नीमराना में महिलाओं की आत्मनिर्भरता की पहल: रोड़वाल व माजरा में सिलाई प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ नीमराना (सुनील मेघवाल) संतोष देवी चैरिटेबल ट्रस्ट, ज़ख़राना एवं भावना बाल पर्यावरण एवं शिक्षा संस्थान, खोहर द्वारा संचालित जीवन कौशल शिक्षा अभियान के अंतर्गत नीमराना उपखंड के रोड़वाल गांव एवं माजरा में सिलाई प्रशिक्षण शिविर का मंगलवार को विधिवत उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं और युवतियों को स्वरोजगार से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. शानू यादव, प्रदेश प्रवक्ता महिला मोर्चा भाजपा राजस्थान एवं सचिव, संतोष देवी चैरिटेबल ट्रस्ट ज़ख़राना रहीं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि राठ क्षेत्र के अधिक से अधिक गांवों की महिलाओं को इस मिशन से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाया जाएगा, ताकि महिलाएं अपने और अपने परिवार के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें। उन्होंने सभी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की शुभकामनाएं दीं। डॉ. शानू यादव ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सामाजिक उत्थान, खेलकूद, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण को लेकर निरंतर कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाएं और बालिकाएं स्वावलंबी बनकर न केवल अपने व्यक्तिगत जीवन में आगे बढ़ेंगी, बल्कि समाज में भी सकारात्मक बदलाव लाने में योगदान देंगी। माजरा गांव में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सरपंच समय सिंह, रामनिवास, सतनारायण मास्टर, धर्मवीर यादव, कृष्णा एवं राजबाला यादव उपस्थित रहे। वहीं रोड़वाल गांव में पूर्व सरपंच नरेंद्र शर्मा, शीशराम यादव, यशवंत यादव, कालूराम जोशी, मुकेश देवी, उषा कुमावत, प्रीति कुमावत, मोनिका, कुसुम, विमल, मंगल देवी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली सैकड़ों महिलाओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली। ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय कदम बताया।
नीमराना में महिलाओं की आत्मनिर्भरता की पहल: रोड़वाल व माजरा में सिलाई प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ नीमराना (सुनील मेघवाल) संतोष देवी चैरिटेबल ट्रस्ट, ज़ख़राना एवं भावना बाल पर्यावरण एवं शिक्षा संस्थान, खोहर द्वारा संचालित जीवन कौशल शिक्षा अभियान के अंतर्गत नीमराना उपखंड के रोड़वाल गांव एवं माजरा में सिलाई प्रशिक्षण शिविर का मंगलवार को विधिवत उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं और युवतियों को स्वरोजगार से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. शानू यादव, प्रदेश प्रवक्ता महिला मोर्चा भाजपा राजस्थान एवं सचिव, संतोष देवी चैरिटेबल ट्रस्ट ज़ख़राना रहीं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि राठ क्षेत्र के अधिक से अधिक गांवों की महिलाओं को इस मिशन से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाया जाएगा, ताकि महिलाएं अपने और अपने परिवार के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें। उन्होंने सभी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की शुभकामनाएं दीं। डॉ. शानू यादव ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सामाजिक उत्थान, खेलकूद, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण को लेकर निरंतर कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाएं और बालिकाएं स्वावलंबी बनकर न केवल अपने व्यक्तिगत जीवन में आगे बढ़ेंगी, बल्कि समाज में भी सकारात्मक बदलाव लाने में योगदान देंगी। माजरा गांव में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सरपंच समय सिंह, रामनिवास, सतनारायण मास्टर, धर्मवीर यादव, कृष्णा एवं राजबाला यादव उपस्थित रहे। वहीं रोड़वाल गांव में पूर्व सरपंच नरेंद्र शर्मा, शीशराम यादव, यशवंत यादव, कालूराम जोशी, मुकेश देवी, उषा कुमावत, प्रीति कुमावत, मोनिका, कुसुम, विमल, मंगल देवी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली सैकड़ों महिलाओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली। ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय कदम बताया।
