logo
Shuru
Apke Nagar Ki App…
  • Latest News
  • News
  • Politics
  • Elections
  • Viral
  • Astrology
  • Horoscope in Hindi
  • Horoscope in English
  • Latest Political News
logo
Shuru
Apke Nagar Ki App…

village nanghal heer kithoor alwar rajasthan Bhiwadi road

4 hrs ago
user_PAPPU KHAN
PAPPU KHAN
अलवर, अलवर, राजस्थान•
4 hrs ago
fae57328-14e5-48e1-9984-2cdbdb87bdc3

village nanghal heer kithoor alwar rajasthan Bhiwadi road

More news from Alwar and nearby areas
  • सड़क दुर्घटना में मृत बीएलओ को आर्थिक सहायता दिलाने हेतु एसडीएम को दिया ज्ञापन बीएलओ महेश कुमार को आर्थिक सहायता दिलाने हेतु पंचायत शिक्षक संघ और बीएलओ/सुपरवाइजर संघ जिला ख़ैरथल तिजारा ने एसडीएम किशनगढ़ बास मनीष कुमार जाटव को सौंपा ज्ञापन। शिक्षक संघ रेसटा के प्रवक्ता और बीएलओ राजीव चौधरी ने बताया कि विधानसभा सभा किशनगढ़ बास की भाग संख्या 240 (मूसाखेड़ा) के बीएलओ कार्मिक महेश कुमार की सड़क दुर्घटना में शनिवार को मृत्यु हो गई थी। मृतक बीएलओ महेश कुमार पुत्र श्री हरि प्रसाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मूसाखेड़ा में विद्यालय सहायक के पद पर कार्यरत था जिसके पास बीएलओ भाग संख्या 240 का चार्ज था जो कि 17 जनवरी शनिवार को प्रात: 9 बजे एस आई आर 2026 के कार्य से अपने बूथ पर जा रहा था। जिसकी अलवर की तरफ़ से आ रही तेज रफ़्तार राजस्थान रोडवेज बस की टक्कर से बंबोरा घाटा हनुमान जी के मंदिर के पास मृत्यु हो गई थी। उनके दो छोटे बच्चे हैं, जिनकी उम्र 4 साल और 9 साल है, उनकी पत्नी की मृत्यु पहले ही हो चुकी है। उनके पिताजी की मानसिक हालत भी ठीक नहीं है इनके अलावा परिवार में कोई भी सदस्य कमाने वाला नहीं है। उनके परिवार की आर्थिक दृष्टि से बहुत कमजोर हालात हैं अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि विभाग की तरफ से उचित मुआवजा दिलाकर परिवार की आर्थिक सहायता करवाने की कृपा करें। तथा राज्य सरकार के नियमानुसार अनुकंपा नियुक्ति की भी अनुशंसा की जाए। ज्ञापन देने वालों में शिक्षक संघ रेसटा के प्रवक्ता और बीएलओ राजीव चौधरी,पंचायत शिक्षक संघ खैरतल तिजारा से संदीप चौधरी, किशनगढ़ बास अध्यक्ष मनमोहन चौधरी, सुपरवाइजर योगेश जैन, मुरारीलाल, अशोक जांगिड़, दीपक, कमलकांत शर्मा, बीएलओ पवन आहूजा, जगजीवन,तेजप्रकाश, शशिकांत, राजेश मेघवाल, राधेश्याम यादव, निकेश जांगिड़, इकबाल, सुनील, सतीश,मुलफत, कृष्ण, मिथलेश सहित समस्त सुपरवाइजर और बीएलओ मौजूद रहे।
    1
    सड़क दुर्घटना में मृत बीएलओ को आर्थिक सहायता दिलाने हेतु एसडीएम को दिया ज्ञापन
बीएलओ महेश कुमार को आर्थिक सहायता दिलाने हेतु पंचायत शिक्षक संघ और बीएलओ/सुपरवाइजर संघ जिला ख़ैरथल तिजारा ने एसडीएम किशनगढ़ बास मनीष कुमार जाटव को सौंपा ज्ञापन।
