Shuru
Apke Nagar Ki App…
बुंदेलखंड के संत श्री योगी सत्यनाथ जी महाराज आश्रम से नौगांव शांति कालेज आफ फार्मेसी पहुंचें और उन्होंने खिलाड़ियों विद्यार्थियों को संबोधित किया पूरा वीडियो सुनिए 7 मिनट का है
संतोष गंगेले कर्मयोगी
बुंदेलखंड के संत श्री योगी सत्यनाथ जी महाराज आश्रम से नौगांव शांति कालेज आफ फार्मेसी पहुंचें और उन्होंने खिलाड़ियों विद्यार्थियों को संबोधित किया पूरा वीडियो सुनिए 7 मिनट का है
- Mehtab Khanकोटमा, अनूपपुर, मध्य प्रदेश👏1 day ago
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- प्रेमी के लिए प्रेमिका ने किया सड़क पर हंगामा निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर कस्बे में शुक्रवार देर शाम उस समय अफरा-तफरी की स्थिति बन गई, जब एक युवती ने अपने प्रेमी से मिलने की जिद को लेकर बीच सड़क पर बैठकर जमकर हंगामा कर दिया। युवती रोते-बिलखते हुए लगातार एक ही बात दोहरा रही थी कि “दीपक को बुला दो, वह थाने में है, मुझे उससे मिला दो।” युवती के सड़क पर बैठ जाने से कुछ ही देर में यातायात बाधित हो गया और जाम जैसी स्थिति निर्मित हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पृथ्वीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को समझाने का प्रयास किया। मौके पर जमा भीड़ भी युवती से पूछती रही कि दीपक कौन है और वह कहां की रहने वाली है। इस दौरान युवती ने बताया कि वह पिछले करीब नौ माह से दीपक के साथ रह रही है और उससे बेहद प्यार करती है। युवती बार-बार अपने प्रेमी से मिलने की मांग करती रही। जानकारी के अनुसार, हंगामा कर रही युवती का नाम पूजा पाल है, जो निवाड़ी जिले की ही रहने वाली है। पूजा का प्रेमी दीपक पाल भोपाल के एक होटल में काम करता है। बताया गया कि दीपक भोपाल से अपनी प्रेमिका पूजा के साथ पृथ्वीपुर पहुंचा था, जहां किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद के बाद दीपक मौके से पूजा को छोड़कर चला गया। इसके बाद पूजा ने पहले तो अपने प्रेमी की तलाश की, लेकिन जब वह नहीं मिला तो भावुक होकर उसने बीच सड़क पर हंगामा शुरू कर दिया। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने युवती को अपने साथ थाने ले जाकर समझाइश दी। कुछ देर बाद उसका प्रेमी दीपक भी थाने पहुंच गया। दोनों के बीच बातचीत के बाद दीपक पूजा को अपने साथ ले गया। पुलिस ने मामले में किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं की, बल्कि प्रेमी युगल को भविष्य में इस तरह की हरकत न करने की सख्त हिदायत देकर थाने से रवाना कर दिया lovestoey1
- निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में एक युवती ने अपने प्रेमी के लिए सड़क पर बैठकर किया जमकर हंगामा। निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर नगर में शुक्रवार की शाम को एक युवती ने अपने प्रेमी के लिए बीच सड़क पर बैठकर जमकर हंगामा किया। बताया गया है कि युवती अपने प्रेमी से मिलने के लिए बीच सड़क पर बैठकर यह सब कर रही थी। युवती के सड़क पर बैठ जाने से वाहनों का जाम लगने लगा। इस घटना की सूचना मिलते ही पृथ्वीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश देते हुए युवती को पुलिस अपने साथ थाने ले गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।1
- सोमनाथ मंदिर के 1000 वर्ष पूर्ण होने पर केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार व जिलाध्यक्ष सरोज राजपूत की उपस्थिति में कुंडेश्वर धाम में हुआ ओम नमः शिवाय का जाप केन्द्रीय मंत्री ने थामा मचीरा टीकमगढ़। आज स्थानीय कुंडेश्वर महादेव धाम पर केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार व भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत की उपस्थिति में ओम नमः शिवाय का जाप हुआ। भाजपा मीडिया प्रभारी स्वप्निल तिवारी ने बताया कि सोमनाथ मंदिर के 1000 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार व भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत की मुख्य उपस्थिति में भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कुंडेश्वर महादेव धाम परिसर में ओम नमः शिवाय का जाप करते हुए भजन कीर्तन किया। केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि सोमनाथ मंदिर देश की एक विरासत है व आस्था का