Shuru
Apke Nagar Ki App…
गौ माता के लिए 14 KM पदयात्रा | सनातन जागरण गौ माता के सम्मान में जैतवारा भीटारी ग्राउंड से बिरसिंहपुर तक 14 KM की पदयात्रा। सनातन धर्म का संदेश। #GauMata #SanatanDharma #PadYatra #Hindu #Shorts
Prakash Pathak
गौ माता के लिए 14 KM पदयात्रा | सनातन जागरण गौ माता के सम्मान में जैतवारा भीटारी ग्राउंड से बिरसिंहपुर तक 14 KM की पदयात्रा। सनातन धर्म का संदेश। #GauMata #SanatanDharma #PadYatra #Hindu #Shorts
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- मां शारदा शक्तिपीठ मैहर सेआज दिनांक,,19,,01,,2026,, दिन सोमवार के संध्या: कालीन दर्शन आरती4
- उत्तर प्रदेश के एटा जिले में डॉ० गंगा सिंह शाक्य समेत परिवार के 4 लोगों की हत्या।1
- संत रामपाल जी महाराज जी द्वारा लगाई गई1
- निज़ामपुर में हुआ भयानक 😱 एक्सीडेंट ट्रैक्टर 🚜 और ट्रक 🛻 का #yeksiden😢 #brakingnews❗️ #एक्सीडेंट #ट्रैक्टर🚜एक्सीडेंट#yeksident😱1
- चित्रकूट बुंदेलखंड प्राइवेट अनएडेड स्कूल एसोसिएशन चित्रकूट स्कूली वाहनों की फिटनेस जांच चित्रकूट में ही कराए जाने की मांग कर डीएम को सोपा ज्ञापन चित्रकूट बुंदेलखंड प्राइवेट अनएडेड स्कूल एसोसिएशन द्वारा स्कूली वाहनों की फिटनेस की जांच अन्य जनपद में कराए जाने से उत्पन्न समस्याओं के समाधान व स्कूली वाहनों की जांच चित्रकूट में ही कराये जाने की मांग कर आज सोमवार की दोपहर 12 बजे जिलाअधिकारी को ज्ञापन सौंपा है बुंदेलखंड प्राइवेट अनएडेड स्कूल एसोसिएशन चित्रकूट के सदस्य ने बताया कि स्कूल के वाहनों के फिटनेस के संबंध में जिलाधिकारी से मुलाकात की गई है उन्होंने बताया कि पहले स्कूलों के वाहनों की फिटनेस चित्रकूट में ही हो जाती थी पर अनुशासन आदेश है कि उन्हें फतेहपुर और सतना ले जाकर स्कूली वाहनों की फिटनसे कराना पड़ेगा जो कि विद्यालयों के लिए काफी मुश्किल कार्य है उनका कहना है कि विद्यालय के वाहन विद्यालय में डेटुडे बच्चों को लाने ले जाने में इंगेज रहते हैं और भी कई तरह की समस्याएं आती है1
- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप), नगर इकाई अजयगढ़ द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में एक युवा कवि सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि मुख्य अतिथि: थाना प्रभारी अजयगढ़, श्री बखत सिंह जी वरिष्ठ अतिथि: श्री संजय सुल्लेरे जी विशिष्ट अतिथि: योगेंद्र धुरिया जी विशेष रूप से उपस्थित: शिक्षक श्री विनोद अवस्थी जी अभाविप के प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जिला प्रमुख: श्री प्रमोद गंगेले जी एवं ज्ञानेंद्र द्विवेदी जी नगर मंत्री: अंकित तिवारी जी महाविद्यालय अध्यक्ष: आशीष यादव इसके अलावा कार्यक्रम में अन्य सक्रिय कार्यकर्ता भी मौजूद रहे, जिनमें शामिल हैं: अंकित गुप्ता, आयुष तिवारी, अमन जैन, काजल श्रीवास्तव, आराध्या, काजल, तनीषा, अभय प्रताप सिंह, मनीष, सलिल गुप्ता, सुमित शर्मा, अनुराग सोनी, सत्यम गुप्ता, विनायक गुप्ता, हिमांशु विश्वकर्मा तथा अन्य। प्रतियोगिता एवं विजेता कार्यक्रम में अजयगढ़ के विभिन्न महाविद्यालयों एवं विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कविता प्रस्तुति में निम्नलिखित छात्रों ने स्थान प्राप्त किया: प्रथम स्थान: राजेंद्र प्रजापति (उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अजयगढ़) द्वितीय स्थान: तनीषा सिंह (महाविद्यालय अजयगढ़) तृतीय स्थान: मंजू तिवारी यह कार्यक्रम युवाओं में साहित्यिक प्रतिभा को प्रोत्साहित करने और स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरित राष्ट्र निर्माण की भावना जगाने में महत्वपूर्ण सिद्ध हुआ। सभी प्रतिभागियों, अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं को बधाई!4
- #प्रयागराज 👉🏾 अधिकारियों ने शंकराचार्य मामले में प्रेसवार्ता बुलाई, पत्रकार साथियों के सवाल शुरू होते ही DM कमिश्नर, पुलिस कमिश्नर जाने लगे। 👉🏾 पत्रकारों ने कहा सवालों के जवाब दीजिये भाग कहां रहे हैं, आवाज उठते ही सभी अधिकारियों को वापस आना पड़ा।1
- Sant Rampal Ji1
