Shuru
Apke Nagar Ki App…
कोटपूतली से अलवर जा रही रोडवेज बस में चालक नशे की हालत में मिला, बस में करीब 40 यात्री सवार थे, संदिग्ध ड्राइविंग देख यात्रियों ने गांव चतुर्भुज स्टैंड पर बस रुकवाई, सूचना के बाद डिपो मैनेजर ने तुरंत दूसरी बस भेजी व चालक को उतारकर ब्लैकलिस्ट किया गया, इस दौरान बड़ा हादसा टल गया
सुनील कान्त
कोटपूतली से अलवर जा रही रोडवेज बस में चालक नशे की हालत में मिला, बस में करीब 40 यात्री सवार थे, संदिग्ध ड्राइविंग देख यात्रियों ने गांव चतुर्भुज स्टैंड पर बस रुकवाई, सूचना के बाद डिपो मैनेजर ने तुरंत दूसरी बस भेजी व चालक को उतारकर ब्लैकलिस्ट किया गया, इस दौरान बड़ा हादसा टल गया
More news from राजस्थान and nearby areas
- नीमराना में अधिवक्ता के चैंबर में अज्ञात लोगों ने लगाई आग, 35 हजार का नुकसान थाने में मामला कराया दर्ज नीमराना (सुनील कुमार) नीमराना कस्बे में अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा एक अधिवक्ता के चैंबर को निशाना बनाए जाने का मामला सामने आया है। घटना 31 दिसंबर 2025 की रात्रि की है, जब अज्ञात लोगों ने आगजनी कर चैंबर में भारी नुकसान पहुंचाया। अधिवक्ता अशोक कुमार निभोरिया, निवासी न्यू कॉलोनी नीमराना ने पुलिस थाना नीमराना में रिपोर्ट देकर बताया कि उन्होंने उपखंड कार्यालय नीमराना के सामने अपना निजी चैंबर बना रखा है। 31 दिसंबर की रात अज्ञात लोगों ने उनके चैंबर में आग लगा दी। आरोप है कि आगजनी से पूर्व चोरों ने विद्युत आपूर्ति की केबल लगभग 300 फीट काटकर चोरी कर ली। इसके बाद चैंबर में रखी प्लास्टिक की कुर्सियों पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी, जिससे चैंबर में रखा फर्नीचर, सीटें एवं अन्य सामान जलकर राख हो गया। इसके साथ ही चैंबर के उत्तर व दक्षिण दिशा में लगे अधिवक्ताओं के नामों के बोर्ड भी तोड़कर नष्ट कर दिए गए। आगजनी की इस घटना में पीड़ित अधिवक्ता को लगभग 35 हजार रुपये का आर्थिक नुकसान होने का अनुमान है। घटना की जानकारी मिलने पर अधिवक्ता अशोक कुमार निभोरिया ने पुलिस थाना नीमराना में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में इस घटना के बाद अधिवक्ताओं एवं स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं1
- पलवल पुलिस लाइन में मनाया गया नया साल, पलवल SP वरुण सिंगला ने किया कार्यक्रम का आयोजन1
- नई पंचायत समिति मैड़ में जोड़ेने पर विरोध#ग्रामीणों ने एसडीएम कपिल कुमार को सौंपा ज्ञापन#कहा-बीलवाडी-बियावास को पंचायत समिति विराटनगर में ही रखें#नहीं तो करेंगे आंदोलन#ग्रामीणों ने कहा कि राजस्थान में नई पंचायत समितियों के पुनर्गठन और सीमाओं के निर्धारण को लेकर कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी क्रम में, बीलवाड़ी और बियावास गांवों के ग्रामीणों ने अपनी पंचायत समितियों को नई प्रस्तावित पंचायत समिति मैड़ में जोड़े जाने का विरोध किया है। ग्रामीणों ने इस संबंध में उपखंड अधिकारी कपिल कुमार को ज्ञापन सौंपा, ग्रामीण गोपाल कृष्ण सैन, रामरतन शर्मा दिनेश शेखावत,, पवन शर्मा ,खेमसिंह ,दीपक, मनोज ,योगेश, रवि ,दशरथ ,रिंकू ,अशोक, रामफुल ,रवि, नरेंद्र आदि लोग मौजूद थे1
- 🎯 The news that speaks straight from Haryana’s heart! News Junction Haryana – Fast, Fearless & Focused. 🚀 Follow us — because every second brings a new headline! 📰 Stay updated. Stay ahead. •••••••••• #BreakingNews #HaryanaNews #LiveUpdates #DailyNews #LatestNews #ViralNews #IndiaNews #RewariNews #GurgaonNews #FaridabadNews #PoliticsNews #CrimeNews #WeatherUpdate #TodayHeadlines #HindiNews #LocalNews #TrendingNow #NewsAlert #NewsUpdate #ViralUpdate #NewsJunctionHaryana1
