जमवारामगढ़ः वामनवाटी गांव में सुबह 11.30 बजे हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग पायलट और को-पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, दो घंटे बाद वामनवाटी गांव से हेलीकॉप्टर ने भरी उड़ान, हेलीकॉप्टर चौमूं से जा रहा था मध्यप्रदेश के भोपाल, हेलीकॉप्टर देहरादून से शनिवार शाम 4:30 बजे पहुंचा था जयपुर, अगले दिन सुबह 11:02 बजे चौमूं के मलिकपुर स्थित हेलीपैड से भोपाल के लिए भरी थी उड़ान, तकनीकी खराबी आने से रायसर थाना क्षेत्र के वामनवाटी गांव में करवानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, हेलीकॉप्टर पायलट ने मीटर में तकनीकी फॉल्ट इंडिकेशन होने की दी जानकारी, हालांकि लैंडिंग के बाद जांच में किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी नहीं पाए जाने की बात आई सामने, एवन हेलिकॉप्टर कंपनी के डायरेक्टर सोहन सिंह नाथावत ने कहा- 'एहतियात के लिए हेलीकॉप्टर को वापस ले जाया गया मलिकपुर हैलीपेड, तकनीकी टीम द्वारा जांच पूरी होने के बाद हेलीकॉप्टर भरेगा भोपाल के लिए उड़ान'
जमवारामगढ़ः वामनवाटी गांव में सुबह 11.30 बजे हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग पायलट और को-पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, दो घंटे बाद वामनवाटी गांव से हेलीकॉप्टर ने भरी उड़ान, हेलीकॉप्टर चौमूं से जा रहा था मध्यप्रदेश के भोपाल, हेलीकॉप्टर देहरादून से शनिवार शाम 4:30 बजे पहुंचा था जयपुर, अगले दिन सुबह 11:02 बजे चौमूं के मलिकपुर स्थित हेलीपैड से भोपाल के लिए भरी थी उड़ान, तकनीकी खराबी आने से रायसर थाना क्षेत्र के वामनवाटी गांव में करवानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, हेलीकॉप्टर पायलट ने मीटर में तकनीकी फॉल्ट इंडिकेशन होने की दी जानकारी, हालांकि लैंडिंग के बाद जांच में किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी नहीं पाए जाने की बात आई सामने, एवन हेलिकॉप्टर कंपनी के डायरेक्टर सोहन सिंह नाथावत ने कहा- 'एहतियात के लिए हेलीकॉप्टर को वापस ले जाया गया मलिकपुर हैलीपेड, तकनीकी टीम द्वारा जांच पूरी होने के बाद हेलीकॉप्टर भरेगा भोपाल के लिए उड़ान'
- 🤣🤣🤣🤣🤣🤣 Comedy1
- बीएसएफ से रीटाएर्ड रतन सिंह झाड़ली ने राजपूत जाती की मार्मिक अपील, सामाजिक कुरीतियों को त्याग कर समाज में शिक्षा के प्रति समर्पित भाव से करे काम,1
- ब्रेकिंग न्यूज़ 👈 समस्त टैक्सी ड्राइवर भाई न्यूज़ पूरी देखें 👈 शनिवार को भी नगर निगम की गाड़ियों का निजी उपयोग, नियमों की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां नगर निगम में तैनात सरकारी गाड़ियों को शनिवार जैसे अवकाश के दिन भी निजी कार्यों में इस्तेमाल किया जा रहा है। नियमों के अनुसार छुट्टी के दिन सरकारी वाहन का निजी उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित है, इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी नियमों को नजरअंदाज करते हुए गाड़ियों का दुरुपयोग कर रहे हैं। यह मामला सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग का गंभीर उदाहरण है, जिस पर उच्च अधिकारियों और प्रशासन को तत्काल संज्ञान लेना चाहिए। जनता के टैक्स से संचालित गाड़ियां अगर निजी उपयोग में लाई जाएंगी, तो जवाबदेही तय होना जरूरी है। देखिए खास रिपोर्ट और जुड़े रहिए हमारे साथ कमेंट शेयर फॉलो अवश्य करें जस्ट जयपुर लाइव से #नगर_निगम #सरकारी_गाड़ी_दुरुपयोग #नियमों_की_अनदेखी #JaipurNews1
- फायरिंग का वीडियो वायरल#मोटरसाइकिल में लगी आग#युवकों पर अवैध हथियार से गोली चलाई#अस्पताल में उपचार#विराटनगर#1
- Post by Moolchand saini1
- मनोहरपुर में 1 फरवरी को विराट हिंदू सम्मेलन, सर्व समाज की बैठक सम्पन्न मनोहरपुर। रामद्वारा मंदिर में मनोहरपुर मंडल द्वारा 1 फरवरी 2026 को आयोजित विराट हिंदू सम्मेलन को लेकर सर्व सनातन समाज की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सम्मेलन की अध्यक्षता श्री मामराज जांगिड़, कोषाध्यक्ष कैलाश जलजला, और सहाध्यक्ष विमल केशुका को सौंपी गई। बैठक में समाज के सभी प्रबुद्ध जनों और विभिन्न धार्मिक-सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। सम्मेलन की भव्य शोभायात्रा सुबह 11 बजे धुलेश्वर कालेज परिसर से निकाली जाएगी, जिसमें धार्मिक झांकियां, महापुरुषों के सजीव चित्रण और आस-पास के संत समाज की भागीदारी सुनिश्चित होगी। सभी दायित्वान कार्यकर्ताओं ने आयोजन को भव्य बनाने हेतु अपने सुझाव और जिम्मेदारियां साझा कीं। विश्व हिंदू परिषद के उमेश जाला ने बताया कि यह सम्मेलन सभी सनातनी संगठनों की भागीदारी के साथ संपन्न होगा।2
- जयपुर में आर्मी प्रेड द्वारा कार्यक्रम1
- कानपुर में पत्नी और अपने भांजे ने मिलकर पति की हत्या की और शव को बगीचे में दफनाया। शव पर 12 किलो नमक डालकर साजिश रची गई ताकि शरीर जल्दी गल-सड़ जाए और सबूत मिट जाए। महीनों तक बच्चों और परिवार को झूठा बताया गया कि पिता गुजरात गए हैं। लगभग 311 दिन बाद बुज़ुर्ग मां की जिद पर पुलिस ने खुदाई कर सच का पर्दाफाश किया। घटना ने कानपुर में प्रेम, विश्वासघात और हत्या की खौफनाक कहानी को उजागर किया।1
- Post by Moolchand saini1