नूतन विद्या मंदिर के विद्यार्थियों का लोकसभा भ्रमण, शैक्षणिक दौरे से बढ़ा संसदीय ज्ञान शाहपुरा (जयपुर) स्थित नूतन विद्या मंदिर के विद्यार्थियों ने लोकसभा का शैक्षणिक भ्रमण किया। यह महत्वपूर्ण शैक्षणिक दौरा सीनियर आईपीएस अधिकारी एवं डीआईजी संजय कुमार सैन के मार्गदर्शन और सहयोग से संभव हो सका। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को लोकसभा की कार्यप्रणाली, संविधान, कानून निर्माण की प्रक्रिया तथा संसदीय परंपराओं की प्रत्यक्ष जानकारी मिली। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भी मुलाकात की, जिससे छात्रों में लोकतांत्रिक संस्थाओं के प्रति गहरी समझ और प्रेरणा विकसित हुई। डीआईजी संजय कुमार सैन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छी शिक्षा के साथ अच्छे संस्कारों का होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि क्रिएटिव गतिविधियां मस्तिष्क को सक्रिय रखती हैं और आत्मविश्वास बढ़ाती हैं। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सफलता का आधार उम्र, धन या पद नहीं, बल्कि कठिन परिश्रम, सुसंस्कार, सेवा भाव और ईमानदारी है।#शाहपुरा #जयपुर #राजस्थान #लोकसभा #लोकसभा_भ्रमण #नूतन_विद्या_मंदिर #विद्यार्थी_समाचार #छात्र_लोकतंत्र #शैक्षणिक_दौरा #एजुकेशन_न्यूज़ #शिक्षा_के_संस्कार #युवा_भारत #भविष्य_के_नेता #संविधान_ज्ञान #संसदीय_प्रणाली #डेमोक्रेसी_इन_एक्शन #DIG_संजय_सैन #प्रेरणादायक_विचार #छात्र_प्रेरणा #रोल_मॉडल #ओम_बिरला #लोकसभा_अध्यक्ष #नई_पीढ़ी #भारत_का_भविष्य #ज्ञान_ही_शक्ति #कठिन_परिश्रम #ईमानदारी #सेवा_भाव #संस्कारवान_पीढ़ी #शिक्षा_से_राष्ट्र_निर्माण #PositiveNews #BreakingNews #EducationMatters #IndiaNews
नूतन विद्या मंदिर के विद्यार्थियों का लोकसभा भ्रमण, शैक्षणिक दौरे से बढ़ा संसदीय ज्ञान शाहपुरा (जयपुर) स्थित नूतन विद्या मंदिर के विद्यार्थियों ने लोकसभा का शैक्षणिक भ्रमण किया। यह महत्वपूर्ण शैक्षणिक दौरा सीनियर आईपीएस अधिकारी एवं डीआईजी संजय कुमार सैन के मार्गदर्शन और सहयोग से संभव हो सका। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को लोकसभा की कार्यप्रणाली, संविधान, कानून निर्माण की प्रक्रिया तथा संसदीय परंपराओं की प्रत्यक्ष जानकारी मिली। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भी मुलाकात की, जिससे छात्रों में लोकतांत्रिक संस्थाओं के प्रति गहरी समझ और प्रेरणा विकसित हुई। डीआईजी संजय कुमार सैन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छी शिक्षा के साथ अच्छे संस्कारों का होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि क्रिएटिव गतिविधियां मस्तिष्क को सक्रिय रखती हैं और आत्मविश्वास बढ़ाती हैं। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सफलता का आधार उम्र, धन या पद नहीं, बल्कि कठिन परिश्रम, सुसंस्कार, सेवा भाव और ईमानदारी है।#शाहपुरा #जयपुर #राजस्थान #लोकसभा #लोकसभा_भ्रमण #नूतन_विद्या_मंदिर #विद्यार्थी_समाचार #छात्र_लोकतंत्र #शैक्षणिक_दौरा #एजुकेशन_न्यूज़ #शिक्षा_के_संस्कार #युवा_भारत #भविष्य_के_नेता #संविधान_ज्ञान #संसदीय_प्रणाली #डेमोक्रेसी_इन_एक्शन #DIG_संजय_सैन #प्रेरणादायक_विचार #छात्र_प्रेरणा #रोल_मॉडल #ओम_बिरला #लोकसभा_अध्यक्ष #नई_पीढ़ी #भारत_का_भविष्य #ज्ञान_ही_शक्ति #कठिन_परिश्रम #ईमानदारी #सेवा_भाव #संस्कारवान_पीढ़ी #शिक्षा_से_राष्ट्र_निर्माण #PositiveNews #BreakingNews #EducationMatters #IndiaNews
- प्रजापति जागृति सेवा समिति, विराटनगर के तत्वावधान में आयोजित विराट टैलेंट सर्च एग्जाम 2025–26 के पारितोषिक वितरण समारोह एवं करियर मार्गदर्शन कार्यक्रम में सहभागिता कर प्रतिभाशाली विद्यार्थियों से आत्मीय संवाद किया। उनकी उपलब्धियों पर उन्हें बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं तथा लक्ष्य के प्रति निरंतर परिश्रम, अनुशासन और आत्मविश्वास बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।1
