सियार ने किसान पर बोला हमला, किसान ने किया डटकर मुकाबला, सियार की हुई मौत मैनपुरी/किशनी थाना क्षेत्र के हरचंदपुर निवासी 60 वर्षीय किसान दिवारीलाल प्रजापति पुत्र प्रभुदयाल मंगलवार सुबह छः बजे खेतों की तरफ आलू की फसल देखने गए थे इस दौरान झाड़ियां से निकलकर आये एक जंगली सियार ने अचानक किसान दिवारी लाल पर हमला बोल दिया।सियार ने दिवारीलाल का हाथ अपने मुंह से चबा लिया।प्राण जाते देख किसान ने भी हिम्मत दिखाकर सियार का मुकाबला किया और गुत्थम गुत्थी होने लगी।किसान ने सियार को कसकर जमीन पर पटक दिया जिसे सियार गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल सियार की थोड़ी देर बाद तड़पने के बाद मौके पर ही मौत हो गई।दिवारीलाल की आवाज सुनकर ग्रामीण भी मौके पर भागकर पहुंचे।घायल दिवारीलाल को परिजन सीएचसी पर लेकर आये जहां डॉक्टरों ने उनका उपचार किया।किसान दिवारीलाल ने बताया कि इस समय खेतों की तरफ शाम होते ही भारी संख्या में सियार आ जाते हैं जिनकी दहशत से लोग खेतों की तरफ जाने से कतराते हैं..। रिपोर्ट/गुलज़ार अहमद
सियार ने किसान पर बोला हमला, किसान ने किया डटकर मुकाबला, सियार की हुई मौत मैनपुरी/किशनी थाना क्षेत्र के हरचंदपुर निवासी 60 वर्षीय किसान दिवारीलाल प्रजापति पुत्र प्रभुदयाल मंगलवार सुबह छः बजे खेतों की तरफ आलू की फसल देखने गए थे इस दौरान झाड़ियां से निकलकर आये एक जंगली सियार ने अचानक किसान दिवारी लाल पर हमला बोल दिया।सियार ने दिवारीलाल का हाथ अपने मुंह से चबा लिया।प्राण जाते देख किसान ने भी हिम्मत दिखाकर सियार का मुकाबला किया और गुत्थम गुत्थी होने लगी।किसान
ने सियार को कसकर जमीन पर पटक दिया जिसे सियार गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल सियार की थोड़ी देर बाद तड़पने के बाद मौके पर ही मौत हो गई।दिवारीलाल की आवाज सुनकर ग्रामीण भी मौके पर भागकर पहुंचे।घायल दिवारीलाल को परिजन सीएचसी पर लेकर आये जहां डॉक्टरों ने उनका उपचार किया।किसान दिवारीलाल ने बताया कि इस समय खेतों की तरफ शाम होते ही भारी संख्या में सियार आ जाते हैं जिनकी दहशत से लोग खेतों की तरफ जाने से कतराते हैं..। रिपोर्ट/गुलज़ार अहमद
- मैनपुरी ब्रेकिंग न्यूज पत्रकार मोहित गुप्ता ब्यूरो चीफ जनपद मैनपुरी थाना किशनी क्षेत्र में घर में घुसकर की गई लूट का खुलासा किसने पुलिस ने कर दिया है रिश्ते के भतीजे नहीं घटना को अंजाम दिया था पुलिस ने सत प्रतिशत लुटे हुए माल को बरामद किया है थाना किशनी क्षेत्र में 28 दिसंबर 2025 की रात एक बंद मकान को निशाना बनाकर अज्ञात लूटेरे ने घर मे मौजूद युवती को डरा धमका कर घर मे रखे गहनों को लूट लिया था पीड़ित परिवार के अनुसार लूटेरे ने घर से लगभग 40 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के कीमती आभूषण लूट लिए थे। इस मामले में थाना किशनी में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई थी। पुलिस अधीक्षक मैनपुरी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना किशनी पुलिस और सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी सोरम पुत्र राजकुमार प्रजापति, निवासी थाना किशनी, को गिरफ्तार किया है। और आरोपी की निशानदेही से लूटे गए आभूषण बरामद किए गए हैं, बरामद आभूषणों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पुलिस ने लुटेरे को जेल भेजने का काम किया है पुलिस छानबीन में इस बात का खुलासा हुआ है कि घर में घुसकर लूट करने वाला कोई और नहीं बल्कि मुकदमा दर्ज करने वाली महिला का भतीजा था जिसको पहले से ही सारा सब कुछ पता था और उसने घटना को अंजाम दिया था वाइट,, sp city अरुण कुमार सिंह मैनपुरी से पत्रकार मोहित गुप्ता की रिपोर्ट3
