logo
Shuru
Apke Nagar Ki App…
  • Latest News
  • News
  • Politics
  • Elections
  • Viral
  • Astrology
  • Horoscope in Hindi
  • Horoscope in English
  • Latest Political News
logo
Shuru
Apke Nagar Ki App…

कौशांबी ज़िले की सिराथू तहसील से एक अजीबो-गरीब और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। तहसील परिसर में एक कब्र बनाए जाने से हड़कंप मच गया है। हैरानी की बात यह है कि कब्र के ऊपर पीला कपड़ा डाला गया है और फूल भी चढ़ाए गए हैं। कब्र पर एक बोर्ड NT सिराथू कौशांबी के नाम से लगाया गया है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही सिराथू तहसील प्रशासन ने यहां अवैध कब्जे को हटाने के लिए बुलडोजर कार्रवाई की थी और ज़मीन को खाली कराया गया था। लेकिन उसी स्थान पर अचानक कब्र का बन जाना कई सवाल खड़े कर रहा है।कब्र किसने बनाई, कब बनाई और इसके पीछे मकसद क्या है, फिलहाल इसका कोई स्पष्ट जवाब सामने नहीं आया है। मामला सामने आते ही पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। सिराथू तहसील परिसर में बनी इस रहस्यमयी कब्र को लेकर इलाके में चर्चा का माहौल बना हुआ है। देखना होगा कि जांच में क्या सच्चाई सामने आती है। वही एसडीएम योगेश कुमार गौड़ का कहना है कि कब्र के बारे में अभी उनको कोई जानकारी नही है। हालांकि तहसील प्रशासन ने कब्र को हटवा दिया है।

1 day ago
user_रामकिशन
रामकिशन
Journalist सिराथू, कौशाम्बी, उत्तर प्रदेश•
1 day ago
62ecbf20-4b77-49b8-890e-e3181f5578c0

कौशांबी ज़िले की सिराथू तहसील से एक अजीबो-गरीब और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। तहसील परिसर में एक कब्र बनाए जाने से हड़कंप मच गया है। हैरानी की बात यह है कि कब्र के ऊपर पीला कपड़ा डाला गया है और फूल भी चढ़ाए गए हैं। कब्र पर एक बोर्ड NT सिराथू कौशांबी के नाम से लगाया गया है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही सिराथू तहसील प्रशासन ने यहां अवैध कब्जे को हटाने के लिए बुलडोजर कार्रवाई की थी और ज़मीन को खाली कराया गया था। लेकिन उसी स्थान पर अचानक कब्र का बन जाना कई सवाल खड़े कर रहा है।कब्र किसने बनाई, कब बनाई और इसके पीछे मकसद क्या है, फिलहाल इसका कोई स्पष्ट जवाब सामने नहीं आया है। मामला सामने आते ही पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। सिराथू तहसील परिसर में बनी इस रहस्यमयी कब्र को लेकर इलाके में चर्चा का माहौल बना हुआ है। देखना होगा कि जांच में क्या सच्चाई सामने आती है। वही एसडीएम योगेश कुमार गौड़ का कहना है कि कब्र के बारे में अभी उनको कोई जानकारी नही है। हालांकि तहसील प्रशासन ने कब्र को हटवा दिया है।

More news from Kaushambi and nearby areas
  • *शहीद कैप्टन विजय प्रताप सिंह कॉलेज में आयोजित हुई ड्रोन की ऑनलाइन कार्यशाला, दिखा उत्साह* *ड्रोन तकनीकी क्षेत्र में छात्र अपना भविष्य बना सकते हैं,यह क्षेत्र बहुत ही उज्ज्वल है बच्चो के लिए*.... डॉ प्रभांशु कुमार *ड्रोन क्षेत्र में अपार संभावना को देखते हुए कॉलेज में लगाया गया ड्रोन कार्यशाला*... डॉ संगीता पटेल ब्यूरो रिपोर्ट सुनील साहू वैधयत ख़बर हिन्दी दैनिक PRIME 18 NEWS चायल/कौशाम्बी... शुक्रवार 9 जनवरी को शहीद कैप्टन विजय प्रताप सिंह स्मारक पीजी कॉलेज पुरामुफ्ती कोईलहा में छात्र छात्राओं को ड्रोन के बारे में जागरूक करने और ड्रोन के विस्तृत क्षेत्र के बारे जानकारी देने के लिए इसरो की ओर से ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन डॉ प्रभांशु कुमार इंडिया स्पेसिफिक नोडल सेन्टर इसरो प्रयागराज के स्टेट कॉर्डिनेटर के नेतृत्व में किया गया।