोगों सात लोगों में से केवल लोकेंद्र सिंह ही जीवित बच पाया बाकि सभी की इस हादसे में मौत हो गई। यहां काबिले जिक्र है यह गांव काफी दूर दराज क्षेत्र में घटना की सुचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन से तहसील नौहराधार व पुलिस दल व सैकड़ों स्थानीय लोग मौका पर पंहुचा व राहत कार्य आरंभ कर दिया । उसके बाद जिला प्रशासन भी मौका पर पंहुचा और मौका का निरिक्षण किया । उसके बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष विनय कुमार भी मौका पर पहुंचे । और मलबे से शवों को निकालने का काम आरंभ किया यहां मलबे से शवों को निकालने का काम भी काफी मुश्किल था । मगर भी प्रशासन व पुलिस के साथ स्थानीय लोग इस कार्य में लगे रहे खबर लिखे जाने तक यह कार्य जारी था ।
- लोकेशन राजगढ़ सिरमौर नौहराधार में दिल दहला देने वाला अग्निकांड, एक ही परिवार के 6 लोगों की जिंदा जलकर मौत अंगीठी की आग से भड़की लपटें, दो गैस सिलेंडर ब्लास्ट… तीन मासूमों समेत महिला की मौत, एक व्यक्ति गंभीर एंकर : सिरमौर जिले के नौहराधार क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां देर रात गांव तलांगना में हुए भीषण अग्निकांड ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। इस दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। हादसे में चार बेजुबान पशु भी जिंदा जल गए। प्रशासन की ओर से राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी है। वीओ यह भयावह हादसा नौहराधार क्षेत्र की घंडूरी पंचायत के गांव तलांगना में देर रात पेश आया। बताया जा रहा है कि कड़ाके की ठंड से बचने के लिए परिवार के लोग रसोईघर में अंगीठी जलाकर सो गए थे। देर रात अंगीठी से निकली आग ने अचानक विकराल रूप धारण कर लिया। आग इतनी तेजी से फैली कि रसोईघर में रखे दो गैस सिलेंडर भी धमाके के साथ फट गए। सिलेंडर ब्लास्ट के बाद पूरा मकान आग की चपेट में आ गया और कुछ ही मिनटों में जलकर राख हो गया। वीओ हादसे के वक्त मकान के अंदर कुल सात लोग मौजूद थे। आग लगने के दौरान एक व्यक्ति को खिड़की के रास्ते बड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला गया, जिसे गंभीर हालत में सोलन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस दर्दनाक अग्निकांड में एक महिला और एक ही परिवार के तीन मासूम बच्चों समेत कुल छह लोगों की मौत हो गई। अब तक चार शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि दो लोगों के शवों की तलाश के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है। वीओ (प्रशासनिक कार्रवाई) : घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन पूरी तरह हरकत में आ गया। उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक समेत प्रशासनिक अधिकारी मौके पर डटे हुए हैं। फॉरेंसिक टीम और चिकित्सकों का विशेष दल भी घटनास्थल पर तैनात किया गया है, ताकि हादसे के कारणों की गहन जांच की जा सके। बाइट : विनय कुमार, स्थानीय विधायक एवं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष “देर रात गांव तलांगना में हुए इस दर्दनाक अग्निकांड में एक ही परिवार के छह लोगों की दुखद मृत्यु हुई है। प्रशासन द्वारा चार शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि दो अभी लापता हैं। रेस्क्यू अभियान लगातार जारी है। यह हादसा अंगीठी से लगी आग और गैस सिलेंडर ब्लास्ट के कारण हुआ। प्रशासन पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध करवा रहा है।” एंकर नौहराधार का यह हादसा एक बार फिर पहाड़ी क्षेत्रों में ठंड के दौरान आग से बचाव को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है। प्रशासन जहां राहत और जांच में जुटा है, वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। हिमाचल में ‘काल’ बनकर आई आग, एक रात में उजड़ गये दो परिवार सिरमौर जिला के नौहराधार तंलागना गांव में दर्दनाक अग्निकांड, तीन मासूमों सहित 6 जिंदगियां राख, पिता जिंदा बचा लेकिन सब कुछ हार गया सिरमौर जिले के गिरी पार नौहराधार क्षेत्र के दूर दराज तेलांगना गांव में कल रात दो परिवारों के कुछ सदस्यों के लिए अंतिम रात्रि बन गई । इन लोगों को मौत अपने घरों से दूर रिश्तेदारी में ले आई । पहाड़ों की ठंडी और खामोश