Shuru
Apke Nagar Ki App…
Moolchand saini
More news from Jaipur and nearby areas
- सभी कहते हैं मिर्ची मिठास हरा रंग दुनिया को स्वयं बदलाव सभी को राम-राम सा1
- मनोहरपुर में 1 फरवरी को विराट हिंदू सम्मेलन, सर्व समाज की बैठक सम्पन्न मनोहरपुर। रामद्वारा मंदिर में मनोहरपुर मंडल द्वारा 1 फरवरी 2026 को आयोजित विराट हिंदू सम्मेलन को लेकर सर्व सनातन समाज की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सम्मेलन की अध्यक्षता श्री मामराज जांगिड़, कोषाध्यक्ष कैलाश जलजला, और सहाध्यक्ष विमल केशुका को सौंपी गई। बैठक में समाज के सभी प्रबुद्ध जनों और विभिन्न धार्मिक-सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। सम्मेलन की भव्य शोभायात्रा सुबह 11 बजे धुलेश्वर कालेज परिसर से निकाली जाएगी, जिसमें धार्मिक झांकियां, महापुरुषों के सजीव चित्रण और आस-पास के संत समाज की भागीदारी सुनिश्चित होगी। सभी दायित्वान कार्यकर्ताओं ने आयोजन को भव्य बनाने हेतु अपने सुझाव और जिम्मेदारियां साझा कीं। विश्व हिंदू परिषद के उमेश जाला ने बताया कि यह सम्मेलन सभी सनातनी संगठनों की भागीदारी के साथ संपन्न होगा।2
- राजस्थान के जयपुर के स्थित चौमूं स्कूली छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म,बर्थडे पार्टी में ले जाने के बहाने ले गए होटल, 2-3 युवकों के खिलाफ दर्ज हुआ,बर्थडे पार्टी के बहाने नाबालिग छात्रा से गैंगरेप#आरोपियों ने होटल में की वारदात, पीड़िता ने घर पहुंचने पर परिजनों को बताई आपबीती1
- जमवारामगढ़ः वामनवाटी गांव में सुबह 11.30 बजे हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग पायलट और को-पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, दो घंटे बाद वामनवाटी गांव से हेलीकॉप्टर ने भरी उड़ान, हेलीकॉप्टर चौमूं से जा रहा था मध्यप्रदेश के भोपाल, हेलीकॉप्टर देहरादून से शनिवार शाम 4:30 बजे पहुंचा था जयपुर, अगले दिन सुबह 11:02 बजे चौमूं के मलिकपुर स्थित हेलीपैड से भोपाल के लिए भरी थी उड़ान, तकनीकी खराबी आने से रायसर थाना क्षेत्र के वामनवाटी गांव में करवानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, हेलीकॉप्टर पायलट ने मीटर में तकनीकी फॉल्ट इंडिकेशन होने की दी जानकारी, हालांकि लैंडिंग के बाद जांच में किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी नहीं पाए जाने की बात आई सामने, एवन हेलिकॉप्टर कंपनी के डायरेक्टर सोहन सिंह नाथावत ने कहा- 'एहतियात के लिए हेलीकॉप्टर को वापस ले जाया गया मलिकपुर हैलीपेड, तकनीकी टीम द्वारा जांच पूरी होने के बाद हेलीकॉप्टर भरेगा भोपाल के लिए उड़ान'1
- दौसा कोलवा सोशल मीडिया की अफवाहों को लेकर कोलवा थाना प्रभारी रामशरण गुर्जर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कुछ लोग पुलिस के कार्य को धूमिल करना चाहते हैं जबकि थाना अधिकारी रामशरण गुर्जर ने कहा कि अवैध खनन करने वालों को किसी भी सुरत में बक्सा नहीं जाएगा और लगातार कार्य वाही की जाएगी कुछ लोग पुलिस की छवि को धूमिल करने के लिए वीडियो को एडिट करके सोशल मीडिया पर लगातार अपलोड कर रहे हैं जो कि गलत है जबकि थानाधिकारी ने बताया कि किसी भी मीडिया चैनल पर मैंने बाइट का प्रसारण नहीं किया था लेकिन फिर भी कुछ लोग इस विडियो में काट छांट करके पुलिस पर आरोप लगा रहे हैं जो कि सरासर गलत है जबकि थाना अधिकारी ने बताया कि बसवा क्षेत्र में 9 1 2026 को एक ट्रैक्टर ट्रॉली सहित एक मकान में घुस गया था जिसमें तीन बकरियां मौके पर खत्म हो गई थी उसे मामले में मैं वहां गया हुआ था जिस मामले को मैंने उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया था और मामले को शांत करवाया था1
- 😭 हृदयविदारक: एक महीने में उजड़ गया पूरा परिवार! माता-पिता का श्राद्ध कर लौट रहे बेटे और पोती की हादसे में मौत बिहार के बांका से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने सुनने वालों की रूह कंपा दी है। नियति का ऐसा क्रूर खेल शायद ही किसी ने देखा हो। एक हंसता-खेलता परिवार महज एक महीने के भीतर पूरी तरह बिखर गया और घर के चार सदस्यों की मौत हो गई। दुखों का पहाड़: शुरुआत: दुखों का यह सिलसिला 12 दिसंबर को शुरू हुआ, जब अनुपम कुमार की मां का निधन हुआ। 23 दिसंबर को उनका श्राद्ध कर्म संपन्न हुआ ही था। दूसरा झटका: मां के जाने के महज चार दिन बाद, 27 दिसंबर को पिता का भी साया सिर से उठ गया। अंतिम प्रहार: जिस बेटे (अनुपम कुमार) ने भारी मन से माता-पिता का अंतिम संस्कार कर अपना पुत्र धर्म निभाया, काल ने उसे भी नहीं बख्शा। कोहरे ने छीन ली जिंदगी: पिता का श्राद्ध कर्म पूरा कर लौटते समय बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन पर घने कोहरे (Dense Fog) के कारण एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में अनुपम कुमार और उनकी मासूम बेटी आस्था की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। एक महीने के अंदर एक ही घर से चार अर्थियां उठने से पूरा इलाका गमगीन है। #BiharNews #Banka #Heartbreaking #RoadAccident #SadNews Bakhtiyarpur FogAlert BiharPolice FamilyTragedy RestInPeace Emotional Talkaaj DeshTak1
- जयपुर में आप के सकते हैं बोटिंग का आनंद बच्चों के साथ खूबसूरत जगह नेहरू बाल उद्यान टोंक रोड जयपुर #neharubaludhan #jaipur #chaildplay1
- Post by Moolchand saini1