इस ऑनलाइन कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को ड्रोन तकनीक की जानकारी दी गई जिसमें उनकी संरचना, सेंसर, नियंत्रण और उड़ान प्रक्रिया समझाई गई और साथ ही कृषि, सुरक्षा, शिक्षा और आपदा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में इसके व्यावहारिक उपयोग भी बताएं गए हैं। डॉ प्रभांशु कुमार ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि कई स्कूलों और कॉलेजों में अब ड्रोन क्लब और लैब स्थापित किए जा रहे हैं, जहाँ छात्र एआई, रोबोटिक्स के साथ ड्रोन बनाना और उड़ाना सीख रहे हैं, जिससे उनमें तकनीकी कौशल और वैज्ञानिक सोच विकसित हो रही है। उन्होंने बताया कि ड्रोन के क्षेत्र में बच्चे भविष्य कैसे आगे बढ़ सकते है।भविष्य में छात्रों के लिए ड्रोन कैसे उपयोगी हो सकता है। उन्होंने बताया कि इसरो और डीआरडीओ के वैज्ञानिक और इंजीनियर ड्रोन को और उपयोगी बनाने में लगे हुए है। छात्र सिर्फ सैद्धांतिक पढ़ाई नहीं कर रहे, बल्कि ड्रोन असेंबल करना, प्रोग्राम करना और उड़ाना सीख रहे हैं।उन्हें कृषि (फसल निगरानी), सर्वेक्षण, मीडिया, स्वास्थ्य सेवा और आपदा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में ड्रोन के उपयोग के बारे में बताया जा रहा है। डॉ प्रभांशु कुमार ने कहा कि छात्र खुद ड्रोन बनाकर नवाचार कर रहे हैं, जैसे कुछ छात्रों ने कबाड़ से ड्रोन बनाए हैं या मल्टी-फ्रीक्वेंसी ड्रोन विकसित किए हैं।उत्तर प्रदेश के अटल आवासीय विद्यालयों और दिल्ली के सरकारी स्कूलों में ड्रोन क्लब और इनोवेशन लैब स्थापित किए जा रहे हैं, जहाँ वंचित पृष्ठभूमि के छात्रों को भी यह शिक्षा मिल रही है। उन्होंने बताया कि ड्रोन तकनीक भविष्य के तकनीकी और औद्योगिक क्षेत्रों के लिए छात्रों को तैयार करती है।छात्र-छात्राओं को ड्रोन के माध्यम से भविष्य की तकनीकों से जोड़ा जा रहा है, जो उनके शैक्षणिक और व्यक्तिगत विकास के लिए महत्वपूर्ण है। प्रधानाचार्या डॉ संगीता पटेल ने कहा है आज ड्रोन लोगो की एक जरूरत बन गया है, ड्रोन से आने वाले समय मे एक वृहद क्षेत्र प्रभावित होगा। इसी के देखते हुए शहीद कैप्टन विजय प्रताप सिंह स्मारक पीजी कॉलेज में ड्रोन की कार्यशाला इसरो की ओर से आयोजित की गई है। बच्चों ने भी ड्रोन के बारे में जानकारी बहुत ही तटस्थता से ग्रहण किया। छात्रों ने कहा कि आज ड्रोन कार्यशाला में बहुत कुछ सीखने को मिला। हम आगे ड्रोन तकनीकी में अपना कैरियर बनाने की सोच सकते हैं। बच्चो में ड्रोन कार्यशाला को लेकर बहुत उत्साह दिखाई दिया। उन्होंने कहा कि हम आज हर कार्य में ड्रोन की भागीदारी देख सकते हैं। इस दौरान कार्यक्रम में कालेज के टीचर्स स्टॉफ सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
    1
    *शहीद कैप्टन विजय प्रताप सिंह कॉलेज में आयोजित हुई ड्रोन की ऑनलाइन कार्यशाला, दिखा उत्साह*
*ड्रोन तकनीकी क्षेत्र में छात्र अपना भविष्य बना सकते हैं,यह क्षेत्र बहुत ही उज्ज्वल है बच्चो के लिए*.... डॉ प्रभांशु कुमार 
*ड्रोन क्षेत्र में अपार संभावना को देखते हुए कॉलेज में लगाया गया ड्रोन कार्यशाला*... डॉ संगीता पटेल
ब्यूरो रिपोर्ट सुनील साहू वैधयत ख़बर हिन्दी दैनिक PRIME 18 NEWS 
चायल/कौशाम्बी... शुक्रवार 9 जनवरी को शहीद कैप्टन विजय प्रताप सिंह स्मारक पीजी कॉलेज पुरामुफ्ती कोईलहा में छात्र छात्राओं को ड्रोन के बारे में जागरूक करने और ड्रोन के विस्तृत क्षेत्र के बारे जानकारी देने के लिए इसरो की ओर से ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन डॉ प्रभांशु कुमार इंडिया स्पेसिफिक नोडल सेन्टर इसरो प्रयागराज के स्टेट कॉर्डिनेटर के नेतृत्व में किया गया।इस ऑनलाइन कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को ड्रोन तकनीक की जानकारी दी गई जिसमें उनकी संरचना, सेंसर, नियंत्रण और उड़ान प्रक्रिया समझाई गई और साथ ही कृषि, सुरक्षा, शिक्षा और आपदा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में इसके व्यावहारिक उपयोग भी बताएं गए हैं।
डॉ प्रभांशु कुमार ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि कई स्कूलों और कॉलेजों में अब ड्रोन क्लब और लैब स्थापित किए जा रहे हैं, जहाँ छात्र एआई, रोबोटिक्स के साथ ड्रोन बनाना और उड़ाना सीख रहे हैं, जिससे उनमें तकनीकी कौशल और वैज्ञानिक सोच विकसित हो रही है। 