केंद्र है जिसे मिटाने के लिए आक्रांताओं ने अनेक बार हमले किए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1000 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे देश में इस दिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए अनेक कार्यक्रम रखे हैं और आज सोमनाथ मंदिर जोकि एक ज्योतिर्लिंग के रूप में पूरी दुनिया में विख्यात है आज अपनी भव्यता व आस्था के लिए रूप में जाना जा रहा है। भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत ने कहा कि सोमनाथ ज्योतिर्लिंग हम सब भारतीयों की आस्था का केंद्र है, आज मोदी सरकार में धर्म महोत्सव के रूप में 1000 वर्ष पूर्ण होने पर यह कार्यक्रम मनाया जा रहा है,आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में कुंडेश्वर महादेव धाम परिसर में ओम नमः शिवाय का जाप व भजन कीर्तन किया, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर आज भी भव्यता के साथ पूरी दुनिया में अपने सनातन परचम के साथ अडिग खड़ा है।1
- पन्ना में खिलाड़ियों के लिए अपार संभावनाएं हैं/ दुर्गा प्रसाद खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन देखकर निश्चित ही पन्ना के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर तक जाएंगे /शशांक सिंह खेल प्रेमियों के लिए विधायक कप एक अच्छा अवसर /बीडी शर्मा पन्ना को खेल प्रेमियों को समस्त सुविधाएं देने का प्रयास करूंगा /बृजेंद्र प्रताप सिंह पन्ना/आज विधायक कप का भव्य समापन छत्रसाल स्टेडियम में हजारों खेल प्रेमियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय जनजाति राज्य मंत्री श्री दुर्गा प्रसाद जी विशिष्ट अतिथि के रूप में क्रिकेटर शशांक सिंह कार्यक्रम के अध्यक्षता लोकप्रिय सांसद श्री बी डी शर्मा तथा कार्यक्रम के संयोजक के रूप में बृजेंद्र प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न हुआ । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वागत भाषण में भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेंद्र मिश्रा ने कहा कि यह आयोजन निश्चित हि यहां के खिलाड़ियों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री दुर्गा प्रसाद ने कहा की निश्चित ही पन्ना में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है आज उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखकर लगता है कि इनमें से अधिकांश खिलाड़ी राज्य और नेशनल की शोभा बढ़ाएंगे इन खिलाड़ियों के आगे बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से कोई भी कसर नहीं छोड़ी जाएगी उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए मैं दोबारा पन्ना आने की इच्छा रखता हूं । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खजुराहो लोकसभा के लोकप्रिय सांसद श्री बी डी शर्मा ने कहा कि अभी भी सांसद खेल महोत्सव संपन्न हुआ इसके बाद विधायक कप का समापन है हमारे द्वारा खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव मदद की जाएगी तथा तथा इनको उचित मंच प्रदान करने के लिए सरकार के द्वारा सभी प्रयास किए जाएंगे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्रिकेटर शशांक सिंह ने कहा की निश्चित ही राष्ट्रीय खिलाड़ी भी इसी तरह के मैदान में खेले हैं धीरे-धीरे कोई भी खिलाड़ी जिला स्तर से संभाग स्तर संभाग स्तर से राज्य स्तर से नेशनल स्तर पर जाता है और इन सब को आगे बढ़ने के लिए नींव जरूरत पड़ती है और मैं आप लोगों के सामने गर्व से कह सकता हूं कि आपके विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह आपको आगे बढ़ाने के लिए नींव का काम कर रहे हैं जिससे क्षेत्र का विकास और खिलाड़ियों का भविष्य उज्जवल होगा विधायक कप के समापन अवसर पर विधायक ब्रिजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि कि हम आगे भी ऐसे आयोजन करवाते रहेंगे जिससे खिलाड़ियों को उत्साह वर्धन हो पाएगा ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के अवसर हमारे द्वारा प्रदान किए जाएंगे और और इनमें से उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को हमारे द्वारा हर संभव मदद की जाएगी क्रिकेट टूर्नामेंट के परिणाम ** **पन्ना सिटी–2 ने 17 रनों से जीतकर विधायक कप 2026 का खिताब किया अपने नाम** नज़रबाग स्टेडियम, पन्ना में आज