शिक्षक संघ रेसटा के प्रवक्ता और बीएलओ राजीव चौधरी ने बताया कि विधानसभा सभा किशनगढ़ बास की भाग संख्या 240 (मूसाखेड़ा) के बीएलओ कार्मिक महेश कुमार की सड़क दुर्घटना में शनिवार को मृत्यु हो गई थी। मृतक बीएलओ महेश कुमार पुत्र श्री हरि प्रसाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मूसाखेड़ा में विद्यालय सहायक के पद पर कार्यरत था जिसके पास बीएलओ भाग संख्या 240 का चार्ज था जो कि 17 जनवरी शनिवार को प्रात: 9 बजे एस आई आर 2026 के कार्य से अपने बूथ पर जा रहा था। जिसकी अलवर की तरफ़ से आ रही तेज रफ़्तार राजस्थान रोडवेज बस की टक्कर से बंबोरा घाटा हनुमान जी के मंदिर के पास मृत्यु हो गई थी। उनके दो छोटे बच्चे हैं, जिनकी उम्र 4 साल और 9 साल है, उनकी पत्नी की मृत्यु पहले ही हो चुकी है। उनके पिताजी की मानसिक हालत भी ठीक नहीं है इनके अलावा परिवार में कोई भी सदस्य कमाने वाला नहीं है। उनके परिवार की आर्थिक दृष्टि से बहुत कमजोर हालात हैं अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि विभाग की तरफ से उचित मुआवजा दिलाकर परिवार की आर्थिक सहायता करवाने की कृपा करें। तथा राज्य सरकार के नियमानुसार अनुकंपा नियुक्ति की भी अनुशंसा की जाए। 
ज्ञापन देने वालों में शिक्षक संघ रेसटा के प्रवक्ता और बीएलओ राजीव चौधरी,पंचायत शिक्षक संघ खैरतल तिजारा से संदीप चौधरी, किशनगढ़ बास अध्यक्ष मनमोहन चौधरी, सुपरवाइजर योगेश जैन, मुरारीलाल, अशोक जांगिड़, दीपक, कमलकांत शर्मा, बीएलओ पवन आहूजा, जगजीवन,तेजप्रकाश, शशिकांत, राजेश मेघवाल, राधेश्याम यादव, निकेश जांगिड़, इकबाल, सुनील, सतीश,मुलफत, कृष्ण, मिथलेश सहित समस्त सुपरवाइजर और बीएलओ मौजूद रहे।
    user_सुनील कान्त गोल्डी
    सुनील कान्त गोल्डी
    Reporter Kishangarh Bas, Alwar•
    19 hrs ago
  • पाली रन फॉर स्वदेशी अभियान के तहत आयोजित संकल्प दो जिलाध्यक्ष सुनील भंडारी महेंद्र बोहरा सहित अतिथि ने बांगड कॉलेज महा विधालय से हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ का शुभारंभ किया कार्यक्रम मैं सुनील भंडारी ने कहा कि स्वदेशी केवल एक विकल्प नहीं बल्कि राष्ट्रीय निर्माण का सशक्त मध्यम है उन्होंने का यदि प्रत्येक नागरिक दैनिक जीवन में स्वदेशी उत्पादों को अपनाने को संकल्प ले तो देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी रोजगार के नाम अवसर सुजीत होगे भरत आत्म निर्भर दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ेगा भाजपा के महेंद्र बोहरा जिला उपाध्यक्ष नारायण कुमावत ने विवेकानंद के जीवन के बारे में बताते हुए उनके जीवन के चरित्र को अपनाने आहवान किया कार्यक्रम के सह संयोजक मनीष जावा ने कार्यक्रम में राष्ट्रहित में स्वदेशी अपनाने के लिये संकल्प दिलाया विधानसभा सहसंयोजक कार्तिक सिंह सह संयोजक गोपाल सिंह आहुआ धन्यवाद आभार व्यक्त किया
    1