उन्होंने बताया कि ड्रोन के क्षेत्र में बच्चे भविष्य कैसे आगे बढ़ सकते है।भविष्य में छात्रों के लिए ड्रोन कैसे उपयोगी हो सकता है। उन्होंने बताया कि इसरो और डीआरडीओ के वैज्ञानिक और इंजीनियर ड्रोन को और उपयोगी बनाने में लगे हुए है।
छात्र सिर्फ सैद्धांतिक पढ़ाई नहीं कर रहे, बल्कि ड्रोन असेंबल करना, प्रोग्राम करना और उड़ाना सीख रहे हैं।उन्हें कृषि (फसल निगरानी), सर्वेक्षण, मीडिया, स्वास्थ्य सेवा और आपदा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में ड्रोन के उपयोग के बारे में बताया जा रहा है।
डॉ प्रभांशु कुमार ने कहा कि छात्र खुद ड्रोन बनाकर नवाचार कर रहे हैं, जैसे कुछ छात्रों ने कबाड़ से ड्रोन बनाए हैं या मल्टी-फ्रीक्वेंसी ड्रोन विकसित किए हैं।उत्तर प्रदेश के अटल आवासीय विद्यालयों और दिल्ली के सरकारी स्कूलों में ड्रोन क्लब और इनोवेशन लैब स्थापित किए जा रहे हैं, जहाँ वंचित पृष्ठभूमि के छात्रों को भी यह शिक्षा मिल रही है। उन्होंने बताया कि ड्रोन तकनीक भविष्य के तकनीकी और औद्योगिक क्षेत्रों के लिए छात्रों को तैयार करती है।छात्र-छात्राओं को ड्रोन के माध्यम से भविष्य की तकनीकों से जोड़ा जा रहा है, जो उनके शैक्षणिक और व्यक्तिगत विकास के लिए महत्वपूर्ण है।
प्रधानाचार्या डॉ संगीता पटेल ने कहा है आज ड्रोन लोगो की एक जरूरत बन गया है, ड्रोन से आने वाले समय मे एक वृहद क्षेत्र प्रभावित होगा। इसी के देखते हुए शहीद कैप्टन विजय प्रताप सिंह स्मारक पीजी कॉलेज में ड्रोन की कार्यशाला इसरो की ओर से आयोजित की गई है।
बच्चों ने भी ड्रोन के बारे में जानकारी बहुत ही तटस्थता से ग्रहण किया। छात्रों ने कहा कि आज ड्रोन कार्यशाला में बहुत कुछ सीखने को मिला। हम आगे ड्रोन तकनीकी में अपना कैरियर बनाने की सोच सकते हैं। बच्चो में ड्रोन कार्यशाला को लेकर बहुत उत्साह दिखाई दिया। उन्होंने कहा कि हम आज हर कार्य में ड्रोन की भागीदारी देख सकते हैं। इस दौरान कार्यक्रम में कालेज के टीचर्स स्टॉफ सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
    user_जर्नलिस्ट सुनील साहू PRIME 18 NEWS वैधयत ख़बर
    जर्नलिस्ट सुनील साहू PRIME 18 NEWS वैधयत ख़बर
    Reporter Manjhanpur, Kaushambi•
    55 min ago
  • कौशाम्बी पुलिस की बड़ी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी श्री राजेश कुमार के निर्देशन में जनपद पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। गरीब व जरूरतमंद लोगों को धोखा देकर उनके नाम से बैंक खाते खुलवाने, एटीएम कार्ड व सिम कार्ड अपने कब्जे में लेकर खातों के माध्यम से ऑनलाइन अवैध धन लेनदेन (साइबर फ्रॉड) करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। इस क्रम में पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से फ्रॉड में प्रयुक्त एटीएम कार्ड, सिम कार्ड व अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। अभियुक्तों द्वारा ठगी के माध्यम से साइबर अपराध को अंजाम दिया जा रहा था। कौशाम्बी पुलिस आमजन की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है तथा ऐसे अपराधों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। #कौशाम्बीपुलिस #UPPolice #CyberCrime #FraudAlert #CrimeControl #RajeshKumarIPS #PoliceAction #PublicSafety
    1
    कौशाम्बी पुलिस की बड़ी कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी श्री राजेश कुमार के निर्देशन में जनपद पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। गरीब व जरूरतमंद लोगों को धोखा देकर उनके नाम से बैंक खाते खुलवाने, एटीएम कार्ड व सिम कार्ड अपने कब्जे में लेकर खातों के माध्यम से ऑनलाइन अवैध धन लेनदेन (साइबर फ्रॉड) करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया है।
इस क्रम में पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से फ्रॉड में प्रयुक्त एटीएम कार्ड, सिम कार्ड व अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। अभियुक्तों द्वारा ठगी के माध्यम से साइबर अपराध को अंजाम दिया जा रहा था।
