Shuru
Apke Nagar Ki App…
चरखी दादरी प्रशासन की आज की पुख्ता और अहम खबरें।।
PPT News
चरखी दादरी प्रशासन की आज की पुख्ता और अहम खबरें।।
More news from हरियाणा and nearby areas
- #नवनियुक्त जिला महासचिव शीला गोरा का हुआ सम्मान1
- रोहतक वार्ड 6 में विकास के नाम पर परेशानी: 2 महीने पहले उखाड़ी सड़क, अब तक अधूरी- रोजाना गिरते हैं लोग1
- फौलादपुर में अमर शहीद जगदीश प्रसाद चौधरी का 32वां शहादत पर्व श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया नीमराना (सुनील मेघवाल) नीमराना उपखंड के फौलादपुर गांव में मंगलवार, 20 जनवरी 2026 को शहीद स्मृति स्थल पर अमर शहीद जगदीश प्रसाद चौधरी का 32वां शहादत पर्व बड़े ही श्रद्धा, सम्मान और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रपति द्वारा सेना मेडल से सम्मानित शहीद जगदीश प्रसाद चौधरी को देशभक्ति के भाव के साथ नमन करते हुए अतिथियों एवं ग्रामीणों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में मुंडावर के पूर्व विधायक मनजीत चौधरी, अलवर उत्तर के पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा उम्मेद सिंह भाया एवं बलवान सिंह यादव, जिला पार्षद वेद प्रकाश खबरी, जिला पार्षद जय प्रकाश झाबर, जिला सैनिक कल्याण बोर्ड अधिकारी विंग कमांडर ऋषि देव यादव सहित अनेक जनप्रतिनिधि और समाजसेवी बतौर अतिथि उपस्थित रहे। इसके अलावा सुमित गिरी, सुंदरपाल यादव (पूर्व सरपंच फौलादपुर), नीमराना मंडल अध्यक्ष राकेश खंडेलवाल, समाजसेवी गिर्राज मास्टर शाहजहांपुर, केडी यादव, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कमलेश यादव, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पुष्पा यादव, आशीष गौड़, लोकेश भारद्वाज, पुरुषोत्तम भारद्वाज, शाहजहांपुर सरपंच वीरमति यादव, रमेश प्रधान फौलादपुरिया सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों ने कार्यक्रम में सहभागिता की। कार्यक्रम का मंच संचालन राजा पंडित द्वारा किया गया। शहीद परिवार की ओर से वीरांगना सितारी देवी, शहीद पुत्र भूपेन्द्र चौधरी, भाई मंदरूप चौधरी, कप्तान भरत चौधरी एवं हवासिंह चौधरी ने सभी आगंतुकों का स्वागत कर स्मृति स्वरूप प्रस्तुति पत्र भेंट किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने शहीद जगदीश प्रसाद चौधरी के अदम्य साहस, राष्ट्रभक्ति और सर्वोच्च बलिदान को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों और युवाओं ने भाग लेकर शहीद की वीरता को नमन किया और शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।3
- भदोही जिले से बड़ी खबर....भरस्टाचार मे लिप्त लेखपाल व राजस्व के काले कारनामो का बड़ा खुलासा.... न्यायलय मे विवादित जमीन आराजी न. 41मे स्टे प्रभावी के बाद भी दबंग लेखपाल के काले कारनामें न्यायलय के आदेश को दबाने मे लगे भ्र्स्ट लेखपाल व राजस्व टीम...भदोही जिले के दुर्गागंज थाना अंतर्गत गोपीपुर मे विवादित आराजी पर हल्का लेखपाल की दबंगई व विवादित जमीन अवैध तरीके से नाप कर अतिक्रमण करने का गंभीर आरोप..... सूर्य नारायण पाण्डेय के द्वारा आराजी न. 41की भूमि जो की माननीय न्यायलय मे स्टे प्रभावी के बाद भी विपक्षी सलीम, कलीम, किस्मत अली, पुत्र शाकिर अली निवासी गोपीपुर जो की दबंग प्रकित के लोगो द्वारा जलसाजी से लेखपाल शैलेन्द्र यादव व अजय पाठक कानून गो. द्वारा बिना किसी आदेश व अनुमति के 13/1/2026को मौके पर जाकर दीवानी न्यायलयसिविल जज जु. डी. मजिस्ट्रेट स्टे प्रभावी जमीन पर नाप तोल कर पीडिता को बताने सूचना देने पर फर्जी मुकदमे मे फ़साने की धमकी देकर घटना स्थल से भगा देने जैसे गंभीर आरोप को लेकर समाधान दिवस पर उप जिला मजिस्ट्रेट को पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार और अवैध कब्जे हटाने की माग करते हुए करते हुए भ्र्स्ट राजस्व टीम पर कानून की उलंघन करने वाले भरस्टाचार मे लिप्त अधिकारी पर कार्यवाही की माग की.. ब्यूरो रिपोर्ट.. भदोही4
