बरेली। भोजीपुरा विकासखंड क्षेत्र ग्राम इटोआ में भव्य एवं पारंपरिक वेश में आज श्री मद् भागवत कथा का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ सौरभ शास्त्री महाराज के नेतृत्व में गांव के कथा आयोजन स्थल से पवित्र जलस्त्रोत से जल भरने के साथ शुरू हुई कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु शामिल रहीं। पवित्र जलस्त्रोत से कलश को भर कर लाने के बाद कथा आयोजन स्थल पर धार्मिक विधि एवं मंत्रोच्चरण के साथ स्थापित किया गया। आरती के साथ शुरू किए गए श्रीमद् भागवत कथा में संत सौरभ शास्त्री महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को सर्वप्रथम इसकी महिमा से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि विश्व में सभी कथाओं में ये श्रेष्ठ मानी गई है। जिस स्थान पर इस कथा का आयोजन होता है, वो तीर्थ स्थल कहलाता है। भागवत कथा सुनने एवं आयोजन कराने का सौभाग्य भी प्रभु प्रेमियां को ही मिलता है। ऐसे में अगर कोई दूसरा अन्य भी इसे गलती से भी श्रवण कर लेता है, तो भी वो कई पापों से मुक्ति पा लेता है। इसलिए सात दिन तक चलने वाली इस पवित्र कथा को श्रवण करके अपने जीवन को सुधारने का मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहिए इसी बीच श्रद्धालुओ में रामपाल कश्यप दिनेश कटिहार सुनील कटिहार रूप राम शर्मा भारत सागर गिरीश चंद्र कटिहार प्रियांशु कटिहार यादि लोग मौजूद रहे।
बरेली। भोजीपुरा विकासखंड क्षेत्र ग्राम इटोआ में भव्य एवं पारंपरिक वेश में आज श्री मद् भागवत कथा का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ सौरभ शास्त्री महाराज के नेतृत्व में गांव के कथा आयोजन स्थल से पवित्र जलस्त्रोत से जल भरने के साथ शुरू हुई कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु शामिल रहीं। पवित्र जलस्त्रोत से कलश को भर कर लाने के बाद कथा आयोजन स्थल पर धार्मिक विधि एवं मंत्रोच्चरण के साथ स्थापित किया गया। आरती के साथ शुरू किए गए श्रीमद् भागवत कथा में संत सौरभ शास्त्री महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को सर्वप्रथम इसकी महिमा से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि विश्व में सभी कथाओं
में ये श्रेष्ठ मानी गई है। जिस स्थान पर इस कथा का आयोजन होता है, वो तीर्थ स्थल कहलाता है। भागवत कथा सुनने एवं आयोजन कराने का सौभाग्य भी प्रभु प्रेमियां को ही मिलता है। ऐसे में अगर कोई दूसरा अन्य भी इसे गलती से भी श्रवण कर लेता है, तो भी वो कई पापों से मुक्ति पा लेता है। इसलिए सात दिन तक चलने वाली इस पवित्र कथा को श्रवण करके अपने जीवन को सुधारने का मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहिए इसी बीच श्रद्धालुओ में रामपाल कश्यप दिनेश कटिहार सुनील कटिहार रूप राम शर्मा भारत सागर गिरीश चंद्र कटिहार प्रियांशु कटिहार यादि लोग मौजूद रहे।
- बरेली। थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत छिनैती की घटना से संबंधित एक अभियुक्त की मुठभेड़ के दौरान की गयी गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में श्री आशुतोष शिवम, क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम।1
- Post by पवन श्रीवास्तव नगर उपाध्यक्ष विश्व हिंदू महासंघ बरेली1
- थाना सिरौली, जनपद बरेली पुलिस ने जुए के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। दिनांक 26 जनवरी 2026 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने ग्राम शिवपुरी, वाल्मीकि मोहल्ला में एक खाली पड़े मकान पर छापा मारकर 06 अभियुक्तों को ताश के 52 पत्तों और ₹7,366 नकद के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा सभी अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 35/2026, धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पूछताछ में अभियुक्तों ने मनोरंजन व पैसे कमाने के लालच में जुआ खेलने की बात स्वीकार की है। पुलिस का कहना है कि जिले में जुआ एवं अन्य अवैध गतिविधियों के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा।1
- सिरौली पुलिस ने छह जुआरियों को किया गिरफ्तार: 52 ताश के पत्ते और 7366 रुपये नकद बरामद, कानूनी कार्रवाई जारी।1
- richhola fatullah navabganj Bareilly7
- बीमारी दूर भागेगी, देखिए UP UPDATE का खास शो इलाज और इत्तला, जानिए लाइफ लाइन हॉस्पिटल के एमडी मेडिसिन डॉ. दीपांकर यादव से #DrSalah #news #jankari1
- सिरौली पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। जनपद बरेली के थाना सिरौली क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। दिनांक 26 जनवरी 2026 को रात करीब 22:30 बजे, चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने बरसेर जाने वाले रास्ते पर करीब 100 मीटर अंदर से अभियुक्त को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 20 पोव्वे देशी अवैध शराब (विंडीज़ मजेदार मार्का) बरामद की गई। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अनिल सिंह पुत्र रामपाल सिंह, निवासी ग्राम लीलौर सहसा, थाना सिरौली, जनपद बरेली, उम्र करीब 55 वर्ष के रूप में हुई है। इस मामले में थाना सिरौली पर मु0अ0सं0 37/2026, धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि 26 जनवरी को शराब की दुकान बंद होने के कारण वह अवैध रूप से शराब बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में था। 👉 बरेली से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए चैनल को सब्सक्राइब करें। 👉 वीडियो को लाइक और शेयर जरूर करें। #SirauliPolice #BareillyPolice #IllegalLiquor #UPPolice #BreakingNews #CrimeNews1
- बरेली में डीएम दफ्तर के बाहर अलंकार अग्निहोत्री का विरोध प्रदर्शन, हंगामा-नारेबाजी1
- Post by Pradeep Kumar1