कौशाम्बी पुलिस आमजन की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है तथा ऐसे अपराधों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
#कौशाम्बीपुलिस
#UPPolice
#CyberCrime
#FraudAlert
#CrimeControl
#RajeshKumarIPS
#PoliceAction
#PublicSafety
    user_संदेश आज
    संदेश आज
    चैल, कौशाम्बी, उत्तर प्रदेश•
    3 hrs ago
  • Post by भैरवुद्दीन
    1
    Post by भैरवुद्दीन
    user_भैरवुद्दीन
    भैरवुद्दीन
    राजापुर, चित्रकूट, उत्तर प्रदेश•
    9 hrs ago
  • कानपुर गैंगरेप मामला: आरोपी का बयान सोशल मीडिया पर वायरल, खुद को बताया बेगुनाह आरोपी युवक ने दरोगा के साथ रहने की बात कहते हुए दरोगा को निर्दोष बताया सोशल मीडिया पर आरोपी का बयान तेजी से हो रहा वायरल वायरल वीडियो की पुष्टि एस न्यूज़ यूपी नहीं करता
    1
    कानपुर गैंगरेप मामला: आरोपी का बयान सोशल मीडिया पर वायरल, खुद को बताया बेगुनाह
आरोपी युवक ने दरोगा के साथ रहने की बात कहते हुए दरोगा को निर्दोष बताया 
सोशल मीडिया पर आरोपी का बयान तेजी से हो रहा वायरल
वायरल वीडियो की पुष्टि एस न्यूज़ यूपी नहीं करता
    user_RAMA SHANKAR SHUKLA
    RAMA SHANKAR SHUKLA
    News Anchor Lalganj, Rae Bareli•
    22 hrs ago
  • *दिनांक-09.01.2026* *थाना मेजा पुलिस टीम द्वारा नकली सोना दिखाकर झांसे में लेकर लूट की घटना कारित करने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 05 सिक्कानुमा मोहर पीली धातु (नकली सोना), 01 मोबाइल फोन तथा 1700/- रुपये नगद बरामद* थाना मेजा पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय से संबंधित मु0अ0सं0 178/25 धारा 318(4)/310(2)/352/317(3)/3(5) बीएनएस में प्रकाश में आये अभियुक्त गोरेलाल पुत्र मंगला प्रसाद निवासी ग्राम कवरिया नेवढ़िया थाना मेजा जनपद प्रयागराज को मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक-09.01.2026 को कुंवर पट्टी स्थित बगीचा के पास थाना क्षेत्र मेजा से गिरफ्तार किया गया तथा कब्जे से 05 सिक्कानुमा मोहर पीली धातु(नकली सोना), 01 मोबाइल फोन व 1700/- रुपये नगद बरामद किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी । *घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 09.04.2025 को आवेदक अनूप कुमार पुत्र स्व0 वैजनाथ प्रसाद नि0 अंदावा थाना सरायइनायत प्रयागराज द्वारा थाना स्थानीय पर दी गई तहरीर बाबत पांच अज्ञात व्यक्तियों द्वारा छल से सोना देने के लिए बुलाकर सोना बाला बैग छीनकर गाली देते हुए भाग जाने के सम्वन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 178/25 धारा 318(4)/309(4)/352 बीएनएस पंजीकृत किया गया था । जिसमें विवेचनात्मक प्रक्रिया में प्रकाश में आये 04 अभियुक्तों 1. मोनू उर्फ मनीष पुत्र तोलन सरोज निवासी कुसहा थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 2.जगदीश कुमार पुत्र संतलाल बिंद निवासी बघेडा खुर्द थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 3.सौरभ विश्वकर्मा पुत्र दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा निवासी बघेडा खुर्द(बुदिया पुर) थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 4. शिवकुमार उर्फ साधू पुत्र राम जियावन बिन्द निवासी कुसहा थाना जिगना जनपद मिर्जापुर को दिनांक-12.04.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है तथा मुकदमा उपरोक्त में धारा-309(4) बीएनएस का लोप करते हुए धारा-310(2)/352/317(3)/3(5) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी । उक्त अभियोग के प्रकाश में आये 01 अन्य अभियुक्त गोरेलाल उपरोक्त को आज दिनांक-09.01.2026 को थाना क्षेत्र मेजा से 05 सिक्कानुमा मोहर पीली धातु(नकली सोना), 01 मोबाइल फोन, 1700/- रुपये नगद के साथ गिरफ्तार किया गया । *पूछताछ का विवरण-* गिरफ्तार अभियुक्त गोरेलाल उपरोक्त ने पूछताछ पर बताया कि मैं व मेरे अन्य साथी 1. मोनू उर्फ मनीष पुत्र तोलन सरोज निवासी कुसहा थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 2.