धरमजयगढ़ में गणतंत्र दिवस पर छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक, शानदार प्रस्तुतियों ने मोहा मन धरमजयगढ़ में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास, अनुशासन एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान प्रशासन द्वारा की गई बेहतर व्यवस्थाओं के चलते आयोजन सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ और आम नागरिकों, विद्यार्थियों एवं प्रतिभागियों की व्यापक सहभागिता देखने को मिली। समारोह की व्यवस्थाओं पर स्वयं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) धरमजयगढ़, तहसीलदार धरमजयगढ़, विकासखंड शिक्षा अधिकारी धरमजयगढ़ तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी धरमजयगढ़ लगातार नजर बनाए रहे। कार्यक्रम के दौरान उपरोक्त अधिकारियों के अलावा विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारी भी स्थल पर मौजूद रहकर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। उल्लेखनीय है कि गणतंत्र दिवस समारोह से पूर्व कांग्रेस सहित अन्य संगठनों द्वारा व्यवस्था सुधार को लेकर संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया था, जिसका सकारात्मक और व्यापक प्रभाव कार्यक्रम के दौरान देखने को मिला। प्रशासन की सक्रियता के चलते अनुशासन, समन्वय एवं व्यवस्थाओं में सुधार दिखाई दिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों एवं सांस्कृतिक दलों द्वारा प्रस्तुत की गई शानदार एवं रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। विशेष रूप से छत्तीसगढ़ की संस्कृति, सभ्यता एवं लोक परंपराओं से संबंधित प्रस्तुतियों को उपस्थित जनसमूह ने सराहना के साथ देखा। हालांकि मंच के सामने दर्शकों के लिए चांदनी की व्यवस्था अपेक्षाकृत कम रही, जिसके कारण कुछ समय तक दर्शकों एवं बच्चों को धूप का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद समारोह शांतिपूर्ण एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के पश्चात् विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेता प्रतिभागियों को मंच से पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कुल मिलाकर गणतंत्र दिवस समारोह प्रशासनिक सजगता, सांस्कृतिक विविधता और जनभागीदारी के साथ गरिमामय ढंग से संपन्न हुआ, जिसे उपस्थित लोगों ने सराहा।
धरमजयगढ़ में गणतंत्र दिवस पर छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक, शानदार प्रस्तुतियों ने मोहा मन धरमजयगढ़ में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास, अनुशासन एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान प्रशासन द्वारा की गई बेहतर व्यवस्थाओं के चलते आयोजन सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ और आम नागरिकों, विद्यार्थियों एवं प्रतिभागियों की व्यापक सहभागिता देखने को मिली। समारोह की व्यवस्थाओं पर स्वयं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) धरमजयगढ़, तहसीलदार धरमजयगढ़, विकासखंड शिक्षा अधिकारी धरमजयगढ़ तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी धरमजयगढ़ लगातार नजर बनाए रहे। कार्यक्रम के दौरान उपरोक्त अधिकारियों के अलावा विभिन्न विभागों के प्रमुख
अधिकारी भी स्थल पर मौजूद रहकर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। उल्लेखनीय है कि गणतंत्र दिवस समारोह से पूर्व कांग्रेस सहित अन्य संगठनों द्वारा व्यवस्था सुधार को लेकर संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया था, जिसका सकारात्मक और व्यापक प्रभाव कार्यक्रम के दौरान देखने को मिला। प्रशासन की सक्रियता के चलते अनुशासन, समन्वय एवं व्यवस्थाओं में सुधार दिखाई दिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों एवं सांस्कृतिक दलों द्वारा प्रस्तुत की गई शानदार एवं रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। विशेष रूप से छत्तीसगढ़ की संस्कृति, सभ्यता एवं लोक परंपराओं से संबंधित
प्रस्तुतियों को उपस्थित जनसमूह ने सराहना के साथ देखा। हालांकि मंच के सामने दर्शकों के लिए चांदनी की व्यवस्था अपेक्षाकृत कम रही, जिसके कारण कुछ समय तक दर्शकों एवं बच्चों को धूप का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद समारोह शांतिपूर्ण एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के पश्चात् विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेता प्रतिभागियों को मंच से पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कुल मिलाकर गणतंत्र दिवस समारोह प्रशासनिक सजगता, सांस्कृतिक विविधता और जनभागीदारी के साथ गरिमामय ढंग से संपन्न हुआ, जिसे उपस्थित लोगों ने सराहा।
