सड़क दुर्घटना में मृत बीएलओ को आर्थिक सहायता दिलाने हेतु एसडीएम को दिया ज्ञापन बीएलओ महेश कुमार को आर्थिक सहायता दिलाने हेतु पंचायत शिक्षक संघ और बीएलओ/सुपरवाइजर संघ जिला ख़ैरथल तिजारा ने एसडीएम किशनगढ़ बास मनीष कुमार जाटव को सौंपा ज्ञापन। शिक्षक संघ रेसटा के प्रवक्ता और बीएलओ राजीव चौधरी ने बताया कि विधानसभा सभा किशनगढ़ बास की भाग संख्या 240 (मूसाखेड़ा) के बीएलओ कार्मिक महेश कुमार की सड़क दुर्घटना में शनिवार को मृत्यु हो गई थी। मृतक बीएलओ महेश कुमार पुत्र श्री हरि प्रसाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मूसाखेड़ा में विद्यालय सहायक के पद पर कार्यरत था जिसके पास बीएलओ भाग संख्या 240 का चार्ज था जो कि 17 जनवरी शनिवार को प्रात: 9 बजे एस आई आर 2026 के कार्य से अपने बूथ पर जा रहा था। जिसकी अलवर की तरफ़ से आ रही तेज रफ़्तार राजस्थान रोडवेज बस की टक्कर से बंबोरा घाटा हनुमान जी के मंदिर के पास मृत्यु हो गई थी। उनके दो छोटे बच्चे हैं, जिनकी उम्र 4 साल और 9 साल है, उनकी पत्नी की मृत्यु पहले ही हो चुकी है। उनके पिताजी की मानसिक हालत भी ठीक नहीं है इनके अलावा परिवार में कोई भी सदस्य कमाने वाला नहीं है। उनके परिवार की आर्थिक दृष्टि से बहुत कमजोर हालात हैं अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि विभाग की तरफ से उचित मुआवजा दिलाकर परिवार की आर्थिक सहायता करवाने की कृपा करें। तथा राज्य सरकार के नियमानुसार अनुकंपा नियुक्ति की भी अनुशंसा की जाए। ज्ञापन देने वालों में शिक्षक संघ रेसटा के प्रवक्ता और बीएलओ राजीव चौधरी,पंचायत शिक्षक संघ खैरतल तिजारा से संदीप चौधरी, किशनगढ़ बास अध्यक्ष मनमोहन चौधरी, सुपरवाइजर योगेश जैन, मुरारीलाल, अशोक जांगिड़, दीपक, कमलकांत शर्मा, बीएलओ पवन आहूजा, जगजीवन,तेजप्रकाश, शशिकांत, राजेश मेघवाल, राधेश्याम यादव, निकेश जांगिड़, इकबाल, सुनील, सतीश,मुलफत, कृष्ण, मिथलेश सहित समस्त सुपरवाइजर और बीएलओ मौजूद रहे।
सड़क दुर्घटना में मृत बीएलओ को आर्थिक सहायता दिलाने हेतु एसडीएम को दिया ज्ञापन बीएलओ महेश कुमार को आर्थिक सहायता दिलाने हेतु पंचायत शिक्षक संघ और बीएलओ/सुपरवाइजर संघ जिला ख़ैरथल तिजारा ने एसडीएम किशनगढ़ बास मनीष कुमार जाटव को सौंपा ज्ञापन। शिक्षक संघ रेसटा के प्रवक्ता और बीएलओ राजीव चौधरी ने बताया कि विधानसभा सभा किशनगढ़ बास की भाग संख्या 240 (मूसाखेड़ा) के बीएलओ कार्मिक महेश कुमार की सड़क दुर्घटना में शनिवार को मृत्यु हो गई थी। मृतक बीएलओ महेश कुमार पुत्र श्री हरि प्रसाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मूसाखेड़ा में विद्यालय सहायक के पद पर कार्यरत था जिसके पास बीएलओ भाग संख्या 240 का चार्ज था जो कि 17 जनवरी शनिवार को प्रात: 9 बजे एस आई आर 2026 के कार्य से अपने बूथ पर जा रहा था। जिसकी अलवर की तरफ़ से आ रही तेज रफ़्तार राजस्थान रोडवेज बस की टक्कर से बंबोरा घाटा हनुमान जी के मंदिर के पास मृत्यु हो गई थी। उनके दो छोटे बच्चे हैं, जिनकी उम्र 4 साल और 9 साल है, उनकी पत्नी की मृत्यु पहले ही हो चुकी है। उनके पिताजी की मानसिक हालत भी ठीक नहीं है इनके अलावा परिवार में कोई भी सदस्य कमाने वाला नहीं है। उनके परिवार की आर्थिक दृष्टि से बहुत कमजोर हालात हैं अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि विभाग की तरफ से उचित मुआवजा दिलाकर परिवार की आर्थिक सहायता करवाने की कृपा करें। तथा राज्य सरकार के नियमानुसार अनुकंपा नियुक्ति की भी अनुशंसा की जाए। ज्ञापन देने वालों में शिक्षक संघ रेसटा के प्रवक्ता और बीएलओ राजीव चौधरी,पंचायत शिक्षक संघ खैरतल तिजारा से संदीप चौधरी, किशनगढ़ बास अध्यक्ष मनमोहन चौधरी, सुपरवाइजर योगेश जैन, मुरारीलाल, अशोक जांगिड़, दीपक, कमलकांत शर्मा, बीएलओ पवन आहूजा, जगजीवन,तेजप्रकाश, शशिकांत, राजेश मेघवाल, राधेश्याम यादव, निकेश जांगिड़, इकबाल, सुनील, सतीश,मुलफत, कृष्ण, मिथलेश सहित समस्त सुपरवाइजर और बीएलओ मौजूद रहे।
