श्रीमेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज सामुहिक विवाह में 20 जोड़े बंधेंगे परिणय सूत्र मे श्रीमेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज का निःशुल्क सामुहिक विवाह सम्मेलन 23 जवरी को आयोजित होगा। इस विवाह सम्मेलन को लेकर के गांव-गांव जाकर समजननो को निमंत्रण दिए गए। बेदला माताजी उदयपुर में समाज का निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित होगा। इस विवाह सम्मेलन में 20 जोड़ो का पंजीयन हो गया है। समाज के अध्यक्ष ऊंकार लाल सोलीवाल, कोषाध्यक्ष गिरधारी लाल जांगलवा, महासचिव विष्णु शंकर वेवार, उपाध्यक्ष किशन सोलीवाल एवं युवा नेता मुकेश वैवार पिछले 2 महीने से लगातार समिति एवं समूह गठित कर उदयपुर संभाग के समस्त जिले शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में समाजजनो को विवाह में भाग लेने की अपील कर रहे है। मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा एवं दीया कुमारी को जयपुर जाकर निमंत्रण पत्र भेंट किया गया। वल्लभनगर विधायक उदय लाल डांगी के निवास पर जाकर विवाह में भाग लेने के लिए निमंत्रण दिया। शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, सांसद मन्नालाल रावत, गौतम दक सहित कई राजनितिक नेताओ को भी आमंत्रित किया है। समाज के प्रतिनिधियों ने बताया की निःशुल्क विवाह सम्मेलन में जोड़ो से केवल 1100 रूपये पंजीयन शुल्क के अलावा कोई शुल्क नहीं लिया गया है।
श्रीमेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज सामुहिक विवाह में 20 जोड़े बंधेंगे परिणय सूत्र मे श्रीमेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज का निःशुल्क सामुहिक विवाह सम्मेलन 23 जवरी को आयोजित होगा। इस विवाह सम्मेलन को लेकर के गांव-गांव जाकर समजननो को निमंत्रण दिए गए। बेदला माताजी उदयपुर में समाज का निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित होगा। इस विवाह सम्मेलन में 20 जोड़ो का पंजीयन हो गया है। समाज के अध्यक्ष ऊंकार लाल सोलीवाल, कोषाध्यक्ष गिरधारी लाल जांगलवा, महासचिव विष्णु शंकर वेवार, उपाध्यक्ष किशन सोलीवाल एवं युवा नेता मुकेश वैवार पिछले 2 महीने से लगातार समिति एवं समूह गठित कर उदयपुर संभाग के समस्त जिले शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में समाजजनो को विवाह में भाग लेने की अपील कर रहे है। मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा एवं दीया कुमारी को जयपुर जाकर निमंत्रण पत्र भेंट किया गया। वल्लभनगर विधायक उदय लाल डांगी के निवास पर जाकर विवाह में भाग लेने के लिए निमंत्रण दिया। शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, सांसद मन्नालाल रावत, गौतम दक सहित कई राजनितिक नेताओ को भी आमंत्रित किया है। समाज के प्रतिनिधियों ने बताया की निःशुल्क विवाह सम्मेलन में जोड़ो से केवल 1100 रूपये पंजीयन शुल्क के अलावा कोई शुल्क नहीं लिया गया है।
- श्रीमेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज का निःशुल्क सामुहिक विवाह सम्मेलन 23 जवरी को आयोजित होगा। इस विवाह सम्मेलन को लेकर के गांव-गांव जाकर समजननो को निमंत्रण दिए गए। बेदला माताजी उदयपुर में समाज का निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित होगा। इस विवाह सम्मेलन में 20 जोड़ो का पंजीयन हो गया है। समाज के अध्यक्ष ऊंकार लाल सोलीवाल, कोषाध्यक्ष गिरधारी लाल जांगलवा, महासचिव विष्णु शंकर वेवार, उपाध्यक्ष किशन सोलीवाल एवं युवा नेता मुकेश वैवार पिछले 2 महीने से लगातार समिति एवं समूह गठित कर उदयपुर संभाग के समस्त जिले शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में समाजजनो को विवाह में भाग लेने की अपील कर रहे है। मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा एवं दीया कुमारी को जयपुर जाकर निमंत्रण पत्र भेंट किया गया। वल्लभनगर विधायक उदय लाल डांगी के निवास पर जाकर विवाह में भाग लेने के लिए निमंत्रण दिया। शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, सांसद मन्नालाल रावत, गौतम दक सहित कई राजनितिक नेताओ को भी आमंत्रित किया है। समाज के प्रतिनिधियों ने बताया की निःशुल्क विवाह सम्मेलन में जोड़ो से केवल 1100 रूपये पंजीयन शुल्क के अलावा कोई शुल्क नहीं लिया गया है।1