    पाली  रन फॉर स्वदेशी अभियान के तहत आयोजित संकल्प दो जिलाध्यक्ष सुनील भंडारी महेंद्र बोहरा सहित अतिथि ने  बांगड कॉलेज महा विधालय से हरी झंडी दिखाकर  मैराथन दौड़ का शुभारंभ किया कार्यक्रम मैं  सुनील भंडारी ने कहा कि  स्वदेशी केवल एक विकल्प नहीं बल्कि राष्ट्रीय निर्माण का सशक्त मध्यम है उन्होंने का यदि प्रत्येक नागरिक दैनिक जीवन में स्वदेशी  उत्पादों को अपनाने को संकल्प ले तो देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी रोजगार के नाम अवसर सुजीत होगे भरत आत्म निर्भर दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ेगा भाजपा के महेंद्र बोहरा जिला उपाध्यक्ष नारायण कुमावत ने विवेकानंद के जीवन के बारे में बताते हुए उनके जीवन के चरित्र को अपनाने आहवान किया  कार्यक्रम के सह संयोजक मनीष जावा ने कार्यक्रम में राष्ट्रहित में स्वदेशी  अपनाने के लिये संकल्प दिलाया विधानसभा सहसंयोजक कार्तिक सिंह सह संयोजक गोपाल सिंह आहुआ धन्यवाद आभार व्यक्त किया
    user_Raj.JANTA SEVA-84 NEWS
    Raj.JANTA SEVA-84 NEWS
    Reporter Viratnagar, Jaipur•
    12 hrs ago
  • कंपनी गेट पर धरने का असर: बॉम्बे कॉटेज प्रबंधन ने मानी मांग, मृतक कर्मचारी के परिवार को ₹7 लाख की सहायता नीमराना (सुनील मेघवाल) नीमराना उपखंड क्षेत्र के शाहजहांपुर निवासी श्याम वाल्मीकि के परिवार को आखिरकार लंबे संघर्ष के बाद न्याय की दिशा में बड़ी राहत मिली है। बॉम्बे कॉटेज कंपनी, घिलोठ में ड्यूटी पर जाते समय हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल श्याम वाल्मीकि का करीब आठ महीने तक विभिन्न अस्पतालों में इलाज चला, जहां वे जिंदगी और मौत से जूझते रहे। उपचार के दौरान उनकी दर्दनाक मृत्यु हो गई थी। घटना के बाद से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और न्याय दिलाने की मांग लगातार उठती रही, लेकिन लंबे समय तक कंपनी प्रबंधन की ओर से केवल आश्वासन ही मिलते रहे। इससे आक्रोशित पीड़ित परिवार, वाल्मीकि समाज, भीम आर्मी और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मंगलवार को बॉम्बे कॉटेज कंपनी, घिलोठ के मुख्य गेट पर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया। कई घंटों तक चले धरने के बाद कंपनी प्रबंधन ने पीड़ित परिवार की मांगों को स्वीकार करते हुए ₹7 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। इसके साथ ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों द्वारा भी अलग-अलग स्तर पर आर्थिक सहयोग देने पर सहमति बनी। धरना प्रदर्शन के दौरान जिला पार्षद वेद प्रकाश खबरी, शाहजहांपुर के पूर्व सरपंच शैतान सिंह मीणा, भीम आर्मी राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र मेहरा, ऋषिराज यादव, फौलादपुर सरपंच विद्यासागर यादव, शाहजहांपुर सरपंच प्रतिनिधि रूपेश यादव, संदीप पंडित सीरयानी, महेंद्र ठेकेदार, सुबेसिंह जॉनी चौबारा, अनिल वाल्मीकि सहित बड़ी संख्या में सामाजिक लोग मौजूद रहे। धरना समाप्त होने के बाद पीड़ित परिवार ने कहा कि लंबे संघर्ष और समाज की एकजुटता के चलते उन्हें न्याय की दिशा में यह बड़ी राहत मिली है, जिससे उनके दुख में कुछ सहारा मिला है।
    3
    कंपनी गेट पर धरने का असर: बॉम्बे कॉटेज प्रबंधन ने मानी मांग, मृतक कर्मचारी के परिवार को ₹7 लाख की सहायता
नीमराना (सुनील मेघवाल)