- सोशल मीडिया पर खबर आने के बाद परिजनों को मिली जानकारी * हत्यारोपियों में सतना निवासी एमआर और पन्ना का टैक्सी चालक शामिल * पन्ना से सटे उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के जमवारा गांव में वारदात को दिया अंजाम अजयगढ - पन्ना जिले के पड़ोसी जिला बांदा उत्तर प्रदेश के नरैनी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जमवारा गांव में शनिवार 17 जनवरी की सुबह केन नदी किनारे झाड़ियों में मिले के शव की शिनाख्त हो चुकी है। मृतक फार्मासिस्ट तौहीद हसन पन्ना के कटरा मोहल्ला का निवासी और पेशे से मेडिकल स्टोर संचालक था। मृतक की शिनाख्त उसके चाचा सीएमओ मेहमूद हसन ने की है। तौहीद को बेरहमी से मौत के घाट उतारने वाले कोई और नहीं बल्कि वे हमउम्र लोग हैं, जिन्हें वह अपना दोस्त समझता था। सनसनीखेज अंधे क़त्ल की अब तक की जांच-पड़ताल में पता चला है कि शनिवार की सुबह फजिर की नमाज पढ़ने के बाद मस्जिद से बाहर निकले तौहीद को बादल शहीद बाबा की मजार के पास से उसका एमआर दोस्त आनंद गुप्ता, राशिद खान और अन्य साथी अगवा करके कार से ले गए थे। कथित तौर पर दोस्तों ने तौहीद को बांदा जिले के जमवारा गांव में सूनसान स्थान पर ले जाकर उसके पास मौजूद नकदी रुपए, मोबाइल जबरन छीन लिया। और फिर लूटपाट का विरोध करने पर आरोपियों ने धारदार हथियार से तौहीद के सिर एवं चेहरे में कई जानलेवा प्रहार कर उसे बड़ी ही बेरहमी से कत्ल कर दिया। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इधर, बेटे के रात 10 बजे तक घर न लौटने से चिंतित-परेशान परिजनों को जब सोशल मीडिया पर आई ख़बरों के माध्यम से घटना की जानकारी लगी तो हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी अनुसार तौहीद हसन पन्ना के कटरा मोहल्ला में कोतवाली चौराहा के समीप रहने वाले वरिष्ठ शिक्षक मक़सूद हसन का इकलौता पुत्र था। फार्मासिस्ट का कोर्स करने के बाद कुछ माह पूर्व ही उसने पन्ना के बस स्टैंड में मेडिकल स्टोर खोला था। विनम्र, शांत और धार्मिक स्वाभाव वाला तौहीद सब-ए-मिराज के मौके पर देर रात तक तिलावत करने के बाद शनिवार 17 जनवरी 2026 को अल सुबह फजिर की नमाज पढ़ने के बाद जब मस्जिद से बाहर निकला तो बादल शहीद बाबा की दरगाह के पास उसे सतना निवासी पेशे से एमआर दोस्त आनंद गुप्ता, राशिद खान व अन्य साथी मिल गए। कथित रूप से सभी युवक तौहीद को अगवा कर अपनी कार से पड़ोसी जिला बांदा उत्तर प्रदेश के नरैनी थाना अंतर्गत जमवारा गांव ले गए। जहां गांव के बाहर केन नदी किनारे स्थित झाड़ियों के पास सूनसान स्थान पर लालची दोस्तों ने उसके पास मौजूद नकदी रुपए, मोबाइल जबरन छुड़ा लिया। और फिर लूटपाट का विरोध करने से बौखलाए आरोपियों ने धारदार हथियार से तौहीद के सिर एवं चेहरे पर कई जानलेवा प्रहार कर उसे बड़ी ही बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। इधर, पन्ना में परिजन बेटे के घर न लौटने और उससे कोई संपर्क न होने से काफी चिंतित-परेशान थे। जमवारा गांव में खून से लथपथ अज्ञात युवक का शव मिलने की देर रात जब ख़बरें वायरल हुई तो परिजन स्तब्ध रह गए। अनहोनी की आशंका के चलते आनन-फानन में मृतक के चाचा सीएमओ मेहमूद हसन और रिश्ते के भाई आरिफ खान ने जमवारा ग्राम पहुंचकर जानकारी जुटाई तो पता चला शव को पुलिस दोपहर में ही नरैनी थाना ले गई। नरैनी पहुंचकर थाना में सम्पर्क किया तो पुलिस आरक्षक उन्हें बांदा स्थित मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी ले गए, जहां शव को पोस्टमार्टम के लिए रखा गया था। खून से लथपथ भतीजे की लाश को सामने देख मेहमूद हसन की आंखें भर आईं और कलेजा बैठ गया। परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि, एमआर आनंद गुप्ता निवासी सतना व राशिद खान निवासी राजाबाबू कॉलोनी पन्ना व अन्य कार से तौहीद को जमवारा लेकर आए थे। अपुष्ट जानकारी अनुसार आरोपियों को नरैनी पुलिस द्वारा तत्परता से हिरासत में लेकर सघन पूछताछ की जा रही है। जघन्य हत्याकांड में अन्य व्यक्तियों के भी शामिल होने की आशंका जताई जा रही है।उल्लेखनीय है कि पुलिस ने अभी इस मामले का आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं किया है। पीड़ित परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे की लूटपाट के इरादे से उसके ही दोस्तों के द्वारा निर्ममतापूर्वक हत्या की गई है। जवान बेटे के क़त्ल की वारदात का पता चलने के बाद से हसन परिवार मातम में डूबा है। वहीं नगर में भी शोक की लहर व्याप्त है।4