जगदीश कुमार पुत्र संतलाल बिंद निवासी बघेडा खुर्द थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 3.सौरभ विश्वकर्मा पुत्र दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा निवासी बघेडा खुर्द(बुदिया पुर) थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 4. शिवकुमार उर्फ साधू पुत्र राम जियावन बिन्द निवासी कुसहा थाना जिगना जनपद मिर्जापुर इन्हीं मोहरों को असली सोना बताकर लोगों को बुलाते तथा दिखाने के दौरान ही हम लोग रुपये व अपने सिक्कों को भी छीनकर भाग जाते हैं । आज भी मैं एक लोग को बुलाया था तथा उसी का इन्तजार कर रहा था कि आप लोगो के द्वारा पकड़ लिया गया । दिनांक 09.04.2025 की घटना के बारे में पूछने पर बता रहा है कि मैने अपने साथियों 1. मोनू उर्फ मनीष पुत्र तोलन सरोज निवासी कुसहा थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 2.जगदीश कुमार पुत्र संतलाल बिंद निवासी बघेडा खुर्द थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 3.सौरभ विश्वकर्मा पुत्र दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा निवासी बघेडा खुर्द(बुदिया पुर) थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 4. शिवकुमार उर्फ साधू पुत्र राम जियावन बिन्द निवासी कुसहा थाना जिगना जनपद मिर्जापुर के साथ मिलकर दिनांक-09.04.2025 को उरुवा रेलवे ओवरब्रिज के पास पेट्रोल पम्प के सामने से अनूप कुमार को बुलाकर सिक्के दिखाकर उससे उसके रूपये व सिक्के छीने लिये थे । मैं ही लोगो को अपने झांसे में लेकर मोबाइल से बात करके बुलाता हूँ तथा सिक्को को दिखाकर उसमे से एक सिक्के में से आरी के द्वारा थोड़ा सा काटकर बुलाये गये व्यक्ति को चेक करवाने के लिये दे देते है जो हिस्सा देते है वह असली होता है जब व्यक्ति चेक करवाकर विश्वास कर लेता है कि वह असली है तब उसे बुलाकर रूपये छीन लेते है । *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-* गोरेलाल पुत्र मंगला प्रसाद निवासी ग्राम कवरिया नेवढ़िया थाना मेजा जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 29 वर्ष । *आपराधिक इतिहास/पंजीकृत अभियोग-* 1. मु0अ0सं0 178/2025 धारा 318(4)/310(2)/352/317(3)/3(5) बीएनएस थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज । 2. मु0अ0सं0 096/2019 धारा 354/380/457/511 भादवि थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज । *बरामदगी का विवरण-* 05 सिक्कानुमा मोहर पीली धातु (नकली सोना), 01 मोबाइल फोन तथा 1700/- रुपये नगद *गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-* 1. प्र0नि0 दीनदयाल सिंह, थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज । 2. उ0नि0 सुमित त्रिपाठी, थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज । 3. हे0का0 रामजीत, थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज । 4. का0 अंगद यादव, थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज । 5. का0 सौरभ यादव, थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज । 6. का0 भीष्म शुक्ला, थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज ।
    1
    *दिनांक-09.01.2026*
*थाना मेजा पुलिस टीम द्वारा नकली सोना दिखाकर झांसे में लेकर लूट की घटना कारित करने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 05 सिक्कानुमा मोहर पीली धातु (नकली सोना), 01 मोबाइल फोन तथा 1700/- रुपये नगद बरामद*
थाना मेजा पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय से संबंधित मु0अ0सं0 178/25 धारा 318(4)/310(2)/352/317(3)/3(5) बीएनएस में प्रकाश में आये अभियुक्त गोरेलाल पुत्र मंगला प्रसाद निवासी ग्राम कवरिया नेवढ़िया थाना मेजा जनपद प्रयागराज को मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक-09.01.2026 को कुंवर पट्टी स्थित बगीचा के पास थाना क्षेत्र मेजा से गिरफ्तार किया गया तथा कब्जे से 05 सिक्कानुमा मोहर पीली धातु(नकली सोना), 01 मोबाइल फोन व 1700/- रुपये नगद बरामद किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-*  