- श्री राधे कृष्णा बजरंग गौशाला सेवा संस्थान (देवभूमि) मातृकुंडियां पंजीकृत, तहसील राशमी जिला चित्तौड़गढ़ (राज.)1
- Post by M P Digital Studio jivan bhai mewadi1
- सुभाष जयंती पर विद्या निकेतन झाड़ोल में अनुशासन का संदेश, भव्य पथ संचलन आज बुधवार क़रीब साय 4 बजे मिली जानकारी के अनुसार नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय, झाड़ोल में भव्य पथ संचलन आयोजित हुआ। विद्यार्थियों ने अनुशासन, एकता और राष्ट्रभावना का प्रभावी प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में शिक्षा अधिकारी, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।1
- Post by Dinesh gir Goswami jarkhana1
- श्री लक्ष्मीपति भगवान ठाकुर जी महाराज जी आपकी जय हो आप ही आप हो दया करो क्षमा करो कृपा करो रक्षा करो सद बुद्धि देवो हरि ॐ ॐ नमो भगवते वासुयदेवाय हरि ॐ1
- *श्री गाजण माता प्रथम पाटोत्सव की निमंत्रण पत्रिका का विमोचन* *आईड़ाणा।* क़स्बे में स्थित परिहार वंश की कुलदेवी श्री गाजण चामुंडा माता का प्रथम पाटोत्सव आगामी 29 व 30 जनवरी को श्रद्धा एवं भक्ति भाव से आयोजित किया जाएगा। आयोजन को लेकर बुधवार को प्रातः शुभ मुहूर्त में माता रानी के दरबार में निमंत्रण पत्रिका का विधिवत विमोचन किया गया। विमोचन कार्यक्रम में सारेसा परिहार के प्रधान संरक्षक शम्भु सिंह, नाथु सिंह, राम सिंह, तेज सिंह, रतन सिंह सहित श्री गाजण (चामुंडा) माता सेवा समिति के पदाधिकारी के निर्देशानुसार पत्रिका विमोचन प्रधान संरक्षक शम्भु सिंह, सेवा समिति के कोषाध्यक्ष जोरावर सिंह, मोहप्त सिंह, नाहर सिंह, खुमाण सिंह, करण सिंह, भवानी सिंह एवं जसवंत सिंह के करकमलों से संपन्न हुआ। सेवा समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह, कोषाध्यक्ष जोरावर सिंह, सचिव ललित सिंह के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी राव दिलीप सिंह परिहार ने बताया कि पाटोत्सव का शुभारंभ 29 जनवरी, गुरुवार को माघ शुक्ल द्वादशी को अपराह्न 2 बजे कलश यात्रा से होगा। सायंकाल रूडेड़ा गेर नृत्य एवं तत्पश्चात प्रसिद्ध भजन गायक जोग भारती के सान्निध्य में विशाल भजन संध्या आयोजित की जाएगी। वहीं 30 जनवरी, शुक्रवार को माघ शुक्ल त्रयोदशी के अवसर पर अपराह्न ध्वजारोहण, हवन एवं पूर्णाहुति के पश्चात महाप्रसाद वितरण किया जाएगा।1
- उदयपुर जिले के डबोक थाना पुलिस ने घर का ताला तोड़कर नकदी व स्कूटी चुराने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गई स्कूटी बरामद की है। बुधवार शाम 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अब आरोपी से चोरी की गई नकदी के संबंध में पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया की प्रार्थी रंजन सदा निवासी डीहा (बिहार), हाल निवास गुड़ली ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया कि 24 दिसंबर को वह सांवलियाजी और शनि महाराज के दर्शन करने गया था। पीछे से अज्ञात चोरों ने उसके सूने मकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया। घर मे रखे 60 हजार रुपए नकद, हाथ घड़ी, बैग और स्कूटी चोरी कर ले गए। पुलिस ने बीएनएस की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशानुसार, एएसपी अंजना सुखवाल व एएसपी आशिमा वासवानी के सुपरविजन में थानाधिकारी हुकम सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए प्रिन्स पिता दिनेश निवासी ब्राह्मणों की बावड़ी (गुड़ली) को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी करना स्वीकार किया। जिस पर उसे गिरफ्तार कर स्कूटी बरामद कर ली गई। पुलिस टीम में थानाधिकारी हुकम सिंह, हेड कांस्टेबल गोविंदराम, अर्जुन सिंह, कांस्टेबल दिनेश और रतनलाल की विशेष भूमिका रही। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है। ताकि नकदी बरामद की जा सके।1