- फौलादपुर में अमर शहीद जगदीश प्रसाद चौधरी का 32वां शहादत पर्व श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया नीमराना (सुनील मेघवाल) नीमराना उपखंड के फौलादपुर गांव में मंगलवार, 20 जनवरी 2026 को शहीद स्मृति स्थल पर अमर शहीद जगदीश प्रसाद चौधरी का 32वां शहादत पर्व बड़े ही श्रद्धा, सम्मान और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रपति द्वारा सेना मेडल से सम्मानित शहीद जगदीश प्रसाद चौधरी को देशभक्ति के भाव के साथ नमन करते हुए अतिथियों एवं ग्रामीणों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में मुंडावर के पूर्व विधायक मनजीत चौधरी, अलवर उत्तर के पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा उम्मेद सिंह भाया एवं बलवान सिंह यादव, जिला पार्षद वेद प्रकाश खबरी, जिला पार्षद जय प्रकाश झाबर, जिला सैनिक कल्याण बोर्ड अधिकारी विंग कमांडर ऋषि देव यादव सहित अनेक जनप्रतिनिधि और समाजसेवी बतौर अतिथि उपस्थित रहे। इसके अलावा सुमित गिरी, सुंदरपाल यादव (पूर्व सरपंच फौलादपुर), नीमराना मंडल अध्यक्ष राकेश खंडेलवाल, समाजसेवी गिर्राज मास्टर शाहजहांपुर, केडी यादव, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कमलेश यादव, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पुष्पा यादव, आशीष गौड़, लोकेश भारद्वाज, पुरुषोत्तम भारद्वाज, शाहजहांपुर सरपंच वीरमति यादव, रमेश प्रधान फौलादपुरिया सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों ने कार्यक्रम में सहभागिता की। कार्यक्रम का मंच संचालन राजा पंडित द्वारा किया गया। शहीद परिवार की ओर से वीरांगना सितारी देवी, शहीद पुत्र भूपेन्द्र चौधरी, भाई मंदरूप चौधरी, कप्तान भरत चौधरी एवं हवासिंह चौधरी ने सभी आगंतुकों का स्वागत कर स्मृति स्वरूप प्रस्तुति पत्र भेंट किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने शहीद जगदीश प्रसाद चौधरी के अदम्य साहस, राष्ट्रभक्ति और सर्वोच्च बलिदान को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों और युवाओं ने भाग लेकर शहीद की वीरता को नमन किया और शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।3
- विराटनगर में श्री ठाकुर जी बड़ा मंदिर रामपुरा में विराट हिंदू सम्मेलन की तैयारी बैठक आयोजित की गई। यह सम्मेलन 1 फरवरी को होने जा रहा है। बैठक में रामपुरा , छापड़ा खुर्द, छापड़ा कलां, गोविंदपुरा,निझंर, आसपुरा,जवानपुरा ग्राम पंचायतों के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इसमें सम्मेलन में लोगों को लाने की रणनीति पर चर्चा की गई। एक कार्यकारी समिति का गठन किया गया, जिसमें विभिन्न पंचायतों से लगभग 1000 या उससे अधिक लोगों को सम्मेलन में लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। समिति के सदस्यों को अलग-अलग कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई। श्रवण कुमार स्वामी ने बताया कि यह कार्यक्रम देशभर में आयोजित हो रहा,सभी ग्रामवासियों और क्षेत्रवासियों को इस महासभा में आमंत्रित किया गया है,श्री हरि देवाचार्य हरिदास महाराज ,रोहिताश दास महाराज एवं अनेक संत व हिंदू धर्म व संगठन के कई प्रबुद्ध जनों के सानिध्य में संपन्न किया जाएगा, जिनमें रामपुरा बाजार से श्री ठाकुर जी मंदिर तक शोभायात्रा निकालने व बड़े मंदिर में हवन करने संतो का सम्मान करने एवं अनेक प्रकार के सांस्कृतिक प्रोग्राम करने का निर्णय लिया गया है, जिसमें हरिप्रसाद बल्लीवाल,श्रवण कुमार स्वामी, सुभाष गुर्जर,सांवर,मातादीन चौधरी,मातादीन शर्मा, जगदीश स्वामी बाबूलाल सीताराम शर्मा ,सूरजमल वकील ,कालूराम ,संजय, कान्हा शर्मा, जयसिंह मीणा, दीपक, बाबूलाल बल्लीवाल, नरेश ,अरविंद शर्मा ,केदार टांक ,कैलाश सेन,अशोक ,मक्खन शर्मा ,हरिदास स्वामी ,श्रवण स्वामी ,उमाशंकर ,घनश्याम शर्मा आदि आदि लोग मौजूद थे1