- कंपनी गेट पर धरने का असर: बॉम्बे कॉटेज प्रबंधन ने मानी मांग, मृतक कर्मचारी के परिवार को ₹7 लाख की सहायता नीमराना (सुनील मेघवाल) नीमराना उपखंड क्षेत्र के शाहजहांपुर निवासी श्याम वाल्मीकि के परिवार को आखिरकार लंबे संघर्ष के बाद न्याय की दिशा में बड़ी राहत मिली है। बॉम्बे कॉटेज कंपनी, घिलोठ में ड्यूटी पर जाते समय हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल श्याम वाल्मीकि का करीब आठ महीने तक विभिन्न अस्पतालों में इलाज चला, जहां वे जिंदगी और मौत से जूझते रहे। उपचार के दौरान उनकी दर्दनाक मृत्यु हो गई थी। घटना के बाद से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और न्याय दिलाने की मांग लगातार उठती रही, लेकिन लंबे समय तक कंपनी प्रबंधन की ओर से केवल आश्वासन ही मिलते रहे। इससे आक्रोशित पीड़ित परिवार, वाल्मीकि समाज, भीम आर्मी और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मंगलवार को बॉम्बे कॉटेज कंपनी, घिलोठ के मुख्य गेट पर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया। कई घंटों तक चले धरने के बाद कंपनी प्रबंधन ने पीड़ित परिवार की मांगों को स्वीकार करते हुए ₹7 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। इसके साथ ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों द्वारा भी अलग-अलग स्तर पर आर्थिक सहयोग देने पर सहमति बनी। धरना प्रदर्शन के दौरान जिला पार्षद वेद प्रकाश खबरी, शाहजहांपुर के पूर्व सरपंच शैतान सिंह मीणा, भीम आर्मी राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र मेहरा, ऋषिराज यादव, फौलादपुर सरपंच विद्यासागर यादव, शाहजहांपुर सरपंच प्रतिनिधि रूपेश यादव, संदीप पंडित सीरयानी, महेंद्र ठेकेदार, सुबेसिंह जॉनी चौबारा, अनिल वाल्मीकि सहित बड़ी संख्या में सामाजिक लोग मौजूद रहे। धरना समाप्त होने के बाद पीड़ित परिवार ने कहा कि लंबे संघर्ष और समाज की एकजुटता के चलते उन्हें न्याय की दिशा में यह बड़ी राहत मिली है, जिससे उनके दुख में कुछ सहारा मिला है।3
- जोधपुर सड़क हादसा UPDATE NH-125 पर केरू गांव के पास बस और ट्रेलर की आमने–सामने भिड़ंत में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 26 लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों में 2 मासूम बच्चे भी शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज मथुरा दास माथुर अस्पताल में जारी है। प्रशासन और पुलिस मौके पर मौजूद है।1
- भिवाड़ी में घर के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो चोरी काले रंग की गाड़ी में आए बदमाश, सीसीटीवी में कैद हुई घटना1
- village nanghal heer kithoor alwar rajasthan Bhiwadi road4
- शाहपुरा विधायक मनीष यादव जी के नेतृत्व में दिल्ली तिराहा, जयपुर तिराहा पुलिया एवं शाहपुरा बाईपास के निर्माण में हो रही देरी के विरुद्ध जयपुर तिराहे पर सुबह से धरना प्रदर्शन किया जा रहा था, दोपहर में धरना समाप्त किया गया1
- आज सुबह की हरियाणा की 25 बड़ी खबरें सिर्फ शुरू एप् पर।।1
- एसआईआर के विरोध में सांगोद एसडीएम कार्यालय का घेराव किया धरना कांग्रेस कार्यकर्ता की चेतावनी- गलत तरीके से मतदाताओं के नाम काटे तो बड़ा आंदोलन1
- फौलादपुर में अमर शहीद जगदीश प्रसाद चौधरी का 32वां शहादत पर्व श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया नीमराना (सुनील मेघवाल) नीमराना उपखंड के फौलादपुर गांव में मंगलवार, 20 जनवरी 2026 को शहीद स्मृति स्थल पर अमर शहीद जगदीश प्रसाद चौधरी का 32वां शहादत पर्व बड़े ही श्रद्धा, सम्मान और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रपति द्वारा सेना मेडल से सम्मानित शहीद जगदीश प्रसाद चौधरी को देशभक्ति के भाव के साथ नमन करते हुए अतिथियों एवं ग्रामीणों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में मुंडावर के पूर्व विधायक मनजीत चौधरी, अलवर उत्तर के पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा उम्मेद सिंह भाया एवं बलवान सिंह यादव, जिला पार्षद वेद प्रकाश खबरी, जिला पार्षद जय प्रकाश झाबर, जिला सैनिक कल्याण बोर्ड अधिकारी विंग कमांडर ऋषि देव यादव सहित अनेक जनप्रतिनिधि और समाजसेवी बतौर अतिथि उपस्थित रहे। इसके अलावा सुमित गिरी, सुंदरपाल यादव (पूर्व सरपंच फौलादपुर), नीमराना मंडल अध्यक्ष राकेश खंडेलवाल, समाजसेवी गिर्राज मास्टर शाहजहांपुर, केडी यादव, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कमलेश यादव, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पुष्पा यादव, आशीष गौड़, लोकेश भारद्वाज, पुरुषोत्तम भारद्वाज, शाहजहांपुर सरपंच वीरमति यादव, रमेश प्रधान फौलादपुरिया सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों ने कार्यक्रम में सहभागिता की। कार्यक्रम का मंच संचालन राजा पंडित द्वारा किया गया। शहीद परिवार की ओर से वीरांगना सितारी देवी, शहीद पुत्र भूपेन्द्र चौधरी, भाई मंदरूप चौधरी, कप्तान भरत चौधरी एवं हवासिंह चौधरी ने सभी आगंतुकों का स्वागत कर स्मृति स्वरूप प्रस्तुति पत्र भेंट किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने शहीद जगदीश प्रसाद चौधरी के अदम्य साहस, राष्ट्रभक्ति और सर्वोच्च बलिदान को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों और युवाओं ने भाग लेकर शहीद की वीरता को नमन किया और शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।3