नीमराना उपखंड क्षेत्र के शाहजहांपुर निवासी श्याम वाल्मीकि के परिवार को आखिरकार लंबे संघर्ष के बाद न्याय की दिशा में बड़ी राहत मिली है। बॉम्बे कॉटेज कंपनी, घिलोठ में ड्यूटी पर जाते समय हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल श्याम वाल्मीकि का करीब आठ महीने तक विभिन्न अस्पतालों में इलाज चला, जहां वे जिंदगी और मौत से जूझते रहे। उपचार के दौरान उनकी दर्दनाक मृत्यु हो गई थी।
घटना के बाद से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और न्याय दिलाने की मांग लगातार उठती रही, लेकिन लंबे समय तक कंपनी प्रबंधन की ओर से केवल आश्वासन ही मिलते रहे। इससे आक्रोशित पीड़ित परिवार, वाल्मीकि समाज, भीम आर्मी और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मंगलवार को बॉम्बे कॉटेज कंपनी, घिलोठ के मुख्य गेट पर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया।
कई घंटों तक चले धरने के बाद कंपनी प्रबंधन ने पीड़ित परिवार की मांगों को स्वीकार करते हुए ₹7 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। इसके साथ ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों द्वारा भी अलग-अलग स्तर पर आर्थिक सहयोग देने पर सहमति बनी।
धरना प्रदर्शन के दौरान जिला पार्षद वेद प्रकाश खबरी, शाहजहांपुर के पूर्व सरपंच शैतान सिंह मीणा, भीम आर्मी राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र मेहरा, ऋषिराज यादव, फौलादपुर सरपंच विद्यासागर यादव, शाहजहांपुर सरपंच प्रतिनिधि रूपेश यादव, संदीप पंडित सीरयानी, महेंद्र ठेकेदार, सुबेसिंह जॉनी चौबारा, अनिल वाल्मीकि सहित बड़ी संख्या में सामाजिक लोग मौजूद रहे।
धरना समाप्त होने के बाद पीड़ित परिवार ने कहा कि लंबे संघर्ष और समाज की एकजुटता के चलते उन्हें न्याय की दिशा में यह बड़ी राहत मिली है, जिससे उनके दुख में कुछ सहारा मिला है।
    user_प्रेस रिपोर्टर
    प्रेस रिपोर्टर
    Journalist Neemrana, Alwar•
    11 hrs ago
  • Post by Moolchand saini
    1
    Post by Moolchand saini
    user_Moolchand saini
    Moolchand saini
    Salesperson Shahpura, Jaipur•
    11 hrs ago
  • दौसा पुलिस थाना मण्डावर की कार्यवाही। सूने मकान से रात्रि को चोरी करने वाले आरोपीगणो को किया गिरफ्तार। आरोपीगणो के कब्जे से चोरी किये सामान को किया बरामद। आरोपीगण ने गिरोह के साथ मण्डावर के क्षेत्र के कई ग्रामो में चोरी को दिया था अंजाम। आरोपीगण ने अनुसंधान के दौरान ग्राम गढ हिम्मतसिह मे इन्वेटर की बेटरी तथा ग्राम रसीदपुर व पाखर की मे बकरियो की चोजी की ए घटनाओ को अंजाम देना स्वीकार किया है। आरोपीगण से थाना क्षेत्र में अन्य चोरी की घटनाओ के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है। महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर एच.