- न्याय पार्टी अधिवेशन3
- शाहपुरा पुलिया मुद्दा: भाजपा नेता उपेन यादव का अनोखा संकल्प, NHAI ने एक माह में काम पूरा करने का दिया आश्वासन जूते त्याग संकल्प से जागा सिस्टम! उपेन यादव के विरोध के आगे झुका NHAI जनता की आवाज बना संकल्प: शाहपुरा पुलिया निर्माण पर उपेन यादव के एक्शन से आया बड़ा मोड़ शाहपुरा (संतोष कुमार वर्मा) शाहपुरा क्षेत्र में लंबे समय से अधर में लटके पुलिया निर्माण कार्य को लेकर भाजपा नेता उपेन यादव ने अनोखे तरीके से विरोध दर्ज कराया। उन्होंने सार्वजनिक रूप से यह प्रण लिया कि जब तक पुलिया का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो जाता, तब तक वे जूते नहीं पहनेंगे। उपेन यादव के इस प्रतीकात्मक विरोध के बाद मामला गंभीरता से लिया गया। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के क्षेत्रीय अधिकारी (R.O.) ने निर्माण में हो रही देरी पर खेद व्यक्त करते हुए एक महीने के भीतर पुलिया का कार्य पूर्ण कराने का आश्वासन दिया। NHAI द्वारा तय समयसीमा का भरोसा मिलने के बाद भाजपा नेता उपेन यादव ने जूते नहीं पहनने के संकल्प को वापस ले लिया। इस घटनाक्रम के बाद शाहपुरा पुलिया निर्माण का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। स्थानीय लोगों ने भी पुलिया निर्माण में तेजी लाने की मांग करते हुए कहा कि समय पर कार्य पूरा होने से आमजन को राहत मिलेगी और यातायात व्यवस्था सुचारू होगी।1
- कोटपूतली से अलवर जा रही रोडवेज बस में चालक नशे की हालत में मिला, बस में करीब 40 यात्री सवार थे, संदिग्ध ड्राइविंग देख यात्रियों ने गांव चतुर्भुज स्टैंड पर बस रुकवाई, सूचना के बाद डिपो मैनेजर ने तुरंत दूसरी बस भेजी व चालक को उतारकर ब्लैकलिस्ट किया गया, इस दौरान बड़ा हादसा टल गया1
- जनकसिंहपुरा गांव में चोरों का तांडव, तीन दुकानों के ताले तोड़कर नकदी व सामान चोरी दो परचून व एक मोबाइल रिपेयरिंग दुकान को बनाया निशाना, पुलिस गश्त पर उठे सवाल नीमराना (सुनील कुमार) नीमराना नगर पालिका क्षेत्र के जनकसिंहपुरा गांव में 31 दिसंबर की रात्रि चोरों ने तीन दुकानों को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने दुकान के शटर और ताले तोड़कर नकदी सहित सामान चोरी कर लिया, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। जानकारी के अनुसार चोरों ने पन्नालाल प्रजापत पुत्र गोवर्धन की परचून दुकान का शटर तोड़कर गल्ले में रखे करीब 3 हजार रुपये नकद एवं कोल्ड ड्रिंक सहित अन्य सामान चोरी कर लिया। वहीं पास ही स्थित मनीष प्रजापत पुत्र सुरेश की मोबाइल रिपेयरिंग दुकान से करीब 5 रिपेयरिंग मोबाइल चोरी कर लिए गए। तीसरी चोरी की वारदात अजीत प्रजापत पुत्र हीरालाल की दुकान में हुई, जहां चोरों ने ताला तोड़कर लगभग 1500 रुपये नकद सहित जूते-चप्पल का सामान चोरी कर लिया। ग्रामीण दुलीचंद ने बताया कि चोरी की जानकारी सुबह उस समय सामने आई जब आसपास के लोग दुकान पर सामान लेने पहुंचे। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, लेकिन आरोप है कि पुलिस करीब डेढ़ से दो घंटे की देरी से मौके पर पहुंची, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी देखी गई। चोरी की लगातार घटनाओं को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। इस संबंध में नीमराना थाना प्रभारी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया है तथा आसपास के साक्ष्यों के आधार पर चोरी की वारदात में शामिल लोगों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।2
- Billa Sonipat Aala के शो में चोरी हुआ फोन, देखें वायरल विडियो Billa Sonipat Aala New Song Haryanvi1