प्रातः आयोजित **विधायक कप 2026 (फाइनल मुकाबला)** में पन्ना सिटी–2 की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पन्ना ग्रामीण–1 को **17 रनों** से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पन्ना सिटी–2 की टीम ने निर्धारित **15 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 98 रन** बनाए। टीम की ओर से **विक्रम** ने 28 गेंदों में 23 रन, **रितिक** ने 17 गेंदों में 19 रन तथा **शुभम शर्मा (गोलू शर्मा)** ने 11 गेंदों में तेज़तर्रार 18 रनों का योगदान दिया। अंतिम ओवरों में **गुड्डू** ने नाबाद 17 रन बनाकर स्कोर को सम्मानजनक स्थिति तक पहुँचाया। पन्ना ग्रामीण–1 की ओर से **चंदन सिंह यादव** ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए मात्र 12 रन देकर **4 विकेट** झटके। 98 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पन्ना ग्रामीण–1 की टीम शुरुआत से ही दबाव में नज़र आई और पूरी टीम **15 ओवर में 7 विकेट पर 81 रन** ही बना सकी। टीम की ओर से **मनु** ने 14 गेंदों में 24 रन और **राहुल** ने 15 गेंदों में नाबाद 19 रन बनाकर संघर्ष किया, लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा सके। पन्ना सिटी–2 की ओर से **गुलाम मोइन** ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए **4 विकेट**, जबकि **अब्दुल शमी** और **शुभम शर्मा** ने महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। इस प्रकार पन्ना सिटी–2 ने फाइनल मुकाबले में दमदार प्रदर्शन करते हुए **17 रनों से जीत** दर्ज की और विधायक कप 2026 की विजेता बनी। मैच के समापन पर खिलाड़ियों, आयोजकों एवं दर्शकों ने विजेता टीम को बधाई दी और खेल भावना की सराहना की। भारतीय जनता पार्टी पन्ना4
- शॉर्ट सर्किट से लगी आग तीन दुकान स्वाहा लाखों के नुकसान की आशंका मौदहा नगर के बड़े चौराहे के समीप गल्ला मंडी गेट के सामने स्थित रियाज मार्केट में शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात उसे समय अपरा तफरी मच गई जब देर रात अचानक भीषण आग भड़क उठी बताया जा रहा है कि बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगी घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के दुकानदार स्थानीय लोग और बाजार में मौजूद चौकीदार मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया इसी बीच सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ियां और कोतवाली पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका1
- प्रदीप जैन बोले- महात्मा गांधी से नफरत करती है भाजपा1
- महाराजपुर के ब्लॉक नोगाव में धौर्रा मंदिर के गेट का निर्माणाधीन छज्जा गिर जाने से 3 मजदूर घायल हो गए जिन्हें उपचारार्थ नोगाव चिकित्सालय भेजा गया है जिसमे एक की हालत गंभीर बताई जा रही है । बही मजदूरों के दबे होंने की शंका पर स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य मे लगा हुआ है यह मंदिर उत्तरप्रदेश ओर मध्यप्रदेश की सीमा में है और भक्तो के बीच बहुत प्रसिद्ध है यह गेट नगर पालिका परिषद नोगाव द्वारा बनाया जा रहा था और इसको बनबाने बाला इंजीनियर गगन सूर्यवंशी सिविल का न होकर इलेक्ट्रिकल्स का है ।मला...1
- “दद्दा… इनने मारो… लाठियों से…” — रोते-बिलखते हुए जब ये शब्द महिलाओं के मुँह से निकले, तो वो सिर्फ़ दर्द नहीं था, वो भरोसे की आख़िरी पुकार थी। गाँव पहुँचे दीप नारायण सिंह ‘दीपक’ यादव पूर्व विधायक गरौठा— और उनके सामने महिलाओं ने पुलिस द्वारा की गई मारपीट की दिल दहला देने वाली आपबीती रखी। जिस वर्दी का काम सुरक्षा देना है, अगर वही डर बन जाए— तो सवाल उठेंगे, उठने ही चाहिए। यह राजनीति नहीं है, यह इंसाफ़ की माँग है। यह उन महिलाओं की आवाज़ है जो आज भी अपने नेता को अपना सहारा मानती हैं। अब ज़रूरत है सच की निष्पक्ष जाँच की, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की, और महिलाओं को न्याय दिलाने की। क्योंकि लोकतंत्र में सबसे बड़ी ताक़त जनता की आवाज़ होती है।1
- टीकमगढ़ -- नगर पालिका की दुकानों का किराया बढ़ाने को लेकर भाजपा कांग्रेस के पार्षदों ने व्यापारियों के साथ रैली निकालकर किया विरोध प्रदर्शन, नगर पालिका अध्यक्ष व सीएमओ के खिलाफ जमकर की नारेबाजी, नगर पालिका अध्यक्ष ने भाजपा पार्षदों पर लगाए भ्रम फैलाने के आरोप।1