- ED रेड में बवाल! पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल भड़के, भीतर बुलाया—बाकी नेताओं को रोका1
- एसआईआर के विरोध में सांगोद एसडीएम कार्यालय का घेराव किया धरना कांग्रेस कार्यकर्ता की चेतावनी- गलत तरीके से मतदाताओं के नाम काटे तो बड़ा आंदोलन1
- आज पलवल अनाज मंडी main कृष्णपाल गुर्जर का भव्य स्वागत1
- ग्राम पंचायत बिरकड़ी मे भोमिया बाबा के पास हैण्डपम्प कई दिनो से खराब चल रहा है। ग्राम पंचायत बिरकडी के सचिव व सरपंच ध्यान नही दे रहे है 6 महिने से बोल रहे है अभी तक सही नही किया गया । आखिरग्राम पंचायत सचिवऔर सरपंच क्या कर रहा है । गांव में पीने के पानी का एक यही जरिया था गाँव में पीने योग्य पानी इसी हैण्डपम्प में है।4
- भिवाड़ी में मारपीट का आरोपी गिरफ्तार 7 नवंबर का है मामला, घर में घुसकर हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा1
- नीमराना में महिलाओं की आत्मनिर्भरता की पहल: रोड़वाल व माजरा में सिलाई प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ नीमराना (सुनील मेघवाल) संतोष देवी चैरिटेबल ट्रस्ट, ज़ख़राना एवं भावना बाल पर्यावरण एवं शिक्षा संस्थान, खोहर द्वारा संचालित जीवन कौशल शिक्षा अभियान के अंतर्गत नीमराना उपखंड के रोड़वाल गांव एवं माजरा में सिलाई प्रशिक्षण शिविर का मंगलवार को विधिवत उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं और युवतियों को स्वरोजगार से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. शानू यादव, प्रदेश प्रवक्ता महिला मोर्चा भाजपा राजस्थान एवं सचिव, संतोष देवी चैरिटेबल ट्रस्ट ज़ख़राना रहीं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि राठ क्षेत्र के अधिक से अधिक गांवों की महिलाओं को इस मिशन से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाया जाएगा, ताकि महिलाएं अपने और अपने परिवार के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें। उन्होंने सभी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की शुभकामनाएं दीं। डॉ. शानू यादव ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सामाजिक उत्थान, खेलकूद, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण को लेकर निरंतर कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाएं और बालिकाएं स्वावलंबी बनकर न केवल अपने व्यक्तिगत जीवन में आगे बढ़ेंगी, बल्कि समाज में भी सकारात्मक बदलाव लाने में योगदान देंगी। माजरा गांव में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सरपंच समय सिंह, रामनिवास, सतनारायण मास्टर, धर्मवीर यादव, कृष्णा एवं राजबाला यादव उपस्थित रहे। वहीं रोड़वाल गांव में पूर्व सरपंच नरेंद्र शर्मा, शीशराम यादव, यशवंत यादव, कालूराम जोशी, मुकेश देवी, उषा कुमावत, प्रीति कुमावत, मोनिका, कुसुम, विमल, मंगल देवी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली सैकड़ों महिलाओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली। ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय कदम बताया।1
- लघु सचिवालय पलवल में भेदभाव—लिफ्ट अफसरों की, सीढ़ियाँ जनता की1