कंपनी गेट पर धरने का असर: बॉम्बे कॉटेज प्रबंधन ने मानी मांग, मृतक कर्मचारी के परिवार को ₹7 लाख की सहायता नीमराना (सुनील मेघवाल) नीमराना उपखंड क्षेत्र के शाहजहांपुर निवासी श्याम वाल्मीकि के परिवार को आखिरकार लंबे संघर्ष के बाद न्याय की दिशा में बड़ी राहत मिली है। बॉम्बे कॉटेज कंपनी, घिलोठ में ड्यूटी पर जाते समय हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल श्याम वाल्मीकि का करीब आठ महीने तक विभिन्न अस्पतालों में इलाज चला, जहां वे जिंदगी और मौत से जूझते रहे। उपचार के दौरान उनकी दर्दनाक मृत्यु हो गई थी। घटना के बाद से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और न्याय दिलाने की मांग लगातार उठती रही, लेकिन लंबे समय तक कंपनी प्रबंधन की ओर से केवल आश्वासन ही मिलते रहे। इससे आक्रोशित पीड़ित परिवार, वाल्मीकि समाज, भीम आर्मी और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मंगलवार को बॉम्बे कॉटेज कंपनी, घिलोठ के मुख्य गेट पर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया। कई घंटों तक चले धरने के बाद कंपनी प्रबंधन ने पीड़ित परिवार की मांगों को स्वीकार करते हुए ₹7 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। इसके साथ ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों द्वारा भी अलग-अलग स्तर पर आर्थिक सहयोग देने पर सहमति बनी। धरना प्रदर्शन के दौरान जिला पार्षद वेद प्रकाश खबरी, शाहजहांपुर के पूर्व सरपंच शैतान सिंह मीणा, भीम आर्मी राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र मेहरा, ऋषिराज यादव, फौलादपुर सरपंच विद्यासागर यादव, शाहजहांपुर सरपंच प्रतिनिधि रूपेश यादव, संदीप पंडित सीरयानी, महेंद्र ठेकेदार, सुबेसिंह जॉनी चौबारा, अनिल वाल्मीकि सहित बड़ी संख्या में सामाजिक लोग मौजूद रहे। धरना समाप्त होने के बाद पीड़ित परिवार ने कहा कि लंबे संघर्ष और समाज की एकजुटता के चलते उन्हें न्याय की दिशा में यह बड़ी राहत मिली है, जिससे उनके दुख में कुछ सहारा मिला है।
कंपनी गेट पर धरने का असर: बॉम्बे कॉटेज प्रबंधन ने मानी मांग, मृतक कर्मचारी के परिवार को ₹7 लाख की सहायता नीमराना (सुनील मेघवाल) नीमराना उपखंड क्षेत्र के शाहजहांपुर निवासी श्याम वाल्मीकि के परिवार को आखिरकार लंबे संघर्ष के बाद न्याय की दिशा में बड़ी राहत मिली है। बॉम्बे कॉटेज कंपनी, घिलोठ में ड्यूटी पर जाते समय हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल श्याम वाल्मीकि का करीब आठ महीने तक विभिन्न अस्पतालों में इलाज चला, जहां वे जिंदगी और मौत से जूझते रहे। उपचार के दौरान उनकी दर्दनाक मृत्यु हो गई थी। घटना के बाद
से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और न्याय दिलाने की मांग लगातार उठती रही, लेकिन लंबे समय तक कंपनी प्रबंधन की ओर से केवल आश्वासन ही मिलते रहे। इससे आक्रोशित पीड़ित परिवार, वाल्मीकि समाज, भीम आर्मी और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मंगलवार को बॉम्बे कॉटेज कंपनी, घिलोठ के मुख्य गेट पर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया। कई घंटों तक चले धरने के बाद कंपनी प्रबंधन ने पीड़ित परिवार की मांगों को स्वीकार करते हुए ₹7 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। इसके साथ ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों द्वारा भी अलग-अलग स्तर पर
आर्थिक सहयोग देने पर सहमति बनी। धरना प्रदर्शन के दौरान जिला पार्षद वेद प्रकाश खबरी, शाहजहांपुर के पूर्व सरपंच शैतान सिंह मीणा, भीम आर्मी राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र मेहरा, ऋषिराज यादव, फौलादपुर सरपंच विद्यासागर यादव, शाहजहांपुर सरपंच प्रतिनिधि रूपेश यादव, संदीप पंडित सीरयानी, महेंद्र ठेकेदार, सुबेसिंह जॉनी चौबारा, अनिल वाल्मीकि सहित बड़ी संख्या में सामाजिक लोग मौजूद रहे। धरना समाप्त होने के बाद पीड़ित परिवार ने कहा कि लंबे संघर्ष और समाज की एकजुटता के चलते उन्हें न्याय की दिशा में यह बड़ी राहत मिली है, जिससे उनके दुख में कुछ सहारा मिला है।
