फुल बंगला झांकी के साथ श्रृंगारित भगवान गिरधारी महाराज के दर्शन करते श्रद्धालु। लालसोट ।नगरपरिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 33 स्थित पुरोहित पाड़ा में विराजमान भगवान गिरधारी महाराज के मंदिर में बुधवार सायंकाल श्रद्धा और भक्ति से ओतप्रोत भव्य धार्मिक आयोजन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर भगवान गिरधारी महाराज का विधिविधान से दुग्धाभिषेक किया गया तथा आकर्षक फुल बंगला झांकी सजाकर फूलों से मनोहारी श्रृंगार किया गया। मंदिर परिसर में जैसे ही भजन-कीर्तन का शुभारंभ हुआ, पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से भजनों में भाग लेकर भगवान गिरधारी महाराज की आराधना की। भजन-कीर्तन के पश्चात परंपरागत पोष बड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पंगत में बैठकर चोले की दाल से बने बड़े एवं पुए की प्रसादी ग्रहण की। महोत्सव के दौरान मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं। महिला, पुरुष, वृद्ध एवं बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ आयोजन में भाग लिया। श्रद्धालुओं ने भगवान गिरधारी महाराज से परिवार की सुख-समृद्धि, शांति और खुशहाली की कामना की। आयोजन को सफल बनाने में मंदिर से जुड़े सेवाभावी भक्तों का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के दौरान कपिल पुरोहित, दीपक पुरोहित, अमित शर्मा, छोटू भाई जोशी, शम्भु पुरोहित सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे। आयोजन शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न हुआ।
फुल बंगला झांकी के साथ श्रृंगारित भगवान गिरधारी महाराज के दर्शन करते श्रद्धालु। लालसोट ।नगरपरिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 33 स्थित पुरोहित पाड़ा में विराजमान भगवान गिरधारी महाराज के मंदिर में बुधवार सायंकाल श्रद्धा और भक्ति से ओतप्रोत भव्य धार्मिक आयोजन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर भगवान गिरधारी महाराज का विधिविधान से दुग्धाभिषेक किया गया तथा आकर्षक फुल बंगला झांकी सजाकर फूलों से मनोहारी श्रृंगार किया गया। मंदिर परिसर में जैसे ही भजन-कीर्तन का शुभारंभ हुआ, पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से भजनों में भाग लेकर भगवान गिरधारी महाराज की आराधना की। भजन-कीर्तन के पश्चात परंपरागत पोष बड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों
की संख्या में श्रद्धालुओं ने पंगत में बैठकर चोले की दाल से बने बड़े एवं पुए की प्रसादी ग्रहण की। महोत्सव के दौरान मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं। महिला, पुरुष, वृद्ध एवं बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ आयोजन में भाग लिया। श्रद्धालुओं ने भगवान गिरधारी महाराज से परिवार की सुख-समृद्धि, शांति और खुशहाली की कामना की। आयोजन को सफल बनाने में मंदिर से जुड़े सेवाभावी भक्तों का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के दौरान कपिल पुरोहित, दीपक पुरोहित, अमित शर्मा, छोटू भाई जोशी, शम्भु पुरोहित सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे। आयोजन शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न हुआ।
- जमवारामगढ पूर्व विधायक व जयपुर जिला ईस्ट देहात कांग्रेस अध्यक्ष के निवास स्थान बादियावाला मोड़ पर हुई प्रेस कान्फ्रेंस1
- 🤣🤣🤣🤣🤣🤣 Comedy1
- Post by Moolchand saini1
- प्रजापति जागृति सेवा समिति, विराटनगर के तत्वावधान में आयोजित विराट टैलेंट सर्च एग्जाम 2025–26 के पारितोषिक वितरण समारोह एवं करियर मार्गदर्शन कार्यक्रम में सहभागिता कर प्रतिभाशाली विद्यार्थियों से आत्मीय संवाद किया। उनकी उपलब्धियों पर उन्हें बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं तथा लक्ष्य के प्रति निरंतर परिश्रम, अनुशासन और आत्मविश्वास बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।1