- लड़के व लडकियों के फ्री जॉब 8, 10, पास के लिए 9991033928 जॉब लोकेशन खरखोदा सोनीपत Rayan group of company1
- “धर्म मंच पर है, नेता सिंहासन पर—और जनता अब भी कटघरे में।” 🪑 🙏 धर्म कभी आत्मा की शांति था, आज 🗳️ वोट बटोरने का औज़ार बन गया है। 👔 नेता उसे नापते हैं भीड़ में, तोलते हैं डर में, और बेचते हैं नफरत के पैकेट में। 🍛 मंदिर–मस्जिद–गुरुद्वारे के बाहर भूख खड़ी है, 🎤 मगर मंच पर सिर्फ़ नारे गूंजते हैं। ❓ यहाँ आस्था सवाल नहीं पूछती, क्योंकि सवाल पूछना 🚫 गुनाह बना दिया गया है। 🙌 यहाँ नेता जवाब नहीं देते, क्योंकि ताली बजाने वाली भीड़ ही उनकी ताक़त है। 🛡️ धर्म को ढाल बनाकर भ्रष्टाचार चलता है, और 👑 नेता खुद को भगवान का मैनेजर समझने लगते हैं। 👥 जनता से कहा जाता है—सब्र रखो, लेकिन कुर्सी पर बैठे लोग सब कुछ रख लेते हैं। 🔥 अगर धर्म सच में पवित्र है, तो उसे राजनीति के कीचड़ से बाहर निकालो। और अगर नेता ईमानदार हैं, तो वे धर्म के पीछे क्यों छिपते हैं? 🤔 📢 स्लोगन साफ है:1
- #सविंधान के साथ - साथ बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की लिखी ये दो पुस्तकें भी जरूर पढ़े #विनोद कुमार भारद्वाज1
- रोहतक के सांपला से किसान आंदोलन का नया चरण शुरू, 19 मार्च को दिल्ली में महापंचायत, देशव्यापी हस्ताक्षर अभियान शुरू, MSP गारंटी की मांग तेज1
- नीमराना में महिलाओं की आत्मनिर्भरता की पहल: रोड़वाल व माजरा में सिलाई प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ नीमराना (सुनील मेघवाल) संतोष देवी चैरिटेबल ट्रस्ट, ज़ख़राना एवं भावना बाल पर्यावरण एवं शिक्षा संस्थान, खोहर द्वारा संचालित जीवन कौशल शिक्षा अभियान के अंतर्गत नीमराना उपखंड के रोड़वाल गांव एवं माजरा में सिलाई प्रशिक्षण शिविर का मंगलवार को विधिवत उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं और युवतियों को स्वरोजगार से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. शानू यादव, प्रदेश प्रवक्ता महिला मोर्चा भाजपा राजस्थान एवं सचिव, संतोष देवी चैरिटेबल ट्रस्ट ज़ख़राना रहीं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि राठ क्षेत्र के अधिक से अधिक गांवों की महिलाओं को इस मिशन से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाया जाएगा, ताकि महिलाएं अपने और अपने परिवार के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें। उन्होंने सभी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की शुभकामनाएं दीं। डॉ. शानू यादव ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सामाजिक उत्थान, खेलकूद, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण को लेकर निरंतर कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाएं और बालिकाएं स्वावलंबी बनकर न केवल अपने व्यक्तिगत जीवन में आगे बढ़ेंगी, बल्कि समाज में भी सकारात्मक बदलाव लाने में योगदान देंगी। माजरा गांव में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सरपंच समय सिंह, रामनिवास, सतनारायण मास्टर, धर्मवीर यादव, कृष्णा एवं राजबाला यादव उपस्थित रहे। वहीं रोड़वाल गांव में पूर्व सरपंच नरेंद्र शर्मा, शीशराम यादव, यशवंत यादव, कालूराम जोशी, मुकेश देवी, उषा कुमावत, प्रीति कुमावत, मोनिका, कुसुम, विमल, मंगल देवी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली सैकड़ों महिलाओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली। ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय कदम बताया।1