*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें* 👇 *===============================* *1* पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस भाषण के लिए मांगे जनता से सुझाव; MyGov और NaMo ऐप के जरिए साझा करने की अपील *2* दावा-अमेरिका से F-35 फाइटर जेट नहीं खरीदेगा भारत, ट्रम्प से डिफेंस डील नहीं चाहती मोदी सरकार; अमेरिका ने 25% टैरिफ लगाया था *3* जनता से मिले मौके को आप खो रहे हैं, स्पीकर ओम बिरला की विपक्षी सांसदों को नसीहत *4* चुनाव आयोग वोटों की चोरी में शामिल, हमारे पास एटम बम; किसी को नहीं छोड़ेंगे', EC पर भड़के राहुल गांधी *5* राहुल गांधी ने कहा कि 'हमारे पास इस बात के स्पष्ट सबूत हैं कि चुनाव आयोग वोट चोरी में शामिल है। जल्द ही पूरे देश को इसके बारे में पता चल जाएगा कि चुनाव आयोग वोट चोरी करा रहा है। हमें मध्य प्रदेश, लोकसभा चुनाव में हमें शक था और महाराष्ट्र में वो थोड़ा आगे गया। एक करोड़ मतदाता जोड़े गए थे। इसके बाद हमने अपनी ही जांच की और उस जांच में जो मिला है, वो एटम बम है *6* राहुल गांधी ने कहा कि 'मैं पूरी गंभीरता से बोल रहा हूं कि ऊपर से नीचे तक जो भी इस काम में शामिल है, हम आपको नहीं छोड़ेंगे। आप भारत के खिलाफ काम कर रहे हैं और यह देशद्रोह से कम नहीं है। आप कहीं भी हों, भले ही आप सेवानिवृत्त हों, हम आपको ढूंढ निकालेंगे *7* बिहार समेत कई राज्यों में चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी अगले हफ्ते बेंगलुरु में 'वोट चोरी' के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। इस पर भाजपा नेता आर अशोक ने कहा कि यह कांग्रेस की संभावित हार से ध्यान भटकाने का प्री-स्क्रिप्टेड ड्रामा है। उन्होंने पूछा कि अगर वोट चोरी के सबूत थे तो कांग्रेस अब तक चुप क्यों थी? *8* मालेगांव ब्लास्ट- पूर्व ATS इंसपेक्टर का खुलासा, RSS चीफ भागवत की गिरफ्तारी के आदेश थे; भगवा आतंकवाद साबित करने का दबाव था *9* संजय वात्सायन बने भारतीन नौसेना के 47वें उपप्रमुख, रणनीति और मिसाइल सिस्टम में हासिल है बादशाहत *10* 2000 अश्लील वीडियो वाले पुर्व प्रधानमंत्री देवगोढा के पोते और हासन सीट के पुर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना रेप के दोषी, कल सुनाई जाएगी सजा *11* मंत्री के भाई ने पुलिस कॉन्स्टेबल को थप्पड़ मारा, आंध्र प्रदेश के मंदिर की घटना; जवान ने जल्दी एंट्री देने से मना किया था *12* अनिल अंबानी को लोन फ्रॉड मामले में ED का समन, 5 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया, पिछले हफ्ते 50 कंपनियों पर छापा मारा था *13* राजस्थान में 69 साल बाद सबसे ज्यादा 285mm बारिश, 1956 में 308mm हुई थी; MP के 10 जिलों में कोटा पूरा, चंडीगढ़-मनाली NH पर लैंडस्लाइड *14* अब 7 अगस्त से लगेगा ट्रम्प का टैरिफ, भारत पर आज से 25% टैरिफ लागू होना था, इससे अमेरिकी बाजार में भारतीय सामान महंगे होंगे *15* कमजोर नहीं कर पाओगे हमारे रिश्ते, भारत पर ट्रंप के टैरिफ को लेकर भड़क गया रूस *16* गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है भारतीय बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों लाल निशान पर, निफ्टी 24600 के करीब *=============================*