- सड़क दुर्घटना में मृत बीएलओ को आर्थिक सहायता दिलाने हेतु एसडीएम को दिया ज्ञापन बीएलओ महेश कुमार को आर्थिक सहायता दिलाने हेतु पंचायत शिक्षक संघ और बीएलओ/सुपरवाइजर संघ जिला ख़ैरथल तिजारा ने एसडीएम किशनगढ़ बास मनीष कुमार जाटव को सौंपा ज्ञापन। शिक्षक संघ रेसटा के प्रवक्ता और बीएलओ राजीव चौधरी ने बताया कि विधानसभा सभा किशनगढ़ बास की भाग संख्या 240 (मूसाखेड़ा) के बीएलओ कार्मिक महेश कुमार की सड़क दुर्घटना में शनिवार को मृत्यु हो गई थी। मृतक बीएलओ महेश कुमार पुत्र श्री हरि प्रसाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मूसाखेड़ा में विद्यालय सहायक के पद पर कार्यरत था जिसके पास बीएलओ भाग संख्या 240 का चार्ज था जो कि 17 जनवरी शनिवार को प्रात: 9 बजे एस आई आर 2026 के कार्य से अपने बूथ पर जा रहा था। जिसकी अलवर की तरफ़ से आ रही तेज रफ़्तार राजस्थान रोडवेज बस की टक्कर से बंबोरा घाटा हनुमान जी के मंदिर के पास मृत्यु हो गई थी। उनके दो छोटे बच्चे हैं, जिनकी उम्र 4 साल और 9 साल है, उनकी पत्नी की मृत्यु पहले ही हो चुकी है। उनके पिताजी की मानसिक हालत भी ठीक नहीं है इनके अलावा परिवार में कोई भी सदस्य कमाने वाला नहीं है। उनके परिवार की आर्थिक दृष्टि से बहुत कमजोर हालात हैं अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि विभाग की तरफ से उचित मुआवजा दिलाकर परिवार की आर्थिक सहायता करवाने की कृपा करें। तथा राज्य सरकार के नियमानुसार अनुकंपा नियुक्ति की भी अनुशंसा की जाए। ज्ञापन देने वालों में शिक्षक संघ रेसटा के प्रवक्ता और बीएलओ राजीव चौधरी,पंचायत शिक्षक संघ खैरतल तिजारा से संदीप चौधरी, किशनगढ़ बास अध्यक्ष मनमोहन चौधरी, सुपरवाइजर योगेश जैन, मुरारीलाल, अशोक जांगिड़, दीपक, कमलकांत शर्मा, बीएलओ पवन आहूजा, जगजीवन,तेजप्रकाश, शशिकांत, राजेश मेघवाल, राधेश्याम यादव, निकेश जांगिड़, इकबाल, सुनील, सतीश,मुलफत, कृष्ण, मिथलेश सहित समस्त सुपरवाइजर और बीएलओ मौजूद रहे।1
- विराटनगर में श्री ठाकुर जी बड़ा मंदिर रामपुरा में विराट हिंदू सम्मेलन की तैयारी बैठक आयोजित की गई। यह सम्मेलन 1 फरवरी को होने जा रहा है। बैठक में रामपुरा , छापड़ा खुर्द, छापड़ा कलां, गोविंदपुरा,निझंर, आसपुरा,जवानपुरा ग्राम पंचायतों के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इसमें सम्मेलन में लोगों को लाने की रणनीति पर चर्चा की गई। एक कार्यकारी समिति का गठन किया गया, जिसमें विभिन्न पंचायतों से लगभग 1000 या उससे अधिक लोगों को सम्मेलन में लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। समिति के सदस्यों को अलग-अलग कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई। श्रवण कुमार स्वामी ने बताया कि यह कार्यक्रम देशभर में आयोजित हो रहा,सभी ग्रामवासियों और क्षेत्रवासियों को इस महासभा में आमंत्रित किया गया है,श्री हरि देवाचार्य हरिदास महाराज ,रोहिताश दास महाराज एवं अनेक संत व हिंदू धर्म व संगठन के कई प्रबुद्ध जनों के सानिध्य में संपन्न किया जाएगा, जिनमें रामपुरा बाजार से श्री ठाकुर जी मंदिर तक शोभायात्रा निकालने व बड़े मंदिर में हवन करने संतो का सम्मान करने एवं अनेक प्रकार के सांस्कृतिक प्रोग्राम करने का निर्णय लिया गया है, जिसमें हरिप्रसाद बल्लीवाल,श्रवण कुमार स्वामी, सुभाष गुर्जर,सांवर,मातादीन चौधरी,मातादीन शर्मा, जगदीश स्वामी बाबूलाल सीताराम शर्मा ,सूरजमल वकील ,कालूराम ,संजय, कान्हा शर्मा, जयसिंह मीणा, दीपक, बाबूलाल बल्लीवाल, नरेश ,अरविंद शर्मा ,केदार टांक ,कैलाश सेन,अशोक ,मक्खन शर्मा ,हरिदास स्वामी ,श्रवण स्वामी ,उमाशंकर ,घनश्याम शर्मा आदि आदि लोग मौजूद थे1
- चरखी दादरी प्रशासन की आज की पुख्ता और अहम खबरें।।1