दिनांक 09.04.2025 को आवेदक अनूप कुमार पुत्र स्व0 वैजनाथ प्रसाद नि0 अंदावा थाना सरायइनायत प्रयागराज द्वारा थाना स्थानीय पर दी गई तहरीर बाबत पांच अज्ञात व्यक्तियों द्वारा छल से सोना देने के लिए बुलाकर सोना बाला बैग छीनकर गाली देते हुए भाग जाने के सम्वन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 178/25 धारा  318(4)/309(4)/352 बीएनएस पंजीकृत किया गया था । जिसमें विवेचनात्मक प्रक्रिया में प्रकाश में आये 04 अभियुक्तों 1. मोनू उर्फ मनीष पुत्र तोलन सरोज निवासी कुसहा थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 2.जगदीश कुमार पुत्र संतलाल बिंद निवासी बघेडा खुर्द थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 3.सौरभ विश्वकर्मा पुत्र दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा निवासी बघेडा खुर्द(बुदिया पुर) थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 4. शिवकुमार उर्फ साधू पुत्र  राम जियावन बिन्द निवासी कुसहा थाना जिगना जनपद मिर्जापुर को दिनांक-12.04.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है तथा मुकदमा उपरोक्त में धारा-309(4) बीएनएस का लोप करते हुए धारा-310(2)/352/317(3)/3(5) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी । उक्त अभियोग के प्रकाश में आये 01 अन्य अभियुक्त गोरेलाल उपरोक्त को आज दिनांक-09.01.2026 को थाना क्षेत्र मेजा से 05 सिक्कानुमा मोहर पीली धातु(नकली सोना), 01 मोबाइल फोन, 1700/- रुपये नगद के साथ गिरफ्तार किया गया ।        
*पूछताछ का विवरण-*
गिरफ्तार अभियुक्त गोरेलाल उपरोक्त ने पूछताछ पर बताया कि मैं व मेरे अन्य साथी 1. मोनू उर्फ मनीष पुत्र तोलन सरोज निवासी कुसहा थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 2.जगदीश कुमार पुत्र संतलाल बिंद निवासी बघेडा खुर्द थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 3.सौरभ विश्वकर्मा पुत्र दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा निवासी बघेडा खुर्द(बुदिया पुर) थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 4. शिवकुमार उर्फ साधू पुत्र राम जियावन बिन्द निवासी कुसहा थाना जिगना जनपद मिर्जापुर इन्हीं मोहरों को असली सोना बताकर लोगों को बुलाते तथा दिखाने के दौरान ही हम लोग रुपये व अपने सिक्कों को भी छीनकर भाग जाते हैं । आज भी मैं एक लोग को बुलाया था तथा उसी का इन्तजार कर रहा था कि आप लोगो के द्वारा पकड़ लिया गया । दिनांक 09.04.2025 की घटना के बारे में पूछने पर बता रहा है कि मैने अपने साथियों 1. मोनू उर्फ मनीष पुत्र तोलन सरोज निवासी कुसहा थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 2.जगदीश कुमार पुत्र संतलाल बिंद निवासी बघेडा खुर्द थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 3.सौरभ विश्वकर्मा पुत्र दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा निवासी बघेडा खुर्द(बुदिया पुर) थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 4. शिवकुमार उर्फ साधू पुत्र  राम जियावन बिन्द निवासी कुसहा थाना जिगना जनपद मिर्जापुर के साथ मिलकर दिनांक-09.04.2025 को उरुवा रेलवे ओवरब्रिज के पास पेट्रोल पम्प के सामने से अनूप कुमार को बुलाकर सिक्के दिखाकर उससे उसके रूपये व सिक्के छीने लिये थे । मैं ही लोगो को अपने झांसे में लेकर मोबाइल से बात करके बुलाता हूँ तथा सिक्को को दिखाकर उसमे से एक सिक्के में से आरी के द्वारा थोड़ा सा काटकर बुलाये गये व्यक्ति को चेक करवाने के लिये दे देते है जो हिस्सा देते है वह असली होता है जब व्यक्ति चेक करवाकर विश्वास कर लेता है कि वह असली है तब उसे बुलाकर रूपये छीन लेते है । 
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
गोरेलाल पुत्र मंगला प्रसाद निवासी ग्राम कवरिया नेवढ़िया थाना मेजा जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 29 वर्ष ।
*आपराधिक इतिहास/पंजीकृत अभियोग-*
