अभयपुर, एक ऐसी निर्विरोध पंचायत जहाँ किसी बात का विरोध नहीं, इस बार पुरे गुरुग्राम मे अबसे पहली पूर्ण रूप से निर्विरोध पंचायत अभयपुर का हाल, इस पंचायत मे 13 पंच, 1 सरपंच और ब्लॉक समिति सदस्य जो अपने आपको ब्लॉक समिति चैयरमेन के तौर पर प्रतूत करता हैं, आज हल्की सी बारिश के कारण गांव के मुख्य रास्ते पर जलभराव ही नहीं हुआ बल्कि बिजली के ट्रांसफार्मर भी इस पानी मे आ गए, स्कूल आने जाने वाले छोटे बच्चों और बड़े बुजुर्गो के लिए यही आम रास्ता हैं, और आजकी इस हल्की सी बारिश ने गांव की निर्विरोध पंचायत की पोल खोल दी, इस मुख्य रास्ते पर केवल बरसात का पानी ही नहीं अपितु स्थानीय लोगो ने भी कब्जा किया हुआ हैं, 22 फुट का रास्ता आज केवल 10 फुट का रह गया और कही तो निर्माण सामग्री ने इसे केवल 5 फुट का छोड़ा हुआ हैं, जिस दिन गांव का निर्विरोध चुनाव पूर्ण हुआ था उस दिन क्षेत्र मे वाह वही मिली की अभयपुर जैसे गांव ने रिकॉर्ड तोड़ दिया समस्त पंचायत निर्विरोध बना दी, सभी ग्राम पंचायतो को अभयपुर से सीखना चाहिए, क्षेत्र के लोग बोलते हैं की जिस तरह अभयपुर ने निर्विरोध का रिकॉर्ड तोड़ा हैं उसी तरह सभी ग्राम पंचायते निर्विरोध होनी चाहिए, लेकिन आज भी लोग अभयपुर का उदाहरण तो देते हैं लेकिन इस बार नजरिया अलग हैं, निर्विरोध पंचायत तो हो लेकिन अभयपुर जैसी नहीं जिसमे किसी भी बात का विरोध न हो, आइए पंचायत नहीं बनाना, सरपंच बुजुर्ग हैं और ज़ब उनको काम करने के लिए बोला जाता हैं तो या तो समेत गांव की पंचायत का बहाना लगा देते हैं या फिर बोल डटे हैं की मै तो बुजुर्ग हु मेरे बसकी घूमना फिरना नहीं, वर्ष 2020 मे युवाओं की एक टोली ने गांव मे कार्य करके दिखाए लेकिन उसको भी राजनीती भेंट चढ़ना पड़ा, आज हल्की सी बारिश ने सारे राज खोल दिए,
अभयपुर, एक ऐसी निर्विरोध पंचायत जहाँ किसी बात का विरोध नहीं, इस बार पुरे गुरुग्राम मे अबसे पहली पूर्ण रूप से निर्विरोध पंचायत अभयपुर का हाल, इस पंचायत मे 13 पंच, 1 सरपंच और ब्लॉक समिति सदस्य जो अपने आपको ब्लॉक समिति चैयरमेन के तौर पर प्रतूत करता हैं, आज हल्की सी बारिश के कारण गांव के मुख्य रास्ते पर जलभराव ही नहीं हुआ बल्कि बिजली के ट्रांसफार्मर भी इस पानी मे आ गए, स्कूल आने जाने वाले छोटे बच्चों और बड़े बुजुर्गो के लिए यही आम रास्ता हैं, और आजकी इस हल्की सी बारिश ने गांव की निर्विरोध पंचायत की पोल खोल दी, इस मुख्य रास्ते पर केवल बरसात का पानी ही नहीं अपितु स्थानीय लोगो ने भी कब्जा किया हुआ हैं, 22 फुट का रास्ता आज केवल 10 फुट का रह गया और कही तो निर्माण सामग्री ने इसे केवल 5 फुट का छोड़ा हुआ हैं, जिस दिन गांव का निर्विरोध चुनाव पूर्ण हुआ था उस दिन क्षेत्र मे वाह वही मिली की अभयपुर जैसे गांव ने रिकॉर्ड तोड़ दिया समस्त पंचायत निर्विरोध बना दी, सभी ग्राम पंचायतो को अभयपुर से सीखना चाहिए, क्षेत्र के लोग बोलते हैं की जिस तरह अभयपुर ने निर्विरोध का रिकॉर्ड तोड़ा हैं उसी तरह सभी ग्राम पंचायते निर्विरोध होनी चाहिए, लेकिन आज भी लोग अभयपुर का उदाहरण तो देते हैं लेकिन इस बार नजरिया अलग हैं, निर्विरोध पंचायत तो हो लेकिन अभयपुर जैसी नहीं जिसमे किसी भी बात का विरोध न हो, आइए पंचायत नहीं बनाना, सरपंच बुजुर्ग हैं और ज़ब उनको काम करने के लिए बोला जाता हैं तो या तो समेत गांव की पंचायत का बहाना लगा देते हैं या फिर बोल डटे हैं की मै तो बुजुर्ग हु मेरे बसकी घूमना फिरना नहीं, वर्ष 2020 मे युवाओं की एक टोली ने गांव मे कार्य करके दिखाए लेकिन उसको भी राजनीती भेंट चढ़ना पड़ा, आज हल्की सी बारिश ने सारे राज खोल दिए,
- अभयपुर मे खोला गया सिलाई केंद्र सोहना खंड के गांव अभयपुर मे गांव की बहन बेटियों के लिए will to win foundation द्वारा सिलाई कढ़ाई सिखाने के लिए सेंटर खोला गया हैं, ताकि बच्चियां जिनके माँ बाप अपने बच्चियों को शहर मे भेजनें से डरते हैं वो इस सेंटर मे भेज सकते हैं1
- डीटीपी आरएस बाठ सर का फिर से रेलवे रोड पर बाहर लगे रोड रेहड़ी पटरी पे एक्शन #reels #viral #Gurugramnews #BreakingNews1