- Ek kavita..... HINDI.1
- बीएसएफ से रीटाएर्ड रतन सिंह झाड़ली ने राजपूत जाती की मार्मिक अपील, सामाजिक कुरीतियों को त्याग कर समाज में शिक्षा के प्रति समर्पित भाव से करे काम,1
- सतना जिले के नागौद स्थित शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल से एक चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है। विद्यालय प्रबंधन की अनदेखी के कारण छात्राएं ऊँची बाउंड्री फांदकर बाहर निकल रही हैं, जबकि सामने मुख्य सड़क है। अगर कोई हादसा हुआ तो जिम्मेदार कौन होगा? प्रशासन और शिक्षा विभाग को इस पर तुरंत संज्ञान लेना चाहिए। 📍स्थान : नागौद, सतना (मध्यप्रदेश) 📢 आवाज़ उठाइए – छात्राओं की सुरक्षा सबसे ज़रूरी #SatnaNews #NagodNews #SatnaDistrict #Nagod #MadhyaPradeshNews #SchoolNews #GovtSchool #StudentSafety #EducationDepartment #LocalNewsMP #ReelViral #FacebookReels #BreakingNews1
- दौसा महवा नयागांव बाईपास पर मारपीट का मामला, एक आरोपी गिरफ्तार पुलिस थाना महवा ने मारपीट के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने नयागांव बाईपास पर तीन लोगों के साथ मारपीट की थी। श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर श्री एच.जी. राघवेन्द्र सुहास (आईपीएस), जिला पुलिस अधीक्षक दौसा श्री सागर राणा (आईपीएस) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला दौसा श्री हेमन्त कलाल (आईपीएस) के निर्देशानुसार तथा वृत्ताधिकारी वृत्त महवा श्री मनोहरलाल मीना (आरपीएस) के सुपरविजन में, थानाधिकारी थाना महवा श्री राजेन्द्र कुमार मीना (पु.नि.) के कुशल नेतृत्व में गठित टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई। पुलिस के अनुसार दिनांक 09 जनवरी 2026 को श्री बाबू खां पुत्र श्री सुबराती, जाति फकीर, उम्र 60 वर्ष, निवासी रामगढ़ (थाना महवा, जिला दौसा) ने थाना महवा में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में बताया कि वह गांव रणधीरगढ़ से अपने ई-रिक्शा में परिजनों के साथ महवा आ रहा था। इसी दौरान नयागांव बाईपास पर आरोपी मनीष मीना एवं अन्य लोगों ने उसके व परिजनों के साथ मारपीट कर दी। मामले में थाना महवा पर प्रकरण संख्या 23/26, धारा 115(2), 126(2), 303(2), 74 बीएनएस 2023 के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस टीम ने दिनांक 10 जनवरी 2026 को मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मनीष कुमार मीना पुत्र केदारलाल मीना, उम्र 27 वर्ष, निवासी नया गांव, थाना महवा, जिला दौसा के रूप में हुई है। पुलिस टीम में शामिल अधिकारी थानाधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार मीना, सउनि श्री मुकेश कुमार, कांस्टेबल श्री राजेश कुमार (597) एवं कांस्टेबल श्री लख्मीचन्द (1353) शामिल रहे। पुलिस द्वारा मामले में आगे की जांच जारी है।2
- सत्य बोलना भी गुना है... क्यों तो देखो वीडियो...? 😍😍😍😍1
- Post by Moolchand saini1
- भीलवाड़ा जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा मनरेगा बचाओ संघर्ष अभियान के अंतर्गत उपवास एवं प्रतीकात्मक विरोध,भीलवाड़ा में कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर के साथ कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग साथियों ने सहभागिता निभाई। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) को कमजोर करने के प्रयासों के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी, भीलवाड़ा के आह्वान पर आयोजित इस आंदोलन में आमजन, कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के साथ मजबूती से आवाज़ उठाई। मनरेगा गरीब, मजदूर और ग्रामीण भारत की जीवनरेखा है इसके अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रहेगा1
- 🤣🤣🤣🤣🤣🤣 Comedy1