1. मु0अ0सं0 178/2025 धारा 318(4)/310(2)/352/317(3)/3(5) बीएनएस थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. मु0अ0सं0 096/2019 धारा 354/380/457/511 भादवि थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*बरामदगी का विवरण-* 
05 सिक्कानुमा मोहर पीली धातु (नकली सोना), 01 मोबाइल फोन तथा 1700/- रुपये नगद 
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
1. प्र0नि0 दीनदयाल सिंह, थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. उ0नि0 सुमित त्रिपाठी, थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. हे0का0 रामजीत, थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. का0 अंगद यादव, थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5. का0 सौरभ यादव, थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज ।
6. का0 भीष्म शुक्ला, थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज ।
    user_AAINA-E-MULK NEWS Channel DBEER ABBAS
    AAINA-E-MULK NEWS Channel DBEER ABBAS
    Journalist Prayagraj, Uttar Pradesh•
    1 hr ago
  • पंडित केशरीनाथ त्रिपाठी जी बंगाल के पूर्व राज्यपाल,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष की उनके आवास पर मनाई गई तीसरी पुण्यतिथि बंगाल के पूर्व राज्यपाल और वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के पूर्व अध्यक्ष पंडित केशरीनाथ त्रिपाठी की मनाई गई तीसरी पुण्यतिथि। पवनदेव,लोकप्रिय,टीवी पत्रकार,प्रयागराज।
    1
    पंडित केशरीनाथ त्रिपाठी जी बंगाल के पूर्व राज्यपाल,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष की उनके आवास पर मनाई गई तीसरी पुण्यतिथि
बंगाल के पूर्व राज्यपाल और वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के पूर्व अध्यक्ष पंडित केशरीनाथ त्रिपाठी की मनाई गई तीसरी पुण्यतिथि।
पवनदेव,लोकप्रिय,टीवी पत्रकार,प्रयागराज।
    user_पवनदेव,रिपोर्टर
    पवनदेव,रिपोर्टर
    Journalist इलाहाबाद, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश•
    3 hrs ago
  • दलित परिवार की जमीन पर दबंगों की कब्जे की कोशिश,पीड़ित शीला ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए बताया 70 सालों से पूर्वजों की जमीन पर रहन-सहन रखरखाव पेड़ पौधे सार्वजनिक शौचालय व समाधि बनी लेकिन दबंगों द्वारा अब रखरखाव करने से रोका जा रहा।स्थानीय थाने पर नहीं हुई सुनवाई।मामला रायबरेली सलोन थाना क्षेत्र रेवहरा का।
    1
    दलित परिवार की जमीन पर दबंगों की कब्जे की कोशिश,पीड़ित शीला ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए बताया 70 सालों से पूर्वजों की जमीन पर रहन-सहन रखरखाव पेड़ पौधे सार्वजनिक शौचालय व समाधि बनी लेकिन दबंगों द्वारा अब रखरखाव करने से रोका जा रहा।स्थानीय थाने पर नहीं हुई सुनवाई।मामला रायबरेली सलोन थाना क्षेत्र रेवहरा का।
    user_रोहित यादव भारत न्यूज़ 24
    रोहित यादव भारत न्यूज़ 24
    डलमऊ, रायबरेली, उत्तर प्रदेश•
    4 hrs ago
  • डीएम डॉ अमित पाल ने की जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की बैठक आर.आर.सी. सेन्टर का संचालन सुनिश्चित कराने के निर्देश जिला पंचायराज अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश ब्यूरो रिपोर्ट सुनील साहू /वैधयत ख़बर हिन्दी दैनिक कौशाम्बी...जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल ने बृहस्पतिवार को उदयन सभागार में जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की बैठक की।जिलाधिकारी ने व्यक्तिगत शौचालयां की रेट्रोफिटिंग के लिए किए जा रहें सर्वे की समीक्षा के दौरान जिला पंचायतराज अधिकारी को अवशेष 340 लाभार्थियों के शौचालयों का सत्यापन कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने व्यक्तिगत शौचालयों के रेट्रोफिटिंग कार्य के लिए अवशेष 29805 को समय से पूर्ण कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने आर.आर.