- जिला मैनपुरी रिपोर्टर अमित कौशिक नकली सोना-चांदी देने वाले 3 गिरफ्तार, धोखाधड़ी करने वाले 3 जालसाज गिरफ्तार, कुरावली के सिरसा अंडरपास से अरेस्टिंग.1
- @मैनपुरी जिला मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र के गांव कोजल निवासी अमित कुमार का सात वर्षीय इकलौता पुत्र सक्षम मंगलवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में अचेत अवस्था में घर की दूसरी मंजिल पर पड़ा मिला। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं गांव में शोक की लहर दौड़ गई। सात वर्षीय इकलौते पुत्र की संदिग्ध मौत, फिंगर-मोमोज खाने के बाद बिगड़ी तबीयत का आरोप@1
- अवैध कब्जे के खिलाफ़ चला बाबा का बुलडोजर SDM घिरोर प्रसून कश्यप ने की कार्यवाई1
- सकीट नगर में भीषण आग से छह बकरियों की मौत, लाखों का नुकसान सकीट नगर के मोहल्ला खरा पश्चिमी में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। मोहल्ला निवासी चमन बाबू पुत्र रमजानी (उम्र लगभग 50 वर्ष) के घर में रात्रि करीब एक बजे अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि घर में बंधी बकरियों को बचाने का मौका नहीं मिल सका। इस हादसे में छह बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बकरी गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गई। आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। इसी दौरान चमन बाबू ने भी अपनी जान की परवाह किए बिना आग में फंसी बकरियों को बचाने की कोशिश की, जिससे वह स्वयं भी झुलसकर घायल हो गए। परिजनों और मोहल्ले के लोगों की मदद से उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। आग की चपेट में आकर घर में रखा पशु चारा, घरेलू सामान और अन्य आवश्यक वस्तुएं भी जलकर राख हो गईं। पीड़ित परिवार के अनुसार इस हादसे में लगभग दो लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। घटना की जानकारी मिलने पर प्रशासन और पुलिस को भी सूचित किया गया। मौके पर पहुंची टीम ने हालात का जायजा लिया और नुकसान का आंकलन किया। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से आर्थिक सहायता और मुआवजे की मांग की है। मोहल्ले के लोगों ने भी प्रशासन से अपील की है कि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द राहत प्रदान की जाए, ताकि वे इस कठिन समय से उबर सकें।1
- कन्नौज छिवरामऊ व्यूरो रिपोर्ट छिबरामऊ में घाने कोहरे से ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है जिससे लोगों का जीवन अस्त व्यस्त होगा1
- CITY NEWS डिप्टी सीएम बनकर तहसीलदार को धमकाने वाला आरोपी गिरफ्तार1
- मैनपुरी ब्रेकिंग न्यूज़ पत्रकार मोहित गुप्ता ब्यूरो चीफ जनपद मैनपुरी घिरोर पुलिस ने मंडी में आढ़ती की दुकान से हुई चोरी का खुलासा किया है पुलिस ने आढ़त पर काम करने वाले पल्लेदार को चोरी के पैसो व तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है दिनांक 5 जनवरी के दिन थाना घिरोर क्षेत्र के मंडी परिसर स्थित आढ़ती से रात के समय चोरी की घटना घटी थी जिस घटना का घिरोर पुलिस ने खुलासा कर दिया है।पुलिस अधीक्षक मैनपुरी के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा क्षेत्राधिकारी कुरावली के पर्यवेक्षण में थाना घिरोर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गई 70,200 रुपये की नकदी व एक अवैध तमंचा एक कारतूस भी बरामद किया है।अभियुक्त की पहचान संजय उर्फ भूरा, पुत्र लालता प्रसाद, निवासी नगला गंजु कलेक्ट्रेट पछौं, थाना घिरोर के रूप में हुई है। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा है बाइट,, sp city अरुण कुमार सिंह मैनपुरी से पत्रकार मोहित गुप्ता की रिपोर्ट3