Shuru
Apke Nagar Ki App…
नसीराबाद में 77वां गणतंत्र दिवस बना ऐतिहासिक, मिशन स्कूल मैदान में उमड़ा देशभक्ति का सैलाब नसीराबाद में 77वां गणतंत्र दिवस बना ऐतिहासिक, मिशन स्कूल मैदान में उमड़ा देशभक्ति का सैलाब
Dilip sen
नसीराबाद में 77वां गणतंत्र दिवस बना ऐतिहासिक, मिशन स्कूल मैदान में उमड़ा देशभक्ति का सैलाब नसीराबाद में 77वां गणतंत्र दिवस बना ऐतिहासिक, मिशन स्कूल मैदान में उमड़ा देशभक्ति का सैलाब
More news from राजस्थान and nearby areas
- Post by Jagdish Makrana1
- हर्ष वर्ष से इस बार बहुत ही अच्छा प्रोग्राम का आनंद से मनाया गया हमारे यहां विद्यालय में कहीं भामाशाहों की सौगात बड़ी एवं निम्न कार्य का का प्रोत्साहन हमें देखने को मिला एवं सौभाग्य प्राप्त हुआ दिल से नेक कार्य किया हमारे गांव के भामाशाह श्रीमान प्रकाश जी मेवाड़ा द्वारा कार्यक्रम एवं विद्यालय की बाथरूम की व्यस्था एवं पानी के लिए नल की व्यवस्था एवं मोटर की व्यवस्था और प्रिंटर की व्यवस्था विद्यालय परिसर की साफ सफाई का कार्य रंग रोहन का कार्य किया गया साथी नेक कार्य और छोटे-छोटे बच्चों एवं बालकों को को स्वेटर बाटा उनका बच्चों का मनोबल बढ़ाया गया अतः कहीं भामाशाह और आगे बड़े जिसमें कंप्यूटर एवं मिठाइयां की उपलब्ध करवाई साथी समस्त ग्रामीण द्वारा एवं महिला द्वारा नित्य का आयोजन भी किया गया1
- यह मामला बहुत गंभीर और शर्मनाक है। जैसलमेर के सम क्षेत्र में किसी कस्टमर के टेंट के अंदर रात में वेटर का घुस जाना सीधे-सीधे निजता का उल्लंघन और आपराधिक कृत्य है। कस्टमर द्वारा वीडियो बनाना, फिर डर के कारण टेंट खाली करना—यह बताता है कि मामला कितना असुरक्षित था। इस पूरे घटनाक्रम में ये सवाल सीधे उठते हैं👇 ▪️ वेटर रात में टेंट के अंदर क्यों और किस अनुमति से घुसा? ▪️ होटल/टेंट संचालक की सुरक्षा व्यवस्था कहाँ थी? ▪️ क्या वहाँ सीसीटीवी, नाइट सुपरविजन, गार्ड मौजूद थे या नहीं? 📌 कानूनी तौर पर यह मामला IPC की धाराओं में छेड़छाड़, आपराधिक अतिक्रमण और निजता भंग के अंतर्गत आता है। अगर वीडियो मौजूद है तो पुलिस को तुरंत FIR दर्ज करनी चाहिए। 📢 पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन को इस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, क्योंकि इससे ➡️ जैसलमेर पर्यटन की छवि खराब होती है ➡️ पर्यटकों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा होता है 🔴 अपील सम क्षेत्र के सभी टेंट/कैम्प संचालक ✔️ रात में स्टाफ की मूवमेंट पर कंट्रोल रखें ✔️ महिला व परिवार पर्यटकों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें ✔️ हर टेंट की प्राइवेसी सुनिश्चित करें #राजस्थानहाईकोर्ट #पुलिस_सुधार #न्यायपालिका #मानवाधिकार #यातायात_जाम #गरिमा_का_अधिकार #प्रशासन_सोए_क्यों1
- वृन्दावन vihar agra road jamdoli ward no 130 में लोगो को पैदल चलने में भी परेशानी हो रही है हालत खराब हो रही है नगर निगम टैक्स पूरा ले रही है लेकिन सुविधाएं बिल्कुल भी नहीं दे पा रही है घर से बाहर भी सोच समझ कर निकलना पड़ रहा है घर से निकलने से पहले 10 बार सोचना पड़ता है कि निकले या नहीं इस पर जल्दी जल्दी कार्यवाही करे ।2
- केवल मैप का प्रयोग नहीं माइंड का भी थोड़ा बहुत प्रयोग किया कीजिए। बिरला मंदिर जयपुर1
- जयपुर ग्रामीण के मौखमपुरा थाना इलाके में चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि उन्होंने देर रात थाने से महज 200 मीटर दूरी पर स्थित एक ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाकर 17 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात चोरी की घटना को अंजाम दिया। वही चोरी की घटना का मालूम चलने पर आसपास के इलाके में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और लोगों ने दुकान मालिक को चोरी की सूचना दी। दुकान में चोरी की सूचना के बाद दुकान मालिक ऋषभ मौके पर पहुंचे और चोरी की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौखमपुरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। वहीं पुलिस थाने के नजदीक हुई इस चोरी की घटना को लेकर ग्रामीणों और व्यापारियों में आक्रोश है उन्होंने जल्द चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की है। दुकान मालिक ऋषभ ने बताया कि अज्ञात चोरों ने उनकी दुकान से 5 ग्राम सोने के आभूषण,4 किलो 500 ग्राम चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। वहीं थाना अधिकारी ने बताया कि आसपास के इलाके में और ज्वेलरी शॉप में लगे सीसीटीवी फुटेज कंगाल ने के बाद जल्द ही चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।1
- किशनगढ़ रेनवाल कस्बे के मुख्य बाजार में स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में अचानक देर रात आग लग जाने से आसपास के इलाके में अफरा तफरी मच गई। दुकान के अंदर से अचानक निकली चिंगारी ने विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते आग की लपटे तेजी से बाहर निकलने लगी दुकान में मौजूद दुकान मालिक और अन्य कर्मचारियों ने बाहर निकाल कर अपनी जान बचाई और आग की सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी। सूचना के बाद किशनगढ़ नगर पालिका से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मस्कट के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। दुकान में रखा लाखों रुपए का इलेक्ट्रॉनिक सामान चलकर राख हो गया वहीं सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल कहा जायजा लिया। थाना अधिकारी नरेश कंवर ने बताया कि शहर के नला बाजार में स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में आग की सूचना मिली थी,मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायज लिया आग से दुकान में रखा लाखों रुपए का इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर राख हो गया। आग प्रथमदृष्टियां शॉर्ट सर्किट से लगना माना जा रहा है। फिलहाल आग के अन्य कारणों की भी जांच की जा रही है। आगजनी में कोई जनहानि नहीं हुई है समय रहते हुए आग पर काबू पा लिया गया है।1
- Post by DINESH KUMAR MEENA1
- बूज गांव में 108 महायज्ञ समाप्ति आज4