जी. राघवेन्द्र सुहास आईपीएस, जिला पुलिस अधीक्षक दौसा सागर राणा आईपीएस व अति. पुलिस अधीक्षक जिला दौसा हेमन्त कलाल आईपीएस के निर्देशानुसार वृत्ताधिकारी वृत महवा श्री मनोहरलाल मीना आरपीएस के सुपरविजन में थानाधिकारी प्रवीण कुमार पु०नि० थाना मण्डावर के कुशल नेतृत्व में थाना मण्डावर पर गठित टीम द्वारा दिनांक 22.12.2025 को ग्राम पाखर चौडा की मे सूने मकान से चोरी के मामले छत मुलजिमान मानसिह उर्फ नहने व भोजराज पुत्र विशम्बर को दिनांक 16012026 को गिरप्तार कर चोरी किये गये सामान को बरामद किया है। आरोपीगणो से थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओ के सम्बन्ध में अन्नुसंधान जारी है । घटनाक्म /कार्यवाही विवरण- दिनांक 23.12.2025 को श्री श्याम शर्मा पुत्र रघुनाथ शर्मा उम्र 32 साल जाति ब्रहाम्ण निवासी पाखर 01 थाना मण्डावर जिला दौसा राज व उदयसिह पुत्र बाबूलाल जाति बैरवा उम्र 32 साल निवासी पाखर o1 थाना मण्डावर जिला दौसा ने थाना मण्डावर पर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि अज्ञात व्यक्ति परिवादीगणो के मकान का ताला तोड़कर नगदी व जेबरात चोरी कर ले गये। आदि रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 317/2025 धारा 331(4), 305(ए ) भारतीय न्याय संहिता 2023 में दर्ज कर श्री प्रवीण कुमार पु०नि० थानाधिकारी के कुशल नेतृत्व मे थाना मण्डावर पर गठित टीम द्वारा दिनांक 22.12.2025 को सूने मकान से चोरी के मामले में वांछित मुलज़िमान मानसिह व भोजराज को गिरफ्तार कर सफलता अ्जित की गई । मुलजिम का विवरण गिरफ्तार 1.मानसिह नहने पुत्र हरबन्सी जाति जाटव उम्र 40 साल निवासी नया गाव थाना हलैना जिला भरतपुर 2भोजराज पुत्र श्री विशम्बर जाति मीना उम्न 43 साल निवासी सिरस पुलिस थाना वैर जिला भरतपुर हाल निवासी नगली मेघा पुलिस थाना बडौदा मेव जिला अलवर मुलजिमान द्वारा अनुसंधान के दौरान चोरी / नकबजनी की निम्न बारदातो को अंजाम देना स्वीकार किया है । 1.मुलजेम भोजराज उफ्फ भोजा द्वारा दिनांक 18E1282025 की रात्रि को ग्राम गढ़ हिम्मतसिह मे। विधालय से इन्वेटर की बेटरी चोरी करना 2. ग्राम पाखर चौड़ा की मे दिनांक 12.12.2025 की रात्रि को पॉच बकरी चोरी करना 3.ग्राम रसीदपुर मे भी रात्रि को बकरी चोरी करना पुलिस टीम् का विवरण 1 प्रवीण कुमार पु०ने० थानाधिकारी थाना मण्डावर जिला दौसा। 2जगदीशप्रसाद उoनि० पुलिस थाना थाना मण्डावर जिला दौसा। 3.गजेन्द्रसिह कानि न 1332 पुलिस थाना थाना मण्डावर। (विशेष भूमिका ) 4.पंकज कुमार कानि न 1064पुलिस थाना थाना मण्डावर जिला दौसा। (विशेष भूमिका ) 5.प्रतापसिह कानि 241 पुलिस थाना थाना मण्डावर जिला दौसा। 6, भूपेन्द्रसिह कानि न 515 पूलिस थाना थाना मण्डावर जिला दौसा। 7.भीमसिह कानि न 1341 पुलिस थाना थाना मण्डावर जिला दौसा आदि शामिल रहे
    2
    दौसा 
पुलिस थाना मण्डावर की कार्यवाही।
सूने मकान से रात्रि को चोरी करने वाले आरोपीगणो को किया गिरफ्तार।
आरोपीगणो के कब्जे से चोरी किये सामान को किया बरामद।
आरोपीगण ने गिरोह के साथ मण्डावर के क्षेत्र के कई ग्रामो में चोरी को दिया था अंजाम।
आरोपीगण ने अनुसंधान के दौरान ग्राम गढ हिम्मतसिह मे इन्वेटर की बेटरी तथा ग्राम