- धरमजयगढ़ में गणतंत्र दिवस पर छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक, शानदार प्रस्तुतियों ने मोहा मन धरमजयगढ़ में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास, अनुशासन एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान प्रशासन द्वारा की गई बेहतर व्यवस्थाओं के चलते आयोजन सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ और आम नागरिकों, विद्यार्थियों एवं प्रतिभागियों की व्यापक सहभागिता देखने को मिली। समारोह की व्यवस्थाओं पर स्वयं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) धरमजयगढ़, तहसीलदार धरमजयगढ़, विकासखंड शिक्षा अधिकारी धरमजयगढ़ तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी धरमजयगढ़ लगातार नजर बनाए रहे। कार्यक्रम के दौरान उपरोक्त अधिकारियों के अलावा विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारी भी स्थल पर मौजूद रहकर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। उल्लेखनीय है कि गणतंत्र दिवस समारोह से पूर्व कांग्रेस सहित अन्य संगठनों द्वारा व्यवस्था सुधार को लेकर संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया था, जिसका सकारात्मक और व्यापक प्रभाव कार्यक्रम के दौरान देखने को मिला। प्रशासन की सक्रियता के चलते अनुशासन, समन्वय एवं व्यवस्थाओं में सुधार दिखाई दिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों एवं सांस्कृतिक दलों द्वारा प्रस्तुत की गई शानदार एवं रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। विशेष रूप से छत्तीसगढ़ की संस्कृति, सभ्यता एवं लोक परंपराओं से संबंधित प्रस्तुतियों को उपस्थित जनसमूह ने सराहना के साथ देखा। हालांकि मंच के सामने दर्शकों के लिए चांदनी की व्यवस्था अपेक्षाकृत कम रही, जिसके कारण कुछ समय तक दर्शकों एवं बच्चों को धूप का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद समारोह शांतिपूर्ण एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के पश्चात् विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेता प्रतिभागियों को मंच से पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कुल मिलाकर गणतंत्र दिवस समारोह प्रशासनिक सजगता, सांस्कृतिक विविधता और जनभागीदारी के साथ गरिमामय ढंग से संपन्न हुआ, जिसे उपस्थित लोगों ने सराहा।3
- सीतापुर के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के रूप में सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो शामिल हुए। उन्होंने ध्वजारोहण कर भव्य परेड की सलामी ली तथा शांति के प्रतीक श्वेत कबूतर को आसमान में उड़ाया। इसके बाद विधायक ने जनता को संबोधित करते हुए क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम का आयोजन एम.एल.ए. एजुकेशन कोर, सीतापुर द्वारा किया गया। अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों व प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। विधायक रामकुमार टोप्पो ने नर्तक दलों के साथ नृत्य कर उपस्थित जनसमूह का उत्साह बढ़ाया।4
- सीतापुर के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में बड़ी धूम धाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस,मुख्य अतिथि के तौर पहुंचे सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो,,, आज सीतापुर के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में बड़ी धूम धाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया,, जिसमें हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे,, वहीं सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे, जहां सीतापुर विधायक ने ध्वजारोहण कर भव्य परेड की सलामी ली, इसके उपरांत शांति के प्रतीक स्वेत कबूतर को आसमान में उड़ाया , इसके उपरांत सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने जनता को संबोधित किया जिसमें उन्होंने क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों के विषय में जानकारी दी,, गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन एम एल ए एजुकेशन कोर सीतापुर के द्वारा किया गया था, अंत में भव्य रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ,, इसके उपरांत सीतापुर विधायक जी ने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों, एवं कार्यक्रम में पार्टिसिपेट करने वाले लोगों को पुरस्कृत किया,,,, वहीं सीतापुर विधायक लालबहादुर शास्त्री स्टेडियम में नर्तक दलों के साथ मिलकर इस अवसर पर मनमोहक नृत्य किया ,जिससे लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला बाइट रामकुमार टोप्पो,विधायक सीतापुर विधानसभा क्षेत्र1
- कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत ने जिला कार्यालय में फहराया तिरंगा1
- *कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ने कलेक्टोरेट कार्यालय में किया ध्वजारोहण*1
- Post by Gautam karsh1
- ग्राम पंचायत तालदेवरी में गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ ध्वजा फहराया गया जांजगीर-चांपा। विकासखंड जांजगीर-चांपा अंतर्गत ग्राम पंचायत तालदेवरी के पंचायत भवन परिसर में राष्ट्रीय पर्व के पावन अवसर पर ध्वजा फहराया गया| कार्यक्रम अत्यंत गरिमामय, अनुशासित एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में ग्रामवासी, गणमान्य नागरिक तथा स्कूली बच्चे उपस्थित रहे। पूरा परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया और भारत माता की जय व वंदे मातरम् के नारों से वातावरण गूंज उठा। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः निर्धारित समय पर किया गया। पंचायत भवन को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। परिसर में राष्ट्रीय ध्वज, तिरंगे रंग के गुब्बारे, पुष्प सजावट तथा देशभक्ति से ओत-प्रोत बैनर लगाए गए थे, जिससे आयोजन की गरिमा और अधिक बढ़ गई। