सेवानिवृत शिक्षक तथा बिहार पेंशनर समाज शाखा के संयुक्त सचिव का निधन सेवानिवृत शिक्षक तथा बिहार पेंशनर समाज शाखा के संयुक्त सचिव के निधन पर शिक्षकों एवं समाजसेवियों ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी। जलालगढ़ प्रखंड के सांपा गांव निवासी तथा सेवानिवृत शिक्षक, बिहार पेंशनर समाज शाखा जलालगढ़ के संयुक्त सचिव तथा आनंद मार्ग प्रचारक संघ के पूर्व भुक्ति प्रधान अचिंत लाल दास का निधन का खबर सुनते ही समाज एवं आसपास के गांव में शोक की लहर दौड़ गई। जलालगढ़ प्रखंड पेंशनर समाज की संयुक्त सचिव के निधन पर सभापति चंदेश्वरी प्रसाद विश्वास ,सचिव महेश चौधरी,रामविलास चौधरी, लक्ष्मी नारायण मंडल आदि लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके निधन पर आनंद मार्ग के बाबाओं ने शोक व्यक्त किया तथा श्रद्धांजलि अर्पित की। स्वर्गीय दास का समाज सेवा में भी एक विशेष महत्व था। स्वर्गीय दास के निधन की खबर सुनते ही परिवार में तथा समाज में मातम छा गया। आज शोक यात्रा में सैकड़ों सैकड़ों की संख्या में शिक्षक ,शिक्षिका ,एवं परिवार एवं समाज के लोगों ने भाग लिया। आज दिन के करीब 12 बजे उनके पुत्र अखिलेश आनंद ने बताया कि अंतिम समय में उन्होंने नेत्र दान का संकल्प लिया तथा नेत्र दान किया जो समाज के लिए प्रेरणा है।
सेवानिवृत शिक्षक तथा बिहार पेंशनर समाज शाखा के संयुक्त सचिव का निधन सेवानिवृत शिक्षक तथा बिहार पेंशनर समाज शाखा के संयुक्त सचिव के निधन पर शिक्षकों एवं समाजसेवियों ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी। जलालगढ़ प्रखंड के सांपा गांव निवासी तथा सेवानिवृत शिक्षक, बिहार पेंशनर समाज शाखा जलालगढ़ के संयुक्त सचिव तथा आनंद मार्ग प्रचारक संघ के पूर्व भुक्ति प्रधान अचिंत लाल दास का निधन का खबर सुनते ही समाज एवं आसपास के गांव में शोक की लहर दौड़ गई। जलालगढ़ प्रखंड पेंशनर समाज की संयुक्त सचिव के निधन पर सभापति चंदेश्वरी प्रसाद विश्वास ,सचिव महेश चौधरी,रामविलास चौधरी, लक्ष्मी नारायण मंडल आदि लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके निधन पर आनंद मार्ग के बाबाओं ने शोक व्यक्त किया तथा श्रद्धांजलि अर्पित की। स्वर्गीय दास का समाज सेवा में भी एक विशेष महत्व था। स्वर्गीय दास के निधन की खबर सुनते ही परिवार में तथा समाज में मातम छा गया। आज शोक यात्रा में सैकड़ों सैकड़ों की संख्या में शिक्षक ,शिक्षिका ,एवं परिवार एवं समाज के लोगों ने भाग लिया। आज दिन के करीब 12 बजे उनके पुत्र अखिलेश आनंद ने बताया कि अंतिम समय में उन्होंने नेत्र दान का संकल्प लिया तथा नेत्र दान किया जो समाज के लिए प्रेरणा है।
- कस्बा महावीर चौक हनुमान मंदिर में कलश यात्रा निकाली गई। अयोध्या राम मंदिर स्थापना दिवस पर यह कलश शोभायात्रा यात्रा निकाली गई।महावीर मंदिर से शोभायात्रा और कलश यात्राभक्ति और उत्साह से भरी एक भव्य धार्मिक यात्रा रही, जिसमें बड़ी संख्या में भक्त, खासकर कन्याएँ, सिर पर कलश लेकर, बैंड-बाजे के साथ, पवित्र नदियों से जल भरकर, जयकारों और झांकियों के साथ मंदिर परिसर से निकलकर विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए, देवी-देवताओं का आह्वान और पूजा अर्चना की। रथयात्रा के साथ साथ सैकड़ों लोगों ने ध्वजारोहण करते हुए जय श्री राम का नारे लगाए जो आकर्षण का केंद्र था। यह शोभायात्रा आस्था का प्रतीक है । आज करीब करीब 12 बजे महावीर मंदिर प्रांगण से कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. इसमें बड़ी संख्या में कन्याओं ने हिस्सा लिया. कलश यात्रा पूरे कस्बा नगर की परिक्रमा करते हुए पुनः महावीर चौक स्थित हनुमान मंदिर पहुंची।1
- Post by Rahul Kumar1
- Post by Rahis Nusrat Vlog1
- Post by Shejad Alarm1
- Post by JindagiAjmal006
- Kisan Yojana Kisan ka fasal1
- 26 jan 🇮🇳1
- कस्बा प्रखंड सभागार में पंचायत समिति की बैठक आयोजित हुई । आज कसबा प्रखंड अंतर्गत करीब 12:00 बजे कसबा अंचल कार्यालय में कसबा प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड प्रमुख ने पंचायत समिति की बैठक आयोजित की ।इस बैठक की अध्यक्षता कसबा प्रखंड के प्रमुख ने किया और इस बैठक में कसबा प्रखंड के त्रिस्तरीय पंचायती राज के सभी जनप्रतिनिधिगण, कसबा विधानसभा के विधायक नितेश कुमार सिंह भी शामिल हुए। कस्बा विधायक ने बताया कि इस बैठक में सड़क, पानी और बिजली की समस्या छाया रहा। कस्बा पंचायत समिति बैठक में अधूरे कार्य जल्द पूरें होंगे अधिकारी ने दिया भरोसा दिया ।कस्बा प्रखंड सभागार में आयोजित बैठक में विकास कार्य की समीक्षा की गई प्रतिनिधियों ने बिजली पानी सड़क शिक्षा व स्वास्थ्य के मुद्दे उठाएं विधायक नितेश कुमार सिंह ने किसी भी कार्य में लापरवाही नहीं बरतनें के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि कसबा प्रखंड क्षेत्र की सभी जनता अपनी अपनी समस्याओं का समाधान हेतु लिखित आवेदन दे सकते हैं।1