रसीदपुर व पाखर की मे बकरियो की चोजी की ए
घटनाओ को अंजाम देना स्वीकार
किया है।
आरोपीगण से थाना क्षेत्र में अन्य चोरी की घटनाओ के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है।
महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर  एच.जी. राघवेन्द्र सुहास आईपीएस,
जिला पुलिस अधीक्षक दौसा सागर राणा आईपीएस व अति. पुलिस अधीक्षक जिला दौसा
हेमन्त कलाल आईपीएस के निर्देशानुसार वृत्ताधिकारी वृत महवा श्री मनोहरलाल मीना आरपीएस
के सुपरविजन में थानाधिकारी प्रवीण कुमार पु०नि० थाना मण्डावर के कुशल नेतृत्व में थाना
मण्डावर पर गठित टीम द्वारा दिनांक 22.12.2025 को ग्राम पाखर चौडा की मे सूने मकान से
चोरी के मामले छत मुलजिमान मानसिह उर्फ नहने व भोजराज पुत्र  विशम्बर को
दिनांक 16012026 को गिरप्तार कर चोरी किये गये सामान को बरामद किया है। आरोपीगणो
से थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओ के सम्बन्ध में अन्नुसंधान जारी है ।
घटनाक्म /कार्यवाही विवरण-
दिनांक 23.12.2025 को श्री श्याम शर्मा पुत्र रघुनाथ शर्मा उम्र 32 साल जाति ब्रहाम्ण
निवासी पाखर 01 थाना मण्डावर जिला दौसा राज व उदयसिह पुत्र बाबूलाल जाति बैरवा उम्र
32 साल निवासी पाखर o1 थाना मण्डावर जिला दौसा ने थाना मण्डावर पर एक रिपोर्ट इस
आशय की पेश की कि अज्ञात व्यक्ति परिवादीगणो के मकान का ताला तोड़कर नगदी व जेबरात
चोरी कर ले गये। आदि रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 317/2025 धारा 331(4), 305(ए ) भारतीय
न्याय संहिता 2023 में दर्ज कर श्री प्रवीण कुमार पु०नि० थानाधिकारी के कुशल नेतृत्व मे थाना
मण्डावर पर गठित टीम द्वारा दिनांक 22.12.2025 को सूने मकान से चोरी के मामले में वांछित
मुलज़िमान मानसिह व भोजराज को गिरफ्तार कर सफलता अ्जित की गई ।
मुलजिम का विवरण
गिरफ्तार
1.मानसिह
नहने पुत्र हरबन्सी जाति जाटव उम्र 40 साल निवासी नया गाव थाना हलैना
जिला भरतपुर
2भोजराज पुत्र श्री विशम्बर जाति मीना उम्न 43 साल निवासी सिरस पुलिस थाना वैर जिला
भरतपुर हाल निवासी नगली मेघा पुलिस थाना बडौदा मेव जिला अलवर
मुलजिमान द्वारा अनुसंधान के दौरान चोरी / नकबजनी की निम्न बारदातो को अंजाम देना
स्वीकार किया है ।
1.मुलजेम भोजराज उफ्फ भोजा द्वारा दिनांक 18E1282025 की रात्रि को ग्राम गढ़ हिम्मतसिह मे।
विधालय से इन्वेटर की बेटरी चोरी करना
2. ग्राम पाखर चौड़ा की मे दिनांक 12.12.2025 की रात्रि को पॉच बकरी चोरी करना
3.ग्राम रसीदपुर मे भी रात्रि को बकरी चोरी करना
पुलिस टीम् का विवरण
1 प्रवीण कुमार पु०ने० थानाधिकारी थाना मण्डावर जिला दौसा।
2जगदीशप्रसाद उoनि० पुलिस थाना थाना मण्डावर जिला दौसा।
3.गजेन्द्रसिह कानि न 1332 पुलिस थाना थाना मण्डावर। (विशेष भूमिका )
4.पंकज कुमार कानि न 1064पुलिस थाना थाना मण्डावर जिला दौसा। (विशेष भूमिका )
5.प्रतापसिह कानि 241 पुलिस थाना थाना मण्डावर जिला दौसा।
6, भूपेन्द्रसिह कानि न 515 पूलिस थाना थाना मण्डावर जिला दौसा।