- ब्रिटेन के छात्र खीर सागर मंदिर पहुंचे—गूढ़ व्याख्या सुन हुए प्रभावित, NVN School में खेल गतिविधियों का भी लिया मज़ा!1
- प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत आज ग्राम हीरापुर निवासी भूषण जी द्वारा 2.00 किलोवाट सोलर पैनल हेतु आवेदन किया गया था। इस योजना के तहत कुल ₹1,35,000 की लागत जमा की गई। जिसमें से केंद्र सरकार की ₹60,000 की सब्सिडी पहले ही लाभार्थी के खाते में प्राप्त हो चुकी थी। आज राज्य सरकार की ₹50,000 की सब्सिडी का चेक उप-मंडल छैंसा में एसडीओ श्री नीरज त्यागी जी द्वारा लाभार्थी को प्रदान किया गया। इस प्रकार अब लाभार्थी को मात्र ₹20,000 की लागत में 2.00 किलोवाट सोलर कनेक्शन प्राप्त हुआ है, जिससे उनका बिजली बिल शून्य (Zero) आ रहा है। यह योजना आम जनता के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो रही है, जिससे बिजली खर्च में भारी राहत मिल रही है और स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा मिल रहा है।1
- देश के शहरों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बीजेपी का सिटी गवर्नेंस मॉडल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संदेश में कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश के सामने सिटी गवर्नेंस का एक नया मॉडल प्रस्तुत कर रही है। उन्होंने कहा कि शहरी विकास, पारदर्शिता और नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाकर शहरों को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है।1
- वास्तु दोष के कारण ही वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति, सद्दाम, लादेन जैसे दिग्गज बर्बाद हुए....राजपथ न्यूज़ पर "एक मुलाकात" प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य डा गुरभेज सिंह ढिल्लों जी के साथ, बीएचयू से डिग्री हासिल कर राजज्योतिष परिवार से मान्यता प्राप्त ज्योतिषाचार्य डा गुरभेज देश विदेश में वास्तू, रत्न, धर्म विज्ञान के मार्गदर्शन के लिए सम्मानित किए जा चुके हैं.... डॉ गुरभेज सिंह ढिल्लों हरियाणा के सिरसा में निवास रहते हैं। आप भी डॉ गुरभेज सिंह ढिल्लों से कोई सलाह लेना चाहते हैं तो इस नंबर पर फोन कर सकते हैं.... 9466990065, 9671573199.1
- दिल्ली में आज सुबह से ही आसमान में बादलों का डेरा है और कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली. बारिश के साथ चली ठंडी हवाओं ने तापमान को नीचे ला दिया है।1
- इस बार पुरे गुरुग्राम मे अबसे पहली पूर्ण रूप से निर्विरोध पंचायत अभयपुर का हाल, इस पंचायत मे 13 पंच, 1 सरपंच और ब्लॉक समिति सदस्य जो अपने आपको ब्लॉक समिति चैयरमेन के तौर पर प्रतूत करता हैं, आज हल्की सी बारिश के कारण गांव के मुख्य रास्ते पर जलभराव ही नहीं हुआ बल्कि बिजली के ट्रांसफार्मर भी इस पानी मे आ गए, स्कूल आने जाने वाले छोटे बच्चों और बड़े बुजुर्गो के लिए यही आम रास्ता हैं, और आजकी इस हल्की सी बारिश ने गांव की निर्विरोध पंचायत की पोल खोल दी, इस मुख्य रास्ते पर केवल बरसात का पानी ही नहीं अपितु स्थानीय लोगो ने भी कब्जा किया हुआ हैं, 22 फुट का रास्ता आज केवल 10 फुट का रह गया और कही तो निर्माण सामग्री ने इसे केवल 5 फुट का छोड़ा हुआ हैं, जिस दिन गांव का निर्विरोध चुनाव पूर्ण हुआ था उस दिन क्षेत्र मे वाह वही मिली की अभयपुर जैसे गांव ने रिकॉर्ड तोड़ दिया समस्त पंचायत निर्विरोध बना दी, सभी ग्राम पंचायतो को अभयपुर से सीखना चाहिए, क्षेत्र के लोग बोलते हैं की जिस तरह अभयपुर ने निर्विरोध का रिकॉर्ड तोड़ा हैं उसी तरह सभी ग्राम पंचायते निर्विरोध होनी चाहिए, लेकिन आज भी लोग अभयपुर का उदाहरण तो देते हैं लेकिन इस बार नजरिया अलग हैं, निर्विरोध पंचायत तो हो लेकिन अभयपुर जैसी नहीं जिसमे किसी भी बात का विरोध न हो, आइए पंचायत नहीं बनाना, सरपंच बुजुर्ग हैं और ज़ब उनको काम करने के लिए बोला जाता हैं तो या तो समेत गांव की पंचायत का बहाना लगा देते हैं या फिर बोल डटे हैं की मै तो बुजुर्ग हु मेरे बसकी घूमना फिरना नहीं, वर्ष 2020 मे युवाओं की एक टोली ने गांव मे कार्य करके दिखाए लेकिन उसको भी राजनीती भेंट चढ़ना पड़ा, आज हल्की सी बारिश ने सारे राज खोल दिए,1