सेवा में संपादक महोदय, आज दिनांक 2अक्टूबर को भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शिचरनी की अध्यक्षता में तथा मास्टर श्यौराज राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के नेतृत्व में जारी रहा। चूंकि आज विजय दशमी भी है और 2अक्टूबर भी तो भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के पदाधिकारियों ने धरने पर बैठे हुए संकल्प लिया कि जब तक हमारी सारी मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक धरना लगातार जारी रहेगा क्योंकि हमारे देश में गांधी जी शांति पूर्वक आंदोलन का रास्ता सिखा गये थे और भगवान श्री राम ने भालू बंदर की यूनियन बना कर अधर्म पर धर्म की विजय पताका फहराई और हमको सिखाया कि दुश्मन भले ही तिर्लोक विजय क्यों न हो अगर आप की यूनियन में एकता है और शक्ति है तो आपको कोई नहीं हरा सकता इसलिए आज दशहरा और गांधी जयंती पर सभी पदाधिकारियों ने जीत का संकल्प लिया। आज के धरने पर रौदास सिंह,शीले सिंह, लखपत सिंह, ओमपाल सिंह, हरी ओम सिंह, हरवीर सिंह,रूपन, धर्मवीर, जयप्रकाश सिंह, शिवचरण, कुमारपाल,रंन्नू, जयचंद,अनील भाटी, सुनील भाटी,रोविन, विपिन,टिंकू आदि उपस्थित रहे।
सेवा में संपादक महोदय, आज दिनांक 2अक्टूबर को भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शिचरनी की अध्यक्षता में तथा मास्टर श्यौराज राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के नेतृत्व में जारी रहा। चूंकि आज विजय दशमी भी है और 2अक्टूबर भी तो भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के पदाधिकारियों ने धरने पर बैठे हुए संकल्प लिया कि जब तक हमारी सारी मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक धरना लगातार जारी रहेगा क्योंकि हमारे देश में गांधी जी शांति पूर्वक आंदोलन का रास्ता सिखा गये थे और भगवान श्री राम ने भालू बंदर की यूनियन बना कर अधर्म पर धर्म की विजय पताका फहराई और हमको सिखाया कि दुश्मन भले ही तिर्लोक विजय क्यों न हो अगर आप की यूनियन में एकता है और शक्ति है तो आपको कोई नहीं हरा सकता इसलिए आज दशहरा और गांधी जयंती पर सभी पदाधिकारियों ने जीत का संकल्प लिया। आज के धरने पर रौदास सिंह,शीले सिंह, लखपत सिंह, ओमपाल सिंह, हरी ओम सिंह, हरवीर सिंह,रूपन, धर्मवीर, जयप्रकाश सिंह, शिवचरण, कुमारपाल,रंन्नू, जयचंद,अनील भाटी, सुनील भाटी,रोविन, विपिन,टिंकू आदि उपस्थित रहे।
- अगर यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने जागरुक और जुझारू कौम को छेड़ा है तो उसका अंजाम भी भुगतना होगा । मास्टर श्यौराज1
- अगर यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने जागरुक और जुझारू कौम को छेड़ा है तो उसका अंजाम भी भुगतना होगा । मास्टर श्यौराज1
- एनडीए सरकार की नाकामयाबी की एक और तस्वीर सामने है बिहार के गया जी में अपराधियों ने सरेआम फायरिंग की और जनता डर के साये में जीने को मजबूर है। सम्राट चौधरी जी, क्या पुलिस-प्रशासन सोया हुआ है या अपराधियों के आगे सिस्टम ने घुटने टेक दिए हैं?1
- आज कल देश में जबरदस्त स्कैम चल रहा। कभी बेटिंग ऐप के जरिए तो कभी सट्टेबाजी। किसी के ईलाज को लेकर प्रमोशन करना और चंदा इकट्ठा करना ये भी फ्रॉड चल रहा है। एग्जांपल के तौर पर चंदा 20K इकट्ठा करवाना है लेकिन जिनसे स्टोरी लगवानी है उनको 50K देना है। वैसे munuwar फारूकी का ये लेटेस्ट वीडियो देखिए किसी को एक्सपोज कर रहे हैं।1
- Post by मुकेश1
- Ek nazar idhar bhi /1
- वंशिका शर्मा :नए अंदाज में :नई फ़िल्म जय गंगे मैय्या में4
- Post by मुकेश1