26 जनवरी 2026लाम्बा चौड़ा स्कूल में मनाया हरसोंउल्लास उत्सव हर्ष वर्ष से इस बार बहुत ही अच्छा प्रोग्राम का आनंद से मनाया गया हमारे यहां विद्यालय में कहीं भामाशाहों की सौगात बड़ी एवं निम्न कार्य का का प्रोत्साहन हमें देखने को मिला एवं सौभाग्य प्राप्त हुआ दिल से नेक कार्य किया हमारे गांव के भामाशाह श्रीमान प्रकाश जी मेवाड़ा द्वारा कार्यक्रम एवं विद्यालय की बाथरूम की व्यस्था एवं पानी के लिए नल की व्यवस्था एवं मोटर की व्यवस्था और प्रिंटर की व्यवस्था विद्यालय परिसर की साफ सफाई का कार्य रंग रोहन का कार्य किया गया साथी नेक कार्य और छोटे-छोटे बच्चों एवं बालकों को को स्वेटर बाटा उनका बच्चों का मनोबल बढ़ाया गया अतः कहीं भामाशाह और आगे बड़े जिसमें कंप्यूटर एवं मिठाइयां की उपलब्ध करवाई साथी समस्त ग्रामीण द्वारा एवं महिला द्वारा नित्य का आयोजन भी किया गया
26 जनवरी 2026लाम्बा चौड़ा स्कूल में मनाया हरसोंउल्लास उत्सव हर्ष वर्ष से इस बार बहुत ही अच्छा प्रोग्राम का आनंद से मनाया गया हमारे यहां विद्यालय में कहीं भामाशाहों की सौगात बड़ी एवं निम्न कार्य का का प्रोत्साहन हमें देखने को मिला एवं सौभाग्य प्राप्त हुआ दिल से नेक कार्य किया हमारे गांव के भामाशाह श्रीमान प्रकाश जी मेवाड़ा द्वारा कार्यक्रम एवं विद्यालय की बाथरूम की व्यस्था एवं पानी के लिए नल की व्यवस्था एवं मोटर की व्यवस्था और प्रिंटर की व्यवस्था विद्यालय परिसर की साफ सफाई का कार्य रंग रोहन का कार्य किया गया साथी नेक कार्य और छोटे-छोटे बच्चों एवं बालकों को को स्वेटर बाटा उनका बच्चों का मनोबल बढ़ाया गया अतः कहीं भामाशाह और आगे बड़े जिसमें कंप्यूटर एवं मिठाइयां की उपलब्ध करवाई साथी समस्त ग्रामीण द्वारा एवं महिला द्वारा नित्य का आयोजन भी किया गया
- Shintu Kumarकुरसाकट्टा, अररिया, बिहार🤝15 hrs ago
- हर्ष वर्ष से इस बार बहुत ही अच्छा प्रोग्राम का आनंद से मनाया गया हमारे यहां विद्यालय में कहीं भामाशाहों की सौगात बड़ी एवं निम्न कार्य का का प्रोत्साहन हमें देखने को मिला एवं सौभाग्य प्राप्त हुआ दिल से नेक कार्य किया हमारे गांव के भामाशाह श्रीमान प्रकाश जी मेवाड़ा द्वारा कार्यक्रम एवं विद्यालय की बाथरूम की व्यस्था एवं पानी के लिए नल की व्यवस्था एवं मोटर की व्यवस्था और प्रिंटर की व्यवस्था विद्यालय परिसर की साफ सफाई का कार्य रंग रोहन का कार्य किया गया साथी नेक कार्य और छोटे-छोटे बच्चों एवं बालकों को को स्वेटर बाटा उनका बच्चों का मनोबल बढ़ाया गया अतः कहीं भामाशाह और आगे बड़े जिसमें कंप्यूटर एवं मिठाइयां की उपलब्ध करवाई साथी समस्त ग्रामीण द्वारा एवं महिला द्वारा नित्य का आयोजन भी किया गया1
- Post by नारायण लाल1
- चारभुजा नाथ की जय हो प्रभु आपके चरणों में सांवरिया सेट की जय हो संवाददाता नंदलाल पुरबिया न्यू द्वारकेश न्यूज़ चैनल नांदोली राजसमंद राजस्थान द्वारा जनहित में प्रसारित4
- Post by Chauthmal Verma1
- नसीराबाद में 77वां गणतंत्र दिवस बना ऐतिहासिक, मिशन स्कूल मैदान में उमड़ा देशभक्ति का सैलाब1