- पाली रन फॉर स्वदेशी अभियान के तहत आयोजित संकल्प दो जिलाध्यक्ष सुनील भंडारी महेंद्र बोहरा सहित अतिथि ने बांगड कॉलेज महा विधालय से हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ का शुभारंभ किया कार्यक्रम मैं सुनील भंडारी ने कहा कि स्वदेशी केवल एक विकल्प नहीं बल्कि राष्ट्रीय निर्माण का सशक्त मध्यम है उन्होंने का यदि प्रत्येक नागरिक दैनिक जीवन में स्वदेशी उत्पादों को अपनाने को संकल्प ले तो देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी रोजगार के नाम अवसर सुजीत होगे भरत आत्म निर्भर दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ेगा भाजपा के महेंद्र बोहरा जिला उपाध्यक्ष नारायण कुमावत ने विवेकानंद के जीवन के बारे में बताते हुए उनके जीवन के चरित्र को अपनाने आहवान किया कार्यक्रम के सह संयोजक मनीष जावा ने कार्यक्रम में राष्ट्रहित में स्वदेशी अपनाने के लिये संकल्प दिलाया विधानसभा सहसंयोजक कार्तिक सिंह सह संयोजक गोपाल सिंह आहुआ धन्यवाद आभार व्यक्त किया1
- Sikri Sarkari aspataal mein emergency mein koi bhi doubt nahin tha bacche bahut serious Thi FIR usko Kahan se lekar Gaye Nahin ambulance Nahin doctor Sikri aspataal ka video please video ko jyada jyada share Karen aur doctor ke upar sangya ne1
- Post by Moolchand saini1
- नीमराना में महिलाओं की आत्मनिर्भरता की पहल: रोड़वाल व माजरा में सिलाई प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ नीमराना (सुनील मेघवाल) संतोष देवी चैरिटेबल ट्रस्ट, ज़ख़राना एवं भावना बाल पर्यावरण एवं शिक्षा संस्थान, खोहर द्वारा संचालित जीवन कौशल शिक्षा अभियान के अंतर्गत नीमराना उपखंड के रोड़वाल गांव एवं माजरा में सिलाई प्रशिक्षण शिविर का मंगलवार को विधिवत उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं और युवतियों को स्वरोजगार से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. शानू यादव, प्रदेश प्रवक्ता महिला मोर्चा भाजपा राजस्थान एवं सचिव, संतोष देवी चैरिटेबल ट्रस्ट ज़ख़राना रहीं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि राठ क्षेत्र के अधिक से अधिक गांवों की महिलाओं को इस मिशन से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाया जाएगा, ताकि महिलाएं अपने और अपने परिवार के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें। उन्होंने सभी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की शुभकामनाएं दीं। डॉ. शानू यादव ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सामाजिक उत्थान, खेलकूद, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण को लेकर निरंतर कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाएं और बालिकाएं स्वावलंबी बनकर न केवल अपने व्यक्तिगत जीवन में आगे बढ़ेंगी, बल्कि समाज में भी सकारात्मक बदलाव लाने में योगदान देंगी। माजरा गांव में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सरपंच समय सिंह, रामनिवास, सतनारायण मास्टर, धर्मवीर यादव, कृष्णा एवं राजबाला यादव उपस्थित रहे। वहीं रोड़वाल गांव में पूर्व सरपंच नरेंद्र शर्मा, शीशराम यादव, यशवंत यादव, कालूराम जोशी, मुकेश देवी, उषा कुमावत, प्रीति कुमावत, मोनिका, कुसुम, विमल, मंगल देवी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली सैकड़ों महिलाओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली। ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय कदम बताया।1
- भिवाड़ी में मारपीट का आरोपी गिरफ्तार 7 नवंबर का है मामला, घर में घुसकर हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा1
- शाहपुरा के जयपुर तिराहा पुलिया का निर्माण में हो रही देरी के विरुद्ध#धरना समाप्त#अध्यक्ष मुकेश बुडानिया ने कहा शाहपुरा विधायक मनीष यादव ने शाहपुरा पुलिया को लेकर किया विरोध प्रदर्शन। Manish Yadav1