7.भीमसिह कानि न 1341 पुलिस थाना थाना मण्डावर जिला दौसा आदि शामिल रहे
    user_Mukesh Saini
    Mukesh Saini
    Journalist Sainthal•
    14 hrs ago
  • हैल्थ टिप्स
    1
    हैल्थ टिप्स
    user_आयुर्वैदिक सलाहकार
    आयुर्वैदिक सलाहकार
    Speech Therapist नदबई, भरतपुर, राजस्थान•
    18 hrs ago
  • भिवाड़ी में मारपीट का आरोपी गिरफ्तार 7 नवंबर का है मामला, घर में घुसकर हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा
    1
    भिवाड़ी में मारपीट का आरोपी गिरफ्तार
7 नवंबर का है मामला, घर में घुसकर हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा
    user_सुनील कान्त गोल्डी
    सुनील कान्त गोल्डी
    Reporter Kishangarh Bas, Alwar•
    19 hrs ago
  • शाहपुरा के जयपुर तिराहा पुलिया का निर्माण में हो रही देरी के विरुद्ध#धरना समाप्त#अध्यक्ष मुकेश बुडानिया ने कहा शाहपुरा विधायक मनीष यादव ने शाहपुरा पुलिया को लेकर किया विरोध प्रदर्शन। Manish Yadav
    1
    शाहपुरा के जयपुर तिराहा पुलिया का निर्माण में हो रही देरी के विरुद्ध#धरना समाप्त#अध्यक्ष मुकेश बुडानिया ने कहा
शाहपुरा विधायक मनीष यादव ने शाहपुरा पुलिया को लेकर किया विरोध प्रदर्शन।
Manish Yadav
    user_Raj.JANTA SEVA-84 NEWS
    Raj.JANTA SEVA-84 NEWS
    Reporter Viratnagar, Jaipur•
    16 hrs ago
  • फौलादपुर में अमर शहीद जगदीश प्रसाद चौधरी का 32वां शहादत पर्व श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया नीमराना (सुनील मेघवाल) नीमराना उपखंड के फौलादपुर गांव में मंगलवार, 20 जनवरी 2026 को शहीद स्मृति स्थल पर अमर शहीद जगदीश प्रसाद चौधरी का 32वां शहादत पर्व बड़े ही श्रद्धा, सम्मान और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रपति द्वारा सेना मेडल से सम्मानित शहीद जगदीश प्रसाद चौधरी को देशभक्ति के भाव के साथ नमन करते हुए अतिथियों एवं ग्रामीणों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में मुंडावर के पूर्व विधायक मनजीत चौधरी, अलवर उत्तर के पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा उम्मेद सिंह भाया एवं बलवान सिंह यादव, जिला पार्षद वेद प्रकाश खबरी, जिला पार्षद जय प्रकाश झाबर, जिला सैनिक कल्याण बोर्ड अधिकारी विंग कमांडर ऋषि देव यादव सहित अनेक जनप्रतिनिधि और समाजसेवी बतौर अतिथि उपस्थित रहे। इसके अलावा सुमित गिरी, सुंदरपाल यादव (पूर्व सरपंच फौलादपुर), नीमराना मंडल अध्यक्ष राकेश खंडेलवाल, समाजसेवी गिर्राज मास्टर शाहजहांपुर, केडी यादव, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कमलेश यादव, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पुष्पा यादव, आशीष गौड़, लोकेश भारद्वाज, पुरुषोत्तम भारद्वाज, शाहजहांपुर सरपंच वीरमति यादव, रमेश प्रधान फौलादपुरिया सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों ने कार्यक्रम में सहभागिता की। कार्यक्रम का मंच संचालन राजा पंडित द्वारा किया गया। शहीद परिवार की ओर से