*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें* 👇 *===============================* *1* पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस भाषण के लिए मांगे जनता से सुझाव; MyGov और NaMo ऐप के जरिए साझा करने की अपील *2* दावा-अमेरिका से F-35 फाइटर जेट नहीं खरीदेगा भारत, ट्रम्प से डिफेंस डील नहीं चाहती मोदी सरकार; अमेरिका ने 25% टैरिफ लगाया था *3* जनता से मिले मौके को आप खो रहे हैं, स्पीकर ओम बिरला की विपक्षी सांसदों को नसीहत *4* चुनाव आयोग वोटों की चोरी में शामिल, हमारे पास एटम बम; किसी को नहीं छोड़ेंगे', EC पर भड़के राहुल गांधी *5* राहुल गांधी ने कहा कि 'हमारे पास इस बात के स्पष्ट सबूत हैं कि चुनाव आयोग वोट चोरी में शामिल है। जल्द ही पूरे देश को इसके बारे में पता चल जाएगा कि चुनाव आयोग वोट चोरी करा रहा है। हमें मध्य प्रदेश, लोकसभा चुनाव में हमें शक था और महाराष्ट्र में वो थोड़ा आगे गया। एक करोड़ मतदाता जोड़े गए थे। इसके बाद हमने अपनी ही जांच की और उस जांच में जो मिला है, वो एटम बम है *6* राहुल गांधी ने कहा कि 'मैं पूरी गंभीरता से बोल रहा हूं कि ऊपर से नीचे तक जो भी इस काम में शामिल है, हम आपको नहीं छोड़ेंगे। आप भारत के खिलाफ काम कर रहे हैं और यह देशद्रोह से कम नहीं है। आप कहीं भी हों, भले ही आप सेवानिवृत्त हों, हम आपको ढूंढ निकालेंगे *7* बिहार समेत कई राज्यों में चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी अगले हफ्ते बेंगलुरु में 'वोट चोरी' के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। इस पर भाजपा नेता आर अशोक ने कहा कि यह कांग्रेस की संभावित हार से ध्यान भटकाने का प्री-स्क्रिप्टेड ड्रामा है। उन्होंने पूछा कि अगर वोट चोरी के सबूत थे तो कांग्रेस अब तक चुप क्यों थी? *8* मालेगांव ब्लास्ट- पूर्व ATS इंसपेक्टर का खुलासा, RSS चीफ भागवत की गिरफ्तारी के आदेश थे; भगवा आतंकवाद साबित करने का दबाव था *9* संजय वात्सायन बने भारतीन नौसेना के 47वें उपप्रमुख, रणनीति और मिसाइल सिस्टम में हासिल है बादशाहत *10* 2000 अश्लील वीडियो वाले पुर्व प्रधानमंत्री देवगोढा के पोते और हासन सीट के पुर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना रेप के दोषी, कल सुनाई जाएगी सजा *11* मंत्री के भाई ने पुलिस कॉन्स्टेबल को थप्पड़ मारा, आंध्र प्रदेश के मंदिर की घटना; जवान ने जल्दी एंट्री देने से मना किया था *12* अनिल अंबानी को लोन फ्रॉड मामले में ED का समन, 5 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया, पिछले हफ्ते 50 कंपनियों पर छापा मारा था *13* राजस्थान में 69 साल बाद सबसे ज्यादा 285mm बारिश, 1956 में 308mm हुई थी; MP के 10 जिलों में कोटा पूरा, चंडीगढ़-मनाली NH पर लैंडस्लाइड *14* अब 7 अगस्त से लगेगा ट्रम्प का टैरिफ, भारत पर आज से 25% टैरिफ लागू होना था, इससे अमेरिकी बाजार में भारतीय सामान महंगे होंगे *15* कमजोर नहीं कर पाओगे हमारे रिश्ते, भारत पर ट्रंप के टैरिफ को लेकर भड़क गया रूस *16* गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है भारतीय बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों लाल निशान पर, निफ्टी 24600 के करीब *=============================*
