ग्रामीण महिला सशक्तिकरण की दिशा में STR की एक नई पहल, छेड़का प्रशिक्षण केंद्र में 20 महिलाओं ने पाया प्रशिक्षण ग्रामीण महिला सशक्तिकरण की दिशा में STR की एक नई पहल, छेड़का प्रशिक्षण केंद्र में 20 महिलाओं ने पाया प्रशिक्षण सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम की क्षेत्रसंचालक राखी नंदा, उपसंचालक ऋषिभा सिंह नेताम द्वारा ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में पहल करते हुए एक माह पूर्व वन परिक्षेत्र बागड़ा बफर में ईको विकास समितियों की ग्रामीण बालिकाओं एवं महिलाओं के कौशल उन्नयन रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण के अंतर्गत ग्राम छेड़का में ब्यूटी पार्लर कोर्स का शुभारंभ कराया गया था। प्रशिक्षण में ग्राम छेड़का, सियारखेडा, टेकापार, सेहरा एवं कामती की 20 महिलाओं द्वारा प्रशिक्षण सफलतापूर्वक प्राप्त किया। प्रशिक्षण पूर्ण होने पर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की ओर से रविवार शाम 4:00 के लगभग प्रत्येक प्रशिक्षित महिला को मेकअप किट एवं प्रमाणपत्र प्रदाय किया गया। इस अवसर पर सहायक संचालक आशीष खोब्रागडे, परिक्षेत्र अधिकारी विलास डोंगरे द्वारा ग्रामीण महिलाओं को संबोधित करते हुए इस कला के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने एवं अपने पैरों पर खडे होने के लिये प्रोत्साहित किया गया। ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण के संपन्न होने के अवसर पर कार्यक्रम में प्रशिक्षक चेतना कुशवाहा, परिक्षेत्र सहायक मुकेश बरकरे, दीपक राजपूत, दुष्यंत कुमार मीना एवं ग्रामीण महिलाएँ उपस्थित थे।
ग्रामीण महिला सशक्तिकरण की दिशा में STR की एक नई पहल, छेड़का प्रशिक्षण केंद्र में 20 महिलाओं ने पाया प्रशिक्षण ग्रामीण महिला सशक्तिकरण की दिशा में STR की एक नई पहल, छेड़का प्रशिक्षण केंद्र में 20 महिलाओं ने पाया प्रशिक्षण सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम की क्षेत्रसंचालक राखी नंदा, उपसंचालक ऋषिभा सिंह नेताम द्वारा ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में पहल करते हुए एक माह पूर्व वन परिक्षेत्र बागड़ा बफर में ईको विकास समितियों की ग्रामीण बालिकाओं एवं महिलाओं के कौशल उन्नयन रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण के अंतर्गत ग्राम छेड़का में ब्यूटी पार्लर कोर्स का शुभारंभ कराया गया था। प्रशिक्षण में ग्राम छेड़का, सियारखेडा, टेकापार, सेहरा एवं कामती की 20 महिलाओं द्वारा प्रशिक्षण सफलतापूर्वक प्राप्त किया। प्रशिक्षण पूर्ण होने पर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की ओर से रविवार शाम 4:00 के लगभग प्रत्येक प्रशिक्षित महिला को मेकअप किट एवं प्रमाणपत्र प्रदाय किया गया। इस अवसर पर सहायक संचालक आशीष खोब्रागडे, परिक्षेत्र अधिकारी विलास डोंगरे द्वारा ग्रामीण महिलाओं को संबोधित करते हुए इस कला के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने एवं अपने पैरों पर खडे होने के लिये प्रोत्साहित किया गया। ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण के संपन्न होने के अवसर पर कार्यक्रम में प्रशिक्षक चेतना कुशवाहा, परिक्षेत्र सहायक मुकेश बरकरे, दीपक राजपूत, दुष्यंत कुमार मीना एवं ग्रामीण महिलाएँ उपस्थित थे।
- सोहागपुर क्षेत्र में धूमधाम से मनाई गई नर्मदा जयंती, नर्मदा घाटों पर किया गया महाआरती का आयोजन नर्मदा जयंती के अवसर पर रविवार को सोहागपुर ब्लॉक के सभी नर्मदा घाटों पर विशेष पूजन अनुष्ठान एवं महा आरती का आयोजन किया गया। नगर के जमनी सरोवर स्थित मंदिर से रेवा बनखेड़ी नर्मदा घाट पर चुनरी यात्रा भी निकाली गई। हरी भवन खेड़ी घाट पर मां नर्मदा को चुनरी चढ़ाई गई। इसके अलावा सोहागपुर के अजेरा, माछा, रेवाबनखेड़ी, ईश्वरपुर, पामली, रामनगर, सांकला, भटगांव सहित अन्य सभी नर्मदा घाटों पर शाम 7:00 बजे महाआरती का आयोजन भी किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।1
- Kisan Yatra udaypura vidhansabha mein nikali1