वीरांगना सितारी देवी, शहीद पुत्र भूपेन्द्र चौधरी, भाई मंदरूप चौधरी, कप्तान भरत चौधरी एवं हवासिंह चौधरी ने सभी आगंतुकों का स्वागत कर स्मृति स्वरूप प्रस्तुति पत्र भेंट किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने शहीद जगदीश प्रसाद चौधरी के अदम्य साहस, राष्ट्रभक्ति और सर्वोच्च बलिदान को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों और युवाओं ने भाग लेकर शहीद की वीरता को नमन किया और शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
    3
    फौलादपुर में अमर शहीद जगदीश प्रसाद चौधरी का 32वां शहादत पर्व श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया 
नीमराना (सुनील मेघवाल)
नीमराना उपखंड के फौलादपुर गांव में मंगलवार, 20 जनवरी 2026 को शहीद स्मृति स्थल पर अमर शहीद जगदीश प्रसाद चौधरी का 32वां शहादत पर्व बड़े ही श्रद्धा, सम्मान और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रपति द्वारा सेना मेडल से सम्मानित शहीद जगदीश प्रसाद चौधरी को देशभक्ति के भाव के साथ नमन करते हुए अतिथियों एवं ग्रामीणों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में मुंडावर के पूर्व विधायक मनजीत चौधरी, अलवर उत्तर के पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा उम्मेद सिंह भाया एवं बलवान सिंह यादव, जिला पार्षद वेद प्रकाश खबरी, जिला पार्षद जय प्रकाश झाबर, जिला सैनिक कल्याण बोर्ड अधिकारी विंग कमांडर ऋषि देव यादव सहित अनेक जनप्रतिनिधि और समाजसेवी बतौर अतिथि उपस्थित रहे। इसके अलावा सुमित गिरी, सुंदरपाल यादव (पूर्व सरपंच फौलादपुर), नीमराना मंडल अध्यक्ष राकेश खंडेलवाल, समाजसेवी गिर्राज मास्टर शाहजहांपुर, केडी यादव, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कमलेश यादव, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पुष्पा यादव, आशीष गौड़, लोकेश भारद्वाज, पुरुषोत्तम भारद्वाज, शाहजहांपुर सरपंच वीरमति यादव, रमेश प्रधान फौलादपुरिया सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों ने कार्यक्रम में सहभागिता की।
कार्यक्रम का मंच संचालन राजा पंडित द्वारा किया गया। शहीद परिवार की ओर से वीरांगना सितारी देवी, शहीद पुत्र भूपेन्द्र चौधरी, भाई मंदरूप चौधरी, कप्तान भरत चौधरी एवं हवासिंह चौधरी ने सभी आगंतुकों का स्वागत कर स्मृति स्वरूप प्रस्तुति पत्र भेंट किया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने शहीद जगदीश प्रसाद चौधरी के अदम्य साहस, राष्ट्रभक्ति और सर्वोच्च बलिदान को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों और युवाओं ने भाग लेकर शहीद की वीरता को नमन किया और शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
    user_प्रेस रिपोर्टर
    प्रेस रिपोर्टर
    Journalist Neemrana, Alwar•
    11 hrs ago
View latest news on Shuru App
Download_Android
  • Terms & Conditions
  • Career
  • Privacy Policy
  • Blogs
Shuru, a product of Close App Private Limited.