सी. संचालन की समीक्षा के दौरान जिला पंचायतराज अधिकारी को सभी आर.आर.सी. सेन्टर का संचालन सुनिश्चित कराने तथा प्रत्येक आर.आर.सी. सेन्टर पर पंजिका बनवाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने जिला पंचायतराज अधिकारी से कहा कि प्रत्येक ब्लॉक में 05-05 ग्राम पंचायतों को चिन्हित कर, उन ग्राम पंचायतों में कूड़ा गाड़ी (ई-रिक्शा) की व्यवस्था, कार्मिकों की उपलब्धता, ग्राम से निकलने वाले कूड़ा का आंकलन, यूजर चार्ज, आर.आर.सी. सेन्टर पहॅुचने वाला कूड़ा का आंकलन पंजिका में दर्ज कराने, विक्रय के लिए कबाड़ी से समन्वय आदि कार्यवाही कराई जाय तथा इस कार्य की नियमित मॉनीटरिंग सुनिश्चित किया जाय।जिलाधिकारी ने आर.आर.सी. सेन्टर के समुचित तरीके से क्रियाशील न पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए जिला पंचायराज अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने सामुदायिक शौचालयों के संचालन की स्थिति की समीक्षा के दौरान जिला पंचायतराज अधिकारी से कहा कि सभी सामुदायिक शौचालयों की क्रियाशीलता सुनिश्चित किया जाय तथा निर्धारित समयावधि तक अवश्य खुलें रहें। उन्होंने जीरो पावर्टी के अन्तर्गत शौचालय विहीन लाभार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर आच्छादित करने के भी निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
    1
    डीएम डॉ अमित पाल ने की जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की बैठक
आर.आर.सी. सेन्टर का संचालन सुनिश्चित कराने के निर्देश
जिला पंचायराज अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश
ब्यूरो रिपोर्ट सुनील साहू /वैधयत ख़बर हिन्दी दैनिक 
कौशाम्बी...जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल ने बृहस्पतिवार को उदयन सभागार में जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की बैठक की।जिलाधिकारी ने व्यक्तिगत शौचालयां की रेट्रोफिटिंग के लिए किए जा रहें सर्वे की समीक्षा के दौरान जिला पंचायतराज अधिकारी को अवशेष 340 लाभार्थियों के शौचालयों का सत्यापन कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने व्यक्तिगत शौचालयों के रेट्रोफिटिंग कार्य के लिए अवशेष 29805 को समय से पूर्ण कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने आर.आर.सी. संचालन की समीक्षा के दौरान जिला पंचायतराज अधिकारी को सभी आर.आर.सी. सेन्टर का संचालन सुनिश्चित कराने तथा प्रत्येक आर.आर.सी. सेन्टर पर पंजिका बनवाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने जिला पंचायतराज अधिकारी से कहा कि प्रत्येक ब्लॉक में 05-05 ग्राम पंचायतों को चिन्हित कर, उन ग्राम पंचायतों में कूड़ा गाड़ी (ई-रिक्शा) की व्यवस्था, कार्मिकों की उपलब्धता, ग्राम से निकलने वाले कूड़ा का आंकलन, यूजर चार्ज, आर.आर.सी. सेन्टर पहॅुचने वाला कूड़ा का आंकलन पंजिका में दर्ज कराने, विक्रय के लिए कबाड़ी से समन्वय आदि कार्यवाही कराई जाय तथा इस कार्य की नियमित मॉनीटरिंग सुनिश्चित किया जाय।जिलाधिकारी ने आर.आर.सी. सेन्टर के समुचित तरीके से क्रियाशील न पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए जिला पंचायराज अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने सामुदायिक शौचालयों के संचालन की स्थिति की समीक्षा के दौरान जिला पंचायतराज अधिकारी से कहा कि सभी सामुदायिक शौचालयों की क्रियाशीलता सुनिश्चित किया जाय तथा निर्धारित समयावधि तक अवश्य खुलें रहें। उन्होंने जीरो पावर्टी के अन्तर्गत शौचालय विहीन लाभार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर आच्छादित करने के भी निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
    user_जर्नलिस्ट सुनील साहू PRIME 18 NEWS वैधयत ख़बर
    जर्नलिस्ट सुनील साहू PRIME 18 NEWS वैधयत ख़बर
    Reporter Manjhanpur, Kaushambi•
    1 hr ago
View latest news on Shuru App
Download_Android
  • Terms & Conditions
  • Career
  • Privacy Policy
  • Blogs
Shuru, a product of Close App Private Limited.