नूतन विद्या मंदिर के विद्यार्थियों का लोकसभा भ्रमण, शैक्षणिक दौरे से बढ़ा संसदीय ज्ञान शाहपुरा (जयपुर) स्थित नूतन विद्या मंदिर के विद्यार्थियों ने लोकसभा का शैक्षणिक भ्रमण किया। यह महत्वपूर्ण शैक्षणिक दौरा सीनियर आईपीएस अधिकारी एवं डीआईजी संजय कुमार सैन के मार्गदर्शन और सहयोग से संभव हो सका। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को लोकसभा की कार्यप्रणाली, संविधान, कानून निर्माण की प्रक्रिया तथा संसदीय परंपराओं की प्रत्यक्ष जानकारी मिली। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भी मुलाकात की, जिससे छात्रों में लोकतांत्रिक संस्थाओं के प्रति गहरी समझ और प्रेरणा विकसित हुई। डीआईजी संजय कुमार सैन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छी शिक्षा के साथ अच्छे संस्कारों का होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि क्रिएटिव गतिविधियां मस्तिष्क को सक्रिय रखती हैं और आत्मविश्वास बढ़ाती हैं। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सफलता का आधार उम्र, धन या पद नहीं, बल्कि कठिन परिश्रम, सुसंस्कार, सेवा भाव और ईमानदारी है।#शाहपुरा #जयपुर #राजस्थान #लोकसभा #लोकसभा_भ्रमण #नूतन_विद्या_मंदिर #विद्यार्थी_समाचार #छात्र_लोकतंत्र #शैक्षणिक_दौरा #एजुकेशन_न्यूज़ #शिक्षा_के_संस्कार #युवा_भारत #भविष्य_के_नेता #संविधान_ज्ञान #संसदीय_प्रणाली #डेमोक्रेसी_इन_एक्शन #DIG_संजय_सैन #प्रेरणादायक_विचार #छात्र_प्रेरणा #रोल_मॉडल #ओम_बिरला #लोकसभा_अध्यक्ष #नई_पीढ़ी #भारत_का_भविष्य #ज्ञान_ही_शक्ति #कठिन_परिश्रम #ईमानदारी #सेवा_भाव #संस्कारवान_पीढ़ी #शिक्षा_से_राष्ट्र_निर्माण #PositiveNews #BreakingNews #EducationMatters #IndiaNews
नूतन विद्या मंदिर के विद्यार्थियों का लोकसभा भ्रमण, शैक्षणिक दौरे से बढ़ा संसदीय ज्ञान शाहपुरा (जयपुर) स्थित नूतन विद्या मंदिर के विद्यार्थियों ने लोकसभा का शैक्षणिक भ्रमण किया। यह महत्वपूर्ण शैक्षणिक दौरा सीनियर आईपीएस अधिकारी एवं डीआईजी संजय कुमार सैन के मार्गदर्शन और सहयोग से संभव हो सका। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को लोकसभा की कार्यप्रणाली, संविधान, कानून निर्माण की प्रक्रिया तथा संसदीय परंपराओं की प्रत्यक्ष जानकारी मिली। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भी मुलाकात की, जिससे छात्रों में लोकतांत्रिक संस्थाओं के प्रति गहरी समझ और प्रेरणा विकसित हुई। डीआईजी संजय कुमार सैन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छी शिक्षा के साथ अच्छे संस्कारों का होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि क्रिएटिव गतिविधियां मस्तिष्क को सक्रिय रखती हैं और आत्मविश्वास बढ़ाती हैं। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सफलता का आधार उम्र, धन या पद नहीं, बल्कि कठिन परिश्रम, सुसंस्कार, सेवा भाव और ईमानदारी है।#शाहपुरा #जयपुर #राजस्थान #लोकसभा #लोकसभा_भ्रमण #नूतन_विद्या_मंदिर #विद्यार्थी_समाचार #छात्र_लोकतंत्र #शैक्षणिक_दौरा #एजुकेशन_न्यूज़ #शिक्षा_के_संस्कार #युवा_भारत #भविष्य_के_नेता #संविधान_ज्ञान #संसदीय_प्रणाली #डेमोक्रेसी_इन_एक्शन #DIG_संजय_सैन #प्रेरणादायक_विचार #छात्र_प्रेरणा #रोल_मॉडल #ओम_बिरला #लोकसभा_अध्यक्ष #नई_पीढ़ी #भारत_का_भविष्य #ज्ञान_ही_शक्ति #कठिन_परिश्रम #ईमानदारी #सेवा_भाव #संस्कारवान_पीढ़ी #शिक्षा_से_राष्ट्र_निर्माण #PositiveNews #BreakingNews #EducationMatters #IndiaNews
- Post by Moolchand saini1
- मनोहरपुर में 1 फरवरी को विराट हिंदू सम्मेलन, सर्व समाज की बैठक सम्पन्न मनोहरपुर। रामद्वारा मंदिर में मनोहरपुर मंडल द्वारा 1 फरवरी 2026 को आयोजित विराट हिंदू सम्मेलन को लेकर सर्व सनातन समाज की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सम्मेलन की अध्यक्षता श्री मामराज जांगिड़, कोषाध्यक्ष कैलाश जलजला, और सहाध्यक्ष विमल केशुका को सौंपी गई। बैठक में समाज के सभी प्रबुद्ध जनों और विभिन्न धार्मिक-सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। सम्मेलन की भव्य शोभायात्रा सुबह 11 बजे धुलेश्वर कालेज परिसर से निकाली जाएगी, जिसमें धार्मिक झांकियां, महापुरुषों के सजीव चित्रण और आस-पास के संत समाज की भागीदारी सुनिश्चित होगी। सभी दायित्वान कार्यकर्ताओं ने आयोजन को भव्य बनाने हेतु अपने सुझाव और जिम्मेदारियां साझा कीं। विश्व हिंदू परिषद के उमेश जाला ने बताया कि यह सम्मेलन सभी सनातनी संगठनों की भागीदारी के साथ संपन्न होगा।2