- बीएसएफ से रीटाएर्ड रतन सिंह झाड़ली ने राजपूत जाती की मार्मिक अपील, सामाजिक कुरीतियों को त्याग कर समाज में शिक्षा के प्रति समर्पित भाव से करे काम,1
- #Gangapurcity गुड मॉर्निंग हैप्पीनेस ग्रुप द्वारा किया प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पंजीयन एव जाच शिविर का आयोजन गंगापुर सिटी l गुड मॉर्निंग हैप्पीनेस ग्रुप के द्वारा सामाजिक सरोकार के अंतर्गत प्रधानमंत्री आरोग्य योजना के अंतर्गत पंजीयन एव जाच शिविर का आयोजन ग्लोबल एग्रीकल्चर अकैडमी गंगापुर सिटी मे किया गया l शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि दीनदयाल गुप्ता मच्छीपुरा वाले अध्यक्ष अग्रवाल शिक्षण संस्थान एव समय सिंह गुर्जर , विभाग कार्यवाह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा किया गया । इस अवसर पर सभी सदस्यों का विष्णु कुमार जिंदल शिक्षाविद के द्वारा स्वागत एव अभिनंदन किया गया तत्पश्चात सभी सदस्यों के द्वारा ग्रुप के सदस्य ओमप्रकाश गुप्ता पीएनबी, नानक चंद शर्मा अध्यापक, जगदीश प्रसाद गुप्ता मुनीम, सद्भाव आर्य,महेश चंद गुप्ता पलासोद की जनवरी माह मेशादी की वर्षगांठ व जन्म दिन होने पर अभिनंदन किया गया l इस अवसर पर सुरेश चंद गुप्ता सेवानिवृत् लेखा अधिकारी संरक्षक द्वारा अमृत उद्यान में किये गये विकास कार्य एव प्रकल्प के बारे में वताया l शिविर मे 70 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष एव महिलाओं के 62 आयुष्मान कार्ड का पंजीयन किया गया एवं 178 बुजुर्गों का डायबिटीज़ एवं बीपी की जांच की गईl इस अवसर पर दामोदर लाल एड, ओमप्रकाश गुप्ता पीएनबी, गिरीराज प्रसाद बैराड़ा, सुरेश ,कछियालाल बजाज, गिर्राज प्रसाद , जगदीश गुप्ता, घनश्याम बरिया, महेश ,सुरेश जी कुड़गांव, कैलाश जी बीएसएनएल, वेद प्रकाश, अनुराग,भगवान सहाय बजाज,नवल बरिया,कैलाश चंद , गिर्राज प्रसाद सहायक अभियंता,हरिओम भगत, धर्मवीर सिंगल,गोविंद जी केमला,बॉबी बजाज गोविंद जी तलवाड़ा, शिवचरण बमोरी आदी ने भाग लिया l शिविर मे चिकित्साकर्मी भंवर सिंह, भानु प्रकाश, अदनान ,महाराज सिंह, अमीक खान का विशेष योगदान रहा lअंत में दामोदर गर्ग एड अध्यक्ष के द्वारा सभी अतिथि एवं सदस्यों का आभार प्रकट किया एवं ग्रुप की भावी रूपरेखा से अवगत कराया l सुरेश चंद गुप्ता संरक्षक, गुड मॉर्निंग हैप्पीनेस ग्रुप, गंगापुर सिटी1
- जयपुर में आर्मी प्रेड द्वारा कार्यक्रम1
- कानपुर में पत्नी और अपने भांजे ने मिलकर पति की हत्या की और शव को बगीचे में दफनाया। शव पर 12 किलो नमक डालकर साजिश रची गई ताकि शरीर जल्दी गल-सड़ जाए और सबूत मिट जाए। महीनों तक बच्चों और परिवार को झूठा बताया गया कि पिता गुजरात गए हैं। लगभग 311 दिन बाद बुज़ुर्ग मां की जिद पर पुलिस ने खुदाई कर सच का पर्दाफाश किया। घटना ने कानपुर में प्रेम, विश्वासघात और हत्या की खौफनाक कहानी को उजागर किया।1
- भीलवाड़ा जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा मनरेगा बचाओ संघर्ष अभियान के अंतर्गत उपवास एवं प्रतीकात्मक विरोध,भीलवाड़ा में कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर के साथ कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग साथियों ने सहभागिता निभाई। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) को कमजोर करने के प्रयासों के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी, भीलवाड़ा के आह्वान पर आयोजित इस आंदोलन में आमजन, कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के साथ मजबूती से आवाज़ उठाई। मनरेगा गरीब, मजदूर और ग्रामीण भारत की जीवनरेखा है इसके अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रहेगा1