- पिपरिया। नगर के मंगलवारा चौक पर आज रविवार को शाम 5 एक 37 वर्षीय युवक चेतन सोडानी तीसरी मंजिल से गिर गया, जिससे बाजार क्षेत्र में सनसनी फैल गई। परिजन उसे तुरंत ऑटो से सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी लगते ही मंगलवारा थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक चेतन सोडानी के पिता राजेन्द्र सोडानी ने बताया कि उनके पुत्र का तलाक का मामला चल रहा था और इसके चलते वह मानसिक दबाव और डिप्रेशन में था। डॉक्टर मुस्कान ने बताया कि युवक के सिर पर गंभीर चोट थी और काफी रक्त बह चुका था, जिसके कारण उसकी मौत हुई। मंगलवारा पुलिस के एएसआई पर्वत सिंह ने बताया कि मृतक के पिता की शिकायत पर मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। शव को सिविल अस्पताल की मोर्चुरी में रख दिया गया है और सोमवार को पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि युवक गिरने से मरा या यह आत्महत्या थी, जिसका खुलासा पोस्टमॉर्टम और जांच रिपोर्ट के बाद होगा।1
- सारणी पुलिस ने 5 लाख की धोखाधड़ी कर सहारा कंपनी में डबल का लालच देकर 5लाख रूप हड़काने वाले पाथाखेड़ा अस्पताल कॉलोनी निवासी सर्व देव ओझा कों राजेगाव निवासी अमरलाल मवासे की शिकायत पर गिरफ्तार किया1
- “इलाज नहीं मिला… अब जनता भूख हड़ताल पर उतरेगी!” सीएम मोहन यादव के प्रदेश में रायसेन जिले की बम्होरी बिना डॉक्टर है। शिवराज सिंह चौहान का संसदीय क्षेत्र और मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल का गृह जिला होने के बावजूद हालात बदतर हैं। 84 गांवों की जनता इलाज को तरस रही है। समाधान न मिलने पर कल से भूख हड़ताल का ऐलान।1
- आमला SDM श्री बडोनिया को राज्यपाल द्वारा पुरस्कार, नगर में खुशी की लहर आमला। प्रदेश में आमला शहर को नई पहचान दिलाने वाले आमला के एसडीएम महोदय श्री बडोनिया सर को SIR कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मध्य प्रदेश के महामहिम राज्यपाल महोदय द्वारा दिनांक 25 जनवरी को पुरस्कार सम्मान प्रदान किया गया। यह सम्मान आमला नगर के लिए गर्व का विषय है। श्री बडोनिया सर के इस सम्मान से आमला का नाम प्रदेश स्तर पर और अधिक गौरवान्वित हुआ है। उनके नेतृत्व में प्रशासनिक कार्यों में तत्परता, अनुशासन और जनहित को प्राथमिकता देने का प्रभाव स्पष्ट रूप से देखने को मिला है। इस उपलब्धि पर नगरवासियों, सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों एवं शुभचिंतकों ने श्री बडोनिया सर को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। लोगों का कहना है कि ऐसे कर्मठ और जनसेवी अधिकारी के कार्यकाल में आमला को निरंतर विकास की दिशा में नई गति मिली है। नगरवासियों ने श्री बडोनिया सर को पुनः अनंत शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि यह सम्मान उनकी मेहनत, लगन और कर्तव्यनिष्ठा का परिणाम है। सी न्यूज़ भारत जिला संवाददाता संदीप वाईकर बैतूल1
- श्री बृजमोहन रामकली गौ संरक्षण केंद्र में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने किया 'गौ स्तंभ' का भूमि पूजन1
- ग्रामीण महिला सशक्तिकरण की दिशा में STR की एक नई पहल, छेड़का प्रशिक्षण केंद्र में 20 महिलाओं ने पाया प्रशिक्षण सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम की क्षेत्रसंचालक राखी नंदा, उपसंचालक ऋषिभा सिंह नेताम द्वारा ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में पहल करते हुए एक माह पूर्व वन परिक्षेत्र बागड़ा बफर में ईको विकास समितियों की ग्रामीण बालिकाओं एवं महिलाओं के कौशल उन्नयन रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण के अंतर्गत ग्राम छेड़का में ब्यूटी पार्लर कोर्स का शुभारंभ कराया गया था। प्रशिक्षण में ग्राम छेड़का, सियारखेडा, टेकापार, सेहरा एवं कामती की 20 महिलाओं द्वारा प्रशिक्षण सफलतापूर्वक प्राप्त किया। प्रशिक्षण पूर्ण होने पर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की ओर से रविवार शाम 4:00 के लगभग प्रत्येक प्रशिक्षित महिला को मेकअप किट एवं प्रमाणपत्र प्रदाय किया गया। इस अवसर पर सहायक संचालक आशीष खोब्रागडे, परिक्षेत्र अधिकारी विलास डोंगरे द्वारा ग्रामीण महिलाओं को संबोधित करते हुए इस कला के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने एवं अपने पैरों पर खडे होने के लिये प्रोत्साहित किया गया। ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण के संपन्न होने के अवसर पर कार्यक्रम में प्रशिक्षक चेतना कुशवाहा, परिक्षेत्र सहायक मुकेश बरकरे, दीपक राजपूत, दुष्यंत कुमार मीना एवं ग्रामीण महिलाएँ उपस्थित थे।1