कस्बा महावीर चौक हनुमान मंदिर में कलश यात्रा निकाली गई कस्बा महावीर चौक हनुमान मंदिर में कलश यात्रा निकाली गई। अयोध्या राम मंदिर स्थापना दिवस पर यह कलश शोभायात्रा यात्रा निकाली गई।महावीर मंदिर से शोभायात्रा और कलश यात्राभक्ति और उत्साह से भरी एक भव्य धार्मिक यात्रा रही, जिसमें बड़ी संख्या में भक्त, खासकर कन्याएँ, सिर पर कलश लेकर, बैंड-बाजे के साथ, पवित्र नदियों से जल भरकर, जयकारों और झांकियों के साथ मंदिर परिसर से निकलकर विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए, देवी-देवताओं का आह्वान और पूजा अर्चना की। रथयात्रा के साथ साथ सैकड़ों लोगों ने ध्वजारोहण करते हुए जय श्री राम का नारे लगाए जो आकर्षण का केंद्र था। यह शोभायात्रा आस्था का प्रतीक है । आज करीब करीब 12 बजे महावीर मंदिर प्रांगण से कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. इसमें बड़ी संख्या में कन्याओं ने हिस्सा लिया. कलश यात्रा पूरे कस्बा नगर की परिक्रमा करते हुए पुनः महावीर चौक स्थित हनुमान मंदिर पहुंची।
कस्बा महावीर चौक हनुमान मंदिर में कलश यात्रा निकाली गई कस्बा महावीर चौक हनुमान मंदिर में कलश यात्रा निकाली गई। अयोध्या राम मंदिर स्थापना दिवस पर यह कलश शोभायात्रा यात्रा निकाली गई।महावीर मंदिर से शोभायात्रा और कलश यात्राभक्ति और उत्साह से भरी एक भव्य धार्मिक यात्रा रही, जिसमें बड़ी संख्या में भक्त, खासकर कन्याएँ, सिर पर कलश लेकर, बैंड-बाजे के साथ, पवित्र नदियों से जल भरकर, जयकारों और झांकियों के साथ मंदिर परिसर से निकलकर विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए, देवी-देवताओं का आह्वान और पूजा अर्चना की। रथयात्रा के साथ साथ सैकड़ों लोगों ने ध्वजारोहण करते हुए जय श्री राम का नारे लगाए जो आकर्षण का केंद्र था। यह शोभायात्रा आस्था का प्रतीक है । आज करीब करीब 12 बजे महावीर मंदिर प्रांगण से कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. इसमें बड़ी संख्या में कन्याओं ने हिस्सा लिया. कलश यात्रा पूरे कस्बा नगर की परिक्रमा करते हुए पुनः महावीर चौक स्थित हनुमान मंदिर पहुंची।
- Post by Kundan Kundan Kumar Chauhan ji1
- Post by Dilshad Khan1
- Post by Suraj Kumar Chahuan1
- Nice video ok 👍 video1
- Post by He man Syed1
- hamare yha ak bhow ka nirman Krna hai1
- सेवानिवृत शिक्षक तथा बिहार पेंशनर समाज शाखा के संयुक्त सचिव के निधन पर शिक्षकों एवं समाजसेवियों ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी। जलालगढ़ प्रखंड के सांपा गांव निवासी तथा सेवानिवृत शिक्षक, बिहार पेंशनर समाज शाखा जलालगढ़ के संयुक्त सचिव तथा आनंद मार्ग प्रचारक संघ के पूर्व भुक्ति प्रधान अचिंत लाल दास का निधन का खबर सुनते ही समाज एवं आसपास के गांव में शोक की लहर दौड़ गई। जलालगढ़ प्रखंड पेंशनर समाज की संयुक्त सचिव के निधन पर सभापति चंदेश्वरी प्रसाद विश्वास ,सचिव महेश चौधरी,रामविलास चौधरी, लक्ष्मी नारायण मंडल आदि लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके निधन पर आनंद मार्ग के बाबाओं ने शोक व्यक्त किया तथा श्रद्धांजलि अर्पित की। स्वर्गीय दास का समाज सेवा में भी एक विशेष महत्व था। स्वर्गीय दास के निधन की खबर सुनते ही परिवार में तथा समाज में मातम छा गया। आज शोक यात्रा में सैकड़ों सैकड़ों की संख्या में शिक्षक ,शिक्षिका ,एवं परिवार एवं समाज के लोगों ने भाग लिया। आज दिन के करीब 12 बजे उनके पुत्र अखिलेश आनंद ने बताया कि अंतिम समय में उन्होंने नेत्र दान का संकल्प लिया तथा नेत्र दान किया जो समाज के लिए प्रेरणा है।1
- Post by Dilshad Khan1
- पथरदेवा एसएसबी व पुलिस की संयुक्त कार्रवयी में गुरुवार की संध्या 15 किलो गांजा के साथ एक आटो को जब्त किया1