- अजमेर जिले के सरवाड पंचायत समिति के ग्राम पंचायत हिंगोनिया के गाँव बिलावटिया खेड़ा में पानी की नालिया जाम होने के कारण ठाकुर जी महाराज के मन्दिर सामने हुआ पानी ही पानी ओर साथ में कीचड़ फिर भी गाँव वालो ने देखकर किया अनदेखा अगर ऐसे ही चलता रहा तो मन्दिर के सामने कीचड़ ही कीचड़ हो जायेगा1
- दीन दुःखी दिव्यांग सेवा संस्था अजमेर ने अपने कार्यालय पर मनाया 77 वां गणतंत्र दिवस और जरूरतमंदों को की राशन सामग्री वितरित- सच की कलम ✍🏻 अजमेर पीयूष सुराणा सच की कलम ✍🏻 अजमेर 9928332955 27/01/2026 चहुं ओर गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया वही दिव्यांजन भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने दीन दुःखी दिव्यांग सेवा संस्था भगवती विला विनायक नगर अजमेर में धूमधाम से गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए। संस्था की संस्थापिका भगवती जोशी और अध्यक्ष महेंद्र कुमार जोशी के नेतृत्व में 77 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडवोकेट डॉ रामकिशन गुर्जर रहे। विशिष्ट अतिथि पारस मल अमोलक चंद जैन(हिंगड) रहे। संस्था के सचिव पीयूष सुराणा ने मंच संचालन किया। देश भक्ति गीत भी गाया। मुख्य अतिथि गुर्जर का स्वागत प्रकाश खन्ना ने माला व दुपट्टा पहनाकर किया। मुख्य अतिथि एडवोकेट डॉ रामकिशन गुर्जर ने दीन दुःखी दिव्यांग सेवा संस्था अजमेर को बधाई देते हुए कहा कि इस संस्था का भाव नि:स्वार्थ सेवा रहा हमेशा। और इस संस्था से सभी को जुड़कर जरूरतमंद,असहाय लोगों की मदद करनी चाहिए। विशिष्ट अतिथि पारस मल जैन हिंगड का स्वागत भोमराज गुर्जर ने किया।विशिष्ट अतिथि पारस मल जैन ने गणतंत्र दिवस पर सभी को बधाई दी। समाज सेविका शारदा खन्ना का स्वागत ललिता जोशी ने किया,श्रीमती शीला जैन हिंगड का स्वागत कविता चौहान ने किया। मुख्य संरक्षक डॉ नासिर मोहम्मद मदनी ने देश की आजादी को लेकर अपने भाव रखे। और कहा कि भाईचारा देश में बना रहे इसके लिए हमारे परिवारों में संस्कार बने रहे। संरक्षक पं.नवल किशोर शर्मा ने संस्था का परिचय दिया। और सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया। अध्यक्ष महेंद्र कुमार जोशी ने सभी को धन्यवाद दिया। और बताया कि कमेटी द्वारा चयनित जरूरतमंद लोगो को शारदा खन्ना की तरफ से राशन सामग्री और सब्जी वितरित की गई। कार्यक्रम में राकेश चौहान,मुकेश जोशी,मुब्बशिर,चंद्र प्रकाश खत्री,मीनू मंडरावलिया,अनुराधा मंत्री,हरि शंकर जोशी,कमल चौहान,कैलाश सोनी,भागचंद,महेंद्र जोशी,लक्ष्मी रावत,शशिकला, ममता,माधवी,फरीदा बानो,गौरव जोशी,हर्षल शर्मा,मिसटू,गार्गी शर्मा, खुशी चौहान,चिंटू चारण, उर्मिला सोनी,लक्ष्मीकान्त शर्मा, भगवान सिंह राठोड़,ननू चारण, एवं संस्था के सदस्य,पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन भोमराज गुर्जर ने सभी का आभार जताकर किया।4
- सांवरिया सेठ दर्शन बाबा महाकाल उज्जैन दर्शन जिला परिषद राजसमंद में बृजमोहन बैरवा साहब झंडा रोहण करते हुए संवाददाता नंदलाल पुरबिया4