- राजस्थान के जयपुर के स्थित चौमूं स्कूली छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म,बर्थडे पार्टी में ले जाने के बहाने ले गए होटल, 2-3 युवकों के खिलाफ दर्ज हुआ,बर्थडे पार्टी के बहाने नाबालिग छात्रा से गैंगरेप#आरोपियों ने होटल में की वारदात, पीड़िता ने घर पहुंचने पर परिजनों को बताई आपबीती1
- जमवारामगढ़ः वामनवाटी गांव में सुबह 11.30 बजे हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग पायलट और को-पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, दो घंटे बाद वामनवाटी गांव से हेलीकॉप्टर ने भरी उड़ान, हेलीकॉप्टर चौमूं से जा रहा था मध्यप्रदेश के भोपाल, हेलीकॉप्टर देहरादून से शनिवार शाम 4:30 बजे पहुंचा था जयपुर, अगले दिन सुबह 11:02 बजे चौमूं के मलिकपुर स्थित हेलीपैड से भोपाल के लिए भरी थी उड़ान, तकनीकी खराबी आने से रायसर थाना क्षेत्र के वामनवाटी गांव में करवानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, हेलीकॉप्टर पायलट ने मीटर में तकनीकी फॉल्ट इंडिकेशन होने की दी जानकारी, हालांकि लैंडिंग के बाद जांच में किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी नहीं पाए जाने की बात आई सामने, एवन हेलिकॉप्टर कंपनी के डायरेक्टर सोहन सिंह नाथावत ने कहा- 'एहतियात के लिए हेलीकॉप्टर को वापस ले जाया गया मलिकपुर हैलीपेड, तकनीकी टीम द्वारा जांच पूरी होने के बाद हेलीकॉप्टर भरेगा भोपाल के लिए उड़ान'1
- सैंथल उपखंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खड़का स्कूल में बन रहे सामुदायिक शौचालय में घटिया सामग्री का आरोप, ग्रामीणों में रोष कुंडल तहसील मुख्यालय पर स्थित खड़का स्कूल परिसर में ग्रामीणों की सुविधा के लिए शौचालय बनाए जा रहे हैं जिसमें सामुदायिक शौचालय सेंटर के निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग का गंभीर आरोप सामने आया है। ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण कार्य में मानकों को दरकिनार कर निम्न गुणवत्ता की सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। जिसमें ग्रामीणों ने आज विरोध प्रदर्शन कर नाराजगी जताई ग्रामीणों के कहा कि इस संबंध में दौसा विकास अधिकारी मातादीन मीणा व ग्राम विकास अधिकारी को कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है कार्रवाई न होने से ग्रामीणों में भारी नाराजगी व्याप्त है। स्थानीय लोगों का यह भी आरोप है कि निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार द्वारा शिकायत करने वाले ग्रामीणों को धमकियां दी जा रही हैं, जिससे गांव में भय का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार कहता है कि हमारा जैक जुगाड़ दौसा तक बना हुआ है चाहे कितनी भी शिकायत कर लो हमारा कुछ नहीं होगा,इस कारण ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि निर्माण कार्य की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो वे उच्च अधिकारियों से शिकायत करने के साथ-साथ आंदोलन करने को भी मजबूर होंगे। जबकि कुछ समय पहले ही संभागीय आयुक्त सलोनी खेमका के द्वारा ग्राम खड़का में गंदगी व साफ सफाई सहित राजकीय प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण करने के बाद भी हालत जस के तस बने हुए हैं इस कारण ग्रामीणों ने भारी नाराजगी जताते हुए कहा कि इस ठेकेदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और इसका लाइसेंस रद्द किया जाए इस ठेकेदार ने इस 5 साल में जितने भी ग्राम पंचायत के कार्य करवाए हैं जिनमे भारी लापरवाही सामने आई है2
- Follow by Jitendra Kumar Saini riporter सच बताना किस किस को सुकून मिला?1
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ के साथ अहमदाबाद में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव में पतंग उड़ाते हुए नजर आए #kitefestival #kite #viralchallenge #🪁 #viralreelschallenge #viral #PMModiji #मोदी #modi #pm #मोदीसरकार #पतंग #अहमदाबाद #funnyreels1
- सरपंच की कुर्सी मिशन 20261