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती सीमा शुकलाल सोनवानी ने विधिवत रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया। ध्वजारोहण के उपरांत सभी उपस्थित जनों द्वारा राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया गया। राष्ट्रगान के दौरान पूरा परिसर अनुशासन और सम्मान के साथ खड़ा रहा। यह क्षण अत्यंत भावुक एवं गौरवपूर्ण रहा, जिसने उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति के मन में देश के प्रति गर्व और सम्मान की भावना को और अधिक प्रबल कर दिया। ### जनप्रतिनिधियों की गरिमामय उपस्थिति इस अवसर पर ग्राम पंचायत तालदेवरी के उपसरपंच मुनीराम साहू, पंचायत सचिव संदीप साहू, ग्राम पंचायत के सभी पंचगण, पूर्व जनप्रतिनिधि एवं ग्राम के वरिष्ठ नागरिक विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम की गरिमा बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाई और आयोजन को सफल बनाने में सहयोग किया। सरपंच श्रीमती सीमा शुकलाल सोनवानी ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय पर्व केवल एक औपचारिक आयोजन नहीं, बल्कि यह हमें अपने संविधान, लोकतंत्र, स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और नागरिक कर्तव्यों की याद दिलाने का अवसर है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर ऐसे आयोजनों से नई पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम, अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित होती है। ### बच्चों में दिखा खास उत्साह कार्यक्रम में ग्राम के विभिन्न विद्यालयों से आए स्कूली बच्चों की उपस्थिति विशेष आकर्षण का केंद्र रही। बच्चे पारंपरिक गणवेश एवं स्कूल यूनिफॉर्म में अनुशासन के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए। बच्चों ने राष्ट्रगान, देशभक्ति गीत एवं भारत माता के जयकारों के माध्यम से पूरे वातावरण को जीवंत बना दिया। विद्यालय के शिक्षकों के मार्गदर्शन में बच्चों ने कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता निभाई। कई बच्चों के चेहरों पर देशभक्ति का गर्व साफ झलक रहा था। ग्रामवासियों ने बच्चों के इस उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि यही बच्चे आने वाले समय में देश का भविष्य हैं और ऐसे आयोजनों से उनमें संस्कार एवं जिम्मेदारी की भावना मजबूत होती है। ### संविधान और कर्तव्यों पर जोर कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने भारतीय संविधान, राष्ट्रीय एकता, अखंडता और लोकतांत्रिक मूल्यों पर विस्तार से अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के बाद संविधान ने हमें अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी बोध कराया है। प्रत्येक नागरिक का यह दायित्व है कि वह देश की एकता और अखंडता बनाए रखने में अपना योगदान दे। वक्ताओं ने ग्रामीणों से अपील की कि वे शिक्षा, स्वच्छता, आपसी भाईचारे और सामाजिक समरसता को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि मजबूत ग्राम पंचायत ही मजबूत राष्ट्र की नींव होती है। ### पंचायत भवन परिसर में दिखी एकजुटता ध्वजा फहराने के कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत तालदेवरी में सामाजिक एकता और सामूहिक सहभागिता का सुंदर दृश्य देखने को मिला। अलग-अलग वर्ग, उम्र और पृष्ठभूमि के लोग एक साथ उपस्थित होकर राष्ट्रीय ध्वज को नमन करते नजर आए। इससे यह स्पष्ट हुआ कि ग्रामवासी राष्ट्रहित के मुद्दों पर एकजुट हैं। ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से गांव की नई पीढ़ी को देश की आजादी के संघर्ष और उसके महत्व को समझने का अवसर मिलता है। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा किए गए इस आयोजन की सराहना की। ### अनुशासित एवं शांतिपूर्ण आयोजन पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित एवं अनुशासन के साथ संपन्न हुआ। पंचायत सचिव संदीप साहू द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा और संचालन को बेहतर ढंग से संभाला गया। पंचायत कर्मचारियों एवं स्वयंसेवकों ने व्यवस्थाओं में सहयोग किया, जिससे किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं हुई। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनों को राष्ट्रीय पर्व की शुभकामनाएं दी गईं और सभी से राष्ट्रहित में कार्य करने का संकल्प लेने का आह्वान किया गया। ग्रामवासियों ने सामूहिक रूप से देश के विकास, शांति और समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध रहने की बात कही। ### ग्राम पंचायत की सकारात्मक पहल ग्राम पंचायत तालदेवरी द्वारा आयोजित यह ध्वजा फहराने का कार्यक्रम न केवल एक औपचारिक आयोजन रहा, बल्कि यह देशभक्ति, सामाजिक जागरूकता और जनसहभागिता का प्रतीक बनकर उभरा। पंचायत द्वारा इस प्रकार के आयोजन से यह संदेश गया कि ग्राम स्तर पर भी राष्ट्रीय मूल्यों को सशक्त रूप से आगे बढ़ाया जा सकता है। ग्रामवासियों ने पंचायत के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि भविष्य में भी इस तरह के आयोजन नियमित रूप से होते रहना चाहिए, जिससे गांव में सकारात्मक माहौल बना रहे और युवाओं को सही दिशा मिले। ### समापन अंततः ध्वजा फहराने के कार्यक्रम पूरे उत्साह, गरिमा और देशभक्ति की भावना के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम ने यह सिद्ध कर दिया कि ग्राम पंचायत तालदेवरी में राष्ट्रप्रेम, एकता और सामाजिक चेतना की भावना मजबूत है। शुरुआप के लिए समीर खूंटे की रिपोर्ट2
- 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं#सरपंच सचिव जनपद पंचायत करतला1