- बाढ़1
- आज ही एडमिशन लें और अपने भविष्य की शुरुआत करें!”1
- राजधानी पटना के श्री राज ट्रस्ट अस्पताल के निदेशक डॉक्टर एनपी प्रियदर्शी ने एनडीए के अपार बहुमत जीत के मौके पर किया सम्मान समारोह का आयोजन...!!!1
- मैत्री क्रिकेट मैच में उदवंतनगर पुलिस इलेवन ने जनप्रतिनिधि इलेवन को रौंदा उदवंंतनगर, संवाद सूत्र। पियनिया खेल मैदान में रविवार को आयोजित पुलिस बनाम जनप्रतिनिधि मैत्री क्रिकेट मैच में पुलिस इलेवन ने जनप्रतिनिधि इलेवन को 68 रनों से हराकर शील्ड पर कब्जा जमाया। एसडीपीओ राज कुमार साह ने विजेता व उपविजेता टीमों को शील्ड प्रदान किया ।साथ ही दोनों टीमों को बधाई दी। पुलिस इलेवन का नेतृत्व उदवंतनगर थाना प्रभारी जयंत प्रकाश तथा जनप्रतिनिधि इलेवन का नेतृत्व कुसम्हा मुखिया अभय कुमार सिंह ने किया। टास जीतकर पुलिस इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया तथा निर्धारित 16 ओवर की मैच में दस विकेट गंवा कर 187 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए जनप्रतिनिधि इलेवन ने मात्र 119 रन पर सिमट गई। पुलिस इलेवन की ओर से गुंजन ने 18 बाल में सर्वाधिक 55 रन जोड़े। वहीं पुलिस टीम के कप्तान जयंत प्रकाश ने चार ओवर में जनप्रतिनिधि टीम के चार विकेट चटका कर मैच का रुख पलट दिया। उन्हें मैन आफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया। वहीं जनप्रतिनिधि टीम के प्रमोद कुमार ने 26 बॉल में 55 रन बनाए तथा चार विकेट लिए। प्रमोद को मैन आफ द सीरीज घोषित किया गया। एसडीपीओ राज कुमार साह ने विजेता व उपविजेता टीम को शील्ड प्रदान किया। एसडीपीओ ने अपने सम्बोधन मे कहा कि पुलिस जनप्रतिनिधि क्रिकेट मैच से समाज के साथ जुड़ाव बढ़ेगा।लोग पुलिस से सकारात्मक रूप से जुड़ेंगे। पुलिस के साथ लोग सहज होंगे। जनता सहज भाव से पुलिस के साथ जुड़ सकेगी।क्राइम कंट्रोल में सुधार होगा। मौके पर अंचल निरक्षक मुकेश कुमार राम बचन सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि गुड्डू सिंह, उपप्रमुख प्रतिनिधि अर्जुन सिंह, सच्चिदानंद सिंह, सरपंच श्रीराम सिंह, अमन सिंह मुखिया राजेश कुमार सिंह उर्फ पेड़ा सिंह, पप्पू सिंह,विनय सिंह, समिति रामाशंकर राय, इंस्पेक्टर गौतम कुमार, गजराजगंज प्रभारी चंचल महतो, सहित दर्जनों गणमान्य मौजूद थे।1
- एसबीआईसा के पटना सर्किल में शांति पूर्वक का चुनाव हुआ1
- RSS का मैसेज-योगी पर सवाल उठाया तो बागी मानेंगे:हिंदुओं में एकता रखें, अनबन की खबरें कंट्रोल करें, RSS-BJP मीटिंग से संदेश मोदी के बाद योगी ? ... देखिए राजनीतिक बहस राजपथ न्यूज़ पर...https://www.facebook.com/share/v/1DUkPowqNp/1
- Post by Artist Satyam1
- Post by JMBNEWS1