Shuru
Apke Nagar Ki App…
रिकॉर्ड भावों पर सोना-चांदी, कोटा के सराफा व्यापारियों से एक्सक्लूसिव बातचीत”
Mayur times news
रिकॉर्ड भावों पर सोना-चांदी, कोटा के सराफा व्यापारियों से एक्सक्लूसिव बातचीत”
More news from राजस्थान and nearby areas
- is video ko pura suniye1
- हाडोती केसरी दंगल 2026 वोट के बालाजी पर रानी हाडी बाई विजेता संपन्न सभी अखाड़ों के उस्ताद कार्यक्रम में सम्मिलित हुए सभी का सफाई बनारस सम्मान किया गया गुरु उस्ताद गिरिराज जी की स्मृति में महाबली व्यायाम शाला बोर्ड के बालाजी कोटा कार्यक्रम सभी विजेताओं को पुरस्कार एव सम्मान देकर सभी पहलवानों का मनोबल बढ़ाया2
- 18 January 2026: 18 फरवरी 2025 से बकाया भुगतान की मांग को सौंपा कोटा कलेक्ट्रेट पर शुरु हुए जेके फैक्ट्री के मजदूरों के धरने को आज 11 माह पूरे हो चुके हैं: लेकिन इनका इंतजार और लंबा होता जा रहा है: 11 माह बाद भी इंसाफ की उम्मीद में इनका आंदोलन जारी है...1
- “हर वेस्ट का सही उपयोग: अलबेली बनी जीरो वेस्ट की पहचान”1
- एनटीपीसी समूह की विधुत उत्पादन क्षमता रही 87 हजार मेगावाट बारां जिले के अंता एनटीपीसी में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महाप्रबंधक अनिल बवेजा ने कहा कि एनटीपीसी समूह की कुल स्थापित विद्युत उत्पादन क्षमता मध्य जनवरी तक 87 हजार मेगावाट से अधिक रही हे वही देश में जलने वाले 4 बल्बों मे से एक बल्ब एनटीपीसी का जलता हे । महाप्रबंधक ने कहा कि यह वर्ष उत्पादन एवं आंकड़ों का ही नहीं बल्कि सुरक्षा,अनुशासन,टीम भावना सहित सतत विकास का रहा हे वही अंता एनटीपीसी विगत 39 वर्षों से राष्ट्र सेवा में समर्पित रह कर सतत विद्युत उत्पादन कर रहा हे साथ ही एनटीपीसी द्वारा सुरक्षा,पर्यावरण सहित सीएसआर एवं उत्पादन के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त की हे तथा 2 बार प्रधानमंत्री श्रम पुरस्कार सहित अनेक कीर्तिमान स्थापित किए हे । इस मौके पर एनटीपीसी अपर महाप्रबंधक( मानव संसाधन) दिलेर सिंह कुहाड़, अपर महाप्रबंधक (प्रचालन) अनिवार्न खानरा,वरिष्ठ प्रबंधक श्री मति मंजुला पिल्लै सहित कई अधिकारी मौजूद थे ।3
- Post by दयाराम मीणा1
- शाहाबाद उपखण्ड के केलवाड़ा कस्बे मै आरएसएस के सो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में सर्व हिंदू समाज द्वारा विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें विशाल कलश यात्रा के बाद हिंदू सभा में संघ के प्रचारक डॉक्टर विपिन चंद्र ने संघ को त्याग अनुशासन एवं राष्ट्र प्रथम का विचार रखने वाला बताया मुख्यवक्ता आरएसएस के प्रचारक डॉ विपिन चंद्र ने बताया कि हमारा देश जिस तेज गति से बढ़ रहा है आगामी समय में विश्व का यह सिरमौर बनेगा, राम मंदिर निर्माण,तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था एवं हिंदुत्व के सेवा,समर्पण भाव का प्रतिफल है कि आज समूचे विश्व में भारत का दबदबा है उन्होंने कहा कि डॉक्टर हेडगेवार ने 100 वर्ष पूर्व आरएसएस की स्थापना की और इतना मजबूत संगठन बनाया कि आज विश्व का सबसे बड़ा संगठन है कार्यक्रम में मातृशक्ति का प्रतिनिधित्व कर रही साधना दीदी एवं शाहाबाद से आए फरसा वाले महाराज ने अपना उद्बोधन दिया इससे पूर्व सभी अतिथियों ने भारत माता की प्रतिकृति पर माल्यार्पण किया अंत में कार्यक्रम संयोजक मुकेश नामा ने सभी का आभार व्यक्त किया इस दौरान सहसंयोजक डॉक्टर तपन कुमार ढाली,मनीष राठौर व धीरेंद्र कोठारी सहित सैकड़ो की तादाद में महिला पुरुष मौजूद रहे संचालन अध्यापक जगदीश राठौर ने किया ।4
- sabanam nisha 😥💔🥀 is my real feeling dard bhari koi hamara sath dene wala nahin lekin mujhe mere Allah per pura yakin Hai koi Na koi to jariya jarur banaega Jo ham maa beti ki madad Karega ameen summa Ameen 🕋😥🤲4