रात में भड़की आग ने सिर्फ एक मकान नहीं, बल्कि दो परिवार की दुनिया को राख में बदल दिया। यह दर्दनाक हादसा सिरमौर जिले के गिरी पार के नौहराधार क्षेत्र की घंडूरी पंचायत के तलंगना गांव में एक भीषण अग्निकांड ने छह जिंदगियों को लील लिया। चौपाल उपमंडल के नेरवा क्षेत्र के रहने वाले 42 वर्षीय लोकेंद्र कुछ दिन पहले ही अपने परिवार के साथ ससुराल आए थे। यह एक सामान्य पारिवारिक मुलाकात थी, लेकिन किसी को अंदेशा नहीं था कि यही घर मौत का घर बन जाएगा। रात के सन्नाटे में लकड़ी से बने पहाड़ी मकान में अचानक आग भड़क उठी। आग इतनी तेज़ थी कि कुछ ही पलों में पूरा मकान उसकी चपेट में आ गया। घर के भीतर लोकेंद्र की पत्नी, उनके तीन मासूम बच्चे व उसकी साली व उसका पति शामिल थे । और जब आग लगी तो बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं बच पाया। इस दर्दनाक अग्निकांड में तीन मासूम बच्चों समेत कुल छह लोगों की जलकर मौत हो गई। आग की भयावहता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शवों की पहचान करना भी बेहद मुश्किल हो गया। इस हादसे में लोकेंद्र स्वयं तो जीवित बच गए, लेकिन एक ही रात में उनका पूरा परिवार, उनका संसार और उनके सपने राख हो गए। अब उनका जीवन एक ऐसे दर्द के साथ आगे बढ़ेगा, जिसे शब्दों में बयान करना मुश्किल है। इस हादसे ने दो सगी बहनें तीन सगे भाई बहन व एक दंपति को सुला दिया मौत की नींद यहां काबिले जिक्र है कि दौ बहने तृप्ता देवी व व कविता देवी माघी का त्यौहार मनाने अपने परिवार सहित अपने मायके आई थी । जिसमें तृप्ता देवी व उसका पति नरेश कुमार निवासी जदोल टपरोली राजगढ़ सिरमौर व कविता व उसका पति लोकेंद्र उनके तीन बच्चे कृतिका,सारिका व उनका भाई कार्तिक शामिल निवासी नेरवा चौपाल शामिल हैं । इसमें से टपरोली गांव के पति पत्नि नरेश कुमार व तृप्ता देवी तथा कविता व उसके तीन बच्चे कृतिका,सारिका,व कार्तिक जिंदा जल गए। और केवल लोकेंद्र सिंह ही जिंदा बच पाया । कल रात्रि में सभी खाना खा कर सो गये मगर उन्हें क्या पता था कि लोकेंद्र सिंह को छोड़कर सभी की यह अंतिम रात्रि होगी इन छंह लोगों सात लोगों में से केवल लोकेंद्र सिंह ही जीवित बच पाया बाकि सभी की इस हादसे में मौत हो गई। यहां काबिले जिक्र है यह गांव काफी दूर दराज क्षेत्र में घटना की सुचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन से तहसील नौहराधार व पुलिस दल व सैकड़ों स्थानीय लोग मौका पर पंहुचा व राहत कार्य आरंभ कर दिया । उसके बाद जिला प्रशासन भी मौका पर पंहुचा और मौका का निरिक्षण किया । उसके बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष विनय कुमार भी मौका पर पहुंचे । और मलबे से शवों को निकालने का काम आरंभ किया यहां मलबे से शवों को निकालने का काम भी काफी मुश्किल था । मगर भी प्रशासन व पुलिस के साथ स्थानीय लोग इस कार्य में लगे रहे खबर लिखे जाने तक यह कार्य जारी था ।4
- रात के अंधेरे में साइकिल चला रही युवती को पीछे से कार चालक ने हॉर्न मारा। गुस्से में युवती ने कार वाले को धमकाया, लेकिन मामला बढ़ाने के बजाय ड्राइवर ने अलग ही तरीका अपनाया। उसने बिना बहस या झगड़े के अपनी कार की लाइट बंद कर दी और चुपचाप बदला ले लिया। यह “बिना मारपीट, गांधी स्टाइल बदला” वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। #viralvideo #gandhigiri #nonviolence #roadsafety #cycling #nightdriving #reels #shorts #trending1
- Protein 2nd Month me asar nhi kar rha hai1
- Post by Kuldeep Singh1
- Post by Up Lal Mohammed Khan1
- #शाहबाद, से #समाज सेवी #मंगल सिंह ने सभी #लोगों से #अपील की #जल बचाओ जीवन बचाओ #जल है तो #कल है1
- मिर्जापुर थाना पुलिस का नशा तस्करों के खिलाफ1
- सोशल मीडिया पर इन दिनों 432 हर्ट्ज़ फ्रीक्वेंसी से जुड़ा एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह ध्वनि मन को शांत करने और तनाव कम करने में मदद करती है। लोग हेडफोन लगाकर इसे सुन रहे हैं और सुकून महसूस करने की बात कह रहे हैं। हालांकि विशेषज्ञ इसे अनुभव-आधारित मानते हैं और हर व्यक्ति पर असर अलग होने की बात कहते हैं। #432hz #SoundHealing #MindRelax #CalmMind #StressRelief #ViralReels #Meditation #InnerPeace1